Related articles

एक अच्छी बाइक कैसे खरीदे?

Source www.theodysseyonline.com

क्या आप अब भी यह सोच रहे है की भारत में एक अच्छी मोटरबाइक कैसे ख़रीदे :- लेकिन आप यह फैसला लेने के लिए अभी भी आवश्यक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे है की एक अच्छी बाइक कैसे ख़रीदे। हम है ना। आपने अक्सर लोगो को इंटरनेट पर ये जानकारी पाने के लिए घंटो बिताते देखा होगा कि मोटरबाइक खरीदते वक़्त किस प्रकार कि कागजी कारवाही की आवश्यकता होती है और वाहन की तकनिकी जानकारी कैसे प्राप्त करे। सच्चाई यह है कि आप अपने श्रम से बच नहीं सकते है।

आप ऑनलाइन टिप्पणियों को पढ़कर, अपने आप को इस काबिल कर सकते है :- कि आपको अपनी पसंदीदा बाइक मिल जाये। भारत की कुछ सबसे अच्छी बाइको की आपस में तुलना करके आप अपने लिए एक ऐसी बाइक खरीद सकते है जो आपके सबसे ज्यादा अनुकूल हो। अपने लिए सर्वश्रेष्ठ का चुनाव करने के लिए इस लेख को पूरा पढ़िए । भारत की दस सबसे अच्छी बाइको की सूचि आपको प्रथम थोड़ा चकित कर देगी। और ये कोई साधारण बात नहीं है, लेकिन उलझन की बात तो यह है कि ये मुमकिन है।

Source traveltriangle.com

विभिन्न बाइक मॉडल और उनके मूल्यों की जानकरी की ओर बढ़ने से पहले, चलिए हम सबसे कुशल बाइक को चुनने की एक साधारण प्रक्रिया के बारे में जान लेते है।


  • सबसे पहले एक योग्य ओर भरोसेमंद बाइक कंपनी ढूंढिए
    ये सभी कंपनिया सबसे अच्छी आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल के लिए सभी आवश्यक प्रशिक्षणो से गुजर चुकी हो। इससे यह भी होगा कि आप उस कंपनी का चुनाव कर पाएंगे जो आपको ऐसी बाइक प्रदान करे जो सबसे गुणी, व्यावहारिक और अच्छी सेवाएं दे ।

  • यह सुनिश्चित कर ले कि उनकी मांग हो और लोग इन्हे खरीदने की सलाह देते हो
    इस प्रकार के अनुभवी कंपनियों के पास असंख्य उपभोग्ता होते है और इसीलिए इनकी सलाह सबसे अधिक दी जाती है। इस प्रकार की कंपनी पर उपभोक्ता द्वारा दी गयी समीक्षाएं आपको इंटरनेट पर हर जगह मिल जाएगी। इस लेख में आपको बाजार के सबसे विश्वशनीय कंपनियों की जानकारी मिलेगी, आप निशंकोच इन जानकारियों को पढ़िए।

  • इनके दूसरे महत्वपूर्ण भागो जैसे उनकी प्रतिक्रिया का समय, विचार, अनुभव और प्रशिक्षण की भी जांच कर ले
    एक ऐसी कंपनी चुने जो अपने ग्राहकों को दुसरो के मुकाबले सबसे अच्छी सेवाएं देने के लिए तत्पर रहती हो । एक ऐसी कंपनी जो अपने ग्राहकों को किफायती बाइक मूल्य प्रदान करती हो और आपको भी एक किफायती मूल्य प्रदान करे। ऐसे कंपनी जो आपको पूरी ग्राहक संतुष्टि दे ।

भारत की 10 बेहतरीन बाइके ।

यामाहा एफ जेड 25 ।

Source www.indiacarnews.com

यदि आप अपने पसंदीदा बाइक के लिए सभी ब्रांडो में से सबसे अच्छे की तलाश कर रहे है :- तो हम आपको यामाहा को चुनने की सलाह देते है। शुरुवाती चार महीनो के उत्पादन की 12000 इकाई की बड़ी बिक्री के साथ, यामाहा एफ जेड 25 एक शक्तिशाली बाइक है जो न केवल अपने आकर्षक दिखावट से सबको हैरान करता है, बल्कि इसने अपने शक्तिशाली प्रदर्शन से भी सबको चकित कर दिया है।

इसमें आपको 280 सी.सी. ईंधन का आंतरिक इंजन दिया गया है :- 148 किलो वाले इस बाइक में पांच गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है जो 8000 आर.पी.एम से ही 20.69 बी.अच्.पी और 6000 आर.पी.एम से ही 20 एन.ऍम तक का अतुलनीय बल पर्दर्शन करता है। इसके प्रति आपका विश्वास ओर भी बढ़ जायेगा जब आप ये जानेंगे कि खासकर आज के युवाओं के लिए पुराने 2.0 से बनाया गया ये एफ जेड ओर अधिक विश्वाश का वादा करता है। साथ ही, इसका दिया गया मूल्य आपके चेहरे पर ख़ुशी लेन के योग्य है। ये बैलिस्टिक ब्लू, नाइट ब्लैक और वारियर वाइट रंग में उपलब्ध है और इसका मूल्य तकरीबन 1,19,300 रुपए है।

बजाज पल्सर आर एस 200 ।

Source www.indiamart.com

बजाज पल्सर आर एस 200 का वर्णन एक शब्द में करना है? खैर इसके लिए इसकी जानकारी ही काफी है :- बजाज पल्सर आर एस 200, भारत का एक बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक है जो बेहतरीन डिजाइन और दिखावट के साथ आता है, और 2 लाख तक के सबसे सर्वश्रेष्ठ बाइक की सुविधाओं के साथ आता है। बजाज कुछ हद तक अपने सामान्य डिज़ाइन के लिए विख्यात है और बजाज ने अपने इस स्पोर्ट्स डिज़ाइन से अपने ग्राहकों को चकित कर दिया है। इसकी रफ़्तार सर्वश्रेष्ठ है।

सबसे तेज पल्सर और बेहतरीन स्पोर्ट बाइक के रूप में बजाज ने आज की तारीख में वापसी की है :- इसमें ठंडा करने वाले उपकरण के साथ ईंधन युक्त मोटर दिया गया है जो आपको 24.5 बी.अच्.पी और 18.6 एन.एम् का बल वाहन को देता है। इस पर की गयी दोहरी रंग की परत इसे बजाज द्वारा दी गयी बेहतरीन व्यावसायिक बाइक बनाता है। इसके हैरान करने वाले डिज़ाइन और प्रदर्शन, इसका सबसे अच्छे और बेहतरीन बाइक होने का वर्णन करते है जिसे लेने के लिए आपको दो बार सोचने की जरुरत नहीं है। ये बाइक रेसिंग ब्लैक, ग्रेफाइट ब्लैक और रेसिंग रेड रंगो में उपलब्ध है । इसका मूल्य 1,24,352 रुपए दिया गया है जो अलग अलग राज्यों में लागु करो के साथ अलग हो सकता है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ।

Source www.royalenfield.com

अब आप एक शाही अनुभव करने जा रहे है। जैसा की इसके नाम से पता चलता है :- यदि आप उन लोगो में से है जो बड़े शहरो के पहाड़ जैसी गलियों मे घूमना चाहते है तो रॉयल एनफील्ड हिमालयन आपके लिए बिलकुल सही है। इसमें ठंडा करने वाले उपकरण सहित 411 सी.सी. का इंजन दिया गया है जो आपको भीड़भाड़ वाले शहरो में भी आरामदायक दौरे का अनुभव देगा। 6500 आर.पी.एम. से 24.5 बी.एच.पी. और 5 तरह की रफ़्तार युक्त गियरबॉक्स जैसी सुविधाएं आपको इतने उचित डैम पर मिल रही है।

यह किसी चीज से टकराने के भय के बिना आपको हिमालय जैसी सख्त और इसी तरह के रास्तो पर अत्यधिक रफ़्तार का अनुभव देती है :- इस आधुनिक पहाड़ी बाइक में आपको साधारण रफ़्तार दर्शाने वाले मीटर और घूर्णन दर्शाने वाले मीटर के साथ आपको कंपास, गियर बदलने, घडी, और तापमान दर्शाने वाले उपकरण भी दिए गए है। अगर आप यह बाइक चुनते है तो आप एक दावत योग्य है। ये सफेद और स्लेटी रंग मे उपलब्ध है जिसकी शुरुवात 1,66,402 रुपए से होती है ।

के.टी.एम ड्यूक 200 ।

Source www.carblogindia.com

भारतीय सड़को और लोगो के लिए इस बाइक का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है :- के.टी.एम ड्यूक २०० एक ऐसी बाइक है जो आपको अपनी और आकर्षित कर ही लेगी अगर आप एक मोटरसाइकिल खरीदने का विचार कर रहे है। यह एक मिलाजुला मॉडल है जिसके कुछ उपकरण जैसे फ्यूल टैंक ड्यूक 390 से लिया गया है और कुछ बड़े टैंक जैसे उपकरण ड्यूक 200 से लिया गया है। 248.8 सी.सी. वाले सिंगल-सिलिंडर इंजन और 9000 आर.पी.एम में 30 पी.अस. और 7500 आर.पी.एम. में 24 एन.एम का बल देने बाले यह बाइक सबसे काबिल और शक्तिशाली होने का प्रमाण देता है।

यह यामाहा एफ जेड 25 और बेनेली 2 टी.एन.टी 25 जैसे बाइको का करीबी प्रतिद्वंदी है :- अपने प्रतिद्वंदी को एक विचारणीय अंतर से मात देता है। इसीलिए यह आपके पसंदीदा सूचि में जरूर होना चाहिए। ये आपके बाइक अनुभव को बदल देगा। यह मौजूदा बाइक संतरिया, काळा और सफेद रंग में उपलब्ध है। अगर आप एक ऐसी बाइक की तलाश मे है जो आपको ऊंचे दरजे और स्टाइलिश लुक दे तो हम आपको इस बाइक की सलाह देते है। इसके मूल्य की शुरवात 1,62,000 रुपए से होती है।

हौंडा सी.बी.आर 250 ।

Source www.reviewsxp.com

यदि आपको अत्याधुनिक तौर पर दोबारा डिज़ाइन किया गया, एक बेहतरीन पर्दर्शन वाला स्पोर्ट बाइक :- हौंडा सी.बी.आर 250 आर के रूप में मिले जोकि स्थानीय तौर पर बनाया गया है, फिर तो आपको इसे एक बार जरूर देख लेना चाहिए। इसमें आपको ठंडा करने वाले तरल और ईंधन से चलने वाला 249.6 सी.सी. मोटर दिया गया है जो इस वाहन को 26.15 बी.अच्.पी और 22.9 एन.एम् का बल उत्पन करने में सहायता करता है।

यह आपको 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार देने का वादा करता है :- वे लोग जो अपने बाइक को बिजली की रफ़्तार से चलाना चाहते है उन्हें हौंडा सी.बी.आर 250 गलियों में उड़ने का अनुभव कराएगा। और यदि आप 2 लाख से कम की बाइक चाहते है तो ये उसी मूल्य के साथ आता है। सबसे महंगे बाइको जैसे यह बाइक, स्पोर्ट्स रेड और ब्लैक रंगो में उपलब्ध है। इसके मूल्य की शुरुवात 1,60,975 रुपए से होती है ।

टी.वी.एस अपाचे आर.टी.आर 160 4वी ।

Source auto.ndtv.com

इस प्रकार की बाइको की मांग आज बहुत अधिक है जिसका उपयोग प्रीतिदिन की कार्यो में लिया जाता है :- सभी शुल्क सहित इसका मूल्य 1.1 से 1.15 लाख तक है जिसे एक मध्य वर्गीय खरीददार भी आराम से खरीद सकता है। अपाचे आर.टी.आर 160 4वी में भी अन्य आर.टी.आर मॉडलों की जैसे ही 159.7 सी.सी. का मोटर दिया गया है, लेकिन इसे अब चार वाल्विये मोटर बना दिया गया है। अपाचे आर.टी.आर 160 4वी में अत्याधुनिक उपकरण जैसे डिजिटल कंसोल, एल.इ.डी पायलट लाइट्स, ए.बी.एस, सिंगल स्टेप-उप सीट और ड्यूल-बैरल एग्जॉस्ट दिया गया है।

इसमें लगाया गया कंसोल फ्यूल रीडिंग, आर.पि.ऍम., यात्रा की जानकारी, ओडोमीटर और समय की जानकारी देता है :- लेकिन काश आर.टी.आर 200 की जैसे ही इसमें लगाए गए गियर स्थिति की भी तारीफ की जा सकती । अपाचे आर.टी.आर 160 4वी किसी प्रकार की भी सड़क पे आपको एक आरामदयाक स्थिति का अनुभव देता है। इसमें पैर रखने की जगह को इस प्रकार बनाया गया है की आप यात्रा की दौरान कभी भी अपनी स्थिति बदल सकते है । ए.बी.एस की साथ आने वाले इस अपाचे आर.टी.आर 160 4वी का दिल्ली (बिना शुल्क लिए) मूल्य 90,133 रुपए से 99,133 रुपए तक है ।

यामाहा एफ.जेड-एस एफआई वर्शन 3.0 की विशेषताएं ।

Source www.zigwheels.com

यामाहा ने अक्टूबर 2019 से बनायीं गयी एफ.जेड-एस एफआई वर्शन 3.0 की पुरे देश में समीक्षा देने की घोसना की है :- अपनी बाइको में सिधार लेन और इन्हे लम्बे समय तक चलने के लिए ये कदम लिया गया। जिसके अनुसार यामाहा अपने ग्राहकों से सम्पर्क करेगा और जरुरति सरे बदलाव निशुल्क करेगा। एक बदलाव के रूप में 150 सी.सी वाले एफ.जेड ने यामाहा के पुराने बी.एस.6 बाइको को समाप्त कर एक अन्य रूप में आया है।

इस नए एफ.जेड-एस एफआई के मूल्य में 2,600 रुपए की बढ़ोतरी की गयी है और इसका वर्त्तमान मूल्य 1,01,200 रुपए (दिल्ली में बिना शुल्क लगाए) है :- एफ.जेड-एस के इस नए मॉडल की वजह से, 149सी.सी वाले पुराने मादलो में शक्ति की भरी गिरावट देखि गयी है, जिसका वर्तमान में मूल्यांकन 4.4 पी.एस पर किया गया है। किसी भी मामले में बल 13.6 एन.एम तक पहुंच चूका है। एफ.जेड-एस एफआई दो नए रंगो में उपलब्ध है - मैटेलिक लाल और डार्कनाईट, जिसका मूल्य पुराने मॉडलों से 1,500 रुपए ज्यादा है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ।

Source www.bikedekho.com

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बी.एस.6 मॉडल भी अपने पुराने मॉडल की तरह डिज़ाइन किया गया है :- हलाकि, इसे नए आधुनिक रंगो में बना कर, इसे अपने पुराने मॉडलों से अलग कर दिया गया है। जिन रंगो में स्टील्थ डार्क, क्रोम ब्लैक, सिग्नल एयरबोर्न ब्लू, सिग्नल स्टॉर्म्राइडर सैंड, गनमेटल डार्क और क्लासिक डार्क शामिल है। इसके अलावा, स्टेल्थ ब्लैक और गनमेटल ग्रे रंगों के मॉडल में इन रंगो से मेल खाने वाले संयोजन पहिये दिए गए है, जबकि अन्य विविधताओं में सामान्य स्पोर्ट स्पाइक पहिए दिए गए हैं।

क्लासिक 350 दोनों मामले में ही, जो लम्बे सफर की कामना करते है उन्हें 35 से 40 तक का माईलेज और भीड़भाड़ वाले शहरो में 30 से 35 तक का माईलेज देती है :- अगर इसके इंजन दक्षता की बात करे तो रॉयल एनफील्ड का नाम ही काफी है जो अपने विशेषताओं के लिए विख्यात है और जो आपको कभी भी निराश नहीं करेगा। इसका मूल्य 1,35,400 रुपए से शुरू होता है।

ये निम्न रंगो में उपलब्ध है :-

  • ऐश
  • चेस्टनट
  • लेगुन
  • चाँदी
  • काला
  • रेडिच रेड
  • रेडिच ब्लू
  • रेडिच ग्रीन

ऐवन जीरो+ इलेक्ट्रिक स्कूटर ।

Source www.bikedekho.com

जैसे जैसे भारत में परिवर्तन बढ़ रहा है, बाइको की आधुनिक तकनीक अस्तित्व में आ रही है :- जब हम इलेक्ट्रिक स्कूटर के विषय में बात कर ही रहे है तोह कुछ बेहतरीन उदहारण ये रहे। यदि आप भीड़भाड़ वाली गलियों, छोटे शहरो या थोड़ी दुरी के कार्यो के लिए स्कूटर एक बेहतरीन सुझाव है। साथ ही, आधुनिक तकनीक और मिश्रण धातु से बने पहियों के साथ ऐवन जीरो+ इलेक्ट्रिक स्कूटर दिखने में भी काफी अच्छा है।

ये दिखने में काफी साधारण है। इसकी अत्यधिक रफ़्तार 45 कि.मी./घंटा है जोकि काफी है :- जब आप इसे किसी शहर में चला रहे है। इसकी दूसरी खूबी यह है की ये बिलकुल हल्का है, केवल 82 किलोग्राम। अगर आप अपने प्रीतिदिन के कार्यो के लिए किसी बाइक की तलाश कर रहे है तो ऐवन जीरो+ आपके लिए बिलकुल सही है। और इसके मूल्य की शुरुवात 52,809 रुपए से होती है। ये दूसरे साधारण बाइको के मुकाबले काफी अच्छा चुनाव है ।

मोहिंद्रा मोजो 300 ।

Source www.carblogindia.com

मोजो के मुख्य आकर्षण के कारणों में से एक बग-आइडेड ट्विन-हेडलैंप सेटअप है :- जिसे एक काले रंग के कटोरानुमा संरचना से सीमाबद्ध किया गया है। इसकी सामने ओरदिन में चलने वाले लाइटे दी गयी है जिसे इसके मुख्या लाइट के ऊपर लगाया गया है। सामने से इसके भारी दिखावट को बनाये रखने के लिए छोटे झुके हुए मोटे पहिये लगाए गए है। मोजो के साइड प्रोफाइल की मुख्य विशेषताएं, इसके सुनहरे रंग के बैंड हैं जिसे ईंधन टैंक के नीचे लगाया गया है और इसके स्विंगआर्म को भी शानदार ढंग से बनाया गया है।

इसके रियर-एंड में एलईडी-टेल लैंप लगाया गया है और 150-सेक्शन टायर के किनारे पर ट्विन एंड-कैन लगाया गया है :- जो इसे इसके प्रतिद्वंदी से भिन्न बना देता है। दूसरी ओर, आपको इसमें एक स्पोर्ट्स लुक वाला स्पीड कंसोल दिया गया है जिसे एनालॉग तकनीक से बनाया गया है ओर सबसे आधुनिक रफ़्तार दिखाने वाला उपकरण है। यह उपकरण हमे दिखता है - 0 से 100 किलोमीटर / घंटे का समय, 0 से 400 मीटर का समय इत्यादि। मोजो भले ही दोपहियों में सबसे आकर्षित न रहा हो लेकिन सड़क उपयोगकर्ताओं को अपनी और आकर्षित करने के लिए काफी है । इसके मूल्य की शुरुवात 1.58 लाख रुपए से है (दिल्ली में बिना शुल्क लगाए )।

अपनी पसंदीदा बाइक खरीदने के लिए सुझाव ।

Source traveltriangle.com

इस्तेमाल की हुयी बाइके ।

Source www.itchyboots.com

इसका मुख्य लाभ यह होता है कि इस्तेमाल की हुयी बाइक नयी बाइको के मुकाबले काम लगत पर अधिक रफ़्तार देती है :- इस प्रकार की बाइको को आप इतनी आसानी से खरीद सकते है जिस प्रकार आप अपने नजदीकी दुकान से जुत्ते खरीदते है। हालांकि, इसका नुकसान यह है कि आपको बाजार के दाम को जानना होगा और इनकी पूरी जानकारी रखनी होगी। और अगर आप एक विदेशी है तो आपको काफी मशक्कत करनी होगी ये जानने के लिए कि ये बाइक कंपनी सही और जायज है।

इसका दूसरा बुरा पहलु यह है कि आप जिस इस्तेमाल की हुयी बाइक को ख्ररीद रहे हो उसका इतिहास क्या है :- इस तरह के मामलो में यदि आप खुद एक तकनिकी और मशीनी जानकर नहीं है तो आप एक घाटे का सौदा कर लेंगे। फिर चाहे वो यामाहा एफ.जेड25 हो या मोजो 200, किसी भी शूरत में आप किसी भी मकेनिक को खरीदने से पहले जरूर दिखा ले।

बिलकुल नई बाइके ।

Source www.jagranjosh.com

जब भी आप भारत में कोई नई बाइक खरीदते है तो ये समझ लीजिये कि इसमें एक लम्बी कार्यवाही से गुजरना पड़ेगा :- औऱ ये नई बाइक खरीदने का सबसे बुरा पहलु है। वाहन के रजिस्ट्रेशन में ही आपको कम से कम 60 दिन लग जाते है। स्थानीय पुलिसथाने के 10 दिन बिना मतलब चक्कर काटने को मिलाकर, कभी कभी एक महीना भी लगता है। हलाकि रजिस्ट्रशन प्रक्रिया के लिए होंडा सीबीआर 250 जैसी कंपनी एकदम उत्तम है ।

बीमा योजना ।

Source www.quora.com

ये समझ लीजिये कि बाइक कि सवारी शुरू करने से पहले आप इसकी सुरक्षा कि व्यवस्था कर लीजिये :- यह बिमा केवल भारत में ही उपलब्ध है। यदि आप अपने भारतीय बाइक को विदेशो में चलने के इच्छुक है तो आपको स्थानीय तौर पर किसी अन्य पक्ष से बिमा ख़रीदना होगा।

आज हो या कल, इस प्रकार का बिमा करना आवश्यक है :- इस प्रकार के मामलो में सीमा अधिकारी कंपनी द्वारा दी गयी बिमा की मांग करते है।

Related articles

From our editorial team

सुरक्षित चलें : किसी भी कीमत पर अपनी सुरक्षा से समझौता न करे ।

जब आप अपनी नई खरीदी बाइक को चलना शुरू करतें हैं, तो आप निश्चित रूप से बाइक को उसकी उच्तम सीमा तक भगाने की कोशिश करेंगे। लेकिन हम इस बात को दृढ़ता से गलत बता रहें है। क्यूंकि बाइक को एक सिमित स्पीड पर ही चलाएं यह आपकी सुरक्षा का सवाल है और अपना हेलमेट लगाना न भूलें, क्योंकि यह एक छोटी सी सावधानी जीवन और मृत्यु के बीच की रेखा बन सकती है।आशा करतें है,हमारी सूचि की बाइक देखने के बाद आप का बाइक खरीदने का सपना पूरा हुआ है ।