- What If You Can Make an Exclusive Designer Dress by Re-Using Your Old Saree(2020)? Create Magic by Transforming Sarees into Lehenga Using Our Craft Ideas and Be Proud of Yourself!
- Wear Kurtis with Jackets This Season! Update Your Wardrobe with These 10 Must-Have Kurti and Jacket Combos in 2020
- Break the Monotony of Ethnic Wear with a Kurti Jacket! Plus Quick Tips to Add a Dose of Spunk to Your Kurti (2020)
गर्मी के मौसम में जैकेट्स का फैशन ।
जैकेट्स का फैशन आज कल का नहीं बल्कि काफी पुराना है :- फर्क बस इतना है की पहले ये सर्दी के मौसम में पहना जाता था पर अब हर मौसम के के लिए उपयुक्त प्रकार उपलब्ध होते हैं| तो आखिर ऐसा क्या है की जैकेट्स का बाज़ार इतना लोकप्रिय हो चूका है?
जैकेट की आवश्यकता :
- जैकेट्स वैसे तो पहनने और दिखने में आकर्षक लगते हैं पर इनकी वो क्या खूबियाँ है जिनकी वजह से आज के समय में ये एक आवश्यक वस्तु बन चुकी है| इस लेख में महिलाओं के लिये जैकेट्स की लगभग पूरी जानकारी देने की कोशिश की जा रही है जैसे जैकेट्स की ज़रूरत, उसके अलग अलग प्रकार, ऑनलाइन बाज़ार में उपलब्ध चुनिन्दा जैकेट्स और बहुत कुछ| तो आइये पहले ये समझते हैं की जैकेट पहनने की आखिर ज़रूरत क्या है|
- जैकेट्स की सबसे बड़ी खूबी ये है की ये पहनने में काफी आरामदायक होते हैं और जिस प्रकार किसी कैज़ुअल ऑउटफिट के तौर पे टी.शर्ट का उपयोग किया जाता है उसी प्रकार फॉर्मल या सेमी फॉर्मल ऑउटफिट के रूप जैकेट्स का बखूबी इस्तेमाल किया जा सकता है| इनको पहन कर किसी प्रकार की उलझन नहीं होती साथ ही इनके डिजाईन आदि की वजह से इनकी ज्यादा फिक्र भी नहीं करनी पड़ती| इनका रख रखाव काफी आसान होता है इसलिए ख़ास परिधानों की तरह इनके विशेष खयाल की ज़रूरत नहीं इसलिए वो भी एक आराम है, बस इनके फैब्रिक्स के मुताबिक जो थोडा बहुत ज़रूरी हो उतना कर लिया जाये तो काफी है|
- समय के साथ परिधानों के प्रकार में हुए विकास के फलस्वरूप अब बाज़ार में जैकेट्स के अलग अलग विकल्प उपलब्ध हैं जहाँ पुराने ज़माने में जैकेट्स सिर्फ सर्दी के मौसम का वस्त्र हुआ करता था वहीँ आजकल ये हर मौसम के लिए उपलब्ध है|
- विद्यार्थ हों या काम काजी महिलाऐं, यानी की वो जिन्हें नियमित रूप से घर के बाहर जाना पड़ता है उनके लिए जैकेट बहुत उपयुक्त परिधान है| ज्यादा विस्तृत प्रकार के वस्त्रों को पहनकर कई बार उन्हें उलझन का सामना करना पड़ता है वहीँ जैकेट्स के डिजाईन और स्टाइल के कारण वो काफी आसानी से बिना किसी उलझन के अपने काम को पूरा कर सकती हैं|
- अपनी खूबियों के अलावा जैकेट्स की ये विशेषता तो है ही की इन्हें पहनकर आपके स्टाइल को एक अलग लुक मिलता है बाहर के जीवन में आप किस स्तर पर हैं के अनुसार अगर आपका स्टाइल स्टेटमेंट भी हो तो अलग से कहने की बात नहीं की ये एक आकर्षक ख्याल है|
आरामदायक :
मौसम के अनुरूप उपलब्ध विकल्प :
विद्यार्थी और काम काजी महिलाओं के लिए उपयुक्त :
स्टाइल स्टेटमेंट :
समर जैकेट्स के प्रकार ।
गर्मी के मौसम में पहनने वाले जैकेट्स में कुछ ख़ास विशेषता होनी चाहिए :- जैसे उनका मटेरियल और डिजाईन इत्यादि जो की पहनने में हल्का हो और कुछ हवादार भी हो| इसकी आपको भी उचित जानकारी होनी चाहिए जिससे जैकेट खरीदते वक्त आप इसका ख्याल रख सकें|
समर जैकेट के कुछ लोकप्रिय डिजाईन निम्न प्रकार के हैं :-
ज़िप टू नैक ।
इस डिजाईन में जैकेट्स के अगले भाग में ज़िप लगी होती है जो पहनने के बाद बन्द कर ली जाती है :- आप अपनी ज़रूरत के अनुसार इस ज़िप को पूरा या आधा बन्द करके रख सकती हैं या फिर इसे खुला भी रख सकती हैं|
वाहन चलाते समय इस ज़िप को पूरा बन्द कर लेना ठीक रहता है :- जिससे जैकेट के अन्दर के वस्त्रों को बाहरी प्रदुषण और गन्दगी से बचाया जा सकता है|
वी नैक ।
वी नैक डिजाईन के जैकेट फॉर्मल लुक के लिए काफी लोकप्रिय हैं :- ये दिखने में तो स्टाइलिश होते ही हैं और आरामदायक भी काफी होते हैं| ज़्यादातर इनके फ्रंट में एक ही बटन दिया जाता है जिसे बन्द रखना या खुला छोड़ना आपकी मर्ज़ी के ऊपर है|
फ्रंट ओपन ।
इस डिजाईन के जैकेट कुछ सेमी फॉर्मल या कह लीजिये की कैजुअल लुक के लिए पहने जाते हैं :- इनकी विशेषता है की इनको सामने से बन्द करने के लिए ज्यादा से ज्यादा उसी फैब्रिक की एक बेल्ट लगा दी जाती है, जिसे अक्सर कोई बांधता| इन जैकेट्स की मदद से आपके कैजुअल लुक को अंडरलाइन स्टेटमेंट मिलता है|
प्रेस बटन ।
प्रेस बटन वाले जैकेट में जैसा नाम से ही ज़ाहिर है, सामने की तरफ दबा के बन्द करने वाले बटन लगे होते हैं :- जैकेट पहनकर इन्हें आसानी से बन्द किया जा सकता है| या आप चाहे तो इन्हें खुला रख सकती हैं|
वैसे बटन की मदद इन जैकेट्स को कैजुअल या फॉर्मल दोनों ही स्टाइल में पहना जा सकता है :- अगर फॉर्मल लुक चाहिए तो बटन बन्द रखिये और कैजुअल लुक के लिए इन्हें खुला छोड़ दीजिये|
फैब्रिक्स के विकल्प ।
समर जैकेट्स में इस्तेमाल की जाने वाली फैब्रिक्स के बारे में आपको जानना बहुत ज़रूरी है :- क्यूंकि येही वो आवश्यक चीज़ है जिससे जैकेट गर्मियों के लिए उपयुक्त बनते हैं|
इनके प्रकार को जान लेने के बाद आप अपने लिए सही फैब्रिक का चयन कर सकती हैं :-
- लिनेन :
गर्मियों के कपड़ों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाना वाला फैब्रिक है लिनेन| इसका कारण ये है की ये काफी हल्का और हवादार तो होता ही है साथ ही इसका टेक्सचर ऐसा होता है जिससे की इसे छूने में काफी अच्छा लगता है यानी की जब आपने इसे पहन रखा हो तब आप को खुशनुमा एहसास होता है| धोये जाने पर ये काफी जल्दी सूख भी जाता है तो ये भी एक बढ़िया खूबी है| लेकिन एक बात है की इसमें सिलवटें बहुत जल्दी पड़ जाती हैं जो दिखने में कुछ ठीक नहीं लगती| कुछ नई तकनीक से इस मुश्किल का भी उपाय खोजा गया है और नये लिनेन फैब्रिक को बनाने में इसका इस्तेमाल हो रहा है| इसमें फैब्रिक के फाइबर ज्यादा कसे रहते हैं और उनपर आसानी से सिलवटें नहीं पड़ती पर अभी ऐसा बाज़ार में ज्यादा नहीं मिलता| - कॉटन :
लिनेन के बाद अगला फैब्रिक जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय है वो है कॉटन| इसका इतना ज्यादा इस्तेमाल होने का कारण है की ये गर्मी के मौसम के लिए बिलकुल अनुकूल है| ये हल्का होता है, हवादार होता है, इसमें अवशोषण करने की क्षमता अधिक होती है और इन सब खूबियों के साथ ये अन्य फैब्रिक से सस्ता भी होता है| - रेयोन :
प्राकृतिक सेल्यूलोस को केमिकल के साथ प्रोसेस करके बनाया जाने वाला फैब्रिक रेयोन अधिक आद्रता वाले मौसम के लिये बहुत अच्छा फैब्रिक है क्यूंकि ये नमी को ज्यादा और जल्दी अवशोषित कर सकता है| बस इसमें एक कमी है की ये उतना मजबूत फैब्रिक नहीं जितने अन्य हुआ करते हैं|
इस बार गर्मी के मौसम के लिए 10 नवीनतम जैकेट्स ।
जानकारी तो काफी हो गई, अब आइये देखते हैं की ऑनलाइन बाज़ार में समर जैकेट्स के क्या विकल्प उपलब्ध हैं :- हम आपके लिए 10 चुनिन्दा समर जैकेट्स की सूचि ले कर आये हैं जिनमे से आप अपनी पसंद के मुताबिक चुन सकती हैं|
वुमेन वी नेक सॉलिड जैकेट ।
वैन ह्यूसेन कंपनी जो की एक जानी मानी कंपनी है की तरफ से ये वी. नेक वाला समर जैकेट इस सूचि में पहला जैकेट है :- ये जैकेट पहनने में काफी हल्का और लचीला होने के कारण काफी आरामदायक है, साथ ही इसमें इस्तेमाल हुआ फैब्रिक काफी उच्च क्वालिटी का है इसलिए ये हवादार भी है|
बात करें इसकी फिनिशिंग की तो वैन ह्यूसेन कंपनी की कुशल कारीगरी के चलते इसके बेहद उम्दा होने में कोई शक नहीं :- काले रंग का ये बेहतरीन जैकेट 6 अलग अलग साइजों में उपलब्ध है और इसकी कीमत 2,999 रूपए है इस आकर्षक जैकेट को आप शॉपरस्टॉप.कॉम से खरीद सकती हैं|
ब्लैक वेलवेट समर जैकेट ।
रेमे ब्रांड का ये खुबसूरत ब्लैक वेलवेट जैकेट ज़िप टू नेक डिजाईन वाला जैकेट है :- काले रंग के ऊपर सुनहरे रंग की ज़री और बीड्स का डिजाईन पैटर्न इसे काफी आकर्षक बनाता है| इसमें इस्तेमाल किया गया मटेरियल बहुत हल्का वेलवेट है और इसकी इनर लाइनिंग कॉटन की है, जिस कारण ये कुछ तो वज़नी होता है
बहुत ज्यादा गर्मी में नहीं पहना जा सकता पर अगर कुछ कम गर्मी का मौसम है :- तो आप इसे बिलकुल आराम से पहन सकती हैं| 3,425 रूपए का ये जैकेट 4 अलग अलग साइजों में उपलब्ध है और आप इसे लाइमरोड.कॉम से खरीद सकती हैं|
फ्रिंज ट्रिम ट्राइबल जैकेट विद एम्ब्रोईडर्ड टेप ।
फ्रंट ओपन स्टाइल का ये जैकेट आपके कैज़ुअल लुक को बहुत ज्यादा निखार देगा :- इसपर बना पैटर्न ट्राइबल प्रिंट्स से प्रेरित है और इसका मटेरियल 100 प्रतिशत पॉलिएस्टर है जो की कम गर्मी वाले मौसम के लिए उपयुक्त है|
नीले रंग के पैटर्न के साथ इसके किनारों पर बहुत खुबसूरत एम्ब्रायडरी की टेपिंग की गई है :- शीन ब्रांड का ये जैकेट शीन की साईट शीन.कॉम पर 1,522 रूपए में और 4 अलग अलग साइजों में उपलब्ध है|
शॉल नैक चेक्ड जैकेट ।
कैज़ुअल या सेमी फॉर्मल लुक के लिए ज़िंक कंपनी की तरफ से ये एक बहुत ही आकर्षक चेक पैटर्न वाला फ्रंट ओपन स्टाइल का जैकेट है :- इसके गले का डिजाईन कुछ चौड़ा होता है जिसे शॉल नेक कहते हैं| बहुत ही हल्के और आरामदायक फैब्रिक का बना ये जैकेट गर्मी के मौसम में अपने कैज़ुअल स्टाइल को चार चाँद लगाने के लिए ये बहुत ही बढ़िया विकल्प है|
ज़िंक कंपनी लन्दन की है और अपने उच्च क्वालिटी के उत्पाद के लिए सारी दुनिया में मशहूर है :- 5 अलग अलग साइजों में उपलब्ध इस जैकेट को आप 2,799 रूपए में शॉपरस्टॉप.कॉम से खरीद सकती हैं|
कैंपस सूत्रा वुमेन कॉटन जैकेट ।
कैंपस सूत्रा ब्रांड का ये जैकेट 100 प्रतिशत कॉटन फैब्रिक से बना है और गर्मी के मौसम के लिए बहुत ही आरामदायक है :- वी. नेक आकार का डिजाईन होने के साथ इसमें बटन की प्लेसिंग ऐसी है की ये डबल ब्रेस स्टाइल में बन्द होता है| इसकी हेमलाइन पर दोनों तरफ जेब बनाई गई हैं जिसमे आप अपनी आम ज़रूरत की छोटी चीज़ें जैसे मोबाइल फ़ोन या गाडी की चाभी आदि रख सकती हैं|
अपने स्टाइल और लुक की वजह से ये जैकेट विद्यार्थी स्तर की लड़कियों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है :- इसका ग्रे रंग भी ऐसा जो ज्यादा जल्दी गन्दा नहीं लगता| आप इस स्टाइलिश जैकेट को 999 रूपए में अमेज़न.इन से खरीद सकती हैं|
ज़िप थ्रू नेक टेक्सचर्ड जैकेट ।
भूरे रंग का टेक्सचर्ड पैटर्न वाला ये जैकेट पी.यू. (पॉलीयुरीथेन) फैब्रिक का बना है जो काफी हल्का, लचीला और जल प्रतिरोधक होता है :- इसकी ऊपरी सतह पोलिएस्टर फिनिश की होने के कारण कुछ चमक लिए हुए है| गर्मी या बारिश के मौसम के लिए उपयुक्त जैकेट है|
फॉर्मल या सेमी फॉर्मल दोनों ही मौके के लिए ये बेहतरीन जैकेट है :- रेयर ब्रांड का ये जैकेट शॉपरस्टॉप.कॉम पर 4 अलग अलग साइजों में उपलब्ध है और आप इसे 2,099 रूपए में खरीद सकती हैं|
प्रेस बटन बोटैनिकल जैकेट ।
ये खुबसूरत मल्टी कलर जैकेट यकीनन आपके कैज़ुअल लुक में अच्छा खासा इजाफा करने के लिए काफी है :- आप इस जैकेट को पहन कर अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने के लिए जा सकती हैं और यकीन मानिये आप अपने पुरे ग्रुप में सबसे ज्यादा ख़ास और आकर्षक लगेंगी|
इसका पैटर्न फ्लोरल है इसलिए इसका नाम बोटैनिकल जैकेट है :- शीन ब्रांड के इस जैकेट को पहनकर आप भी इसके रंगों की भांति खुशनुमा महसूस करेंगी| ये काफी हल्के फैब्रिक का बना है इसलिए पहनने में भी काफी आरामदायक है| शीन.कॉम पर आप इसे 1,390 रूपए में खरीद सकती हैं और इसमें 4 साइज़ उपलब्ध हैं|
मल्टी कलर कॉटन समर जैकेट ।
रेमे ब्रांड की तरफ से ये एक और बहुत ही खुबसूरत 100 प्रतिशत कॉटन का बना जैकेट है :- जिसका स्टाइल कैज़ुअल है और इसपर एम्ब्रायडरी के पैटर्न वाला मल्टी कलर प्रिंट किया गया है|
4 अलग अलग साइजों में उपलब्ध :- इस जैकेट की कीमत 2,055 रूपए है और ये पहनने में काफी हल्का हवादार है यानि की ज्यादा गर्मी के मौसम के लिए बिलकुल उपयुक्त है| लाइमरोड.कॉम पर आप इस जैकेट को खरीद सकती हैं|
क्रेव वुमेन जैकेट ।
क्रेव कंपनी का ये जैकेट रेगुलर फिट वाला और पॉलीक्रेप फैब्रिक का बना बहुत आरामदायक जैकेट है :- गर्मी के मौसम के लिए काफी अच्छा विकल्प है| इसके डिजाईन और स्टाइल के कारण ये कैज़ुअल और फॉर्मल दोनों मौकों के लिये उपयुक्त है| सफ़ेद रंग वैसे भी गर्मी के मौसम के लिए काफी अच्छा होता है और इसी वजह से ये जैकेट भी बहुत सोबर लगता है|
इसके फ्रंट में बटन्स दिए गए हैं जो की पुरे जैकेट को बन्द कर सकते हैं :- पर आप इन्हें अपनी इच्छा से बन्द या खुला रख सकती हैं| अमेज़न.इन पर ये जैकेट 5 साइजों में उपलब्ध है और इसकी कीमत 509 रुपए है
ब्लैक एम्ब्रोईडर्ड ओपन फ्रंट एथनिक जैकेट ।
सूचि के अंत में पेश है सबसे बेहतरीन डिज़ाइनर जैकेट जो फैशन डिज़ाइनर रितु कुमार ने डिजाईन किया है :- इस नाम से पता चल जाता है की जैकेट हर तरह से लाजवाब ही होगा| इसमें ऊपर कॉटन का टेक्सचर वाला फैब्रिक इस्तेमाल किया गया है और भीतर की लाइनिंग पॉलीएस्टर की है|
ब्लैक कॉटन के ऊपर मल्टी कलर एम्ब्रायडरी इसे ख़ास रितु कुमार लुक देती है औरबहुत आकर्षक बनाती है :- मन्त्रा.कॉम पर वैसे तो ये 3 साइजों में उपलब्ध है पर इसमें स्माल और मीडियम साइज़ कुछ कम ही बचे हैं तो जल्दी कीजिये| आप इस जैकेट को 9,550 रूपए में खरीद सकती हैं|
कुछ अन्य ज़रूरी बातें ।
बाज़ार में उपलब्ध विकल्पों को देखने के बाद अब बारी है कुछ और ज़रूरी बातों की जो आपको जैकेट खरीदते समय ध्यान में रखनी चाहिये :-
- जैकेट का स्टाइल आपके शरीर की बनावट के मुताबिक होना चाहिए| जैकेट की लम्बाई, उसकी नेक लाइन, हेम लाइन, आस्तीनें ये सभी गौर से देख समझ लेने के बाद ही चयन करें| ध्यान रखें की एक स्टाइल का जैकेट अगर किसी एक महिला पर सही लगता हो तो ज़रूरी नहीं की वो हर किसी पर सही लगे| इसलिए अपने शरीर के हिसाब से ही जैकेट का प्रकार चुने|
- जैकेट्स ज़्यादातर डेनिम या फिर ट्राउज़र के ऊपर ही अच्छे लगते हैं इन्हें किसी और प्रकार के परिधान के साथ पेअर कराते वक्त खुद के अलावा किसी और से भी राय लेना ठीक रहेगा की वो दिखने में अच्छा लग रहा है या नहीं|
- ये तथ्य हालाँकि बहुत छोटा है पर अगर ध्यान ना दिया जाये तो नतीजा आपके लुक को भुगतना पड़ जायेगा इसलिए ज़रूरी है की सहायक वस्तुएं जैसे की चूड़ी, ब्रेसलेट, नेकलेस, सनग्लास, पर्स आदि का चयन भी पोषक के अनुसार हो| मिसाल के तौर पे, अगर आपने ट्राउज़र के साथ प्लेन जैकेट पहन रखा है तो इसके साथ ज्यादा भड़कीली ज्वेलरी वगैरा बिलकुल अच्छी नहीं लगेगी इसलिए ध्यान रखिये जिससे की आप खुद अपने लुक्स पर गुरुर कर सकें|
अपने शरीर की बनावट के मुताबिक स्टाइल का चयन करें :
सही प्रकार के परिधान के साथ ही जैकेट को पेअर करें :
जैकेट के स्टाइल के अनुसार अन्य सहायक वस्तुओं को चुने :
- What If You Can Make an Exclusive Designer Dress by Re-Using Your Old Saree(2020)? Create Magic by Transforming Sarees into Lehenga Using Our Craft Ideas and Be Proud of Yourself!
- Still, Wondering How to Look the Trendiest in Traditional Events? Fret Not! Here's All You Need to Know; 10 Best Traditional Sherwani Designs for Men that Will Leave Everyone Awestruck (2020)
- शादी या ख़ास अवसर पर रंग जमाना हो तो शेरवानी ही पहननी पड़ेगी! पुरुषों के लिए 10 नवीनतम शेरवानी डिजाइन देखें, साथ में स्टाइलिंग और फैशन टिप्स जिससे एकदम शानदार दिखोगे (2020)
- You Want to Look Nothing but Your Best on Your Wedding: 10 Mesmerising Sherwanis for Grooms and Tips on How to Pick One That's Best for You! (2020)
- Breathe New Life into Your Kurtis Using Jackets: 10 Statement Kurti Jacket Styles (2020)
कुछ ज़रूरी बातें जो आपको जैकेट खरीदते समय ध्यान में रखनी चाहिये ।
बाज़ार में उपलब्ध विकल्पों को देखने के बाद अब बारी है कुछ और ज़रूरी बातों की जो आपको जैकेट खरीदते समय ध्यान में रखनी चाहिये,जैसे अपने शरीर की बनावट के मुताबिक स्टाइल का चयन करें अगर कोई जैकेट एक महिला पर अच्छा लगता हो तो ज़रूरी नहीं की वो हर किसी पर सही लगे।सही प्रकार के परिधान के साथ ही जैकेट को पेअर करें।क्यूंकि जैकेट्स ज़्यादातर डेनिम या फिर ट्राउज़र के ऊपर ही अच्छे लगते हैं और जैकेट के साथ स्टाइल के अनुसार अन्य सहायक वस्तुओं को भी चुने ।