Related articles
- The Elegance of Cotton Sarees is Evergreen: 10 Different Types Of Cotton Saree You Must Have in Your Wardrobe (2020)
- Wondering What to Wear To the Next Party? You Can Now Choose from These Top 10 Kurtis That Can Carry You Style Quotient to The Next Level!
- Long Kurtis Can Be Statement Pieces If You Know How to Style Them Properly! 10 Amazing Long Kurti Designs and How to Style Them in Different Ways (2020)
क्या आप लेहंगा पहनने के बारे में सोच रहे है?
क्या आप कोई कॉकटेल पार्टी, शादी समारोह या संगीत समारोह में जाने के बारे में सोच रहे हो। किसी भी समारोह के लिए लहंगा एक सबसे अच्छा विकल्प रहेगा। लेहंगा एक पारंपरिक पहनावा है लेकिन वह उतना ही आकर्षित भी होता है।
लेहंगा और एक नया स्टाइल
क्या आप एक ही पुरानी शैली में लहंगा पहन कर थक गए हैं और कुछ नया आजमाना चाहते हो। आप उसके साथ कुछ रोक करना चाहते हो तो आप हाय वेस्ट लहंगा भी पहन सकते हो और आप कोई भी पार्टी को रोक करने के लिए तैयार है।
इंडो - वेस्टर्न लूक आजमाना
लहंगा एक ऐसा पहनावा है जिसे आप किसी भी पहनावे के साथ मैच कर सकते हो और फिर भी वो उतना ही अच्छा दिखेगा। ग्रीष्म की ऋतु जल्दी से आ रही है और यदि आप सोच रहे हो कि इन दिनों में समर लुक में आप अपने लहंगा को किस तरह शामिल करें तो फिर हमने यहां पर वह सब जानकारी दी है। आप कोई भारी लहंगा की जगह सिंपल लुक वाला कॉटन या लिनन में से बना लहंगा पसंद करें। वह काफी आरामदायक भी होते है। इस लेंहगे को आप कोई शर्ट या कुत्ते के साथ पहन सकते हो। लेंहगे के के साथ आप कोई अच्छा सा नेकलेस भी पहन सकते हो और कोई भी समर पार्टी में जाने के लिए आप बिल्कुल तैयार हो।
मिक्स और मैच के बारे में क्या ख्याल है?
जब आप कपड़ों के मिक्स एंड मैच के बारे में सोच रहे हो तो बहुत ध्यान से इसे करें क्योंकि यदि यह सही नहीं होगा तो फिर आपका पहनावा बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा। यदी आप लहंगा के साथ भी कुछ नया पहनना चाहते हो तो फिर लहंगा के साथ लंबा कुर्ता पहन सकते हो अगर संभव हो तो फिर आप कुछ कोंट्रास्ट रंग का इस्तेमाल करें।
लहंगा और जैकेट
क्या आपने कभी सोचा है कि आप अपने लहंगा के लूक को काफी बदल सकते हो? आप कुर्ता या ब्लाउज़ की जगह क्रॉप टॉप को भी पहन सकते हो। वह जितना ज्यादा स्लीव लेस होगा उतना ही अच्छा दिखेगा। लेकिन यदि आप स्लीवलेस में उतना आरामदायक महसूस नहीं करते तो फिर आप जैकेट भी पहन सकते हो। इस जैकेट को आप ब्लाउज़ के उपर पहन सकते हो और यह आपको बिल्कुल ही नया लुक देगा। अगर आप चाहे तो सिर्फ जैकेट और लहंगा भी पहन सकते हो।
लहंगा की अलग अलग स्टाइल को आजमाना
क्या आप जानते हो कि आप लहंगा को कई अलग - अलग स्टाइल में पहन सकते हो? जैसे कि आप दुपट्टे को भी आम तरह से ना पहनकर कुछ नया आजमा सकते हो जैसे कि नोटि स्टाइल। नोटि स्टाइल में दुपट्टे को पहन के लिए आप दुपट्टा ले और उसके दोनों छोरों से एक गांठ बांध लें। फिर इस दुपट्टे को उस तरह पहने की ये गांठ आपकी पीठ की तरफ आए और हो गई एक अलग ही स्टाइल। क्लासी लेकिन फिर भी काफी फंकी स्टाइल।
लहंगा पहनने के लिए कुछ जरूरी टिप्स
आखिरकार आपने लहंगा पहनने पर अपना हाथ आजमा ही लिया जिसका आप काफी समय से इंतजार कर रहे थे। जब आपने लहंगा पहनना पसंद कर ही लिया है तो फिर यह भी बहुत ही जरूरी है कि आप इसमें बहुत ही सुंदर दिखे। इसलिए हमने यहां पर कुछ आपके लिए टिप्स भी दी है। जिसकी मदद से आप बहुत ही आकर्षित भी लगने वाले हो।
लहंगा के लिए सही लाइनिंग पसंद करना
अगर आप लहंगा खरीदने के बारे में सोच रहे हो तो फिर लहंगा का का रंग तो अच्छा होना ही चाहिए लेकिन साथ ही में लहंगा की पैटर्न, फैब्रिक और उसकी लाइनिंग भी अच्छी होनी चाहिए। अगर आपके लहंगे की पैटर्न, फैब्रिक और लाइनिंग अच्छे हैं तो फिर आप का लहंगा और भी अधिक खूबसूरत दिखेगा। साथ ही मैं यह बात का भी ध्यान रखें कि आपका लहंगा अच्छी तरह से सिला हुआ हो। अगर लहंगा बनाने में इस्तेमाल किए गये कपड़े की फैब्रिक उतनी अच्छी नहीं है तो फिर आप अपने लहंगे में उतना आरामदायक महसूस नहीं करोंगे। इसलिए हमेशा अच्छी फैब्रिक वाला लहंगा ही पसंद करें।
हो सके तो सभी चीज एक ही रंग की ना पहनें
अगर आपके लेंहंगे का कलर गुलाबी है तो फिर इसका मतलब यह नहीं है कि आप जो कोई भी चीज पहने उस सब का रंग गुलाबी ही होना चाहिए हम आपको यह सुझाव देंगे कि आप कुछ प्राकृतिक रंग का भी इस्तेमाल करें। जैसे कि आपका पर्स, आपकी हील्स कोई दूसरे रंग की पसंद करें। हां यह भी बिल्कुल जरूरी नहीं है कि आप जो भी गहने पहन रहे हो वह सभी का रंग भी गुलाबी ही होना चाहिए।
लेहेंगा पहनने का एक मतलब यह है कि आपको त्वचा को थोड़ा सा दिखाने के लिए तैयार रहना होगा - लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप बहुत अधिक दिखायेंगे - आपको अपने लुक को संतुलित करना होगा। यदि आप बैकलेस चोली पहने के बारे में सोच रहे हैं तो फिर आप के ब्लाउज की नेक लाइन थोड़ी सी ऊपर होनी चाहिए। अगर आपका लहंगा लोवेस्ट है तो फिर आप अपने ब्लाउज की लंबाई को भी थोड़ा सा अधिक रख सकती है। इसके अलावा आप लहंगे में कोई ज्यादा तकनीक का भी इस्तेमाल ना करें। गट-पट्टी, या सलमा-सितार जैसी अन्य तकनीकें भी लहंगे में नहीं डालें।
लहंगा की डिटेल के बारे में ध्यान रखना
अगर आप ऐसे किसी लहंगे को पसंद कर रहे हैं जिसमें अधिक एंब्रॉयडरी काम किया गया है तो फिर आप गहने कुछ कम ही पहने। जब आप अपने लहंगे के साथ गहने की पसंदगि कर रही है तो फिर हम आपको यह सुझाव देंगे कि अगर आपके लहंगे में कुछ भारी कढाई की गईं है तो फिर आप कुछ कम ही गहने पसंद करें। इसके साथ-साथ आप अपने दुपट्टा पर भी ध्यान दें क्योंकि वह आपके लुक को और भी अच्छा बनाएगा। आप कुछ हल्के रंग का और पारदर्शी दुपट्टा पसंद करें। इसे आप अपने कंधे पर या फिर सिर पर भी रख सकते हो।
कोनसा रंग पसंद करे? गहरा रंग या हल्का रंग
क्या आप लहंगा पहनते समय सुस्त और भदकिला दीखना चाहते हो? अगर समारोह दिन के समय है तो फिर गहरे चमकीले रंग के लहंगे की जगह कुछ हल्के रंग का लहंगा ही पसंद करें। इसके साथ अपने ब्लाउज़ का रंग भी वैसा ही पसंद करें जो आपके लहंगे के साथ मिल रहा हो। उदाहरण के तौर पर यदि आप नीले रंग का लहंगा पहन रहे हो तो फिर आप कुछ हल्के गुलाबी रंग का ब्लाउज पहने।
लहंगे का ग़लत माप देने से बचे।
अगर आपके लेंहगे का माप भी सही नहीं है तो यह भी बिल्कुल भी अच्छा नहीं दिखेगा। जब आप लहंगे के लिए अपना माप दे रहे हैं तो फिर आपके कुछ नए कपड़े ही चुने। यह संभव हो सकता है कि यदि आपका वजन कम हो गया हो या फिर बढ़ गया हो और आप अपने पुराने कपड़े माप के लिए दे रहे हैं तो फिर आपके नए लहंगे का माप भी सही नहीं रहेगा। आप वैसे ही आउटफिट को माप के लिए दे जो आपको अच्छी तरह से फिट आ रहे हो।
जैकेट और ब्लाउज के साथ 10 लेहगें जो हर महिला पर बहुत ही सुन्दर दिखेंगे
ब्लाउज और जैकेट के साथ काले रंग का लहंगा
यह लहंगा एक जन्नत की डिजाइन है जिसकी कीमत 40500 रुपए। ये लहंगा ऐजा फैशन पर पाया जाता है। यह लहंगा आपको काले रंग में मिलेगा। यह लहंगा आपको एक्स्ट्रा स्मॉल, स्मॉल, मीडियम, लार्ज,एक्स्ट्रा लार्ज जैसी साइज़ में मिल जाएगा। यह लहंगा फर्श तक की लंबाई वाला होता है। इसके साथ आप को एक काले रंग का ब्लाउज़ भी मिल जाएगा। जिसमें एंब्रॉयडरी का काम किया गया है और बहुत ही सुंदर सुनहरे रंग की फूलों की पैटर्न भी है। इसके साथ आपको एक काले रंग का जैकेट भी मिल जाएगा जिसको सुनहरे रंग से लटकन से सजाया गया है।
हरे रंग की जैकेट ब्लाउज़ के साथ लहंगा
कल्की फैशन में यह आपको 23700 रुपए की कीमत में मिल जाएगा। जिसमें फर्श तक की लंबाई वाला एक का बहुत ही सुंदर लहंगा होता है और जिसके साथ आप को एक लम्बा जैकेट भी मिल जाएगा। इसमें ब्लाउज़ की नेकलाइन गोल होती है। इसकी जैकेट में मखमली फैब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें सुनहरे रंग का बुटीक काम किया गया है और वह भी फर्श तक की लंबाई वाला है। ये लहंगा आपको अलग-अलग 5 साइज में मिल जाएगा।
हरे रंग का लहंगा, पीले रंग के जैकेट के साथ
अगर आपको काफ्तान पसंद है तो फिर आपको यह लेहगा भी बेहद ही पसंद आने वाला है। इसमें आपको लहंगा के साथ फर्श तक की लंबाई वाला पीले रंग का जैकेट भी मिल जाएगा। जिसमें आपको मैचिंग हरे रंग का ब्लाउज भी मिल जाएगा। यह लहंगा आपको 19900 रुपए की कीमत में डीविबगेऔर पर मिल जाएगा। जिसमें हाथों से ही लेकिन बहुत ही सुंदर कढ़ाई की गई। क्या आप यह सोच रहे हैं कि इसमें कौन सा फैब्रिक इस्तेमाल किया गया है।लहंगा और ब्लाउज सिफोन फैब्रिक में से बनाया गया है। जबकि फर्श तक की लंबाई वाले जैकेट को जॉर्जेट फैब्रिक में से बनाया गया है। यह लहंगा आपको कोई भी साइज़ में भी मिल जाएगा।
हाथ से एंब्रॉयडरी किया हुआ लहंगा
यह लहंगा अनुश्री अग्रवाल की पेशकश है। इसमें आपको वाइन कलर का लहंगा मिलेगा जिसके साथ आप को एक मैचिंग टोप भी मिल जाएगा। उसमें बहुत ही खूबसूरत एंब्रॉयडरी काम किया हुआ है। यह लहंगा रेशम फैब्रिक में से बनाया हुआ है। इस का ब्लाउज जॉर्जट फेब्रिक में से बनाया गया है जिसके साथ फर्श तक की लंबाई वाला जैकेट भी होता है। ये लहंगा आपको 22700 रुपए की कीमत में मिल जाएगा जो स्मृति अपीरीयल्स पर उपलब्ध है।
नीले रंग का क्रॉप टॉप और लहंगा
एच लेबल द्वारा प्रस्तुत इस लहंगे की कीमत है 13,970 रुपए। इसमें आपको तीन चीज मिलेगी क्रॉप टॉप, लहंगा एंड और जैकेट। लहंगा और ब्लाउज नीले और हाथीदांत जैसे सफेद रंग का एक बहुत ही अद्भुत संयोजन है। जो कोई भी समारोह में बहुत ही खूबसूरत दिखेगा। इसकी क्रॉप टॉप में सुंदर एंब्रॉयडरी पाई जाती है जबकि लहंगे को पिंप पोल्स बोल से सजाया गया है। इसका जैकेट फर्श तक की लंबाई वाला होता है जिसे चंदेरी में से बनाया गया है।ईसकी और एक विशेषता यह है कि इसमें पेड़ की पेटन बनाई गई है। जो इसे और भी आकर्षित बनाती है।
नीले रंग का शाही लहंगा मरून रंग के ब्लाउज़ के साथ
यह लहंगा से शिवाली अरोरा की पेशकश है। जो आपको 82,000 रुपए की कीमत में मिलेगा। इसके नीले रंग का लहंगा सिल्क फैब्रिक में से बना है और जिसमें एंब्रॉयडरी काम किया गया है।इसके साथ ही इसके ऊपर आपको सुनहरे रंग के धागे की गई बहुत ही अच्छी कठाई भी मिल जाएंगि। इसके जैकेट पर भी बहुत ही अच्छी एंब्रॉयडरी की गई है। और एक विशेषता यह है कि यह कोई विशेष में उपलब्ध है।
एंब्रॉयडरी लहंगा काले रंग की प्रिंट वाली जैकेट के साथ
इंडिया पोपअप पर से इस लेंहगे को आप 59,950 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो। इसमें काले रंग का लहंगा एक में मैचिंग ब्लाउज़ के साथ आता है। इसका लहंगा और ब्लाउज दोनों ही रेशम फैब्रिक में से बनाया गया है। इसके साथ जो जैकेट आता है वह भी फर्श तक की लंबाई वाला होता है। यह लहंगा आपको चार अलग-अलग साइंज में मिल जाएगा।
भूरे रंग का नेट में से बना लहंगा जैकेट के साथ
नेट में से बना ये भूरे रंग का लहंगा पायल सिंघल की डिजाइन है। इसका भूरे रंग का ब्लाउज रेशम फैब्रिक में से बना है और जिसमें सुनहरे रंग के पत्तों की डिजाइन पाई जाती है। इसका जैकेट भी रेशम के फैब्रिक में से बना है और उस पर भी सुनहरे रंग के पत्ते की एंब्रॉयडरी की गई है। यह बहुत ही खूबसूरत लहंगे की कीमत है 125000 रुपए और यह पायलसिंघल डॉट कॉम पर आपको पांच अलग-अलग साइज में मिल जाएंगे।
कोपर रंग के लहंगा और ब्लाउज़ के साथ नीले रंग की लंबी जैकेट
यह लहंगा आपको क्रिष्ना मेहता की ऑफिशियल वेबसाइट पर से मिल जाएगा। कोपर रंग के इस लहंगे पर बहुत ही अच्छी एंब्रॉयडरी पाई जाती हैं। इसमें आपको एक नीले रंग का ब्लाउज और फर्श तक की लंबाई वाला नीले रंग का ब्लाउज़ भी मिल जाएगा। इसके जैकेट पर भी बहुत ही खूबसूरत फूलों की पैटर्न पाई जाती है। इस बेहतरीन लहंगे की कीमत है 115595 रुपए और यह आपको सभी साइज में मिल जाएंगे।
Related articles
- 12 Handpicked Sarees for Weddings to Look Your Best, Plus Get the Lowdown on Trending Blouse Designs in 2019
- 10 Lehenga Cholis that Will Make Your Daughter Look Like an Indian Princess! How to Choose and Style the Right Lehenga for Kids (2020)
- Buy 10 Lehenga Choli for Girls at Reasonable Prices Online with Trendy Accessories to Match! (2019)
- Flipkart May Not Be Your First Option for Buying a Lehenga but Here are 10 Breathtaking Lehengas on Flipkart That Will Change Your Mind (2019)
- Dress Up for the Festive or Wedding Season within a Budget! 10 Beautiful Lehengas with a Price Tag of 1500 Rupees or Less (2020)
एक अंतिम बात
हम आशा करते हैं कि आपने अनुच्छेद पढ़ लिया होगा और अपने लिए कोई ना कोई लहंगा चुन लिया होगा। वैसे तो हमने आपको हर एक लहंगे के बारे में सब कुछ बता ही दिया है लेकिन फिर भी आप अगर लहंगे की अधिक जानकारी लेना चाहते हैं और उसे खरीदना चाहते हैं, तो उनकी वेबसाइट के लिंक भी हमने साथ में ही दिए हैं जहां क्लिक करके आप उनकी वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। साथ में यह भी ध्यान रखिएगा की प्रोडक्ट के कपड़े से आपको कोई एलर्जी ना हो ।