Related articles

क्या है हिंदुस्तानी शादी में सगाई का महत्व ?

आवश्यक नहीं पर बेहतर है।

Source www.google.com

जिस तरह फिल्म शुरू होने से पहले आता है ट्रेलर उसी तरह शादी से पहले होती है सगाई। हिन्दू विवाह को भारत की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक माना जाता है। शादी से सिर्फ दो लोगो का मिलन नहीं होता बल्कि ये दो परिवारों का मिलन भी है। रिश्ता तय होने के बाद काफी रीती रिवाज होते है उसी में से एक है सगाई । सगाई में लड़का लड़की एक दूसरे को अंगूठी पहनाते है। फिर सगाई और शादी के बिच के समय में जहां एक तरफ लड़का लड़की एक दूसरे को समझने की कोशिश कर रहे होते है वही दूसरी ओर दोनों के घरवाले शादी की तैयारी में जुटे होते है। सगाई की पार्टी घर पर एक छोटी सभा और उत्सव से लेकर एक बड़ी कैटरेड इवेंट या यहां तक कि एक शानदार स्थान पर एक भव्य पार्टी भी हो सकती है। वैसे तो सगाई में जाते वक़्त किसी उपहार को ले जाने की जरूरत नहीं होती है पर यदि आप किसी की सगाई में शरीक होने जाने वाले है और आप खाली हाथ नहीं जाना चाहते तो सगाई के स्केल के अनुसार उपहार का चयन कर सकते है जैसे आप एक विशेष पकवान बनाने का विकल्प चुन सकते हैं या मिठाई का एक डिब्बा अपने साथ लेकर जा सकते हैं यदि घर पर एक छोटा समारोह है, या आप कपल के लिए एक उपहार पहले से खरीद कर ले जा सकते है अगर सगाई बड़े पैमाने पर होने वाली है।

बड़ा धमाका शादी के लिए बचाकर रखे।

Source www.google.com

सगाई की रस्म में लड़के के घरवाले लड़की को तोहफे और आशीर्वाद देते है वही लड़की के घरवाले लड़के को तोहफे और आशीर्वाद देते है। सगाई का सबसे खास पल होता है जब वर वधु एक दूसरे को सोने या प्लेटिनम की अगूंठी पहनाते है। आजकल तो सगाई के दौरान मेहमानो के मनोरंजन के लिए नाच गाना भी जमकर होता है। अगर फॅमिली थोड़ी मॉडर्न होती है तो दूल्हा दुल्हन डांस करते है। सगाई जैसे मौके पर आपको कोई बढ़िया छोटा और सस्ता तोहफा देने की कोशिश करनी चाहिए। सगाई के कुछ दिनों या महीने बाद शादी होती है। उसमे आप गहने, घरेलू उपकरण, हॉलिडे पैकेज जैसे महंगे तोहफे दे सकते है। इसलिए समझदारी इसी में है कि आप शादी पर उपहार लेने के लिए पैसे अभी खर्च न करे बचा कर रखे।

औपचारिक घोषणा

Source www.google.com

सगाई मुख्य रूप से रिश्तेदारों के सामने रिश्ते की औपचारिक घोषणा करने के लिए की जाती है। बहुत सी संस्कृतियों में तो इस दिन अंगूठी भी नहीं पहनाते है। सगाई से पहले जहाँ लड़का लड़की एक दूसरे के लिए जिम्मेदार रहते है वही सगाई के बाद दोनों के कंधो पर एक दूसरे के परिवार की जिम्मेदारी भी आ जाती है। अगर लड़का लड़की दोनों अलग अलग संस्कृति से ताल्लुक रखते है तो सगाई के दौरान और शादी से पहले उन्हें एक दूसरे के परिवार को जानने समझने का अवसर मिलता है।

सगाई में देने के लिए उपहार।

चीज़े जो लड़की शादी में इस्तेमाल कर सके।

Source www.google.com

अगर आपने सगाई में उपहार लेकर जाने का मन बना ही लिया है तो आपको कुछ ऐसा ले जाना चाहिए जो लड़की अपनी शादी के दौरान इस्तेमाल में ला सके। आप सब अच्छे से जानते है कि शादी में कितना पैसा खर्च होता है तो क्यों न उपयोगी गिफ्ट ले जाकर उनकी मदद करे। शादी की तैयारी में दुल्हन बहुत थक जाती है तो उसको आराम देने के लिए आप स्पा का प्यारा तोहफा दे सकते है। इसके आलावा सेल्ह हेल्प बुक ,सर्विंग प्लाटर ,वेडिंग प्रॉप्स ,गहने या गहनों को रखने के लिए एक सुन्दर ज्वेलरी बॉक्स भी अच्छे तोहफे साबित हो सकते है।

उपहार जिसका आनंद विवाहित जोड़ा साथ में उठा पाए।

Source www.google.com

किसी ने खूब कहा है " यार के इंतज़ार में जो मज़ा है वो किसी ओर काम में कहा " | सगाई और शादी के बिच का समय हर लड़की के लिए बहुत खास होता है जो काटे नहीं कटता है। भारतीय सभ्यता पश्चिमी सभ्यता में जमीन आसमान का फर्क है। यहाँ सगाई होने के बाद भी अगर लड़का लड़की एक दूसरे से मिलते है तो थोड़ा अच्छा नहीं समझा जाता है। घरवाले इस बात का विशेष ध्यान रखते है परन्तु फिर भी अगर दोनों छूपके कभी मिल लेते है और पकड़े जाते है। तो लड़की के लिए ये ज्यादा गलत साबित हो सकता है क्योकि लोग लड़की के बारे में अपनी राय जल्दी बना लेते है कि ऐसी होगी वैसी होगी। बेहतर होगा कि आप थोड़ा काबू करे और मिलने जुलने को सिमित रखे।

बात तोहफे की आये तो मॉडर्न कपल के लिए स्पा या मैचिंग कप अच्छा उपहार है वही पारम्परिक कपल के लिए कोई फॅमिली एक्टिविटी का आयोजन कर सकते है जिसका आनंद वर वधु के साथ उनके घरवाले भी उठा सकते है। आप उनको कोई होम प्रोडक्ट भी दे सकते है पर उसको दोनों का शादी से पहले इस्तेमाल कर पाना मुमकिन नहीं है।

होने वाली दुल्हन के लिए मजेदार उपहार।

Source www.google.com

कहा जाता है कि शादी के बाद लाइफ बदल जाती है। लड़की को लगता है कि शादी के बाद वो वो सब नहीं कर पायेगी जो वह पहले करती थी और ये सोच काफी हद तक ठीक भी है। शादी के बाद एक घर की लड़की दूसरे घर की बहु बन जाती है। इसी बदलाव के साथ आती है ढेरो जिम्मेदारियां। घर पर जहां आप दस बजे तक उठते थे और आपको मम्मी के हाथ का बना बनाया नाश्ता मिल जाता था। ससुराल में आपको जल्दी उठके घर के सभी सदस्यों के लिए नाश्ता खुद बनाना होगा। यही नहीं वहां पर आपके उठने बैठने के तरीके पर बारीकी से गौर किया जाता है। तो क्यों न दोस्तों के साथ इन पलो को जी भर के जिया जाये। शरारत भरे दोस्तों के उपहार और घरवालों के मजेदार उपहार लड़की को इन सब विचारो से मुक्ति दिलाकर उसको खुशी पंहुचा सकते है।

सगाई पर लड़की को देने के लिए 10 उपहार।

फूलो का गुलदस्ता।

Source www.fnp.com

शादी समारोह में फूल देने की परम्परा पुरानी है पर आप सगाई में भी फूल दे सकते है। पर ध्यान रखे कि फूल के हर रंग का अपना अलग मतलब होता है। जैसे रेड रोज प्यार को दर्शाता है ,सफेद फूल शांति और शोक का प्रतीक है ,पिले फूल दोस्ती और ख़ुशी का इजहार करते है ,गुलाबी फूल पहली मुलाकात में दिया जाता है ,हरे फूल उत्साह का प्रतीक होते है और बैगनी फूल रॉयल्टी दर्शाता है। यदि आप नासमझी में गलत गुलाब जैसे सफेद गुलाब दे देते है तो इससे आपके रिश्ते प्रभावित हो सकते है। इसलिए सही फूल का चुनाव करे। हो सके तो आप प्यारा सा एक गुलदस्ता उपहार में दे। 12 गुलाबो का फर्न्स एन पेटल्स अरेंजमेंट एक बढ़िया विकल्प है । इस गुलदस्ते मे 5 लाल गुलाब, 2 पीले गुलाब, 3 सफेद गुलाब और 2 गुलाबी गुलाब शामिल हैं। इस रंग बिरंगे फूलो के गुलदस्ते को 599 रूपए में खरीद सकते है।

कुछ मीठा हो जाये।

Source www.giftease.com

भारत में कोई भी त्यौहार ,शादी ,उत्सव,पूजा पाठ यहां तक की बच्चो की जन्मदिन पार्टी भी मिठाई के बिना अधूरी है। मिठाई की मिठास सगाई की खुशियों को ओर बढ़ा सकती है। हम आपको पारंपरिक भारतीय मिठाइयाँ देने की सलाह देते हैं या उसके बजाय आप गौरमेंट चॉकलेट का एक बॉक्स भी खरीद सकते हैं।सगाई से शादी तक दुल्हन का मीठा खा खाकर इतना मन भर चुका होता है कि अगर आप उसके सामने उसकी पसंदीदा मिठाई भी रख दे तो शायद वो न खा पाए। ऐसे में जिसके लिए आप खासतौर पर मीठा लेकर जाये और वो न खाये तो क्या फायदा ! इसलिए चॉक्लेट मिठाई से कई गुणा बेहतर विकल्प है। वैसे भी लड़कियों के चॉक्लेट के लिए प्यार से आप सब अच्छे से वाकिफ है। ये एक ऐसी चीज़ है जिसे वो कितना भी खा सकती है। आप ज़ोरोय की असॉर्टेड बेल्जियन चॉक्लेट दे सकते है। इस 175 ग्राम डब्बे के अंदर 15 चॉक्लेट्स आती है। सबसे अच्छी बात है इन चॉक्लेट्स की क्वालिटी बहुत बढ़िया क्योकि शादी जैसे माहौल में वधु की तबियत का विशेष ध्यान रखना तो बनता है। इनको आप गिफ्टतीज.कॉम से मात्र 2,099 रूपए में खरीद सकते है।

प्री वेडिंग शूट के लिए प्रॉप्स।

Source www.amazon.in

पिछले कुछ सालो में प्री वेडिंग शूट का क्रेज तेज़ी बढ़ा है। प्री वेडिंग शूट का मुख्य उद्देश्य होता है कि विवाह से पूर्व वर वधु एक दूसरे के साथ सहज महसूस करने लगे। कुछ लोगो को प्रे वेडिंग शूट बीच पर करना पसंद होता है तो कुछ को पहाड़ो पर। काफी स्टूडियो तो खासतौर पर प्री वेडिंग शूट को ध्यान में रखकर ही खोले जाते है। उनके पास कस्टम से लेकर मेकअप तक हर बंदोबस्त होता है। पर एक चीज़ है जो किसी भी परइ वेडिंग शूट में चार चाँद लगा सकती है। वो है क्यूट और फनी प्रॉप्स। अगर दुल्हन ने अभी तक अपनी परइ वेडिंग शूट को लेकर कोई थीम नहीं सोची है तो आप आप मौके पर चौका मारकर उसको ये प्रॉप्स भेज सकते है।

थीम की बात करे तो आपके अनगिनत थीम के वकल्प उपलब्ध है। अगर उसके दिमाग में पहले से ही कोई थीम है तो आप उससे मिलता जुलता प्रोप भेज सकते है। इससे उसकी मदद भी हो जायेगी और वो हमेशा आपको याद रखेगी क्योकि अपने प्री वेडिंग शूट जैसे खास पल में उसको सहयोग किया था। एक सबसे अच्छा तरीका ओर भी है वो है जेनेरिक प्रोप जैसे सइगा प्री वेडिंग पार्टी फोटो बूथ प्रॉप्स जिनको विभिन्न तरीके से उपयोग किया जा सकता है। यह मल्टीकोलोर 13 पीस सेट लकड़ी के डंडे और दोहरे टेप गोंद के साथ आता है ताकि प्रॉप्स को जोड़कर पकड़ा जा सके । ये चटक रंगों में मोटे कार्ड पेपर पर छपे होते हैं और धुंदले पड़े बिना लंबे समय तक रहेंगे। अमेज़न पर केवल 199 रूपए में आप ये पैक खरीद सकते है । ”

मैचिंग खुशबू।

Source allgoodscents.com

खुशबू हमारे तन मन दोनों को आनंदित करने का काम करती है। हर किसी को सुगंध भाती है और जिसके पास से ये सुगंध आ रही होती है उसकी और दूसरे लोग भी आकर्षित हुए बिना नहीं रह पाते है। सही तरह का परफ्यूम बेशक आपकी पर्सनालिटी को उभारने का काम करता है। लड़को के मुकाबले लड़कियों को परफ्यूम का शौक ज्यादा होता है। जैसे आजकल मैचिंग ड्रेस कोड का क्रेज़ चल रहा है उसी तरह सोचिये अगर शादी वाले दिन लड़के लड़की दोनों ने एक ही परफ्यूम लगाया हो तो फिर तो क्या बात क्या बात क्या बात ! इंसान के जीवन की बेहतरीन यादे कही न कही महक से जुडी होती है। तो क्यों न उसको ये महकता तोहफा देकर उसके लिए ये खास पल हमेशा के लिए यादगार बना दिया जाये। ऑल गुड सेंट में एक इटरनल गार्डन रोज और मस्क कपल का गिफ्ट सेट है जो एक सुंदर उपहार बॉक्स में आता है। एक अकेले गुलाब की खुशबू इतनी प्यारी होती है कि मन करता है कि बस उसे सूंघते जाये। इस सेंट में गुलाबो की धीमी धीमी कोमल सुगंध आती है और ये किसी को भी मनभावन कर सकता है । सेट में एओ डेपरफ्यूम की दो 50 मिलीलीटर की बोतलें हैं और इसकी कीमत ऑल गुड सैट्स डॉट कॉम पर 2,100 रूपए है।

ब्राइडल मैगज़ीन का सब्सक्रिप्शन।

Source www.indiamags.com

" हर सिमरन को उम्मीद होती है कि उसका राज जरूर आएगा और शादी वो पल होता है जब सिमरन को उसका राज मिल जाता है " | शादी किसी भी लड़की के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। ये एक ऐसा समय होता है जब लड़की अपनी हर ख्वाइश पूरी करना चाहती है चाहे वो कपड़े के मामले में हो या ज्वेलरी के। अपनी सहेली को उसकी शादी में देने के लिए लड़की के पास ढेरो आइडियाज होते है वो फटाफट उसकी हर शॉपिंग करा देती है वो बता देती है तेरे ऊपर ये कलर ये लेहंगा ज्यादा अच्छा लग रहा है परन्तु जब बात अपनी शादी की आती है तो मानो उसका दिमाग काम करना बंद कर देता है। ऐसे में आप एक वेडिंग मैगज़ीन गिफ्ट करके उसको राह दिखा सकते है। जिसके अंदर उसे उसके सभी मैनीक्योर ,पेडीक्योर ,वेडिंग ड्रेस ,एक्सेसरीज ,हेयर स्टाइल ,मेकअप से जुड़े सवालो का जवाब आसानी से मिल जायेगा। यहाँ तक आप भी बढ़िया सुझाव और टिप्स को मार्क करने में उसका हाथ बाँटा सकते है।

यह गिफ्ट सबसे अच्छा देने के लिए जब रहता है तब सगाई और शादी के बिच में कुछ महीनो का अंतर होता है। यदि प्लान बनाने के लिए अधिक समय नहीं बचा है, तो आप उस के लिए कुछ अच्छी ब्राइडल मैगज़ीन के बैक टू इश्यू भी खरीद सकते हैं। वेडिंग प्रतिज्ञा पत्रिका एक ऐसी ही जीवन शैली पत्रिका है जो शादी से संबंधित लेख प्रकाशित करती है और उसमे आपको बहुत सी उपयोगी बाते सिखने को मिल सकती है । इंडियनमग्स.कॉम की एक साल की लंबी सदस्यता लेने के लिए आपको 1,080 रूपए खर्च करने होंगे ।

शादी के लिए सेल्फ हेल्प बुक।

Source www.amazon.in

शादी एक मौका होता है जहाँ लड़की की दोस्त ,मम्मी ,मौसी ,ताई ,चाची ,बुआ ,यहाँ तक की छोटे बच्चे भी घर परिवार में ऐसा कोई सदस्य नहीं बचता जिसके पास आपको देने के लिए सुझाव न हो। आप अगर पुछे भी न फिर भी आपको हर कोई सुझाव लगातार देता रहता है। कोई कहता है बाल खोलना तो कोई जुड़ा बनाने की सलाह ,किसी को पीला रंग पसंद है तो किसी को फिरोज़ी। अब आप सोच रहे होंगे जब इतने लोग सुझाव देने के लिए है तो फिर तो सब सॉर्टेड है। पर ऐसा नहीं है उसका सबसे बड़ा कारण होता है जनरेशन गैप। जी हाँ , उदाहरणस्वरूप आपकी बुआ की जनरेशन की शादी के वक्त जहाँ विवाह के समय केवल गुलाबी और लाल लहंगा पहना जाता था वही आज की जनरेशन क्रीम कलर का लंहगा पहनने में भी परहेज नहीं करती है। जमाने और वक़्त के साथ फैशन में भी बहुत बदलाव आये है। ऐसे में सेल्फ हेल्प बुक्स दुल्हन की सबसे अच्छी साथी साबित हो सकती है। विजय नागस्वामी की 24x7 मैरिज : स्मार्ट रणनीतियाँ को पढ़ना एक अच्छा निवेश होगा।

यह एक मनोचिकित्सक द्वारा लिखित किताब है जिसने 25 वर्षों से देश भर के कपल के साथ मिलकर काम किया है और रिश्तों पर दो अन्य पुस्तकों को भी लिखा हैं, जिसमें शादी से जुडी आपको कुछ उपयोगी बाते और सलाह मिलती है । इसको आप केवल 232 रूपए में अमेजॉन डॉट कॉम से खरीद सकते है। आप ऐसी किताबों को भी पढ़ सकते हैं जिसमें वीकड जोक्स होते हैं या शादी एक मज़ेदार कदम वाली एक किताब, जैसे कि परफेक्टली फनी मैरेज: ए हैमोरस व्यू ऑफ़ ए सक्सेसफुल मैरेज।

मिस्टर एन्ड मिसिज फ़ोन कवर।

Source i2.wp.com

आपने देखा होगा कि कुछ पति अपने फ़ोन में अपनी पत्नी का वॉलपेपर लगाकर रखते है और पत्नी पति का। वास्तव में ये प्यार जाहिर करने का एक रोमांटिक तरीका होता है। देखने वाले को भी लगता है कि ये बंदा या बंदी अपने उनको कितना प्रेम करते है। ये तरीका तो काफी समय से चलता आ रहा है और थोड़ा पुराना हो गया है। लेटेस्ट आईडिया है मैचिंग फ़ोन कवर्स। इससे पहले दूल्हा दुल्हन अपने लिए खुद कवर्स खरीद ले आप उनको ये बढ़िया तोहफा दे सकते है।

टोडफोड राइट कपल फोन कवर मिस्टर राइट और मिसेज ऑलवेज राइट के साथ मैचिंग आई ग्लासेज के साथ छपे हैं। ब्यूटी और बीस्ट मैचिंग कपल का एक अन्य विकल्प लाल रंग में भी है, जिसमें लड़के का डंबल और लड़की का धनुष है। दोनों सेट मोबाइल फोन की एक वाइड रेंज के लिए उपलब्ध हैं और इसकी कीमत तोड़फोड़ डॉट कॉम पर 999 रूपए है।

मैरिज शॉट ग्लासेज।

Source www.amazon.in

अगर आप जिस शादी में जाने वाले है वो एक हाई प्रोफाइल और मॉडर्न शादी है तो मैरिज शॉट ग्लासेस उपहार के रूप में एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। एक जोड़ी जो अपनी सगाई की याद में शॉट ग्लास की एक जोड़ी के साथ खुश होना पसंद करती है उसके लिए बेहतर उपहार है । आप बार के सामान को शामिल करके उपहार को ओर अधिक खास बना सकते हैं। शादी में महीन , महंगे बार या पेयवेयर उन्हें दिए जा सकते हैं। वही सगाई के लिए क्विर्की गिलास या अन्य छोटे सामान ठीक रहेंगे। हमारा सुझाव है अविवाहित द्वारा आई एम ट्राइंग द क्नॉट शॉट ग्लासेज । शादी ख़त्म होने के जब दूल्हा दुल्हन अकेले सेलिब्रेट करते है तो उसके लिए ये ग्लासेज एकदम परफेक्ट है। ये ग्लासेज अमेजॉन डॉट कॉम पर मिल रहे केवल 209 रूपए में।

ज्वेलरी होल्डर।

Source www.chumbak.com

" लड़की का श्रंगार गहनों के बिना अधूरा रहता है "। वे किसी छोटे से छोटे फंक्शन या पार्टी में भी बिना ज्वेलरी के जाना पसंद नहीं करती है। और यहां तो वैसे भी बात लड़की की खुद की शादी की है। आजकल तो घडिओं को भी ज्वेलरी का ही हिस्सा माना जाता है। महंगी ज्वेलरी को पहनने के बाद रूप में जितना निखार आ जाता है उनको संभाल कर रखने की चिंता भी उतनी ही बढ़ जाती है। एक भी ज्वेलरी खो जाये तो बहुत नुकसान हो सकता है। इसलिए ज्वेलरी होल्डर का सहारा लिया जाता है जिसमे दुल्हन अपने सभी आभुषणो को सजाकर रख सकती है। रोज़ पहने जाने वाले आइटम्स के लिए तो ये ओर भी अच्छा है। चुम्बक द्वारा विंटेज लालित्य आभूषण धारक एक सुंदर विकल्प है। यह लकड़ी, एमडीएफ, मेटल और पॉलीरेसिन से बना है और कंगन और हार के लिए एकदम सही है। ऑनलाइन चुम्बक स्टोर से इसे 1,295 रुपये में खरीद जा सकता है ।

शरारत भरे उपहार।

Source www.oyehappy.com

लड़की की शादी में सबसे ज्यादा एन्जॉय उसकी सेहलिया कर रही होती है। कभी उसको तंग करके कभी चिढ़ाकर तो कभी जीजू के नाम से छेड़कर। दुल्हन भी ये सब सुनकर शर्म से लाल हो जाती है। अगर आपकी भी दोस्त की शादी होने जा रही है तो आपको भी उसे सताने से पीछे बिलकुल नहीं रहना चाहिए। वैसे भी ये मौका एक बार ही तो मिलता है। आज हम आपको ऐसा ही सुझाव देने जा रहे है जिसकी मदद से आपका ये काम आसान हो जायेगा। ध्यान रहे उपहार देते समय उसको अकेले में देखने को जरूर बोल दे। लॉन्जरी एक ऐसा ही उपहार है पर हम आपके लिए कुछ अनोखा लाये है। वो है शरारत भरी टू-डु-लिस्ट। इस पैक के अंदर 13 नॉटी कार्ड्स होते है जिनके अंदर पार्टनर को देने के लिए शरारत भरे नोट और सलाह होती है। इनको दुल्हन मस्ती के लिए तकिये के निचे रख सकती है या बेड के गद्दे के निचे या थोड़ा मुश्किल करने के लिए कमरे के किसी भी हिस्से में छिपा सकती है । इस गेम में मजा तब आता है जब लड़की लड़के को उस छुपे कार्ड को ढूंढ़ने को कहती है। इस पैक की कीमत है मात्र 299 रूपए । आप इसे ओय हैप्पी डॉट कॉम से खरीद सकते हैं।

Source www.oyehappy.com

आप इसे अकेले भी खरीद सकते है या चेक और मेट के साथ पेयर करके गिफ्ट को ओर शानदार बना सकते है। यह सांप और सीढ़ी का एक इरोटिक वर्जन है जिसमे विजेता दिन या रात का मास्टर बन जाता है, और हारने वाले को '50 शेड्स ऑफ ग्रे 'नामक पुस्तिका में से 5 टास्क पुरे करने होते है। कुछ कार्य है जैसे - अपने साथी के लिए बेल्ली डांस करें, या अपने साथी का न्यूड स्केच बनाएं जिस तरह से जैक ने टाइटैनिक में किया था। इस मनोरंजक बोर्ड गेम की कीमत है मात्र 1,370 रूपए। यह भी ओय हैप्पी पर उपलब्ध है।

Related articles

From our editorial team

अपना उपहार ध्यान से चुने

किसी के लिए भी उसकी इंगेजमेंट का दिन एक काफी बड़ा दिन होता है और इस दिन वह सब अच्छी चीजों की उम्मीद करता है। तो आप यह ध्यान रखिए कि आप जो भी उपहार खरीदे वह दुल्हन की पसंद से मिलता जुलता होना चाहिए क्योंकि अगर वह उपहार उसे पसंद नहीं आया तो वह उसे इस्तेमाल नहीं करेगी और ऐसे में आपका भी दिल दुखी होगा। हम आशा करते हैं कि जो भी हमने आपको इस अनुच्छेद में बताया है, वह आपको समझ में आ गया होगा और आपको जल्द बनने जा रही दुल्हन के लिए एक शानदार उपहार मिल गया होगा।