- Wondering What to Wear To the Next Party? You Can Now Choose from These Top 10 Kurtis That Can Carry You Style Quotient to The Next Level!
- Add New and Trendy Heavy Work Blouses to Revamp Your Wardrobe! Also Get a Complete Guide to Choosing and Styling Heavy Work Blouses Properly!
- Walk-in with Confidence(2020): Clear the Basics and Get Everything Right for That Job Interview
ऑफिस वियर खरीदते समय ध्यान देने योग्य बातें ।
केसूअल लुक बिलकुल नहीं चलेगा ।
जब भी आप किसी लड़की के लिए ऑफिस के कपड़े या ऑफिस व वियर्स खरीद रहे हो एक बात ध्यान में रखें कि यह कभी भी केसुअल नहीं होने चाहिए। हां यह बात भी सच है कि यह ऑफिस की पॉलिसी पर निर्भर करता है कि उनके लिए केसुआल का सही अर्थ क्या है।
आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप प्रोफेशनल और नॉर्मल कपड़ों के बीच एक दरार बांधे रखें आपके पास बहुत से ऐसे ऑप्शंस है जो सेमी कैजुअल आउटफिट्स में भी आते हैं और ऑफिस में पहनने के लिए एकदम परफेक्ट है। आप स्कर्ट कैजुअल पैंट, टीशर्टआदि कुछ भी पहन सकते हैं। पर साथ में फ्लिप फ्लॉप और ज्यादा चमकदार असेसरीज का इस्तेमाल ना करें।
साइज और आराम के बीच संतुलन बनाए रखें ।
यदि आप एक सही बैलेंस बनाना चाहते हैं आपकी परफेक्ट फिट और पूरे दिन के आराम के लिए,तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा वेल फिटेड क्लॉथ या कपड़ा आपको हमेशा प्रेजेंटेबल बनाता है पर ध्यान रखें कि यह बहुत ज्यादा टाइट ना हो क्योंकि पूरा दिन ऐसे कपड़ों के साथ ऑफिस में बैठना काफी मुश्किल हो सकता है। आपको ऐसी ड्रेस को चुनना होगा जो आपके शरीर पर आरामदायक हो और आपको कॉन्फिडेंट भी महसूस करवाएं। ऐसी कोई भी ट्रेंड फॉलो करने की जरूरत नहीं जो आपकी बॉडी टाइप पर अच्छी ना लगे।
आत्मविश्वास ज़रूरी है ।
कॉन्फिडेंट रहना आप के ऑफिस के वातावरण और आपकी रोजमर्रा की जिंदगी के लिए बहुत ही जरूरी है। यह आपको बहुत ही आरामदायक महसूस करवाती है। जब भी आप ऑफिस के फॉर्मल कपड़े पहने या भी फिर कभी पजामा पहने जो कुछ भी पहन ने उसमें कॉन्फिडेंट रहें। यह आपके काम को नहीं बल्कि आपके अंतःकरण को भी मजबूत बनाएगा। अगर आप अनकंफरटेबल या अंडरकॉन्फिडेंट रहेंगे तो यह आपकी काम की क्वालिटी को भी खराब करेगा।
सही फुटवियर्स का चुनाव करें ।
जब भी हम लड़कियों के लिए ऑफिस वियर्स की बात करते हैं लोग अक्सर सही असेसरीज के बारे में भूल जाते हैं। जबकि इनका बहुत ही बड़ा प्रभाव होता है। आपको कभी भी यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि अच्छे कपड़ों के साथ यदि अच्छे या सही ढंग के फुटवियर ना पहने हो तो आपकी लुक पूरी नहीं हो पाती। बहुत सी स्टडी से यह भी पता चला है कि लोग सबसे पहले आपके फुटवेयर ही नोटिस करते हैं इसलिए यदि आप अपने कपड़ों पर खर्चा कर रहे हैं तो कुछ खर्चा अपने फुटवियर्स पर भी करें।
लड़कियों के लिए सुंदर ऑफिस वियर्स ।
फॉर्मल ऑफिस पेंसिल ड्रेस ।
क्या आप लड़कियों के लिए ऑफिस पहनने की तलाश कर रहे हैं जो आपको एक ही समय में आत्मविश्वास और स्टाइलिश दिख सकते हैं? ठीक है, हमारे पास पेंसिल ऑफिस ड्रेस के रूप में आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। यह ड्रेस ज़िप बैक बैंडेज ड्रेस के साथ आता है। इसमें मोती-सफ़ेद बटन और वी नेक लेस ड्रेप पैटर्न है। आप बस इस ड्रेस के साथ उस शक्तिशाली और आत्मविश्वासी लुक को अभी से महसूस कर सकते हैं। यह ड्रेस चैती और कार्माइन रंगों में उपलब्ध है। इस ड्रेस में आप अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट कर सकते हैं। पॉलिएस्टर, कपास और स्पैन्डेक्स की वजह से आप पूरे दिन इसमें सहज बने रहेंगे। वास्तव में, रंग एक स्थायी छाप बनाने के लिए भी काफी शक्तिशाली हैं। आप इस ड्रेस को तुरंत ऑनशॉपडील.कॉम पर 2,980 रुपए में खरीद सकते हैं।
लिलेक़ फ्लारेड ट्राउजर ।
अगर आप अपनी ऑफिस लुक को सेफ रखना चाहते हैं और आपको कोई भी नया एक्सपेरिमेंट नहीं करना है तो आप इस लिलेक कलर्ड फ्लेरेड ट्राउज़र आपके लिए है। यह ट्राउजर आजकल बहुत ट्रेंड में भी है। चाहे वो कोई केजुअल डिनर डेट हो या कोई ऑफिस प्रेजेंटेशन आप इसको पहन कर रॉक करने वाले हैं। इसका एक और फायदा यह है कि आप इसको पहन कर बोल्ड लगेगे और भीड़ से अलग भी दिखेंगे। इस ट्राउजर में एक बटन ज़िप क्लोजर है और वह पोली कॉटन फैब्रिक से बना है। इस ट्राउजर को आप वाइट बटन अप शर्ट या उस पावरफुल लुक के लिए प्लेन व्हाइट टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं। लुक को पूरा करने के लिए आप एक समान रंग का ब्लेज़र भी खरीद सकते हैं। आप इस लीलेक ट्राउजर को फैबलळेय.कॉम पर 975 रुपए में खरीद सकते हैं।
फ्लोरल स्ट्रेट कुर्ता ।
अगर आप किसी भारतीय फॉर्मल वियर की ढूंढ रहें है तो आप इस खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट स्ट्रेट कुर्ता को खरीद सकते हैं। यह स्टनिंग हरे रंग का कुर्ता आपके फॉर्मल लुक के लिए एकदम परफेक्ट है।यह कुर्ता आराम और स्टाइल का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। यह ना बहुत ज्यादा कैजुअल और ना ज्यादा फॉर्मल। इसका मैंडरिन कॉलर है और थ्री क्वार्टर स्लीव्स है।
सूती कपड़े से बना,गर्मियों में पहनने के लिए एकदम सही है यह कुर्ता आपको खूब जाचेगा। आप इसे कैजुअल लुक के लिए वाइड लेग्ड पैंट या पलाज़ो के साथ और स्मार्ट फॉर्मल लुक के लिए सिगरेट पैंट्स के साथ पेयर कर सकती हैं। यह कुर्ता 796 रुपए में लाइमरोड.कॉम पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
ग्रे फॉर्मल टॉप ।
आपके फॉर्मल वियर वॉर्डरोब में भी ऐसा टॉप होना चाहिए, जिसे अलग-अलग लुक देने के लिए हर तरह के कपड़ों के साथ पेयर किया जा सके। फॉर्मल और कैजुअल दोनों तरह के माहौल में फिट होने के लिए हमने आपके लिए इस ग्रे प्रिंटेड टॉप को चुना है। इस टॉप में स्लीव्स है और पोल्का डॉट प्रिंट है। जबकि ग्रे रंग और सीधे सिल्हूट यह काफी कैजुअल दिखता है, पोल्का डॉट्स इसमें बहुत ग्रेस डालता है। आप निश्चित रूप से इसे दोनों कार्यालय के साथ-साथ कैजुअल गेट-टुगेदर में भी रॉक कर सकते हैं। यह नीले रंग में भी उपलब्ध है और वी-नेक के साथ एक मैंडरिन कॉलर में बना है। आप इसे 404 रुपए में मिंत्रा.कॉम से खरीद सकते हैं।
मरून स्ट्रिप्ड ड्रेस ।
लड़कियों के लिए ऑफिस पहनने की ड्रेस तलाश करते समय, आपको एक अच्छी तरह से फिट और अच्छी तरह से सिली हुई फॉर्मल शर्ट को खरीदना चाहिए। एक फॉर्मल शर्ट कुछ ऐसा है जिसे आप ट्राउजर, पैंट, जींस, स्कर्ट, पलाज़ो जैसे लगभग किसी भी चीज़ के साथ मैच करके पहन सकते हैं। यही कारण है कि हमने इस अच्छी तरह से सिलवाया एलेन सोली मरून चेकर्ड शर्ट को चुना। यह एक नियमित रूप से फिट शर्ट है जो पॉलिश लुक देते हुए आपके आराम को बनाए रखता है। यह ऑफ व्हाइट और मैरून स्ट्रिपड में आता है और कपास और पॉलिएस्टर कपड़े के कॉम्बिनेशन से बना है। ऐसे कपड़े लंबे समय तक चलने और सांस लेने वाले होते हैं और इसलिए गर्मियों के लुक के लिए एकदम सही होते हैं। इसमें लंबी आस्तीन, नियमित कॉलर और नियमित कफ हैं। प्रभावशाली और आत्मविश्वासपूर्ण दिखने के लिए इस शर्ट को प्रेजेंटेशन या महत्वपूर्ण बैठक में पहनें। आप इस शर्ट को अब 1,599 रुपए के लिए एलनसोल्ली.कॉम पर खरीद सकते हैं।
ब्लश बॉडी कॉन मिनी ड्रेस ।
हालांकि बॉडीकॉन की पोशाक को ऑफिस पहनने के लिए उचित नहीं माना जाता है, लेकिन यह ब्लश पिंक बॉडकॉन ड्रेस आपके दिमाग को तुरंत बदल देगी। पूरी तरह से कॉरपोरेट ठाठ की तरह दिखने के लिए, आपको इस तरह के न्यूट्रल लेकिन सशक्त रंग के साथ इस भव्य पोशाक का चयन करना चाहिए। यह ड्रेस पॉली लाइक्रा फैब्रिक से बना है। यह ब्लश पिंक ड्रेस स्लीवलेस है और इसमें रैप सिल्हूट है जो वास्तव में काफी प्रभावशाली दिखता है। पोशाक आपके घुटनों के ठीक ऊपर होती है। इसे जैकेट के साथ पहना जा सकता है यदि आप अभी भी लुक को टोन करना चाहते हैं। आप आराम से पूरे दिन इस पोशाक को पहन सकते हैं, चाहे वह कितना भी व्यस्त हो जाए। ड्रेस के पीछे ज़िप भी है। रैप फीचर और एक सफेद बटन डिटेल की वजह से वी नेक डिजाइन इस अन्यथा सादे ड्रेस के लिए बहुत आवश्यक आयाम दिखता है। आप इस ड्रेस को फैबलळेय.कॉम पर 1,100 रुपए में खरीद सकते हैं।
ब्लू फॉर्मल सूट महिलाओ के लिए ।
महिलाओं के फॉर्मल ऑफिस वियर की बात होने पर कोई भी फॉर्मल पैंट्स सूट की ताकत को नहीं हरा सकता है। चाहे वह क्लाइंट के साथ कोई जरूरी ब्रीफिंग हो या आपके अपीयरेंस के समय। एक अच्छी तरह से फिट और अच्छे पैंट्स सूट को पहनकर कोई भी स्थायी प्रभाव छोड़े गा। यहां बताए गए इस सूट में ट्राउजर और ब्लेज़र शामिल हैं और आप इसे एक अच्छी सफेद फॉर्मल शर्ट के साथ मैच कर पहने सकते हैं। इस सूट का स्लिम फिट पैटर्न आपके शरीर को आराम दायक बनाए रखने में मदद करता है। नेवी ब्लू कलर में उपलब्ध, यह सूट पावर ड्रेसिंग है और कुछ ही समय में आपको कॉर्पोरेट दिवा की तरह बना सकता है। आप इस सूट के ब्लेज़र का उपयोग फॉर्मल मीटिंग्स में भी कर सकते हैं। तो, अब इस सूट में निवेश करें जो 1,899 रुपए के लिए मोड़नी.इन पर खरीदने के लिए मौजूद है।
रेगुलर फिट ग्रे ट्राउजर ।
जब भी आप फॉर्मल ड्रेस के वॉर्डरोब के बारे में सोच रहें हैं तब आप कभी भी अच्छी क्वालिटी वाले ट्राउजर को नहीं भूल सकते. ट्राउजर शुरू से ही कपड़े का एक ऐसा पीस रहा है जो किसी भी समय आपकी नॉर्मल लुक को भी फॉर्मल में बदल सकता है। इस ग्रे कॉटन के ट्राउजर को अगर चेक करें तो यहां आपको कंफर्ट,स्टाइल और फॉर्मल लुक सब कुछ मिल जाएगा।
इसको आप किसी भी शर्ट या कासुआल टॉप, टीशर्ट या कुर्ता के साथ पहन सकते हैं। इस ग्रे ट्राउजर में साइड पॉकेट्स के साथ ऐंकल लेंथ फिटिंग है। आप इसके साथ मैच का ब्लेजर भी पहन सकते हैं। आप इसे खरीद कर कभी भी निराश नहीं होंगे। इस ट्राउजर को आप फ्लिपकार्ट.कॉम से 419 रुपए में खरीद सकते हैं।
चैक्ड शर्ट ड्रेस ।
अगर आपको बहुत ज्यादा फॉर्मल पसंद नहीं है तो हमने आपके लिए एक बहुत ही बेहतर तरीके का आउटफिट ढूंढा है। यह आपको कैजुअल- फॉर्मल ड्रेस के बीच में हल्का संतुलन बनाए रखने में काफी मदद करेगा। इसके लिए हमने एक बहुत ही सुंदर शर्ट ड्रेस को चुना है यह आप पर बहुत जचगी और आपको एक फॉर्मल ड्रेस अप से बहुत दूर रखेगी।
यह काली और सफेद चेक वाली शर्ट बहुतअच्छा उदाहरण है यह बताने के लिए कि कैसे एक ही समय पर आप कंफर्टेबल और स्टाइलिश दिख सकते हैं। इस शर्ट में एक रेगुलर कॉलर और थ्री क्वार्टर स्लीव्स है। इस ड्रेस की लंबाई घुटनों तक है। इस पर लगे बटन आपके लिए हिलने ढूंढने में काफी मददगार साबित होंगे। इस पर एक बेल्ट भी लगी हुई है। आप इस ड्रेस को मिंत्रा.कॉम से 798 रुपए में खरीद सकते हैं।
ग्रे स्ट्रीप्ड पेप्लम ड्रेस ।
पेपलम ड्रेस ऐसी ड्रेस होती है जो खास दफ्तरी या ऑफिस जाने वाली लड़कियों के लिए बनाई गई होती है। इसमें आप बहुत ही स्मार्ट दिखेंगे। अगर आप इस ग्रे रंग की स् स्ट्रीपड पेप्लम ड्रेस को खरीदते हैं तो यह आपकी लुक को बहुत ही क्लासी और यूनिक बनाएगा। यह पॉलिएस्टर फैब्रिक से बनी है और यह हर मौसम में पहनने में आरामदायक होगी। इसमें बोट नेक है और स्ट्रेट फिट पैटर्न है। सच्चाई में यह दो पीस ड्रेस नहीं बल्कि एक पेप्लम डिजाइन वाली ड्रेस है। जो कमर से आपको ऐसे दिखाएगी कि आपने शर्ट और स्कर्ट को अलग-अलग पहना है। आप इस अद्भुत ड्रेस को मात्र 3,900 रुपए में नयकाफैशन.कॉम पर खरीद सकते हैं।
ऑफिस लुक के लिए कुछ अन्य जरूरी पहलू ।
आप ऑनलाइन कई सुंदर और आरामदायक ऑफिस पहनने वाले कपड़े पा सकते हैं, लेकिन जाहिर तौर पर यह आपके लुक को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है। आपको उन अन्य चीजों के बारे में भी पता होना चाहिए जो आपके द्वारा पहने गए ड्रेस को कंप्लीट करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। इन वस्तुओं को सूची है जिसे आप अपने ऑफिस लुक के साथ मैच करने के लिए ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
अच्छी क्वालिटी की बेल्ट ।
एक अच्छी गुणवत्ता वाली बेल्ट बहुत लंबी चलती है और आपके फॉर्मल लुक को भी बेहतर बनाती है। यहां तक कि अगर आपकी पैंट अच्छी तरह से फिट है, तो आप बस अपने लुक को बढ़ाने के लिए कमर के चारों ओर एक बेल्ट लगा सकते हैं। आप इस भूरे रंग की बनावट वाली चमड़े की बेल्ट खरीद सकते हैं जिसे स्कर्ट, पैंट, पतलून, जीन्स और लगभग किसी भी चीज़ के साथ जोड़ा जा सकता है। इस बेल्ट को अब 499 रुपए में मिंत्रा.कॉम पर खरीदें।
घड़ी ।
जब भी हम ऑफिस या फिर फॉर्मल लुक की बात करें तो हमें घड़ी कभी नहीं भूलनी चाहिए। यह आपको बहुत ही कॉन्फिडेंट और अपडेटेड दिखाने में मदद करती है। हम इस ब्लैक डायल रोज गोल्ड वॉच को इस सूची में शामिल कर रहे हैं क्योंकि यह बहुत ही सुंदर है। इसके साथ आपको एक मैचिंग रोज गोल्ड ब्रेसलेट भी मिलेगा जो किसी भी फॉर्मल या इन फॉर्मल ड्रेस के साथ आपको परफेक्ट दिखाएगा। आप इस घड़ी को मात्र 4,099 रुपए में जोकरअंडविच.कॉम खरीद सकते हैं।
ऑफिस फुटवियर्स ।
एक सही तरीके के भारतीय फॉर्मल फुटवियर्स वह भी महिलाओं के लिए चुनना काफी जोखिम भरा हो सकता है। परंतु फिकर ना कीजिए आप हमारे इन पीप टो पंप वाले शूज को देख सकते हैं जो कि जींस ड्रेसेज, पेंट सूट और कुर्ता के साथ अच्छे लगेंगे। यह न्यूट्रल ब्लैक रंग में अवेलेबल है और यह आपको एक परफेक्ट पॉलिश्ड लुक देंगे। आप इन पंप्स को मात्र 3,999 रुपए में एलिटीफी.कॉम से खरीद सकते हैं।
ऑफिस बैग्स/हैंड बैग्स ।
क्या आपने कभी सोचा है कि आप अपना जरूरी सामान ऑफिस कैसे लिखे जाएंगे वह भी बिना एक प्रॉपर हैंडबैग के?बल्कि एक हैंडबैग काफी नहीं है। आपको अपनी फॉर्मल लुक का भी खास ध्यान रखना होगा। आप इस खूबसूरत टोट बैग को देख सकते हैं जो की अर्थी टोन पर ब्राउन रंग में अवेलेबल है। यह फॉक्स लेदर से बना है यह बैग आप की फॉर्मल लुक को कंपलीमेंट करने में मदद करेगा। आप इसको मात्र 2,100 रुपए में डेट1टू.कॉम से खरीद सकते हैं।
- Wondering What to Wear To the Next Party? You Can Now Choose from These Top 10 Kurtis That Can Carry You Style Quotient to The Next Level!
- Wondering How to Ace Your Polished Office Look or Stay Comfy Yet Stylish at Home(2022)?10 Trendy Kurti Designs to Help You Stay Stylish and Traditional.
- Nail That Glamorous Look with Stylish and Fashionable Kurtis. 10 Must-Have Kurti Designs at Myntra to Make Your Presence Felt (2020)
- Video Calling is the New Normal in Everyone's Life. Top Easy-to-Use Video Calling Apps that Deliver a Seamless Video Calling Experience (2020)
- Impress Everyone in Office with Your Stylish Yet Understated Elegance. 10 Formal Shirt Ideas for Women and Great Tips to Nail That Perfect Office Look (2020)
पूर्ण ऑफिस लुक के लिए कुछ अन्य जरूरी पहलू ।
आप ऑनलाइन कई सुंदर और आरामदायक ऑफिस पहनने वाले कपड़े खरीद सकते हैं, लेकिन जाहिर तौर पर यह आपके लुक को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है। आपको कपड़ों के अलावा अन्य चीजों के बारे में भी पता होना चाहिए जो आपके द्वारा पहने गए ड्रेस को कंप्लीट करने के लिए महत्वपूर्ण हैं।जैसे अच्छी क्वालिटी की बेल्ट,घड़ी ,ऑफिस फुटवियर्स आदि।आशा करतें है हमारा लेख पढ़ कर और जरूरी सामान यहां उपलब्ध लिंक से खरीदकर आप पूर्ण आफिस लुक में आ गयी होंगी ।