Related articles

राजसी शान के प्रतीक राजस्थानी परिधान।

Source www.flickr.com

भारत एक विशाल देश है। भाषा ,भूषा ,भोजन और भजन भारतीयों की पहचान है। यह दुनिया की चार प्रमुख धार्मिक परम्पराओं की जन्मभूमि है - हिन्दू धर्म ,जैन धर्म ,बौद्ध धर्म और सिख धर्म। मानव सभ्यता को कपास और सूती वस्त्र भारत की ही देन है। कहा जाता है कि परिधानों का अविष्कार भारत में ही हुआ था लेकिन ग्रीक , रोमन ,फारस मुगल आदि के काल के दौरान भारतीय वेशभूषा में कई परिवर्तन देखने को मिलते रहे। भारत में कूल 29 राज्य और 7 केंद्र शाषित राज्य है। और आपको जानकार हैरानी होगी कि हर राज्य की अपनी अलग वेशभूषा और भाषा है। उन्ही में से एक राज्य है राजस्थान जो अपने राजा महाराजो और राजस्थानी वेशभूषा के चलते दुनिया भर में मशहूर है । राजस्थान में अनेको प्रकार के वस्त्र पहने जाते है जैसे घागरा-कुर्ती , कांचली ,ओढ़नी ,लहरिया ,जामा ,बुगतारी ,अंगरखा ,चुगा ,कापड़ी ,सलूका ,जयपुरी कुर्ती आदि। वैसे तो इनमे से ज्यादातर कपड़ो को केवल राजस्थान के लोकल लोग ही पहनते है पर कुछ ड्रेस ऐसी है जो भारत के हर कोने यहां तक की विदेशो में भी पहनी जाती है जैसे राजस्थानी कुर्ती। आज हम आपको राजस्थानी की कुछ ऐसी ही ड्रेस के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे आप कही भी कैसे भी कभी भी पहनकर बेहद खूबसूरत लग सकती है।

हद से ज्यादा खूबसूरत दिखना है तो ट्राई करे राजस्थानी स्टाइल ।

Source kilol.com

ब्लॉक प्रिंटेड कुर्ती।

Source www.fabindia.com

यह सच है " वस्त्र ही व्यक्ति को बनाते है " | इंसान के कपड़ो से उसका पूरा व्यक्तित्व प्रभावित होता है। उसके पहनावे को देखने मात्र से सामने वाला उसके संस्कार ,संस्कृति तथा सामाजिक प्रतिष्ठा का पता लगा लेता है। घर में आप क्या भोजन कर रहे है कोई नहीं देखता पर आपके वस्त्र आपकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति का आईना है। इसलिए सदैव अपने कपड़े को सोच समझकर चुने। कुर्ती एक ऐसा परिधान है जिसे कॉलेज जाने वाली लड़की से लेकर घरेलु महिला आराम से पहन सकती है। आपके वार्डरॉब में चाहे कुछ हो न हो पर एक राजस्थानी ब्लॉक प्रिंटेड कुर्ती होनी ही चाहिए। राजस्थान में जयपुर अपने सांगानेरी और बगरू ब्लॉक प्रिंटिंग के लिए बहुत लोकप्रिय है। बगरू प्रिंटिंग ज्यादातर लाल और काले रंग में होता है, खासकर सफेद रंग में छपाई पर कंट्रास्ट कलर का संंगेरी प्रिंट किया जाता है। देश के पूर्वी हिस्सों में बड़ा ब्लॉक प्रिंट पसंद किया जाता है जबकि पश्चिमी हिस्सों में फाइन प्रिंटिंग । इन कुर्तियों को खूबसूरत चूड़ीदार, लेगिंग और चटकीले मोजिज के साथ पहना जा सकता है। ऐसा ही एक प्रिंट कॉटन हैंड ब्लॉक है, जो आपको 1,390 रूपए की कम कीमत में मिल रहा है ।

पारम्परिक बंधानी कुर्ती।

Source www.bandhej.com

परिधान को चुनते वक्त यह देखना अत्यंत आवश्य्क है कि वह आपकी जीवन शैली से मेल खाती है या नहीं। जैसे लॉन्ग स्कर्ट देखने में बहुत ही सुंदर लगती है पर यदि आप एक कामकाजी महिला है तो आप उसे अपने ऑफिस नहीं पहन कर जा सकती है। ये कुछ छोटी छोटी पर बहुत महत्वपूर्ण बाते है। पर चिंता मत कीजिये हमारे अगले सुझाव को खरीदने से पहले आपको कुछ भी सोचने की जरूरत नहीं है। वो है पारम्परिक बांधनी कुर्ती। जब भी हम बन्धु या एक बन्धनी को देखते हैं तो हमारे दिमाग में तुरंत रेगिस्तान ,ऊंट ,किले आने लगते है। बन्धनी शब्द का अर्थ है "बाँधना"। कपड़ा को कई छोटे बाँध में बांधकर सजाया जाता है। विभिन्न प्रकार के पैटर्न पूरी तरह से बनावट और डॉट्स, धारियों, लहरों या चौकों के पैटर्न में रखे जाते हैं। बंदनी पैटर्न वाली कुर्तियां एथनिक वियर में आपके अगले उत्सव के लिए बेहतरीन खूबसूरत ड्रेस हैं।

जयपुरी प्रिंट दुपट्टा।

Source www.limeroad.com

सूट सलवार के साथ जब तक एक बढ़िया सा बिरंगा दुपट्टा न ओढ़ा जाये तब तक तो ड्रेस अधूरी ही रहती है। दुपट्टा आपके इन्कम्प्लीट लुक को कम्पलीट करके आपको गॉर्जियस दिखाता है। दुपट्टे भी कई फाइबर में आते है जैसे शिफॉन ,जॉरजट ,नेट आदि पर जो बात जयपुरी दुपट्टे में है वो कही नहीं है। इसको आप किसी भी कलर के साथ एडजस्ट कर सकती है। मिरर वर्क, मोटिफ्स , डिजाइन एक साथ उन पारंपरिक जयपुरी प्रिंट दुपट्टों की याद दिलाते हैं। हर बॉलीवुड लवर की तो यह पहली पसंद होते है । डिजाइनर जयपुरी बैंडेज दुपट्टे किसी भी सिंपल कुर्ती को स्टाइलिश लुक दे सकते है।

10 तरह की आकर्षक राजस्थानी ड्रेसेस।

राजस्थानी बंधेज प्रिंटेड कुर्ती।

Source www.that1too.com

अगर आपकी फर्स्ट डेट फिक्स हो चुकी है पर आप अभी तक सेलेक्ट नहीं कर पायी है कि क्या पहना जाये ? तो हम आपकी मदद कर सकते है। प्रेमी प्रेमियों का पसंदीदा रंग लाल होता है। तभ तो वैलेंटाइन डे वाले दिन पूरी फ़िज़ा लाल रंग में रंगी होती है। कलर कॉम्बिनेशन की बात करे तो रेड के साथ वाइट के जितना ओर कोई कलर नहीं खिल सकता। तो हमारा सुझाव है वाइट एंड रेड कलर का राजस्थानी प्रिंटेड कुर्ता सेट। लड़किया अपनी फर्स्ट डेट पर अक्सर वेस्टर्न कपड़े पहनना पसंद करती है। पर जो भीड़ से अलग चलता है भीड़ उसके पीछे चलती है। तो इस डेट अपने बॉयफ्रेंड को एक पारम्परिक परिधान पहनकर चौका दे। उम्मीद है आपके बॉयफ्रेंड को सरप्राइज भाते होंगे। यकीन मानिये वो आपकी तारीफ किये बिना रह नहीं पाएंगे। यह एक डिज़ाइनर सेट है जो रेयान फैब्रिक से बना है। शिफॉन दुपट्टे आपकी पूरी ड्रेस की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता हैं। आस्तीन पर सुंदर झिलमिला डिजाइन और सिंपल नेकलाइन चाँद बंधनी कुर्ता बहुत सी महिलाओं के लिए एक स्पष्ट पसंद बन सकता है जो एथनिक वियर से प्यार करती हैं। इस पोशाक के साथ आप चांदी के गहने पहन सकती हैं। इस सुंदर सेट की कीमत है 2,699 रूपए।

राजस्थानी अंगरखा कुर्ती जैकेट के साथ।

Source www.worldartcommunity.com

यदि आप कम बजट में कुछ बढ़िया खरीदने की तमन्ना रखती है तो आपकी ख्वाइश आज पूरी होने जा रही है राजस्थानी अंगरखा कुर्ती के रूप में। यह कुर्ती बहुत ही किफायती है क्योकि आपको एक ड्रेस के पैसे देकर दो ड्रेस मिलती है। समझ नहीं आया। कोई बात नहीं हम समझाते है। यह कुर्ती एक शार्ट जैकेट के साथ आती है मतलब विद जैकेट एक अटायर और विदाउट दूसरा। है न कमाल ? सबसे अच्छी बात है कि ट्यूनिक कुर्तियों के साथ इंडो वेस्टर्न स्टाइल जैकेट इस साल फैशन स्टेटमेंट हैं। शॉर्ट जैकेट के साथ राजकुमारी अंगरखा इस नई शैली का आदर्श उदाहरण है। कुर्ती हैंड ब्लॉक प्रिंटेड रेड और ब्लू डिजाइन पैटर्न से बनी है जिसमें सामने की तरफ मशरुम फैब्रिक पैनल हैं। हाथ की कढ़ाई केवल बोल्ड रंगों को जटिल रूप से सामने लाती है। इसके अलावा जैकेट रेशम और कपास के अच्छे मिश्रण की वजह से एक परफेक्ट लुक देती है । ड्रेस के दोनों पीस आपके बन सकते है केवल 3,824 रूपए में।

एथनिक मोटिफ स्ट्रेट राजस्थानी कुर्ती |

Source www.jaipurkurti.com

मोटिफ्स युवाओं की पहली पसंद है। एक साधारण सी दिखने वाली पोशाक एक सुंदर आकृति डिजाइन प्रिंट करते ही पार्टी वियर बन जाती है। जयपुर की खास एथनिक मोटिफ डिज़ाइन की कुर्ती ईवनिंग पार्टी के लिए एलिगेंट है। 3 / 4th आस्तीन वाली रेयान कुर्ती को वृद्ध महिलाये भी पहन सकती है। गोल्ड कलर के मोटिफ्स से जड़ी यह ड्रेस एकदम शाही लुक देती है । यह ड्रेस आपकी जेब पर भी ज्यादा भार नहीं डालती है क्योंकि यह केवल 899 रूपए में उपलब्ध है। इसे काले लेगिंग या गोल्ड प्लाज़ो के साथ कैरी किया जा सकता है।

रंगीलो राजस्थानी प्रिंटेड वीमेन शार्ट ए-लाइन कॉटन कुर्ता।

Source www.amazon.in

गर्मी में हर महिला ऐसे कपड़े पहनना प्रेफर करती है जो कम्फ़र्टेबल हो और गर्मी से रहत दिलाये। और सूती कपड़े से अच्छा आपको कड़क भीषण गर्मी से कौन निजात दिला सकता है। तो हमारा अगला सुझाव है रंगीलो राजस्थानी प्रिंटेड वीमेन शार्ट ए-लाइन कॉटन कुर्ता। कपड़ों में बढ़िया प्रिंट्स की बात करें तो मोर प्रिंट्स किसी का भी मन मोह सकते हैं। राजस्थानी प्रिंट में सबसे ज्यादा मशहूर है सांगानेरी प्रिंट। रंगीलो राजस्थानी कुर्ती एक ए-लाइन कुर्ता है जो कॉटन से बनाया गया है। यह खूबसूरत के साथ काफी आरामदायक भी है। यह एक सुशोभित पहनावा है। स्टाइलिश दिखने के लिए सिंपल सिल्वर सैंडल के साथ ट्राय किया जा सकता है। ए- लाइन का कुर्ता 400 रूपए की कीमत में उपलब्ध है।

कढ़ाई वाली राजस्थानी कुर्ती।

Source www.ajio.com

राजस्थानी परिधान में सुंदरता के साथ साथ तहजीब भी साफ झलकती है। राजपूत महिलाओं का पारम्परिक परिधान है " कांचली कुर्ती " जो हज़ारो की भीड़ में उनकी एक अलग छवि बनाता है। आज हम आपके लिए भी राजवंशो की शानो शौकत एम्ब्रॉइडरेड राजस्थानी कुर्ती लाये है। इस ए -लाइन कुर्ती पर आपको इस पर नीले और सफेद रंग के डिजाइन पैटर्न देखने को मिलेंगे राजस्थान कांच के काम के लिए भी देश भर में जाना जाता है। इस कुर्ती पर आपको स्टाइलिश मिरर वर्क भी दिखेगा। । कढ़ाई लाल और सफेद धागो से की गयी है। पोशाक के चारों ओर लैस लगाई गयी है। यह इंडीपिक्स के बेहतरीन कलेक्शन में से एक है। इस पोशाक को आप 1,600 रूपए में खरीद सकते है।

राजस्थानी मिरर वर्क कुर्ती।

Source www.limeroad.com

फैशन के इस दौर में हर कोई अपना स्टाइल फैशन ट्रेंड के अनुसार रखना पसंद करता है। इस समय मार्किट में मिरर वर्क की कुर्तियो की धूम है। इनको लड़कियां किसी खास मौके पर कैरी करना पसंद करती है क्योकि लुक काफी हैवी हो जाता है। ऐसे में आप भी इन मिरर कुर्तियों को पहनकर किसी भी संगीत समारोह में जा सकती है। असल में यह एक राजस्थानी डिज़ाइन है। तो हम आपके लिए लाये है ब्लू ,पिंक और येलो कलर की मिरर वर्क कुर्ती। यह रंगबिरंगी ए-लाइन कुर्ती रेयान से बनी है जो एक फैबलस कशीदाकारी पोशाक है। इसको लेगिंग या स्ट्रैट पैंट के साथ पहना जा सकता है । नेकलाइन पर भारी कढ़ाई की गयी है जो इस कुर्ती की आन-बान-शान है । यह कुर्ती 786 रूपए की मामूली कीमत पर उपलब्ध है। यहां तक कि बैक पर एक सुंदर पैटर्न और फ्लोरल डिजाइन हैं। इसमें तीन चौथाई आस्तीन दी गयी है।

टस्सेल वाली राजस्थानी अनारकली कुर्ती।

Source www.ajio.com

" जैसे फलो का राजा है आम उसी तरफ कुर्ती की रानी है अनारकली " | अगर आज के समय में आपके पास एक अनारकली नहीं है तो समझ लीजिये आपके पास कुछ नहीं है। फंक्शन में जाना है समय कम है फट से अलमारी से अनारकली निकालो और झट से रेडी हो जाओ। है न सिंपल। फिर चाहे आप मेकउप भी हैवी न करे फिर भी आप अच्छी दिखेंगी। पस्टेल सीजन कलर माना जाता है। पेस्टल ओशन ग्रीन कलर की जयपुरी अनारकली कुर्ती वही है जिसकी जरूरत आपको अगले शादी समारोह अटेंड करने के लिए है। हेमलाइन की गयी फूलो की कढ़ाई बहुत सुंदर लगती है। टाई अप को टैसल्स के साथ ड्रप किया हुआ है । नारंगी और गुलाबी रंग के सुंदर पैटर्न एक शानदार बोल्ड पैटर्न के विपरीत हैं। प्योर कॉटन से बनी ये कुर्ती 1,920 रूपए की बहुत मामूली कीमत पर उपलब्ध है।

राजस्थानी चंदेरी कुर्ती पटिआला दुपट्टे के साथ।

Source www.jaipurkurti.com

कॉलेज के लिए शॉर्ट कुर्ती ,ऑफिस के लिए लॉन्ग स्ट्रैट कुर्ती और पार्टियों और उत्सवों की बात करें तो चंदेरी प्रिंट आपकी पहली पसंद बन सकतीं है। ग्रीन-ब्लू कलर कॉम्बिनेशन की चंदेरी कुर्ती को आप आने वाले फंक्शन में रॉक करने के लिए खरीद सकती है । शाही नीले रंग की पटियाला सलवार के साथ हरे और नीले टेक्सचर वाला प्रिंटेड दुपट्टा इसे एक आदर्श विकल्प बनाते हैं। इसका मैंडरिन कॉलर और बटन वाला डिज़ाइन इसकी शोभा बढ़ाते है। ब्रोकेड के साथ नीले और हरे रंग में जयपुरी कुर्ता और साइड स्लिट्स के साथ एक नेकलाइन शादियों, संगीत समारोह या यहां तक कि रात की पार्टी में पहनने के लिए परफेक्ट है। कुर्ता और पटियाला के साथ ब्रोकेड दुपट्टा एक अच्छी पसंद है। अगर आपकी अलमारी में इसकी जगह नहीं है तो बना लीजिये । यह चंदेरी प्रिंट कुर्ती केवल 1,659 रूपए की कीमत पर उपलब्ध है।

ब्लैक डबल लेयर कांथा वर्क कुर्ती और व्हाइट गोटा वर्क कुर्ती प्लाजो |

Source glowroad.com

ब्लैक एक ऐसा वर्सटाइल कलर है जिसे किसी भी मौके पर पहना जा सकता है। यहां तक कि मोटी लड़किया खुद का वजन छिपाने के लिए ब्लैक पहनती है। ब्लैक कुर्ती तो आजकल आपको हर लड़की क्या हर महिला की वार्डरॉब में देखने को मिल जाएगी। अगर आप की अलमारी में अभी तक एक ब्लैक कुर्ती नहीं है तो आप ब्लैक डबल लेयर कांथा कुर्ती खरीदने पर विचार कर सकती है। ख़ुशी की बात यह है कि इसके नीचे पहनने के लिए वाइट गोटा वर्क कुर्ती प्लाज़ो आपको साथ मिल रहा है। इस ब्लैक और वाइट कॉम्बिनेशन को जब आप पहनेंगी तो लोगो की नज़र आपसे हटाए नहीं हटेगी। कुर्ती एथनिक पीस है जो हर नाईट पार्टी के लिए परफेक्ट है। पोशाक को ओर अधिक अट्रैक्टिव बनाने के लिए बोल्ड ऑरेंज कलर के टैसल के साथ साइड्स स्लिट दी गयी हैं। रेयॉन फैब्रिक और डस्की गोल्ड में फ्लोरल पैटर्न बहुत सुंदर लगता है। क्लासिक रंग लगभग हर लड़की का पसंदीदा है। चांदी में मिला गोटा डिजाइन इसे और भी क्लासी बना देता है। कुर्ती सिमिलर पैटर्न और कंट्रास्ट वाइट कलर वाले पलाज़ो के साथ गज़ब ढाती है। इसके अलावा आप इम्प्रेससिवे लुक पाने के लिए कुछ आकर्षक चांदी के गहने पहन सकती हैं। यह कुर्ती प्लाज़ो सेट 1,400 रूपए की रेंज में उपलब्ध हैं। कुर्ती जहां आपको एलिगेंट दिखाती है वही दूसरी ओर वाइट प्लाज़ो शाही लुक देता है।

मैंडरिन कॉलर वाली फ्लोरल डिज़ाइन कुर्ती।

Source www.ajio.com

भला फूल किसे पसंद नहीं होते ? गुलाब हो या कमल फूल को देखने मात्र से ही मन प्रफुल्लित हो उठता है। हमारा अगला सुझाव भी कुछ ऐसा ही है। फूलो के डिज़ाइन से अपनी खुशबू फैलाती ये कुर्ती आपके दिल को बाग बाग कर देगी। ये है ब्लू फ्लोरल डिज़ाइन कुर्ती। यह प्रिंटेड ए-लाइन कुर्ती आपकी अलमारी में होनी ही चाहिए। आस्तीन के चारो ओर लगी नीले रंग की लैस और मैंडरिन कॉलर कुर्ती के सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन है। पुराने जमाने में मैंडरिन कॉलर के केवल आदमियों के कुर्ते आते थे। फिर धीरे धीरे ये चलन लड़को की शर्ट में आ गए। और आजकल तो लड़कियों की कुर्ती में भी कॉलर मैंडरिन स्टाइल के आते है। यकीन मानिए यह एक ऐसी ड्रेस है जो आपको भीड़ में अलग दिखाएंगी । ऊपरी हिस्से पर लगे बटन इसे और भी बेहतर बनाते है। हर अवसर पर पहनने लायक और लगभग हर बॉडी शेप के लिए उपयुक्त है ये पोशाक 780 रूपए की बहुत मामूली कीमत पर आपकी हो सकती है। नेवी ब्लू डिज़ाइन की इस ए लाइन कुर्ती को एथनिक प्रिंटेड मोजरीज़ और सिल्वर डैंग्लर्स ईयररिंग्स के साथ पेयर किया जा सकता है - ड्रेस को परफेक्ट करने के लिए लॉन्ग लेंथ।

बोनस टिप - बिना बैग रहेगा लुक अधूरा।

Source www.amazon.in

अगर आप भी सबसे अलग और बेहतरीन दिखना चाहती है तो आपके पास एक मल्टीकलर हैंडबैग होना ही चाहिए। सोचिये आप ऊपर से निचे तक बिलकुल रेडी हो लेकिन बिना बैग के कुछ मिसिंग सा लगता है। किसी भी ड्रेस को पहनने के बाद अगर आप एक फंकी सा हैंडक्राफ्टेड बैग कैर्री करती है तो लुक में चार चाँद लग जाते है। हर राजस्थानी पारंपरिक पोशाक की शो बढ़ाने के लिए सुंदर लाल कपास कढ़ाई रेशमी डोरी कंधे बैग एकदम सही ऑप्शन है । ये एक कूल लुक तो देता ही है साथ ही आप अपना सभी जरूरी सामान इसमें रख सकती है।

Related articles

From our editorial team

रंगीलो राजस्थान

इस आर्टिकल में सीजन संबंधित ब्रांड-नए संग्रह की विशेषता है, जो सभी समय में सबसे अच्छे है, आनंदित वाइब्स के साथ ट्रेंड-सेटिंग आश्वासन है। इतनी समृद्ध और जीवंत संस्कृति, आपको अपनी अलमारी में राजपूतों की भूमि से कुर्तियां रखनी ही चाहिए । क्योंकि न केवल वे आपको सहज रूप से सुंदर दिखते हैं बल्कि एक ही समय में आपको अच्छी वाइब्स प्रदान करते हैं। यहाँ अविश्वसनीय राजस्थान है। आपको इन कुर्तियों में विस्तृत संग्रह और किस्में मिलेंगी, कुछ ऑनलाइन विकल्प भी आज़माएं। अपने बजट के अनुसार अपने लिए कुर्ती पसंद करे।