- 15 Best Lehengas for Every Bride that are Worth Every Bit of Your Time and Money(2022).
- 12 Handpicked Sarees for Weddings to Look Your Best, Plus Get the Lowdown on Trending Blouse Designs in 2019
- The Swish of a Gorgeous Lehenga and a Breathtaking Dupatta is All It Takes to Stand Out in a Crowd(2022)! 10 Best Lehenga Dress to Steal the Show at Any Occasion and Look Like a Showstopper
कैसे करें अपने लिए सही लहंगे का चुनाव?
लहंगा शादी के मौसम में महिलाओं द्वारा पहने जाने वाली सबसे बेहतरीन पोशाकों में में से एक है, पर किसी भी लड़की के लिए अपने लिए सही व सुंदर लहंगा चुनना एक बहुत बड़ी उलझन भी है। घाघरा चोली खरीदते समय एक महिला के मन में तरह-तरह के सवाल उठते हैं, जिनमें से कुछ आम से सवाल यह है कि आपकी स्टाइल पर कौन सा लहंगे का डिजाइन सबसे अधिक जंचेगा और लहंगों की दुनिया में सबसे नवीनतम डिजाइंस कौन से हैं? महिलाओं को ऐसे ही लहेंगे का चुनाव करना चाहिए जिसे पहन कर उन्हें आरामदायक महसूस हो चाहे वे किसी जगह पर खड़ी हो या फिर कहीं बैठी हो, जिसके कारण उस उत्सव अथवा पर्व पर बिताया हुआ समय उनके लिए यादगार बन जाए।
निश्चित करें अपना बजट
लहंगों की खरीददारी करनी के लिए पहला कदम यही है कि आप अपना बजट सुनिश्चित करें, कि आप कितना खर्च करना चाहती है, आपको ऑनलाइन ही ढेर सारी सुंदर-सुंदर लहंगा और चनिया चोली उपलब्ध हो जाएंगी, और जबांग डॉट कॉम पर तो ये काफी उचित दामों पर उपलब्ध है। आपको जबांग डॉट कॉम पर शुरुआती और सस्ते लहंगे तो मिल ही जाएंगेेेे और साथ ही साथ काफी बेहतरीन और महंगे लहंगे भी जबांग डॉट कॉम पर उपलब्ध है।
चुनाव करते समय अपनी स्क्नि टोन का रखें खास ध्यान
लहंगो की मामले में गोरी रंग वाली महिलाएं काफी भाग्यवान है क्योंकि वे किसी भी रंग का चुनाव कर सकती है और हर रंग उन की त्वचा के रंग के साथ जंच जाता है।बेहद ही गौरी कॉन्प्लेक्स वाली महिलाओं के पास आमतौर पर एक मंद अंडरटोन होता है जिसके कारण ऐसे तीव्र रंग उन पर काफी अधिक जंचते हैं। ऐसी महिलाएं नियॉन-पिंक, पेस्टल पिंक, मिंट कलर एवं ऑरेंज-रेड ह्यू वाली लहंगो का चुनाव कर सकती हैं। इन पर नियॉन के साथ ही साथ मेहरून और नीला रंग भी अच्छा लगता है। ऐसी महिलाओं को अत्यधिक हल्के रंग चुनने से परहेज करना चाहिए जैसे की क्रीम और बेज़ कलर।
- ऐसी महिलाएं जो गोरी तो है और साथ ही साथ जिनके पास वार्म अंडरटोन है ऐसी महिलाएं नारंगी, पीला या फिर लाल रंग चुनकर काफी सुंदर लगती है, इन पर कुछ बेहद चमकीले रंग भी बहुत जंचते हैं जैसे कि रस्ट ऑरेंज, मरून या फिर टोमेटो-रेड। ऐसी स्किन टोन वाली महिलाओं को नियॉन तरह के रंग नहीं लेनी चाहिए क्योंकि वह इनकी त्वचा के साथ मेल नहीं खाते, और साथ ही साथ ऐसी त्वचा की महिलाओं को क्रीम व बीज़ जैसे हल्के रंगो से भी दूर ही रहना चाहिए।
- रूबी रेड, रस्ट कलर्स व गहरे नारंगी जैसे रंग इन पर काफी बेहतरीन लगते हैं। इनके अलावा आप मिडनाइट ब्लू एवं एमराल्ड ग्रीन के गहरे शेड्स का चुनाव भी कर सकते हैं, और इस श्रेणी में मैजेंटा भी सबसे ज्यादा चाहे जाने वाले रंगों में से एक है क्योंकि यह आपकी स्किन टोन के साथ बेहद मेल खाता है। इसके अतिरिक्त चॉकलेट ब्राउन रंग के साथ आपकी त्वचा काफी उजली-उजली सी प्रतीत होती है, पर नियॉन रंगों से तो आपको दूरी ही बनाए रखनी चाहिए।
- सांवली रंग वाली लड़कियों और महिलाओं की आमतौर पर वार्म स्किन टोन होती है, जिसके कारण वे वार्म रंगों में बेहद ही खूबसूरत लगती है, अतः ऐसी महिलाएं ऐसे ही रंगों का चुनाव करें। डार्क स्किन टोन वाली महिलाएं पाउडर/डस्ट पिंक, पेस्टल पिंक, पेस्टल लाइलैक या फिर पिस्टल पर्पल का चुनाव कर सकती हैं। साथ ही साथ इन पर सुनहरा तथा रोज गोल्ड रंग भी बहुत अधिक जंचता है।
गहरे पीले रंग यानी बेज़ स्किन टोन वाली महिलाओं के लिए
ऑलिव स्किन टोन वाली महिलाओं के लिए
डार्क स्किन टोन वाली महिलाओं के लिए
अपनी शारीरिक काया को ध्यान में रखते हुए करे चुनाव
ऐसी महिलाएं जो कि 'एप्पल शेप्ड-बॉडी' की धनी है यानी कि जिनकी बैली के आसपास के क्षेत्र की चौड़ाई अधिक है, यदि लहंगा और ब्लाउज साथ में पहने तो यह एक गाउन की तरह प्रतीत होता है जो कि बेहद खूबसूरत लगता है। आप एक कुर्ती के समान अथवा पेप्लम ब्लाउज का चुनाव कर सकती हैं जिसे एक हाई लो लहंगे के साथ पहनने पर यह जोड़ी बेहतरीन दिखती है। ऐसी महिलाएं जिनकी कमर पतली है वह बॉडी शेप आवर ग्लास की तरह है वे एक लो-वेस्ट लहंगे के साथ एक ऑफ शोल्डर ब्लाउज में बेहतरीन दिखेंगी। यह उन की आकृति को और अधिक उन्नत बना देगा तथा इससे शरीर के बाकी हिस्सों के मुकाबले और अधिक निखार कर आंखों के सामने लाएगा, यदि ऐसी महिलाएं चाहे तो दुपट्टे को ना भी कह सकती हैं और यह लुक उनकी आवर ग्लास आकृति के साथ बेहद बेहतरीन लगेगा। ऐसी महिलाएं जिनका शरीर पीयर शेप्ड है यानी कि कूल्हे बाकी हिस्सों से अधिक निखरे हुए हैं, ऐसी महिलाएं बेहद चमक दमक वाले ए लाइन लहंगों को बेहद उम्दा तरीके से अपना लेती हैं और वे इनके शरीर पर बेहद मेल खाते और जंचते भी है।
लहंगे के साथ और अधिक खूबसूरत दिखने के लिए रखें इन बातों का ध्यान
लहंगे सभी भारतीय महिलाओं की पसंदीदा पोशाकों में से एक है और पूरे देश की महिलाएं इन में काफी रुचि रखती हैं, खास तौर पर शादी-विवाह के उपलक्ष्य पर। एक लहंगे के साथ किसी भी महिला की शोभा व खूबसूरती तो बढ़ती ही है साथ ही साथ ये स्टाइल स्टेटमेंट, उत्साह व महिला सशक्तिकरण का भी प्रतीक बनते हैं।
हेयर-स्टाइल
बीच में से बांटी गई खुली हैयरस्टाइल
- घाघरा चोली अथवा लहंगे के साथ तो बॉलीवुड कि अधिकतर अभिनेत्रियां भी खुले बाल रखना ही पसंद करती हैं। इस परंपरागत लिबास की खास बात यह भी है कि इसके साथ कोई बहुत ही जटिल सी हेयर स्टाइल रखने की कोई आवश्यकता नहीं है और सरल सी हेयर स्टाइल भी इस पर काफी सुंदर दिखती है। अगर कोई महिला अपने बालों को खुला छोड़ना पसंद करती हैं तो वे उन्हें अपने पीछे लटकाकर पीठ भी ढक सकती हैं।
- घाघरा चोली के साथ सर पर जूड़ा एक काफी जंचने वाली हेयर स्टाइल है। बहुत ही उम्दा देखने के साथ ही साथ यह एक बेपरवाह तरह की हेयर स्टाइल भी है जिसके साथ आप आराम से कोई भी काम कर सकती हैं। एक नीचा और ढीला सा जुड़ा लहंगे के साथ बहुत मेल खाता है। आप अपने इस सुंदर लुक को और भी शोभायमान बनाने के लिए इसमें कुछ अन्य ऐसेसरीज भी जोड़ सकती हैं।
- यह सबसे प्रसिद्ध और चाहे जाने वाली हेयर स्टाइल में से एक है। इस हेयरस्टाइल के अंतर्गत आने वाली फ्लैट फिशटेल ब्रेड्स बहुत अधिक सुंदर दिखती है और एक बहुत ही उम्दा और बेपरवाह लुक देती है। आप इसमे बालों की घनी लट को ढीला छोड़ सकते हैं और फिर उसे एक सिंगल साइड लट के साथ जोड़ सकते हैं जो साथ में बेहद उम्दा दिखती है।
- फ्रंट पफ हेयर स्टाइल बहुत सारे लोगों को पसंद आती हैं, यह एक आलीशान लहंगे के साथ मेल खाते हुए बेहद सुंदर दिखती हैं। इसकी खास बात यह है कि यह चोली के आकर्षक डिजाइन को बालों से ढकती नहीं है, इसके विपरीत बालों को चोली के सामने से हटा कर उसके डिजाइन को और निखार कर बाहर लाती है। साथ ही साथ आप अपने बालों को स्ट्रेट भी करा सकती हैं या फिर एक कर्लर का यूज कर कर घुमावदार भी, दोनों तरह की हेयर स्टाइल इस पर जचती है।
घाघरा चोली के साथ बालों का ढीला सा जूड़ा
साइड ब्रेडेड हेयरस्टाइल या पक्ष केश हेयरस्टाइल
फ्रंट पफ हेयर स्टाइल
दिल चुरा लेने वाले आभूषण
इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप उत्तर भारत से हैं या फिर दक्षिण भारत से, यदि कोई ऐसा लिबास है जो कि पूरे भारत की महिलाओं को पसंद है तो वह लहंगा ही है। युवा महिलाएं एवं कीशोरियां सदैव इसी ताक में रहती है कि वे कब साड़ियों की जगह डिजाइनर लहंगों से अपनी अलमारियां भरे। अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक है जो कि किसी उत्सव पर अपने लहंगे का जलवा बिखेरना चाहती हैं, तो आपको इन ऐसेसरीज के सुझाव पर जरूर ध्यान देना चाहिए जो आपकी के लहंगे की शोभा को और अधिक बढ़ा देते हैं।
- किसी भी महिला के लिए लहंगे के साथ झुमके पहनना तो अति आवश्यक है। यह एक ऐसा आभूषण है जो जिस किसी भी पोशाक के साथ पहना जाए उसे और निखार देता है। जब भी कोई महिला एक लहंगा पहनने का फैसला करती है तो यह जरूरी है कि वह उसी के साथ मेल खाने वाली इयररिंग्स भी ले ताकि वे और अधिक सुंदर दिखें।
- यदि आप एक भारी तथा महंगा लहंगा पहनने जा रही है जिस पर काफी बारीक व काफी अधिक काम किया गया है तो उसके साथ ईयर कफ जरूर मेल खाएंगे। जब आप एक सीधे से और आरामदायक स्टाइल का लहंगा पहने तब भी ईयर कफ काफी सुंदर लगते हैं।
- जब आप भारी बारीकियों से भरा हुआ कोई बहुत ही सुंदर लहंगा पहन रही हैं तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपके हाथों की शोभा भी आपके लहंगे के साथ मेल खाएं। आप लहंगे के शेड के साथ मेल खाने वाली मोटी मोटी परत वाली चूड़ियां पहन सकती है जो इनके साथ काफी जंचती है। अगर आप एक सीधे व सरल डिजाइन वाले सुंदर लहंगे को पहन रही हैं जब हीरे के आकार वाले खूबसूरत पत्थरों से जड़ी हुई चूड़ियां आप पर काफी आकर्षक दिखेंगी।
- दुनिया की ऐसी कोई पोशाक नहीं है जिसके साथ हीरे का सेट ना जंचे और जिस की शोभा हीरों के साथ जुड़ जाने से और ना बढ़े। एक डायमंड सेट कभी भी पुराना नहीं होता सदैव स्टाइलिश बना रहता है, और लहंगे के साथ जोड़ने के लिए यह एक सटीक एसेसरी है। एक बेहतरीन तथा सही डायमंड सेट पहनने पर आपकी चाहने वाले आप पर से अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे। हीरों को महिलाओं का परम-मित्र ऐसे ही नहीं कहा जाता, हीरों का सेटिंग ऐसी एसेसरी है जो कि समय के साथ कभी पुरानी नहीं होती।
झुमके
ईयर कफ
चूड़ियां
एक हीरों का सेट।
जूते-जूतियां
कभी विश्व की सबसे बेहतरीन सुंदरियों में से एक रही मैरिलिन मुनरो ने कहा था, "एक लड़की को बस सही जूतों की जोड़ियां दीजिए और उसे दुनिया जीतने से कोई नहीं रोक सकता"। लगभग सारी ही महिलाएं जूतियों की दीवानी होती है और हील्स की तारीफ करते करते तो वे थकती ही नहीं। ज्योति एक महिला को संपूर्ण बनाते हैं और एक लहंगे के साथ सही जूतों का चुनाव करना बेहद आवश्यक है।
- मोजारिस अथवा जूतियां एक सभ्य तथा स्टाइलिश लुक प्रदान करती हैं। जूतियां एक तरह से सेमी फॉर्मल है जो कि बेहद ही अधिक ट्रेंडी भी है। यह लहंगे सूट, लहंगे अथवा स्ट्रेट कट लहंगे के लिए बेहतरीन मेल साबित होती है।
- भारतीय स्टाइल में ढली हुई बैलरीना भी एक बेहतरीन विकल्प है। ये बेहद स्टाइलिश तो है ही और साथ ही साथ काफी आरामदायक भी हैं, यह अलग अलग तरह के है रंगों में आती है और बहुत सारी पोशाकों के साथ अच्छी तरह मेल खाती है। इन्हीं के साथ साथ जंचने वाली सैंडल्स भी आती है।
- बाजार तथा ई-स्टोर्स फैंसी ब्राइडल हाई हील्स से भरे हुए हैं जो कि लहंगों के साथ पहनने के लिए एक बहुत बेहतरीन विकल्प है। यह देखने में काफी उम्दा सी लगती है और साथ ही साथ साथ इनमें काफी सुंदर-सुंदर पत्थर भी जड़े हुए होते हैं, हालांकि यह बात भी सच है कि इनमें से कुछ हील पहनने में मुश्किल होती है और आरामदायक भी नहीं होती। आपको इन्हीं खरीदने से पहले एक बार पहन कर जरूर देखना चाहिए।
- भारतीय चप्पले या फिर फ्लिप फ्लॉप्स एक बहुत ही उम्दा एसेसरीज है जो कि किसी भी परंपरागत भारतीय पोशाक के साथ जंचती है और सुंदर लगती है। यह ऐसी महिलाओं के लिए सटीक है जो कि पार्टियों में एक स्वच्छ और सभ्य स्टाइल में ज्यादा विश्वास रखती है, यह बहुत ही ज्यादा आरामदायक, आधुनिक तथा बहुमुखी भी होती है और यह एक अच्छे लहंगे के साथ बेहतरीन रूप से मेल भी खाती है।
जूतियां अथवा मोजा़रिस
बैलीज़ अथवा भारतीय स्टाइल की बैलरीना
हाई हील्स
भारतीय चप्पलें या फिर फ्लिप-फ्लॉप्स
जबॉंग की ओर से डिजाइनर लहंगे जो आपकी शोभा पर चार चांद लगा देंगे
दिल छू लेने वाला लहंगा हरे रंग की चोली के साथ
जबॉंग की तरफ से आने वाला ग्रीन वुवन डिजाइन का यह बेहतरीन लहंगा एक बिना सिली चोली के साथ में आता है जिसका मूल्य केवल Rs. 3,749 है। यह फ्लोरल प्रिंटिंग के साथ आने वाला एक सफेद रंग का लहंगा है जिसका दुपट्टा अर्थ पारदर्शी औरेगांजा़ से बना हुआ है जोकि बेबी पिंक कलर का है और बॉर्डर हरे रंग का है जो ब्लाउज के कलर से मैच करता है और पूरी पोशाक को एक उभरा हुआ रंग देता है। यह पूरी पोशाक औरेगांजा से बनी हुई है जिसके कारण यह बहुत ही कम हो वजनी और संभालने में आसान है।
बेज़ एंब्रॉयडरी के साथ यह बेहतरीन लहंगा
भारत की सबसे प्रसिद्ध और विख्यात डिजाइन घरानों में से एक वृतिकामेंस्मर की ओर से आने वाला यह लहंगा, बेज़ एंब्रॉयडरी के साथ आता है। इसका मूल्य Rs. 4,709 है और अभी यह 70% की छूट पर मिल रहा है। यह एक रेशम से बना लहंगा है जिसके ऊपर लीफी फ्लोरल प्रिंट है और यह एक गहरे बेबी पिंक रंग के दुपट्टे के साथ आता है। जबांग से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
मैजेंटा रंग और सुनहरे प्रिंट के साथ लहंगा
तैयार हो जाइए इस मैजेंटा और सुनहरे रंग के प्रिंटेड लहंगे के साथ अपने परंपरागत पहलू को सामने लाने के लिए। एक ब्लाउज के साथ आता है, और इस लहंगे में वी-आकार का गला है, और इसके मजेंटा रंग के दुपट्टे पर गोल्डन प्रिंट छपा हुआ है। यह एक स्लीवलैस लहंगा है जो कि Rs. 1,499 के मूल्य में जबांग पर उपलब्ध है
क्रीम एंब्रायडरी वाला लहंगा
यह क्रीम एंब्रॉयडरी के साथ आने वाला लहंगा कॉटन फैब्रिक से मिलकर बना हुआ है जिसके कारण यह बहुत ही ज्यादा आरामदायक है, यह पहने जाने के लिए तैयार खूबसूरत लहंगा इंदुस् द्वारा बनाया गया है। इसका डिजाइन बेहद ही आकर्षक है और यह एक नीले रंग के ब्लाउज और सुनहरे रंग के लहंगा स्कर्ट के साथ आता है। इस लहंगे का मूल्य Rs. 1,499 है जो कि आप जबांग पर जाकर खरीद सकते हैं।
बे़ज सिल्क वूवन लहंगा
एक बार फिर से इंदुस् की ही तरफ से आने वाला यह दिलकश लहंगा है 'बेज़ सिल्क ब्लेंड वूवन लहंगा' जिसका मूल्य है केवल Rs. 3,360। इस लहंगे को खासतौर पर शुद्ध कॉटन फैब्रिक से तैयार किया गया है, और लहंगे को बनाने में इस्तेमाल हुई सामग्री के कारण यह पहनने में बहुत ही ज्यादा आरामदायक और आसान है। इसके साथ एक नीले रंग का प्रिंटेड ब्लाउज है तथा एक सुनहरे रंग का लहंगा गाउन भी। हिंदुस की तरफ से आने वाले इस संयोजन में लहंगे के साथ एक चोली और दुपट्टा भी है। दुपट्टे का रंग गुलाबी है और इस पर किया गया प्रिंट ब्लाउज के प्रिंट से मेल खाता है। इस लहंगे को आप जबांग से अपना बना सकते हैं।
खूबसूरत नीले प्रिंट के साथ लहंगा
हाउस ऑफ साड़ी मॉल की तरफ से डिजाइन किया गया यह ब्लू प्रिंटेड लहंगा आपको जरूर पसंद आएगा। इसका मूल्य Rs. 4,274 है और आप इसे जबांग से खरीद सकते हैं। यह लहंगा रेशम से बना हुआ है और इसका अधिकतम हिस्सा नीले रंग से रंगा गया है और साथ ही साथ यह एक मरून रंग के ब्लाउज के साथ आता है। इस दिल जीत लेने वाली लहंगा चोली पर गौतम बुद्धा का प्रिंट भी है जिसके कारण यह हर किसी व्यक्ति को पसंद आएगी।
दिलकश पीली एंब्रॉयडरी के साथ लहंगा
के वी ऐस फैब की तरफ से आने वाले पीली एंब्रॉयडरी के साथ लहंगे की कीमत है Rs. 3,329। इसका डिजाइन आंखों को भा लेता है जिस पर पीले रंग के साथ एक बहुत खूबसूरत फ्लोरल प्लेटफॉर्म प्रिंट है। यह लहंगा मरून एंब्रॉयडरी के ब्लाउज के साथ आता है जिसके साथ एक अर्ध-पारदर्शी लाल रंग का दुपट्टा भी है, और इसके साथ लाल रंग की मोटी और घनी चूड़ियां काफी अच्छी लगेंगी। जबांग डॉट काम से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
बेहतरीन हरी एंब्रॉयडरी के साथ लहंगा
जब आप इस हरे रंग की एंब्रॉयडरी वाले खूबसूरत लहंगे को पहन कर किसी भी उत्सव या पार्टी में जाएंगी तो लोग आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे, जिसका मूल्य केवल Rs. 5,849 है। इस लहंगे के ऊपर बहुत ही दिलकश और रंगों से भरी हुई एंब्रॉयडरी की गई है। इस लहंगे को बनाने के लिए पॉली सिल्क और जॉर्जेट सामग्री के और भी इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण यह लहंगा पहनने में बेहद आरामदायक है। इस लहंगे की सफाई करने के लिए आप इसे ड्राई क्लीन कर सकते हैं। इस पूरे लहंगे के ऊपर एक खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट है और यह एक ही बेबी पिंक रंग के दुपट्टे के साथ आता है, जबांग डॉट काम से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
सारंगी प्रिंट के साथ लहंगा
ए के एस की तरफ से सारंगी प्रिंट के साथ आने वाला यह लहंगा Rs. 2,699 का है, और आप इससे बेहद ही आसानी से जबांग डॉट काम से खरीद सकते हैं, यह लहंगा बेहद ही बारीकी के साथ तैयार किया गया है जिसमें एक स्टाइलिश वी-नेक के साथ छोटी स्लीव्स आती है और साथ ही आपको इसमें जिप क्लोजर का विकल्प भी मिल जाता है।
हरे रंग की अलंकृत लहंगा चोली
अगर आप एक बोल्ड लुक के साथ इठलाना चाहती हैं तो शाकुंभरी की तरफ से आने वाला ग्रीन एंबेलिश्ड लहंगा चोली आपके लिए बिल्कुल सही रहेगा जो Rs. 2,278 की कीमत से जबांग डॉट काम से खरीद सकते हैं। आप इस ग्रीन एंबेलिश्ड लहंगा चोली के साथ अपना लुक पूरी तरह से बदल सकते हैं व बेहतर बना सकते हैं। इस हरे रंग के लहंगे पर पर एक खूबसूरत पैटर्न बना हुआ है जो कि सुनहरे ब्लाउज के साथ आता है, यह लहंगा पॉली सिल्क सामग्री से बना हुआ है और यह संभालने और संवारने में भी आसान है।
- 15 Best Lehengas for Every Bride that are Worth Every Bit of Your Time and Money(2022).
- 12 Handpicked Sarees for Weddings to Look Your Best, Plus Get the Lowdown on Trending Blouse Designs in 2019
- The Swish of a Gorgeous Lehenga and a Breathtaking Dupatta is All It Takes to Stand Out in a Crowd(2022)! 10 Best Lehenga Dress to Steal the Show at Any Occasion and Look Like a Showstopper
- Get ReadyTo Grab Eyeballs Wherever You Go: 10 Lehenga Ki Designs That'll Make Temperatures Soar And Turn Your Into A Star!
- 10 Oh So Adorable Lehengas for Your Baby Girl and 5 Tips to Help You Choose the Perfect One for Her (2020)
समापन
पूरा अनुच्छेद पढ़ने के बाद और सब कुछ समझ लेने के बाद आप यह अच्छी तरह से जान गई होंगी की लहंगा एक औरत की शोभा और उसकी सुंदरता को कितना बढ़ा लेता है। हमने आपको जिस भी लहंगे के बारे में बताया है, हमने उनकी वेबसाइट के लिंक साथ में दिए हैं जहां पर जाकर आप घर बैठे उन्हें खरीद सकते हैं। हम आशा करते हैं कि यह अनुच्छेद आपके लिए मददगार साबित हुआ होगा।