Related articles

सासू माँ के लिए उपयुक्त तोहफे का चयन ।

Source blog.logox.com

सासू माँ भी एक माँ हैं, भले ही वो आपकी सगी माँ न सही पर आपके जीवन साथी की तो सगी माँ हैं :- उनके प्रति भी आपका स्नेह वैसा ही होना चाहिए जैसा की अपनी माँ के प्रति| ऐसा करना महज़ एक औपचारिकता ही नहीं बल्कि फ़र्ज़ भी है| फ़र्ज़ इसलिए की रिश्तों में अपनापन, स्नेह और सौहार्द होना बहुत ज़रूरी है, अगर ये ना हो तो रिश्तों की मिठास कम हो जाती है| इसीलिए माँ और सासू माँ में कोई भी फर्क समझना बिलकुल उचित नहीं हो सकता| अपनी माँ रूपी सास से आपका रिश्ता नया नया हो या फिर कुछ समय या वर्ष बीत चुके हों, उनके लिए बेहतर सोचना, उनका ख्याल रखना, और यदा कदा किन्ही ख़ास मौकों पर कुछ अतिरिक्त ख़ुशी देना एक अच्छी सोच है जिसकी वजह से आप उनके और अपने बीच रिश्ते में मिठास बनाये रखने में सफल हो सकते हैं|

तो आपका फ़र्ज़ आपकी आवश्यकता दोनों को पूरा करने के लिए आप रोज़ की दिनचर्या में क्या क्या कर सकते हैं :- ये तो आसान है समझना और आप खुद समझदार हैं, पर किसी ख़ास मौके यानि की कोई त्यौहार या उनका जन्मदिन हो और आप उन्हें एक तोहफा देना चाहें तो क्या दें| इस लेख में हम आपकी इस ज़रूरत के लिए कुछ जानकारी लेकर आये हैं जिनसे आपको मदद मिल सकती है|

Source thejewelerblog.wordpress.com

सासू माँ के लिए तोहफा चुनने में आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आइये पहले उनपर गौर करते हैं :

    इस काम को उलझन ना समझें :

  • जैसा की हम पहले ही कह चुके हैं की ऐसा करना महज़ एक औपचारिकता नहीं है बल्कि आपका फ़र्ज़ भी है, इसलिए इस काम को कभी भी उलझन ना समझे| आप खुद सोचें आप अपनी माँ को तोहफा देने के लिए क्या उलझन महसूस करेंगे? नहीं ना, तो इसी प्रकार अपनी सास के लिए भी जो अब आपके लिए माँ के ही समतुल्य हैं ऐसा करने में आपको उलझन महसूस नहीं करनी चाहिए बल्कि अच्छे मन से सोच समझकर उनके लिए बेहतर तोहफे का चयन करना चाहिए|
  • सासू माँ की उम्र और उनकी पसंद को ध्यान में रखें :

  • उम्र के अनुसार ज़रूरत, क्षमताएं और पसंद कुछ अलग अलग हो सकती है ये आपको ध्यान रखना चाहिए| अगर आपकी नई शादी हुई है और आपकी सास की उम्र अभी ज्यादा नहीं है तो आप उन्हें ऐसा तोहफा दे सकती हैं जिसके इस्तेमाल में उन्हें अधिक क्रियाशील रहने की ज़रूरत हो, पर अगर उनकी उम्र अधिक हो चुकी हो तो ऐसा तोहफा उपयुक्त ना होगा|
  • उनकी कोई विशेष इच्छा जो अब तक पूरी ना हो पाई हो :

  • मुमकिन है की उनके मन में कोई इच्छा हो जो आपको पता चले की अब तक पूरी ना हो पाई हो, ये इच्छा किसी वस्तु की हो सकती है, किसी विशेष कार्य की हो सकती है या फिर किसी जगह जाने की भी हो सकती है| आप उनकी इस इच्छा को पूरी करने का प्रयास कर सकती हैं तो ज़रूर करें|
  • कुछ ऐसा जो वो शान से दिखा सकें की ये तोहफा उन्हें आप ने दिया है :

  • आपकी सास को जब आप से कोई तोहफा मिलेगा तो उन्हें यकीनन ख़ुशी होगी और इस ख़ुशी को वो अपनी जानकार मित्रों में बांटना चाहेंगी| तो आपका दिया हुआ तोहफा कुछ ऐसा होना चाहिए जो आपकी सासू माँ के लिए तो अच्छा हो ही साथ में वो इसका ज़िक्र औरों में गर्व के साथ कर सकें की ये तोहफा आपने उन्हें दिया है|
  • अपने जीवन साथी से सलाह लेने में कोई हर्ज़ नहीं :

  • तोहफा चुनने के इस काम में अगर आपको अपने बेटर हाफ से सलाह मशविरा करना पड़े तो ज़रूर करिए| इसमें कोई संकोच की बात नहीं, बल्कि बेहतर है की आपको सही और ज़रूरी जानकारी मिल जाए जिससे आप सही चयन कर सकें|

10 ऐसे तोहफ़े जिन्हें देकर आप अपनी सासू माँ का दिल जीत सकते हैं ।

Source www.freepik.com

कुछ ऐसे तोहफे जो आप अपनी सासू माँ को अगर देंगे तो उन्हें ज़रूर पसंद आयेंगे :- क्यूंकि इस लिस्ट को तैयार करने में ऊपर बताई गई लगभग सभी बातों को ध्यान में रखा गया है|

तो आप भी इनपर एक बार गौर करिए और देखिये की आपके लिए ये सूचि मददगार है की नहीं :

गुच्ची ब्लूम परफ्यूम ।

Source www.perfume24x7.com

महिला की उम्र चाहे जो भी हो लेकिन एक बेहतरीन परफ्यूम उसकी पसंद होता ही है :- तो इस सूचि की शुरुआत भी हम एक ऐसे ही परफ्यूम से कर रहे हैं जिसकी खुशबू लाजवाब है| गुच्ची ब्रांड के इस उत्पाद की उत्कृष्टता पर तो सवाल उठने की गुंजाइश ही नहीं क्यूंकि इस ब्रांड का नाम ही सर्वोत्तम उत्पाद बनाने के लिए जाना जाता है|

इस परफ्यूम में इस्तेमाल किये जाते हैं प्राकृतिक संबक जैसमीन के साथ ओरिस रूट :- कुछ अतिविशिष्ट तत्व जो इस परफ्यूम को एक मनमोहक सुगंध देते हैं| 9,900 रूपए की कीमत में ये परफ्यूम आपको परफ्यूम24x7.कॉम पर मिल जायेगा और साईट पर कभी कभी ऑफर्स भी दिए जाते हैं तो आर्डर करने से पहले आप उन्हें ज़रूर चेक कर लें|

एक्सोटिक आइलैंड पेंडेंट ।

Source www.talismanworld.com

व्हाईट टोपाज़ कलेक्शन में से एक ये खुबसूरत पेंडेंट सिल्वर फ्रेम की रिंग में बड़ी कुशलता से तराश कर फिट किया गया है :- जिसका लुक और फिनिशिंग दोनों ही उम्दा है| इस पेंडेंट को सुरक्षित रखने के लिए इसपर कोटिंग भी की जाती है जिससे इस पर किसी प्रकार के दाग धब्बे नहीं लग पाते और ये ज्यादा दिनों तक ऐसे ही खुबसूरत लगता रहता है|

पेंडेंट का वज़न लगभग 2 ग्राम है :- इसे आप अपने पसंद की चेन में लगाकर अपनी सासू माँ को तोहफे में दिया जा सकता है| तालिस्मानवर्ल्ड.कॉम पर इस खुबसूरत पेंडेंट की कीमत 1,999 रूपए है

हैण्डक्राफ्टेड ब्रास ज्वेलरी बॉक्स ।

Source www.igp.com

वैसे तो ज़्यादातर लोग ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान लॉकर में रखना ठीक समझते हैं :- पर महिलाऐं कुछ ज्वेलरी को अपने पास ही संभल कर रखती हैं की कभी भी ख़ास मौकों पर उन्हें पहना जा सके| ज्वेलरी को अपने पास संभल कर रखने के लिए ये एक हस्त निर्मित खुबसूरत नक्काशी किया हुआ ब्रास ज्वेलरी बॉक्स सासू माँ को तोहफे में देने के लिये बिलकुल उपयुक्त रहेगा| पीतल का बना ये बॉक्स जितना दिखने में खूबसूरत है उतना ही उपयोग के लिए भी अच्छा है

क्यूंकि पहली बात इसमें कई सारे जेवर रखने के लिए पर्याप्त जगह है, दूसरा ये की इसमें भीतर की तरफ नीले रंग के वेलवेट की लाइनिंग है :- जिससे महंगे जेवरातों पर सख्त सतह की वजह से खरोंच आने का खतरा नहीं रहता| इसके ढक्कन के ऊपर एक छोटा सा मोर की आकृति वाला हैंडल इसे बॉक्स को और भी कलात्मक बनाता है| 5,100 रूपए में आप इस खुबसूरत और उपयोगी बॉक्स को आईजीपी.कॉम से आर्डर किया जा सकता है|

सीरीन रिबन फ्लावर वेस ।

Source www.thedecorcircle.com

सजावट के तौर पे खुबसूरत सा फ्लावर वेस एक सदाबहार विकल्प है और तोहफे में दिया जाना कभी भी गलत नहीं हो सकता :- आप भी अपनी सासू माँ को अगर ये बेहद आकर्षक फ्लावर वेस देंगे तो वो तारीफ़ किये बगैर नहीं रह पाएंगी| दडेकोरसर्किल.कॉम पर उपलब्ध ये वेस नीले रंग के कांच से बना है और इसमें रिबन जैसी पैटर्न की डिजाईन इसे और खुबसूरत बनाती है| ये डिजाईन पुरे वेस पर चारों ओर बनी है|

अपनी खूबसूरती की वजह से ये अगर खाली भी रखा हो तो अच्छा लगता है :- अगर इसमें खुबसूरत से प्राकृतिक या कृत्रिम फूल भी रख दिए जाएँ तो और भी ज्यादा आकर्षक दिखता है| इसका आकार है 18x18x37 और इसकी कीमत 5,999 रूपए है|

आइवरी अवध मार्बल डेकोरेटिव - रितु कुमार ।

Source luxury.tatacliq.com

सफ़ेद संगमरमर का बना ये बहुत ही खुबसूरत और शाही दिखने वाला बाउल किसी भी टेबल की शान को कई गुना बढ़ा देने में सक्षम है :- टेबल के बीच में इसपर फ्रूट्स रखे हों तो पूरी टेबल एक आकर्षण का केंद्र बन जाती है| ड्राइंग रूम में सेंटर टेबल पर अगर इसमें डेकोरेटिव स्टोंस रख कर सजाया जाय तो पुरे ड्राइंग रूम की रौनक बढ़ जाती है|

रितु कुमार का नाम उनके बनाये हुए उत्पादों की उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है :- ये बाउल भी उनकी तरफ से ही है| टाटाक्लिक.कॉम पर उपलब्ध इस आइवरी व्हाइट संगमरमर के बाउल का साइज़ है 30 cm और इसकी कीमत है 13,500 रूपए पर साईट पर कुछ छूट के ऑफर भी उपलब्ध हैं तो उन्हें अवश्य जांच लीजियेगा|

डेकोरेटिव कप एंड सॉसर सेट ।

Source www.homeartisan.in

रितु कुमार का ही बनाया हुआ एक और बहुत आकर्षक और उपयोगी उत्पाद आपकी सासू माँ के लिए एक बेहतरीन तोहफा हो सकता है और ये है कप एंड सॉसर सेट :- ये दिखने बेहद आकर्षक ही नहीं पर इसका अंदाज़ बहुत शाही और अनोखा है| इसका डिजाईन कुछ राजसी अंदाज़ से प्रेरित है जिसमे सॉसर पर किनारे की तरफ एक चौड़े बॉर्डर नुमा पैटर्न है और सेण्टर में दो बाघ की तस्वीर है| कप भी इसी डिजाईन में हैं|

इन्हें पोरसीलेन मटेरियल से बनाया गया है, बस ख्याल ये रखना है की इन्हें दिशवॉशर में धोया नहीं जा सकता :- जब इन शाही कप में आप अपनी सासू माँ के साथ चाय का आनंद लेंगी तब बातों का आनंद भी अपने आप बढ़ जायेगा| होमआर्टिसन.इन पर आप इस सेट का आर्डर 8,900 रूपए में कर सकती हैं|

फोल्डिंग रेक्लाईनर ।

Source www.pepperfry.com

आपकी सासू माँ आराम फरमाना चाहे और इसमें आप उनकी मदद करें तो कितना अच्छा रहेगा :- ये बहुत आरामदायक फोल्डिंग रेक्लाईनर देकर आप बेशक उनकी मदद कर सकती हैं| इसकी बनावट की वजह से इसे एक कुर्सी या रेक्लाईनर दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है और लॉन, बालकनी या किसी भी खुली जगह पर रखे जाने के लिए इसका मटेरियल बिलकुल उपयुक्त है|

स्टोरी@होम ब्रांड का ये रेक्लाईनर पेप्परफ्राई.कॉम पर वैसे तो 5,999 रूपए का है :- पर इसपर फिलहाल कुछ डिस्काउंट के कारण आप इसे 3,499 रूपए में खरीद सकती हैं, तो अगर आपको पसंद हो तो आर्डर जल्दी कीजिये|

फुट मस्साजर ।

Source www.flipkart.com

ये फुट मस्साजर वैसे तो हर किसी के लिए काम की वस्तु है पर बढती उम्र के लोगों के लिए तो बहुत ही ज्यादा उपयोगी है :- अपनी सासू माँ को तोहफे में देने के लिए तो बिलकुल उपयुक्त तोहफा है| अगर आप अपनी सासू माँ को ये फूट मस्साजर तोहफे में देते हैं तो वो आपकी प्रशंसा करते नहीं थकेंगी| उपयोग करने में बहुत आसान होने के कारण हर उम्र के लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और उपयोगी तो इतना है की कोई भी इसका इस्तेमाल एक बार करके ही अंदाजा लगा सकता है| विज्ञापनों में दिखाई जाने वाली इस फुट मस्साजर की खूबियाँ सब वाकई में लाभकारी हैं|

पुरे दिन की थकन को कुछ ही मिनटों में कम कर देने या दूर कर देने की क्षमता इस फूट मस्साजर में है :- इसीलिए कुछ ज्यादा उम्र के लोगों के लिए तो ये बहुत ही उपयोगी है| आप भी अपनी सासू माँ को ये मस्साजर तोहफे में देकर उनकी बहुत सारी मुश्किल दूर कर सकते हैं क्यूंकि बढती उम्र के साथ महिलाओं के शरीर में महसूस होने वाली पहली तकलीफ ज़्यादातर उनके पैरों में ही शुरू होती है जिससे उन्हें चलने फिरने में तकलीफ होती है और इस समस्या से ये फूट मस्साजर निजाद दिला सकता है| फ्लिप्कार्ट.कॉम पर उपलब्ध इस बेहतरीन और उपयोगी फूट मस्साजर की कीमत 8,999 रूपए है|

खादी नेचुरल आयुर्वेदिक स्पा किट ।

Source www.nykaa.com

स्पा में जाकर अपने शरीर को और आकर्षक और बेहतर बनाने की इच्छा हर महिला की होती है :- बल्कि अब तो ये शौक पुरुषों में भी खासा लोकप्रिय हो चला है| स्पा के फायदे अनेक हैं, जैसे की शरीर की सफाई, मस्साज और स्नान इत्यादि जिनसे शरीर में एक नई ताजगी आती है और मन भी काफी खुशनुमा महसूस करता है| अगर आप अपनी सासू माँ के लिए ऐसा ही कोई तोहफा देना चाहते हो तो नाईका.कॉम पर उपलब्ध ये पूरी तरह प्राकृतिक आयुर्वेदिक स्पा किट बिलकुल उपयुक्त रहेगा|

इसके इस्तेमाल से आपकी सासू माँ किसी महंगे स्पा में जाये बगैर उनमे से कुछ क्रियाएँ अपने घर में ही पूरी कर सकती हैं :- इस स्पा किट में मिलते हैं 1 बॉडीवाश (100 ml), 1 मसाज आयल (100 ml), 1 मोइस्चराइज़र (100 ml), 1 बॉडी रैप (50 ग्राम) और एक बॉडी पोलिशर (50 ग्राम)| ये सभी उत्पाद पूरी तरह से आयुर्वेदिक और प्राकृतिक हैं जिनका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता और त्वचा के लिए बहुत लाभकारी होते हैं| नाईका.कॉम पर इस स्पा किट की कीमत 795 रूपए है |

दी एलिज़ाबेथ ब्रेसलेट ।

Source www.bluestone.com

पुराने समय से ही कहा जाता है “डायमंड्स आर वुमेन्स बेस्ट फ्रेंड्स” तो ऐसा माना जा सकता है :- की जो भी उन्हें डायमंड्स का उपहार देता है वो उनका नेक्स्ट बेस्ट फ्रेंड (पहला तो डायमंड ही है) बन सकता है| आप समझ सकते हैं की हमारी बात का तात्पर्य क्या है| अगर आप उन्हें डायमंड लगा हुआ ये खुबसूरत ब्रेसलेट तोहफे में देते हैं तो उनके मन में आपके लिए स्नेह कितना बढ़ जायेगा इसके लिए कोई अंदाजा लगाने की ज़रूरत नहीं है, क्यूंकि ऐसा होना पूरी तरह से लाज़मी है|

3.11 ग्राम सोने से बने इस खुबसूरत ब्रेसलेट में हीरे के 4 नग जड़े हुए हैं :- आभूषण के रूप में ये एक बहुत खुबसूरत तोहफा साबित हो सकता है| ब्लूस्टोन.कॉम पर उपलब्ध इस ब्रेसलेट की कीमत 17,579 रूपए है और साथ में इसे कुछ कस्टमाइज करने का भी विकल्प मौजूद है जिसमे आप इसमें लगाये जाने वाले नग का चयन कर सकते हैं और सोने की क्वालिटी चुन सकती हैं| ये 5 साइजों में उपलब्ध है तो आप उनकी कलाई के अनुसार जो भी ठीक साइज़ हो चुन सकते हैं|

तोहफ़ा देने के अलावा कुछ और ज़रूरी बातें ।

Source aleteia.org

कुछ ऐसी बातों पर गौर करते हैं जिनका ध्यान अगर आप रोज़मर्रा में रखें तो आपके अपनी सासू माँ के साथ सम्बन्ध और मधुर और प्रगाढ़ हो जायेंगे :

सासू माँ से अपनी बातें शेयर करने में संकोच ना करें ।

Source aleteia.org

सासू माँ को अपना एक ऐसा सलाहकार माने जो आप पाती पत्नी के बीच के रिश्ते में अगर कोई मन मुटाव की स्थिति आती है तो वो आपका मार्गदर्शन उचित तरीके से कर सकती हैं| इसलिए ज़रूरी है की आप ऐसी किसी विशेष स्थिति का इंतज़ार ना करते हुए यदा कदा भी उनसे बातें शेयर किया करें| ऐसा करने से आप दोनों के बीच भी संपर्क मधुर बना रहेगा और किसी विशेष स्थिति में उनका मशविरा मांगने में आपको झिझक भी महसूस नहीं होगी|

उनके साथ समय बिताने की कोशिश करें ।

Source www.proflowers.com

साथ समय बिताने से ऊपर बताई गई सभी बातें मुमकिन हो सकती हैं इसलिए व्यस्तता के बावजूद कोशिश करके दिन का कुछ समय अपनी सासू माँ के लिए निकालें| अगर आप बहु हैं और आपका परिवार एक संयुक्त परिवार है तो आपके लिए तो रोज़मर्रा तौर पर आसान है ऐसा करना| अगर आप दामाद हैं तो भी हफ्ते दो हफ्ते में कभी वक्त निकाल के ज़रूर उनसे मिला करें| ये एक बहुत छोटी सी बात ज़रूर है पर यकीन करिए उन्हें ये अच्छा लगेगा|

आपकी उपस्थिति उनके लिए सुकून की बात हो ना की तनाव की ।

Source www.schoenbach-jewelry.com

अपनी तरफ से आप ऐसा मौका ना आने दें की जिसके फलस्वरूप आप अपनी सासू माँ की नज़र में एक उलझन बन जाएँ, इसके विपरीत आपकी उपस्थिति उनके लिए सुकून का अनुभव होनी चाहिए की आप हैं तो उन्हें फिकर करने की कोई ज़रूरत नहीं| जब वो आप पर इतना भरोसा करेंगी तब आपको भी उनसे वैसा ही अनुभव मिलेगा| अगर आपसे उन्हें बेटी या बेटे जैसा स्नेह प्राप्त होगा तो वो भी पीछे नहीं रहेंगी और उसी प्रकार आपको अपना समझेंगी जैसे वो अपनी सगी बेटी या बेटे को समझती हैं| कुल मिलाकर उद्देश्य तो एक ही है की रिश्तों में मिठास और खुशियाँ बनी रहें जिससे सभी साथ मिलजुलकर एक दुसरे का ख्याल रखते हुए ख़ुशी ख़ुशी अपना जीवन बिता सकें|

Related articles

From our editorial team

सासु माँ के साथ रिश्ता अपनापन का होता है इसलिए कुछ बातों पर अवश्य ध्यान दें ।

सासु माँ के रिश्तों में अपनापन बनाये रखने के लिए उपहार देने के अलावा कुछ ज़रूरी बातें है ,जैसे की सासू माँ से अपनी बातें शेयर करने में संकोच ना करें,उनके साथ समय बिताने की कोशिश करें कुछ ऐसी बातों ध्यान अगर आप रोज़मर्रा में रखें तो आपके अपनी सासू माँ के साथ सम्बन्ध और मधुर और प्रगाढ़ हो जायेंगे। आशा करतें है लेख दिए गए उपहार और सलाह से हम आपके रिश्तों में स्नेह लेन में कामयाब हुए होंगे ।