Related articles

प्रिंटेड शर्ट्स को अपने रोज़मर्रा के लुक में कैसे शामिल करें ।

Source www.gajari.com

प्रिंटेड शर्ट्स के लिए एक विचार काफी प्रचलन में रहता है की ये बहुत भड़कीली और ज्यादा दिखावे की वस्तु है :- पर इसके ठीक विपरीत ये शर्ट तो ज़िन्दगी के खुलेपन को दर्शाती हैं| प्रिंटेड शर्ट्स पहनने वाले व्यक्ति के बारे में उसकी शर्ट की पसंद के अनुसार बहुत सारी बातों का अंदाज़ा लगाया जा सकता है, और ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की ज़िन्दगी के लम्हों को और अनुभवों को ये व्यक्ति खुले दिल से अपनाते भी हैं और अपनाना चाहते भी हैं| बात करें अगर प्रिंट्स की तो ज्यादातर चलन में फूलों के प्रिंट्स, चेक्स, स्ट्राइप और सबसे ज्यादा लोकप्रिय हवाइयन प्रिंट्स रहते हैं|

प्रिंट्स का असर यकीनन अद्भुत होता है बस आपको सही तरीके से और सही चीज़ों के साथ इन्हें पहनना चाहिए :- अगर तरीका सही न हुआ तो आपका मज़ाक भी बन सकता है ये ध्यान रहे| वैसे तो पुरुष अपनी छुट्टियों और घुमने फिरने के वक्त ही प्रिंटेड शर्ट्स पहनना पसंद करते हैं लेकिन कभी कभी उन्हें ऐसा रोज़मर्रा भी करते देखा जा सकता है|

Source www.northlandwebsites.co.nz

अच्छे से स्टाइल करें :

  • भारत में किसी भी मौसम में प्रिंटेड शर्ट्स पहनने में आकर्षक लगती हैं| इनके साथ सही मेल के कपड़ों का और एक्सेसरीज का इस्तेमाल करके जितना चाहे बेहतर दिखा जा सकता है|
  • प्रिंटेड शर्ट्स हंमेशा आकर्षण का केंद्र बन जाती है इसलिए ध्यान रखिये की इसके साथ कोई ऐसी एक्सेसरीज का इस्तेमाल न करें जो इनके अनुसार न हों|
  • इसके साथ की पैन्ट्स/ चाइनो/ शॉर्ट्स को प्लेन रहने दें| प्रिंटेड शर्ट के साथ ढीली ढाली जीन्स वगैरा न पहने बल्कि अच्छे फिटिंग वाली जीन्स ट्राई करें|
  • अगर आप हल्के रंग की डेनिम के स्टाइल के बारे में ज्यादा निश्चित न हों तो बेशक गहरे रंग के डेनिम पहन सकते हैं|

सही सहायक वस्तुओं का चयन करें :

  • एक नियम ध्यान रखें की प्रिंटेड शर्ट के साथ बाकी सब साधारण होना चाहिये| बस इसी बात को ध्यान में रखते हुए बाकी सब चीज़ों को चुने|
  • आपकी बेल्ट, आपके जूते, वगैरा वगैरा ... और हाँ अगर आप चाहें तो बेल्ट को छोड़ भी सकते हैं| जहाँ तक जूतों की बात है तो वो काफी प्लेन और दबे रंग वाले हों तो बेहतर|
  • प्रिंटेड शर्ट को डेनिम के साथ पहनना है तो बेशक पहने साथ में स्नीकर्स जूते पहनें और अगर आप कुछ सेमी फॉर्मल वाला स्टाइल अपनाना चाहते हैं तो इसके साथ ऑक्सफ़ोर्ड जूते पहन सकते हैं|
  • छुट्टियों के वक्त तफरी करना चाहते हैं तो इसके साथ लोफ़र्स जूते पहन कर देखें, जो की पहनने में तो आरामदायक होते ही हैं साथ ही इससे आपका लुक पूरी तरह बदल जायेगा|

काम और मौज मस्ती दोनों ही तरह से इसे अपना कर देखें :

  • प्रिंटेड शर्ट्स को आप अपने काम के वक्त या फिर आराम या मौज मस्ती के पलों में पहन सकते हैं बस ज़रूरत होती है इनके साथ सही मेल की पैन्ट की चेक और स्ट्राइप वाली शर्ट को सूट के साथ पहना जा सकता है
  • पर अगर आप सूट ज्यादा नहीं पसंद करते तो इसके साथ मिलते जुलते रंग की पैन्ट पहन सकते हैं|
  • हलके रंग के प्रिंट वाली शर्ट को वैसे ही रंग के सूट के साथ पहना जाए तो न ही ये सिर्फ अच्छी लगती है बल्कि आपको एक अलग पहचान भी देती है|
  • चाइनो के बारे में तो ये कहा ही जा सकता है की ये व्यावसायिक के साथ साथ काफी कैज़ुअल लुक भी देती है और हाँ इससे आपका आत्मविश्वास भी उभर कर दिखता है|
  • इसके साथ प्रिंटेड शर्ट्स आप अनौपचारिक पलों में भी पहन सकते हैं| फिर आते हैं शॉर्ट्स, इनके साथ तो प्रिंटेड शर्ट्स बड़े आराम से पहने जा सकते हैं|
  • शॉर्ट्स डेनिम के हों या अन्य किसी प्रकार के बस ये देख लें की वो साधारण हों जो की पहला नियम आप जानते ही हैं और हाँ क्या आपने सोचा है की प्रिंटेड शर्ट्स को लेदर पेंट्स के साथ पहना जा सकता है, अगर नहीं सोचा तो ट्राई करके देखिये|

प्रिंटेड शर्ट्स के 10 प्रकार जो आपके पास होने चाहिये ।

मेन ब्राउन स्लिम फिट प्रिंटेड सेमी फॉर्मल शर्ट ।

Source www.myntra.com

क्या शर्ट पर किसी प्रकार से पारंपरिक प्रिंट्स हो सकते हैं :- जी हाँ बिलकुल हो सकते हैं और अगर होते हैं तो यकीनन ये बहुत स्टाइलिश भी लगते हैं| इन्विक्टस की इस स्लिम फिट सेमी फॉर्मल शर्ट में पैसले प्रिंट दिया गया है| हालांकि ये प्रिंट काफी अरसे से चलन में है पर इसका आकर्षण बिलकुल भी कम नहीं हुआ| 899 रूपए की इस शर्ट की आस्तीनें पुरे बांह की है और इनका कालर कुछ बाहर निकला होता है|

100 प्रतिशत कॉटन की बनी ये शर्ट काफी आरामदायक भी होती है:- इसके साथ आप क्रीम रंग का पैन्ट और ऑक्सफ़ोर्ड जूते पहनकर एक फॉर्मल लुक बना सकते हैं| या फिर चाइनो और बोट शूज के साथ इसे आप छुट्टियों के वक्त के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं| और अगर आप काफी साधारण से विचारों वाले व्यक्ति हैं तो इसे आप डेनिम और स्नीकर्स के साथ भी पेअर करके पहन सकते हैं| मिंत्रा के ब्राउन स्लिम फिट प्रिंटेड सेमी फॉर्मल शर्ट लिंक पर आप इस शर्ट को खरीद सकते हैं|

मेन नेवी ब्लू स्लिम फिट प्रिंटेड फॉर्मल शर्ट ।

Source www.myntra.com

क्या आप ऐसी शर्ट खोज रहे हैं जो दिन में तो आपके फॉर्मल लुक में काम आये और शाम के वक्त वही पार्टी वियर की तरह भी अच्छी लगे :- लाइफस्टाइल के कोड की ये शर्ट नेवी ब्लू प्रिंटेड फॉर्मल शर्ट बिलकुल ऐसी ही शर्ट है| नेवी ब्लू रंग की इस शर्ट पर पारंपरिक रूप के फ्लोरल प्रिंट हैं और इसमें कई और रंगों का बड़े ही प्रभावी रूप से इस्तेमाल किया गया है| चाहें आपको नौकरी पर जाना हो या इन्टरव्यू के लिए ये शर्ट बिलकुल सही रहेगी| ये शर्ट भी कॉटन की बनी है और इसे मशीन में धोया जा सकता है|

इसके कॉलर भी कुछ बाहर निकले हुए हैं, आस्तीनें लम्बी हैं और इसकी हेम लाइन कुछ कर्व वाली है :- इस शर्ट को आप फॉर्मल पैन्ट और ड्रेस शूज के साथ पहने ऑफिस लुक के लिए, या फिर खाकी रंग के चाइनो या चाइनो शॉर्ट्स के साथ पहने कैसुअल लुक के लिए| दिन के काम के बाद शाम को पार्टी के लिए आपको बस इस शर्ट की आस्तीनों को फोल्ड करना है और आपका लुक पूरी तरह बदल जायेगा और आप डांस पार्टी के लिए तैयार हैं| मिंत्रा से इस शर्ट को आप 974 रूपए में खरीद सकते हैं|

फ्लोरल प्रिंट शर्ट ।

Source www.forever21.in

फ्लोरल प्रिंट पुरुषों पर अच्छा लगता है इसमें कोई शक नहीं :- इन प्रिंट्स के साथ सही मेल के कपड़े पहनकर आप अपने आप को कैज़ुअल दिखा सकते हैं की जैसे आपको किसी की परवाह न हो| एक ऐसी शर्ट है जो 100 प्रतिशत कॉटन की बनी है जिससे आप काफी आराम महसूस कर सकते हैं| इस नेवी ब्लू शर्ट की आस्तीनें छोटी हैं, कॉलर बेसिक है और हेम डॉलफिन स्टाइल का है| इसका स्टाइल ही काफी कैज़ुअल और इसकी फिटिंग भी बहुत आराम वाली है जिसमे आप बिलकुल रिलैक्स महसूस कर सकते हैं|

इसके साथ कार्गो शॉर्ट या डेनिम शॉर्ट या फिर बेसिक शॉर्ट पहनकर आप तैयार हैं :- बाहर खुली धुप और हवा का मज़ा लेने के लिए| इसके अन्दर आप सफ़ेद रंग की बिना आस्तीन वाली बनियान पहनकर इसका लुक और भी बदल सकते हैं| फॉरएवर 21 की इस शर्ट को आप फ्लोरल प्रिंट शर्ट लिंक से 1,249 रूपए में खरीद सकते हैं|

मल्टी कलर जीओ फिटेड शर्ट ।

Source www.forever21.in

फॉरएवर 21 की ये मल्टी कलर शर्ट अन्य पैटर्न से कुछ अलग है :- मनुष्य के आदि जीवन से प्रेरित इसके डिजाईन में जीओमेट्रिक पैटर्न बने हैं जो पुरे शर्ट पर ऊपर से नीचे तक चौड़ाई में बने हैं| ये शर्ट शुद्ध कॉटन की छोटे आस्तीन वाली और स्लिम फिट स्टाइल की बनी है जिसके कॉलर बेसिक है और हेम कर्व्ड है| ये शर्ट कैज़ुअल फैशन का प्रतीक है| परन्तु बाकी शर्ट की तरह ये किसी भी मौके पर इस्तेमाल किये जाने योग्य नहीं है बल्कि इसे सिर्फ कैज़ुअल स्टाइल और मौकों पर ही पहना जा सकता है|

इसका पैटर्न काफी अनोखा पर खुबसूरत है और इसे अलग अलग तरह से पेअर करके पहना जा सकता है :- जैसे इसे आप क्रीम खाकी चाइनो के साथ पहनकर सुबह टहलने के लिए जा सकते हैं या फिर इसके अन्दर सफ़ेद बनियान पहनकर डेनिम के साथ पहन सकते हैं| जैसे भी आप पहने ये आपके अवकाश के पलों के लिए बिलकुल परफेक्ट लुक देती है| मल्टी कलर जीओ फिटेड शर्ट लिंक पर आप इसे 1,499 रूपए में खरीद सकते हैं|

व्हाइट प्रिंटेड स्लिम फिट कैज़ुअल शर्ट ।

Source www.jabong.com

पैसले प्रिंट कुछ लोकप्रिय है और इसी प्रिंट में समकालिक ये एक और शर्ट है :- जो सफ़ेद, लाल और नीले रंग में आती है| ये शर्ट भी कॉटन की और गर्म मौसम के लम्बे दिनों के लिए बिलकुल उपयुक्त है| कुछ बड़े कॉलर, गोलाकार हेम और पैनल बटन प्लैकेट वाली इस शर्ट की आस्तीन पुरे बांह की होती है| व्हाइट प्रिंटेड स्लिम फिट कैज़ुअल शर्ट लिंक पर उपलब्ध ये शर्ट भी एक ऐसी शर्ट है जिसे फॉर्मल और कैज़ुअल दोनों तरह से पहना जा सकता है|

इसे आप सेमी फॉर्मल सूट के साथ पहनकर अपनी मीटिंग में अपना अलग असर बना सकते हैं :- चाइनो और बोट शूज या चुक्का शूज के साथ पहन कर आप अपने कैज़ुअल स्टाइल को और आकर्षक बना सकते हैं या फिर हर दिल अज़ीज़ डेनिम और स्नीकर्स के साथ तो आप इसे पहन ही सकते हैं| इनमे से कोई भी लुक को अपनाने के लिए इस शर्ट को आप जबोंग से 1,799 रूपए में खरीद सकते हैं|

नेवी ब्लू स्लिम फिट कैमोफ्लाज प्रिंट कैज़ुअल शर्ट ।

Source www.jabong.com

कैमोफ्लाज प्रिंट सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला प्रिंट है और एस्पिरिट की ओर से ये नेवी ब्लू रंग की ऐसी ही शर्ट है :- कैमोफ्लाज के लिए उपयोग किये जाने वाले आम रंग के बजाय इसमें नीले रंग का इस्तेमाल किया गया है| शुद्ध कॉटन की इस शर्ट में लम्बी आस्तीन, बड़े कॉलर और कर्व हेम होता है और ये ऐसे दिनों के लिये उपयुक्त है जो काफी गर्म हों और नमी से भरे हों| इस शर्ट को क्रीम चाइनो और डर्बी के साथ पहने और आप अपनी शाम किसी पब में आराम से बिता सकते हैं|

अगर आपको डेनिम पसंद हो तो गहरे रंग की जीन्स और चेल्सी बूट्स के साथ पहन सकते हैं :- इसे पहनकर आप उस खुबसूरत लड़की के साथ डेट पर जाने के बारे में भी सोच सकते हैं जिसे आप पसंद करते हैं| जबोंग के नेवी ब्लू स्लिम फिट कैमोफ्लाज प्रिंट कैज़ुअल शर्ट लिंक पर ये शर्ट 1,119 रूपए में उपलब्ध है।

शॉर्ट स्लीव शर्ट इन व्हाइट शेवरॉन स्ट्राइप ।

Source www.asos.com

सरल से जियोमेट्रिक पैटर्न की वजह से शेवरॉन प्रिंट्स को पसंद करने वाले लोग बहुतायत में हुआ करते हैं :- तो ये बिलकुल मुनासिब है की ऐसी ही एक शर्ट हम भी अपनी इस सूचि में शामिल करें| व्हाइट शर्ट इन शेवरॉन स्ट्राइप लिंक पर एसोस डिजाईन की ओर से बनाई गई इस शर्ट में वो सब कुछ है जो आप तलाश करते हैं| 100 प्रतिशत विस्कोस फैब्रिक की ये शर्ट काफी हलकी होती है और बेहद गर्म दिनों के लिए बिलकुल उपयुक्त रहती है| रेगुलर फिट वाली इस शर्ट में रेवर कॉलर और छोटी आस्तीन होती है जो आराम को कई गुना बढ़ा देती है|

इसे काले रंग के चाइनो और प्लेन ट्रेनर के साथ पहन कर आप अपने दोस्तों के साथ शाम का वक्त बिताने जा सकते हैं :- गहरे रंग की जीन्स और स्नीकर्स के साथ भी ये उतनी ही आकर्षक लगेगी| आपको बस मौके और माहौल को ध्यान में रखकर इसे पहनना है| तो आप इसे लेना चाहते हैं, एसोस पर लॉग ऑन करके 2,336 रूपए में खरीद लीजिये|

रेगुलर फिट एनिमल प्रिंट शर्ट।

Source www.asos.com

एनिमल प्रिंट्स वाले कपडे शायद सबकी पसंद न भी हों पर आप एक बात से इनकार नहीं कर सकते की इन कपड़ों को देखने वाले एक बार पलट के ज़रूर देखते हैं :- वो इसलिए की इनकी एक अलग ही पहचान है और इन्हें पहना हुआ व्यक्ति सारी भीड़ में अलग से दिख जाता है| तेंदुए के जैसे प्रिंट वाले कपडे बाकी सभी एनिमल प्रिंट्स की तुलना में ज्यादा पसंद किये जाते हैं| रेगुलर फिट एनिमल प्रिंट शर्ट लिंक पर उपलब्ध ऐसी ही शर्ट 100 प्रतिशत पॉलिएस्टर की बनी है जो की एक सिंथेटिक फैब्रिक है पर कॉटन या विस्कोस फैब्रिक की ही भांति आरामदायक है| इस शर्ट में बाकी खूबियाँ अन्य शर्ट्स के जैसी ही है जैसे बड़े कॉलर, लम्बी आस्तीन, बटन प्लाकेट और रेगुलर फिट|

वैसे तो इस शर्ट को कैसे भी पहन सकते हैं पर थोडा सा ध्यान रखें तो ये और भी आकर्षक लगती है :- काले रंग के चाइनो और चेल्सी बूट्स के साथ तो इसका मेल प्रचलन में है ही पर आप इसे डेनिम और स्नीकर्स के साथ आस्तीन ऊपर चढ़ा कर पहन सकते हैं| अगर आपको सुझाव अच्छा लगा हो तो एसोस पर आप इसे 1,868 रूपए में खरीद सकते हैं|

ऐब्सट्रैक्ट प्रिंट शर्ट ।

Source www.zara.com

प्रिंटेड शर्ट के विषय में ऐब्सट्रैक्ट प्रिंट का ज़िक्र बहुत ज़रूरी है :- क्यूंकि की ये प्रिंट अपनी इक्कीसवीं सदी की उपज है| ऐब्सट्रैक्ट प्रिंट शर्ट लिंक पर उपलब्ध ये शर्ट काफी हलकी और हवादार है, जिसकी वजह है इसकी 100 प्रतिशत विस्कोस फैब्रिक| ये शर्ट रिलैक्स फिट की छोटी आस्तीन और बटन प्लैकेट वाली शर्ट है|

वैसे तो ये शर्ट काफी आकर्षक होती है पर गलत तरीके से पेअर करने पर आप मज़ाक का पात्र बन सकते हैं :- इसे फॉर्मल टक्सीडो और काले सैंडल के साथ पहने| ये शर्ट और पैन्ट ज़ारा पर क्रमशः 2,590 रूपए एवं 4,990 रूपए पर उपलब्ध हैं|

पोल्का डॉट शर्ट ।

Source www.zara.com

पुरुष और स्त्री दोनों को ही पोल्का डॉट्स पसंद आते हैं :- चाहें बड़े हो या छोटे लेकिन ये इतने आकर्षक लगते हैं की इन्हें पहनने से व्यक्ति अपने आप को कुछ अलग ही महसूस करने लगता है| ये प्रिंटेड शर्ट काफी हवादार और लहरदार भी है क्यूंकि ये विस्कोस फैब्रिक की बनी है|

बाकी खूबियों में इसकी छोटी आस्तीनें, रेगुलर फिट, बटन-अप फ्रंट और बड़े कॉलर हैं :- बाकि सब तरह के स्टाइल से आप थक चुके हों तो इस शर्ट को गहरे रंग की डेनिम और चुक्का शूज के साथ पहने| या फिर आप पोल्का डॉट शर्ट लिंक पर दिए गए स्टाइल की तरह काले चाइनो और प्लिमसोल शूज के साथ पहन सकते हैं| ज़ारा पर ये शर्ट 2,590 रूपए में उपलब्ध है|

प्रिंट्स हर मौसम में पहने जा सकते हैं ।

Source www.newlook.com

वैसे तो प्रिंटेड शर्ट्स को गर्मी के मौसम के साथ जोड़ा जाता है पर ऐसा बिलकुल सही नहीं है :- बस सही तरीका मालूम होना चाहिए और आप प्रिंटेड शर्ट्स को उस तरीके से पेअर करके किसी भी मौसम में पहन सकते हैं|

Source in.pinterest.com
  • गर्मियां :
    गर्मियों के मौसम में आमतौर पर फ्लोरल प्रिंट्स, हरे भरे प्रिंट्स, पैसले प्रिंट्स, हवाईयन प्रिंट्स या फिर नेवल प्रिंट्स जिसमे समुद्र की लहरें वगैरा दिखाई गई हों पसंद किये जाते हैं|
  • कपडा कॉटन या रेयोन हो और आकार रेगुलर फिट हो जिससे हमारी त्वचा को काफी हल्का महसूस हो और उसे ठंडा रखने के लिए हवा भी मिलती रहे|

  • बदलाव का मौसम :
    मौसम में बदलाव के साथ कपड़ों में भी बदलाव आने लगता है| जैसे गर्मी का मौसम जब कम होने लगे तो प्रिंट्स में कुछ तटस्थता और प्राकृतिक लुक ज्यादा बेहतर लगता है| एनिमल प्रिंट और कैमोफ्लाज़ प्रिंट भी ऐसे ही मौसम में बेहतर लगता है|
  • अगर आपको दोनों तरह के बदलते मौसम पसंद हों तो आप कुछ और प्रिंट्स जैसे पम्पकिन प्रिंट या हैलोवीन प्रिंट भी आजमा सकते हैं| अगर आप कॉटन नहीं पहन सकते तो लेनिन फैब्रिक पहन कर देखें|

  • सर्दियाँ :
    इस मौसम में ज्यादा घने प्रिंट्स जैसे प्लेड प्रिंट्स, ओम्बर प्रिंट्स, जेओमेट्रिक प्रिंट्स या इल्युशन प्रिंट्स अच्छे लगते हैं और इन्हें गहरे रंगों में ज्यादा पहना जाए तो बेहतर रहेगा|
  • ट्विल वीव वाली शर्ट आपको सर्दियों के मौसम में कुछ गर्म रख सकती है तो ट्राई करके देखिये

  • बसंत :
    सर्दियों का मुश्किल मौसम जब ढलने लगता है तब आप फिर से अपने कपड़ों में ज्यादा खुबसूरत प्रिंट्स को शामिल कर सकते हैं जैसे फ्लोरल, पाम और हवाइयन प्रिंट|

  • इन्हें मौसम के अनुसार पेअर करके पहने| जब तक सर्दी का हल्का असर बना रहे तब तक लिनेन पहने और बाद में आप फिर कॉटन पहन सकते हैं|

Related articles

From our editorial team

प्रिंटेड शर्ट का प्रयोग करने से मत डरो ।

आशा करतें है हमारी सलाह ने आपके सबसे अच्छे रूप को फिर से जीवंत किया होगा।आप प्रिंटेड शर्ट्स को अपने रोज़मर्रा के काम के अनुसार शामिल कर सकतें है,और साथ ही आप मुद्रित शर्ट को विशेष रूप से अच्छी तरह सूट से मैच भी कर सकते हैं।लेकिन जब तक आप इन शर्ट्स को नहीं आजमाते हैं, आपको पता नहीं चलेगा।इस प्रकार की शर्ट हमेशा चलन में रहतीं है ।और स्लिम फिट में इस तरह के स्मार्ट फैंसी शर्ट पुरुषों पर बहुत अच्छे लगते हैं।