किसी की शादी में उपहार देने की सोच रहे हैं, तो एक बार इन 10 बेहतरीन उपहार विकल्पों पर अपनी नजर जरूर डालें । साथ ही कुछ टिप्स और जरूरी बातें ।(2020)

किसी की शादी में उपहार देने की सोच रहे हैं, तो एक बार इन 10 बेहतरीन उपहार विकल्पों पर अपनी नजर जरूर डालें । साथ ही कुछ टिप्स और जरूरी बातें ।(2020)

किसी भी इंसान के लिए उसकी शादी एक बहुत ही बड़ा अवसर होता है । इस अवसर पर एक इंसान को ढेरों उपहार मिलते हैं, जो या तो इधर-उधर पड़े रहते हैं या वह उन्हें बहुत ही कम इस्तेमाल करता है । ऐसे मे अपनी अलग ही छाप छोड़ने के लिए उस व्यक्ति को दें यह 10 बेहद शानदार और खूबसूरत उपहार । साथ में हमने आपको कुछ टिप्स भी दिए हैं और कुछ जरूरी बातें बताई हैं जो आपके काम आएंगे ।

Related articles

शादी में उपहार स्वरूप क्या दे सकते हैं?

निमंत्रण मिला है किसी की शादी के अवसर पर समारोह में शरीक होने का और आप मसरूफ हो गए सबसे पहले अपने लिए तैयारी करने में की आपको क्या पहनना है, कैसे जाना है, वहां क्या क्या करना है और कब वापस आना है, और तोहफा... अरे वो तो कुछ भी दे देंगे उसमे क्या है| ये एक साधारण सोच के व्यक्ति के मुताबिक ठीक हो सकता है लेकिन ख़ास सोच समझ वाले व्यक्तियों के लिए ऐसा सोचना बिलकुल उचित नहीं, बल्कि तोहफे के बारे में तो सबसे पहले सोचना चाहिए और उसका इन्तेजाम कर लेना चाहिए ताकि आप तोहफे में कुछ ऐसा दे सकें की तोहफा पाने वाला व्यक्ति आपकी भावना और स्नेह को आपके तोहफे के ज़रिये भी समझ सके| उसे भी ये एहसास हो की वो आपके लिए अहमियत रखता है और ऐसा होने पर उसकी नज़र में भी आपके लिए अहमियत बढ़ जाएगी

शादी के उपहार चुनने के लिए कुछ ज़रूरी बातें

शादी के अवसर पर तोहफे में आप क्या दे सकते हैं ये ज़रूर कुछ समझने की बात है और हम आपको इस लेख के ज़रिये कुछ ऐसी जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं जिससे आपको कुछ मदद ज़रूर मिल सकती है| तो आइये सबसे पहले ये जानते हैं की शादी के अवसर पर देने के लिए तोहफा चुनते वक्त आपको किन बातों क्या ध्यान रखना चाहिए:

व्यक्ति से आपका सम्बन्ध

शादी है किसकी यानी की शादी करने वाले व्यक्ति या उसके परिवार के साथ आपका सम्बन्ध क्या है? आपको तो पता होगा ही लेकिन हम इस बात पर जोर इसलिए दे रहे हैं क्यूंकि इसी के आधार पर आपको तोहफा चुनना है| अगर तो व्यक्ति आपसे किसी औपचारिक तरीके से या फिर व्यावसायिक तरीके से परिचित है तो आप उसे उस प्रकार का तोहफा दे सकते हैं लेकिन अगर ये सम्बन्ध कुछ नजदीकी है यानि की वो आपका कोई रिश्तेदार हो या घनिष्ठ मित्र हो तो औपचारिक तोहफे से काम नहीं चलेगा, बल्कि ऐसे में आपको कुछ तो बेहतर सोचना पड़ेगा|

बजट

तोहफे की तलाश शुरू करने से पहले उसके लिए बजट निश्चित कर लेना काफी उपयोगी कदम हो सकता है क्यूंकि इससे आप बाजार में उपलब्ध ढेर सारे विकल्पों में उलझने से बच सकते हैं और अपने निर्धारित किये हुए बजट के बीच जो सबसे बेहतर विकल्प उपलब्ध हो उसे खोज सकते हैं| ऐसा करने से एक और फायदा ये है की तोहफा लेने के बाद आप को ये अफ़सोस भी नहीं होता की ये ज्यादा महंगा हो गया या फिर ये तो काफी कम कीमत का तोहफा है| दोनों तरह की असुविधा से बचने के लिए आपको बजट के बारे में पहले ही सोच लेना चाहिए|

उपहार की उपयोगिता

तोहफों के प्रकार अलग अलग हो सकते हैं जैसे की वो सिर्फ एक सजावट की वस्तु हो या फिर किसी प्रकार उपयोग में आ सकने वाली वस्तु हो| अब ये भी आपको ही तय करना होगा की आप इनमें से किस प्रकार का तोहफा देना पसंद करेंगे|

शादी के उपहार हेतु 10 विकल्प जिनसे आपकी अलग पहचान बन सकती है

शादी के अवसर पर देने के लिए हमने 10 ऐसे तोहफों की सूचि तैयार की है जिनमे ऊपर बताई गई बातों को ध्यान में रखा है| आप भी हमारी बनाई गई इस सूचि पर गौर करिए, शायद आपको इनमे से कुछ पसंद आ जाये:

दो हंसों का जोड़ा (पेअर ऑफ़ स्वान)

Source cutncurve.in

हमारे यहाँ शादी सिर्फ दो व्यक्तियों का ही नहीं बल्कि दो दिलों का और दो आत्माओं का रिश्ता माना जाता है और यहाँ तक भी कहा जाता है की जोड़ियाँ तो ऊपर से बन के ही आती हैं| जब इतने संजीदा ख्याल इस रिश्ते के लिए माने जाते हैं तो तोहफा भी अगर इस ख्याल को ध्यान में रख कर दिया जाये तो कितना अच्छा रहेगा| वैसे हंसों के जोड़े के लिए ये कहा जाता है की वो कभी बिछड़ते नहीं क्यूंकि वो बिछड़ कर रह ही नहीं सकते| तो आप भी शादी करने वाले इस नए जोड़े को हंसों का एक जोड़ा तोहफे में देकर उन्हें कभी ना बिछड़ने की दुआ बिना कहे ही दे सकते हैं| ये एक प्रतीकात्मक तोहफा है जिसका अर्थ बहुत गहरा है| अगर अगला समझ पाए तो ठीक वर्ना सजावट के तौर पर भी ये एक खुबसूरत तोहफा साबित हो सकता है और साथ ही इस खुबसूरत कलाकृति में कुछ ऐसी खूबी होती है की ये घर में किसी प्रकार के वास्तु दोष को भी दूर कर सकता है| तो अगर आप तोहफे में हंसों का ये जोड़ा देना चाहें तो कटएनकर्व.कॉम साईट से मात्र 1,072/- रूपए में खरीद सकते हैं|

वाल डेकोर राजस्थानी झरोखा

सजावट की वस्तु के रूप में ये खुबसूरत सा राजस्थानी झरोखा बहुत ही अच्छा तोहफा हो सकता है| अपने आप में तो ये खुबसूरत है ही और दीवार पर टांग कर या शेल्फ में रख कर इसे यूँही सजावट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है| लेकिन अगर इस्तेमाल करने वाला चाहे तो इस झरोखे के बीच में अपनी और अपने जीवनसाथी की खुबसूरत सी तस्वीर लगा कर भी रख सकता है| ऐसा करने से यही झरोखा एक बहुत ही खुबसूरत और अनोखे फोटोफ्रेम में तब्दील हो जायेगा और इसे देखने वाला इसकी तारीफ किये बगैर नहीं रह पायेगा| ज़रा सोचिये की जब आपके दिए हुए तोहफे की तारीफ होगी तो आपको कैसे कोई याद नहीं करेगा| तो बस अपनी एक खुबसूरत याद अगले के मन में बनाने के लिए उसे ये खुबसूरत झरोखा तोहफे में दे दीजिये| बूनटून.कॉम पर इस राजस्थानी झरोखे की कीमत है रूपए 2,295/-

ग्लास फ्लावर वेस

टिंटेड ग्लास का बना ये अतिविशिष्ट फ्लावर वेस दिखने में बहुत ही खुबसूरत है और तोहफे में देने के लिए तो बिलकुल उपयुक्त है| सजावटी वस्तुओं की श्रंखला में फ्लावर वेस हमेशा ही सही साबित होते हैं और वो जितने सजीले और आकर्षक हों उतना ही अच्छा| ठीक वैसा ही है ये फ्लावर वेस जिसमे गुलाबी रंग की छटा लिए हुए टिंटेड ग्लास के निचले रिम पर ग्लास का ही एक रिम तराशा गया है जो इस वेस की बॉडी को अंडरलाइन करता हुआ प्रतीत होता है| एड्रेसहोम.कॉम पर इस खुबसूरत वेस की कीमत है रूपए 4,290/- और इसका एक ख़ास ख्याल ये रखना पड़ता है की जब भी इसे साफ़ करना हो तो हल्के गीले कपडे से बस इसे पोछ देना चाहिये| वैसे तो इस फ्लावर वेस में जिस तरह के फूल अगला सजाना चाहे वो सजा सकता है लेकिन अगर आप भी तोहफे में ये फ्लावर वेस देते वक्त एक बुके साथ रखें तो और ज्यादा अच्छा रहेगा|

पेंडेंट लैंप

गृह सज्जा के लिए इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं में ये विकल्प भी औरों से कुछ कम नहीं क्यूंकि ये है एक बेहद खुबसूरत कलाकृतिनुमा पेंडेंट लैंप| इस लैंप का डिजाईन एकदम अनोखा है जिस वजह से किसी भी कमरे की खूबसूरती को चार गुना बढ़ा देने में ये सक्षम है| इसमें लगे हुए दो ओपल ग्लास से आने वाली मद्धम सी रोशनी उस जगह को मध्यकालीन समय में होने का एहसास दे सकती है| इस पेंडेंट लैंप की कीमत रूपए 4,920/- है और आप इसे होमआर्टिसन.इन से खरीद सकते हैं| एक बात ये ध्यान रहे की इसके पैक में बल्ब नहीं दिए जाते हैं तो वो आपको अलग से लेने पड़ेंगे तभी आपका तोहफा पूरा हो पायेगा|

कप एंड सॉसर सेट

Source coffeeza.com

सजावट की वस्तु के बजाय अगर आप उपयोग में आने वाली वस्तु तोहफे में देना चाहते हैं तो ये कप एंड सॉसर सेट बहुत बढ़िया विकल्प है| पोर्सिलेन मटेरियल के बने इस सेट में नीले रंग के ऊपर रस्ट कलर के खुबसूरत छींटे एक सोबर लुक देते हैं और अपने मटेरियल की वजह से इन्हें माइक्रोवेव में भी इस्तेमाल किया जा सकता है और डिशवाशर में धोया भी जा सकता है| एक सेट में 6 कप और 6 सॉसर आते हैं और मज़बूत होने के कारण ये ज्यादा दिनों तक चलते भी हैं| आपके दिए गए इस सुन्दर सेट से नया जोड़ा अपनी नई ग्रहस्ती की शुरुआत आपको याद करते हुए करेगा| कोफ्फीज़ा.कॉम से आप इस सेट को रूपए 4,249/- में खरीद सकते हैं|

कुकवेयर सेट

Source boip.in

नए जीवन की नई रसोई और नई रसोई में खाना पकाने के लिए नए बर्तन हों तो नया जोड़ा कितना खुश होगा इसका अंदाजा आप लगा ही सकते हैं और खासकर अगर ये बर्तन हॉकिन्स जैसी नामी कंपनी के हों तो और भी अच्छा| तो अगर आपको आईडिया पसंद आया हो तो बीओआईपी.इन साईट पर मिलने वाले हॉकिन्स के इस कुकवेयर सेट पर एक नज़र डाल कर देखिये, आपको ज़रूर पसंद आएगा| इस सेट में कुल 7 पीस हैं जिसमे 1 22cm का फ्राइंग पैन है जिसके साथ ग्लास लिड भी है, 1 26cm का फ्राइंग पैन लिड के साथ, 1 2lt का डीप फ्राई पैन, 1 3lt का सॉस पैन और 1 3.25lt का करी पैन| इन सभी पर जर्मनी की विशेष उच्च क्वालिटी की नॉन स्टिक कोटिंग होती है और ये सब युटेंसिल्स काफी मज़बूत और टिकाऊ होते हैं| इस सेट को आप साईट से रूपए 5,499/- में खरीद सकते हैं|

लश कटलरी सेट

रसोई घर में इस्तेमाल करने लायक वस्तु तोहफे में देते वक्त एक कटलरी सेट अक्सर लोगों के ख्याल में नहीं आता लेकिन यकीन मानिये एक खुबसूरत सा और शाही दिखने वाला कटलरी सेट अगर आप तोहफे में देंगे तो तोहफा लेने वाला सिर्फ खुश ही नहीं होगा बल्कि आपकी पसंद की दाद भी देगा| 24 पीस का बहुत ही खुबसूरत और शाही दिखने वाला ये कटलरी सेट उतने ही खुबसूरत बॉक्स में पैक होकर मिलता है और ये बिलकुल ऐसा सेट है की जिसे कोई भी अपने किचन में शान से रखना और इस्तेमाल करना पसंद करेगा| इस्तेमाल ना होने के समय इन पीसेज़ को हिफाज़त से इनके बॉक्स में रखा जा सकता है और ख़ास मौकों पर इन्हें निकल कर इस्तेमाल किया जा सकता है क्यूंकि ये दिखने में वाकई इतने ख़ास हैं की इन्हें ख़ास मौकों पर ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए| आप इस शाही कटलरी सेट को श्रीएंडसैम.कॉम से 3,395/- रूपए में खरीद सकते हैं|

एम्बेलिश्ड बेड शीट

अपने किसी नजदीकी रिश्तेदार या फिर मित्र के घर शादी के अवसर पर तोहफा देने के लिए उपयुक्त है ये बहुत ही खुबसूरत और लग्ज़्युरिअस सा दिखने वाला आकर्षक बेड शीट सेट| इस सेट में आपको मिलेंगे 6 पीस जिसमे शामिल है दुवेट कवर, पिलो कवर और बेडशीट| इव़ारोज़ ब्रांड का ये बेडशीट सेट बहुत ही उम्दा क्वालिटी के सिल्क और कॉटन का बना होने के कारण काफी आरामदायक होता है और साथ ही इसके खुबसूरत रंगों का समायोजन इसे एक रॉयल लुक भी देते हैं| ऑनशॉपडील्स.कॉम पर इस सेट की कीमत है रूपए 10,535/-

इन्सेंस बर्नर

महात्मा बुद्ध की ध्यान मुद्रा के प्रतिक के रूप में बना हुआ ये इन्सेंस बर्नर खासा लोकप्रिय हो चला है और तोहफे में देने लिए तो बेहतरीन विकल्प है| ये तोहफा आप चाहें तो अपने किसी नजदीक के परिचित या फिर औपचारिक रूप से परिचित व्यक्ति के घर पर शादी के अवसर पर दे सकते हैं| सेरामिक से बने हुए इस इन्सेंस बर्नर की ख़ास बात ये है की जब इसपर इसकी विशेष धुप बत्ती का कोन जलाया जाता है तो उसका धुआं उलटी दिशा में फैलता है यानी की ऊपर से नीचे की तरफ और इस पर बने डिजाईन की वजह से धुएं के एक झरने जैसा प्रतीत होता है| इसकी खुशबु भी बहुत आकर्षक है जो पुरे वातावरण को मनमोहक बना देती है| बिगस्माल.कॉम पर इस अद्भुत उत्पाद की कीमत है रूपए 1,499/- और इसके साथ आपको अलग अलग खुशबुओं वाले 80 कोंस भी मिलते हैं| ये बर्नर 4 अलग अलग रंगों में उपलब्ध है|

बुके विद चॉकलेट

Source www.igp.com

पारंपरिक रूप से तोहफा देने की सूरत में खुबसूरत फूलों का एक बुके हमेशा से ही लोकप्रिय चलन रहा है और अगर आपके पास ज्यादा वक्त ना हो की आप कुछ ज्यादा सोच या कर सकते हों तो एक बुके आपकी थिति को संभल पाने में बिलकुल उपयुक्त रहता है| लेकिन फिर भी अगर यही सदाबहार बुके कुछ ख़ास तरीके से दिया जाये तो इसकी भी अहमियत बढ़ जाती है इसीलिए हमने आपके लिए चुना है आईजीपी.कॉम पर मिलने वाला ये कॉम्बो ऑफर| इस ऑफर में 15 खुबसूरत गुलाब के फूल एक उतने ही आकर्षक वेस में लगा कर मिलते हैं और साथ में कैडबरी की टेम्पटेशन वाली 2 चॉकलेट भी मिलती हैं| अब बिना ज्यादा कुछ सोचे इससे बेहतर विकल्प तो नहीं मिल सकता ना और साथ में ऑफर की क्वालिटी ऐसी की किसी को भी पसंद आ ही जाएगी| तो अगर आपको ये ठीक लगा हो तो साईट से रूपए 1,095/- में आर्डर कर दीजिये|

शादी के उपहार में देने के लिए कुछ अन्य विकल्प

शादी के अवसर पर तोहफे में कोई वस्तु देने के अलावा भी कुछ विकल्प हो सकते हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं| हो सकता है आपको भी ये पसंद आये:

पैकेज टूर

शादी के बाद हनीमून पर जाने का भी एक महत्वपूर्ण चलन हुआ करता है और अगर आप इसके लिए नवविवाहित जोड़े को घुमने जाने के लिए एक पूरे पैकेज टूर का तोहफा देते हैं तो यकीन करिए वो इस बात के लिए आपकी सराहना ज़रूर करेगा| आजकल इन्टरनेट की मदद से इस तरह के टूर का चयन और बुकिंग आदि भी आप घर पर बैठकर करा सकते हैं तो आपको कोई असुविधा भी नहीं होगी| लेकिन इसके लिए आपको उन लोगों से बात कर लेना ज़रूरी है क्यूंकि आपको उनके समय की उपलब्धता की जानकारी होनी चाहिए साथ ही आपको ये भी पता कर लेना चाहिए की उन्होंने पहले से ही तो बुकिंग नहीं करवा रखी| अगर वो तैयार हों तो बस उनसे उनके परिचय पत्र आदि का विवरण प्राप्त करके बुकिंग करवा दीजिये और ख़ुशी ख़ुशी उन्हें पैकेज टूर का ये अनोखा तोहफा दे दीजिये|

गिफ्ट कूपन

नए ज़माने का एक और नया चलन जो काफी लोकप्रिय है और काफी फायदेमंद भी हुआ करता है, वो है गिफ्ट कूपन| जी हाँ गिफ्ट कूपन एक ऐसा तोहफा है की जिससे आप नवविवाहित जोड़े को उनकी पसंद और ज़रूरत की वस्तुएं खरीदने में मदद कर सकते हैं| कई शौपिंग मॉल में और यहाँ तक की इन्टरनेट की साइट्स पर भी गिफ्ट कूपन उपलब्ध हुआ करते हैं| ख़ास बात ये भी है की ये कूपन अलग अलग राशि में उपलब्ध होते हैं, तो आप अपने बजट के अनुसार कूपन लेकर उन्हें तोहफे में दे सकते हैं|

और अंत में कुछ ध्यान रखने की बातें

    शादी का अवसर उस परिवार के लिए बहुत ही ख़ास होता है और अगर्र आपको निमंत्रण मिला है तो कुछ बातें ऐसी हैं जो आपको ज़रूर ध्यान में रखनी चाहिए

    अपने साथ किसी ऐसे व्यक्ति को ना ले जाएँ जो उनका परिचित ना हो या फिर आमंत्रित ना हो
  • कुछ एक बार ऐसा हो जाता है की जब आपको शादी समारोह में जाना हो तभी आपके यहाँ कोई आपका परिचित आ पहुँचता है और कुछ लोग तो यहाँ तक भी कर जाते हैं की अपने उस परिचित व्यक्ति को समारोह में लेकर चले जाते हैं| वैसे तो ये कोई बहुत ज्यादा आपत्तिजनक बात नहीं है लेकिन फिर भी ऐसा करना ठीक नहीं होता|
  • नए जोड़े के इन महत्वपूर्ण पलों को खराब ना करें
  • नवविवाहित जोड़ा और उनका परिवार अपने इन खुशनुमा पलों में बहुत आनंदित रहता है तो आपकी भी कोशिश यही होनी चाहिए की आपकी वजह से उनकी ख़ुशी में कोई कमी ना आने पाए बल्कि जहाँ तक हो सके इस माहौल को और बेहतर बनाये रखने की कोशिश करें|
  • मदिरा सेवन क्षमता के अनुसार ही करें
  • छोटी सी ही सही लेकिन महत्वपूर्ण बात है की भले मदिरा सेवन का शौक रखने वालों के लिए ख़ुशी के माहौल में मदिरा सेवन करना एक आवश्यक क्रिया हो जाती है लेकिन इसमें बहुत ज्यादा सावधानी ज़रूरी है क्यूंकि कोई आम दिन हो तो कोई बात नहीं लेकिन ऐसे ख़ास मौके पर अगर अधिक सेवन की वजह से आपको कोई परेशानी हुई तो फिर असर पुरे माहौल पर पड़ेगा| तो ऐसा बिलकुल ना होने दें|
Related articles
From our editorial team

एक अंतिम टिप

हम आशा करते हैं कि आपने पूरा अनुच्छेद पढ़ा होगा और कोई ना कोई बेहतरीन उपहार जरूर चुन लिया होगा । अंत में हम आपको एक और टिप देना चाहेंगे कि आप जो भी उपहार उन्हें दें उसके साथ एक हस्तनिर्मित नोट जरूर जोड़ दें जिसमें आप उस नई जोड़ी को उनकी शादी की बधाई दें । यकीन मानिए यह उन्हें बहुत पसंद आएगा ।