आपको पढ़ने लिखने के लायक बनाने वाले उस टीचर को उसकी स्फूर्ति के लिए दे यह 10 उपयोगी और शानदार उपहार, वह भी आपके बजट में । साथ में अनेक सुझाव और टिप्स (2019)

आपको पढ़ने लिखने के लायक बनाने वाले उस टीचर को उसकी स्फूर्ति के लिए दे यह 10 उपयोगी और शानदार उपहार, वह भी आपके बजट में । साथ में अनेक सुझाव और टिप्स (2019)

टीचर वह इंसान है, जिसने आपको पढ़ना लिखना सिखाया है और जिसकी वजह से आप कहीं पर भी कॉन्फिडेंस से खड़े हो सकते हैं । हमारे टीचर हमारी जिंदगी के शुरुआती समय मे इतना कुछ सिखा देते हैं, जिसकी वजह से हमारी पूरी जिंदगी आराम से निकलती है। इसीलिए ऐसे टीचर्स को उनकी स्फूर्ति के लिए एक उपहार देना तो बनता है । अगर आप भी अपने किसी टीचर को एक बढ़िया उपहार देने की सोच रहे हैं तो आप यहां बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि हमारे पास है 10 उपयोगी और बेहद शानदार उपहार विकल्प जिन्हें पाकर वह बेहद खुश होंगे । साथ में हमने आपको ढेरों सुझाव और टिप्स दिए हैं जो आपके काम आएंगे । अधिक जानने के लिए आगे पढ़े ।

Related articles

अब वक्त है हमें स्फूर्ति देने वाले अध्यापकों की सराहना करने का

क्या आपको अपने शिक्षिका को यह कहते हुए शब्दों की कमी पड़ती है कि, उसने किस तरह आपको प्रेरित करके आगे बढ़ने के लिए और सीखनेके लिए स्फूर्ति दी है ? बेशक, यह एक पुरुष शिक्षक भी हो सकता है| यह निश्चित ही सराहनीय है कि, कैसे एक शिक्षक आपके लिए समय और समर्पण का योगदान देता है|

यदि आपको लगता है कि, धन्यवाद देने के लिए सही समय है ,तो अपनी प्रशंसा और कृतज्ञता दिखाने के लिए उन्हें कुछ उपहार देना, यह एक अच्छा विचार है| ऑनलाइन पर उपलब्ध बहुत सारी वाजिब दामों में और अभिनव कल्पनाओं से भरी चीजें है जो आपको शिक्षक दिन तक रुकने के बजाय अभी ही देने के लिए लुभा सकते हैं| किस तरह के उपहार चुने और कहाँ से चुने इस बारेमें जानकारी के लिए आगे देखिये|

आप के शिक्षक के लिए सही उपहार का चयन कैसे करें?

अब जब अपने शिक्षक के लिए उपहार खरीदने का फैसला किया है, तो आप भ्रमित हो सकते हैं कि, उनके लिए कौनसा उपहार उचित रहेगा| आप या तो एक डू इट युवरसेल्फ(डी आई वाई) उपहार देना तय कर सकते है या अगर आपके पास समय और कौशल हो तो अपने हाथों से बनाया उपहार दे सकते हैं, या बस खरीदकर एक उपहार दे सकते हैं| यह काफी चुनौतीपूर्ण है जब आप उन विकल्पों के बारे में सोचते हैं ,जहाँ से आप शिक्षकों के लिए उपहार चुनते हैं| हम समझ सकते हैं कि, ऑनलाइन पर रखे ढेर सारे विकल्पों को देखकर आप जोश महसूस करते होंगे| इसलिए अब वास्तव में खरीदारिमे डूब जाने से पहले देखिये क्या सावधानी बरतनी चाहिए इस बातपर कुछ टॉप टिप्स |

अपना बजट तय करो- निश्चित करों की बजट के बाहर नहीं जाता है| |

सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने आप से वादा करो कि आप बजट से चिपके रहेंगे चाहे कुछ भी हो| यह सच है कि आप एक बढ़िया उपहार पाने की पूरी कोशिश करना चाहते हैं जो सबसे अधिक प्रशंसा दिखाता है|संभवत: आप महंगे उपहार खरीदने की सोच सकते हैं , क्योंकि आप इतना खर्च उठानेके लिए काबिल हैं| लेकिन हम आग्रहपूर्वक शिफारिस करते हैं कि, आप इसे कम रखें ,क्योंकि आमतौर पर अधिकांश शिक्षकों को ,अति महंगा उपहार लेना बुरा लगता है| इसके अलावा, कहा जाता है कि, एक विद्यार्थी को इतना महंगा उपहार देने के लिए काबिल होने की संभावना बहुत कम होती है| इसलिए ये अच्छी आयडिया है कि उसे किफायती रखें और बजट के बाहर न जाने दें|

आपके शिक्षक किस किस्म के उपहार पसंद करते हैं यह जान लीजिये

हर एक व्यक्ति अलग होती है ,वैसे ही आपके शिक्षक भी |आपको जो पसंद है शायद उन्हें पसंद ना हो | इसलिए ,एक कदम पीछे हटकर सोचिये कि वह किस तरह का उपहार लेना पसंद करेगी| आम तौरपर शिक्षक को इस बात से आनंद होता है कि छात्र ने उपहार देने के लिए कुछ कष्ट किये हैं| इसके अलावा जब वह देखती है कि, उपहार उसकी रूचि और दिलचस्पी के साथ मेल खाता है , तो निश्चित ही उसे कोई भी उपहार अमूल्य लगता है |अगर आपकी शिक्षिका काम पर अच्छा तैयार होकर जाना पसंद करती है, तो छोटा गहना दिया तो वह निश्चित प्रशंसा करेगी|

ऐसी कोई गिफ्ट मत देना जो बहुत व्यक्तिगत हो या अनुचित हो

कुछ उपहार ऐसे हैं जिन्हें किसी भी कीमत पर टालना चाहिए| हर व्यक्ति में कुछ कमियां और मर्यादाएं होती हैं| ऐसी बात पर कभी भी भूलकर भी प्रकाश मत डालो|इसके अलावा ,प्रसाधन सामग्री, या शरीर का तेल, परफ्यूम ऐसे निजी उपयोग की चीजे मत देना क्योंकि शिक्षिका को यह अनुचित लग सकता है, चाहे आप समझ रहे होंगे कि वह इसे पसंद करेगी| और एक, राजनितिक झुकाव और धार्मिक ज्ञान के उपहार को टालना ही बेहतर है| और उनको नगद में उपहार दिया तो वह कभी भी इसका स्वागत नहीं करेगी| हो सके तो इसे किसी दुकान के गिफ्ट कार्ड में बदल दें|

व्यावहारिक और देखभाल के लिए आसान गिफ्ट चुनें

बहुत बार ऐसा होता है कि छात्र किसी भी सोच विचार के बजाय बस उपहार देना है इसलिए उपहार देते है | एक अच्छा उपहार वह है जो अर्थपूर्ण और व्यावहारिक हो| पेंटिंग में रूचि रखने वाले शिक्षक को पेंटिंग की सामग्री देना यही व्यावहारिक कल्पना है| ये इतनी सरल बात है कि गिफ्ट चुनते वक्त शिक्षिका का दृष्टिकोण का ख़याल रखो| ऐसे उपहार भी मत चुनो जो श्रम घनिष्ट हो और जिन्हें बनाये रखने के लिए मेहनत और समय लगता हो| उदाहरण के लिए,अगर आपके शिक्षक बागबानी नही करते हो,तो घर के बाहर जादा देखभाल की जरुरत के पौधे देने के बजाय , ऐसे पौधे दो जो घरके अन्दर और कम देखभाल के हो|

दूसरों से प्रामाणिक राय ले लो

कभी कभी ऐसा होता है कि किसी उपहार के अच्छे -बुरे गुणों को जान कर आप हैरान हो जाते हैं कि एक शिक्षक को क्या सही उपहार दें| हम सलाह देते है कि इस बारेमे आप अपने दोस्तों से.मातापिता से,या रिश्तेदारोंसे उनके अभिमत और राय ले सकते हो| वे सबसे पहले आप को गिफ्ट के चयन की आयडिया भी दे सकते हैं| इसलिए कुछ आशंका हो तो किसीसे मदद मांगने मे हिचकिचाहट ना करें| इसके अलावा अगर ऑनलाइन गिफ्ट खरीद रहे हो तो उस वेबसाइट पर या सोशल मिडिया पर अन्य ग्राहकों के समीक्षाओं को निश्चित जाँच ले|

शिक्षक के प्रशंसा के गिफ्ट के लिए हमारे टॉप खोज

हमने सब जगह के शिक्षकों से पसंद किये हुए सबसे जादा प्राधान्य के और किफायती गिफ्ट्स की लिस्ट बनायीं है |

टीचर वॉटर बॉटल

Source www.amazon.in

अच्छी क्वालिटी की और उपयुक्त गिफ्ट जिसपर " बेस्ट टीचर एव्हर" ऐसा लिखा हुआ है ऐसी वॉटर बॉटल सबसे अधिक व्यावहारिक और उपयुक्त उपहार आप शिक्षक को दे सकते हो| यह बोतल 'आय क्राफ्ट ' से पेश की गयी है और ये 200 मि.लि. की सफ़ेद और सिपर लगायी उच्च क्वालिटी के अल्युमिनियम की बनी है| इसकी कीमत रु.349/- है और आप इसे अमेजोन.इन पर पा सकते हैं| अगर आपके शिक्षक को बाहर जाना पड़ता है या उनका बाहर घुमनेका ही काम है तो यह गिफ्ट उनके लिए एकदम सही है| सफेद रंग पर व्यावसायिक क्वालिटी स्याही से प्रिंट की लिखावट पूर्णत: विस्मयकारी लगती है | आपके शिक्षक का सही दोस्त जो उन्हें प्यासा नहीं रहने देगा|

बड़ी टोटो बैग

इसमें कोई शक नहीं कि, एक शिक्षक को बैग में कितनी सारी चीजे ले जाना पड़ता है| आपके शिक्षक के पास बहुत सारी बैग्ज पड़ी होगी, फिर भी उसमें एक सुन्दर और सुविधाजनक टोटो बैग से वह निश्चित खुश होगी| यह मनमोहन की तरफ से आकर्षक और रंगबिरंगी टोटो बैग साइज़ में बहुत बड़ी है और मजबूत डिजाईन की भी है| उसका बीज कलर आपके शिक्षक को किसी भी पोशाक पर मैच करेगा| इसके अलावा बैग जादा कीमती भी नहीं है और निश्चित आपके बजेट में ही मिलेगी| यह टोटो बैग आपको स्नैपडील पर 75% छुट में मिलेगा जो छुट के बाद सिर्फ रु. 329/- है|

शिक्षिका के लिए जादुई कंगन ब्रेसलेट

Source www.amazon.in

महिलाएं हमेशा छोटी लेकिन सुन्दर और सिम्पल ज्वेलरी पसंद करती हैं| अदभुत सन्देश लिखी हुई सिम्पल कंगन ब्रेसलेट जो शिक्षिका के लिए ही डिजाईन की है ,यह गिफ्ट की एक बेहतरीन कल्पना है| यह कंगन ब्रेसलेट लौहोमिन से पेश की हुई है और यह कड़े ,अविषाक्त सामग्री से बनी है| यह चांदी जैसी रंग की है| इसमें विशेष यह है की यह किसी भी कलाई पर चढाने के लिए छोटी बड़ी कर सकते हैं| अमेजोन.इन ने 3 कंगानोंके पैक सिर्फ रुपये 618/- में अच्छा सौदा दिया है|

शिक्षक की प्रशंसाभरी नोटबुक

Source www.amazon.in

अपने छात्र से मिले प्रशंसा भरे लिखितों की व्यक्तिगत नोट बुक कौनसी शिक्षिका को चित्ताकर्षक नहीं लगेगी ? ये नवीनतम गिफ्ट आजकल प्रशंसा गिफ्ट में सबसे जादा लोकप्रिय है| स्वीट सैली से मिलनेवाली ये एप्रिसिएशन नोटबुक आकर्षक नीले कव्हर में आती है और उसमे फिल इन द ब्लैंक याने रिक्त स्थानोंकी पूर्ति करो के पन्ने होते है जिसमे आप अपने विचार लिख सकते हैं| ये उच्च गुणवत्ता के सामग्री से बना है और इसपर क्रेयान,मार्कर, कलर पेन्सिल या पेंट से भी लिख सकते हैं| ये अमेजोन.इन पर रु. 809/- में उपलब्ध है|

शिक्षक के लिए की-चेन

Source www.amazon.in

किचेन हमेशा एक उपयोगी और किसी भी मौसम में ट देनेलायक विकल्प है। जिसकी आप सबसे अधिक प्रशंसा करते हैं ऊनके आभार में प्रेरणादायक संदेश के साथ एक किचेन ,शिक्षक के लिए एक आदर्श उपहार है। फ्लोडांसर से पेश की हुई स्टेनलेस स्टील की किचेन घना ,जंग रहित, मजबूत और निश्चित रूप से टिकाऊ है| यह आपके बजट में बैठने वाली एक्सेसरी लगभग कहीं पर भी लगा सकते है और यहां तक कि बैग या पर्स पर भी अच्छी दिखती है। आप इनमें से किसी एक मॉडल को अमेजोन.इन से 60% की छुट के बाद रुपये 399/- में पा सकते हैं।

शिक्षक के लिए कॉफ़ी मग

Source www.amazon.in

हां, हमें पता है कि, कॉफी मग आमतौर पर व्यापक रुप से दिए जाने वाले उपहारों में से एक है| लेकिन आयक्राफ्ट का यह उत्पाद छात्रों द्वारा सबसे अधिक मांग में से एक है। एक उच्च गुणवत्ता वाला कॉफी मग जिसपर न उडनेवाले प्रिंट के साथ एक शिक्षक विशेष संदेश से यह एकसाथ उपयोगी और अद्वितीय भी है। यह मग 100% डिशवॉशर सुरक्षित और माइक्रोवेव सुरक्षित है। नि:संदेह जब भी आपकी शिक्षिका सुबह चाय या कॉफ़ी पीते वक्त आपको हर बार याद करेगी| अमेजोन.इन ने इस मग को 50% की छूट दी है और छुट के बाद यह रुपये 149/- में उपलब्ध है।

उत्कीर्ण व्यक्तिगत वुडन पट्टीका

Source www.amazon.in

कल्पना करो की जब आपके शिक्षक लकड़ी की पट्टिका पर उनकी खुबसुरती से उकेरी हुई तस्बीर देखते है तब उनके चेहरेपर क्या भावनाएं उमड़ आती हैं| और अगर इसपर "वर्ल्ड्स बेस्ट टीचर " यह भी होगा तो और बेहतरीन दिखता है| इनक्रेडिबल गिफ्ट इंडिया एक ऐसा ब्रांड है जो व्यक्तिगत वुडन फोटो पट्टी बनाने में विशेषज्ञ है , इनकी मदद से आप ये करवा सकते हैं| फोटो और संदेश को लकड़ी के फ्रेम पर उकेरा जाता है जो जीवनभर रहता है और आपके शिक्षक के दिल में भी। इस पट्टिका को या तो दीवार पर लटका दिया जा सकता है या मेज के उपर रखा जा सकता है एक लोहे की छड़ के साथ जो एक स्टैंड के रूप में कार्य करती है,। 57% छूट के लिए सौदे साथ अमेजोन.इन पर इस उत्पाद को रुपये 390/- में पाईये|

नोटबुक डायरी

एक अच्छा शिक्षक हमेशा एक अच्छा प्रेरक होता है। डूडल ने पेश की हुई यह प्रेरणादायी डायरी उन लोगों के लिए बहुत बढ़िया है, जो रास्ता दिखाने और एक प्रेरणादायक शक्ति बनने पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं। हार्डबीड पीयु कवरपर शानदार ढंग से प्रेरक या नेता के लिए प्रेरणादायक उद्धरण के डिजाईन किया गया है, और एक शिक्षक के लिए आदर्श है।उच्च गुणवत्ता के रेखांकित पृष्ठ हैं और वे धातु की फ्रेम के साथ हार्डकवर में सही ढंग बांधे हुए हैं। ये किसी भी बैग में ले जाने के लिए सही आकार का है इसलिए शिक्षक जरुर इसे सुविधाजनक पायेगी| यह बहु-उपयोग वाली पुस्तक अब रुपये 591/- में स्नैपडील पर उपलब्ध है।

पर्सनलाईजड पेन

Source www.amazon.in

जब हम एक शिक्षक के लिए उपहारों के बारे में सोचते हैं तब शायद सबसे पहली चीज पेन ही हैं जो हमारे दिमाग में आती है| हालाँकि, यह पेन यूनिक है क्योंकि इसपर आपके शिक्षक का नाम लिखा है और निश्चित रूप से ये उनके दिल पर कब्जा कर लेगा। यह पार्कर एस्टर बॉल पेन समकालीन और यूनिक डिजाईन का एक मिश्रण है। आप को मिलाने वाला यह सबसे अच्छा व्यावहारिक शिक्षक की प्रशंसा का उपहार है| इसकी मैट ब्लैक फिनिश मेटल बैरल और स्टील प्लेटेड रिम से पेन को उच्च अभिरुचि का रूप देता है। उल्लिखित ईमेल पर आप नाम और विवरण भेजें और इस उत्पाद को व्यक्तिगत रूप देकर प्राप्त करें| । यह उत्पाद अमेजोन.इन पर रुपये 680/- में उपलब्ध है|

गुडिज से भारी गिफ्ट बास्केट

शिक्षक प्रशंसा गिफ्ट बास्केट की आयडिया आजकल काफी लोकप्रिय हैं। आप या तो हर तरह की भेंट का मिश्रण करके उनको मैच कर सकते हैं या सीधा गुडिज से भरा गिफ्ट बास्केट खरीद सकते हैं| गिफ्टकार्ट.कॉम उपलब्ध डीलाइट इन बास्केट यह ऐसा ही एक उपहार है| यह आदर्श रूप से एक टोकरी में भरी हुई गुडिज हैं , जिनका आपके शिक्षक चाय या कॉफी के साथ आनंद ले सकते हैं| । यह एक हार्दिक और प्यारा उपहार है, जिसकी आपके शिक्षक सराहना करेंगे। रुपये 1649/- की कीमत की यह चीज हमारी सूची में सबसे महँगी गिफ्ट है, लेकिन, नि:संदेह यह टोकरी इसके काबिल है|

बोनस टिप्स: गिफ्ट के साथ एक थैंक यु की छोटी नोट जोड़ें

Source www.amazon.in

जो कुछ भी उपहार,आप अपने शिक्षक के लिए चुनते हैं, यह हमेशा एक बेहतरीन आयडिया है कि,आप इसके साथ एक छोटा सा धन्यवाद नोट जोड़ें । यह अपने निकाला हुआ समय और आप से किये गए प्रयास की कीमत बढ़ाता है; इसके अलावा यह भी पता चलता है कि आप हर छोटी छोटी बातों पर पूरा ध्यान देते हैं। इस प्रकार,आप अपने शिक्षक के लिए जो चुनते हैं उस उपहार को व्यक्तिगत स्पर्श देकर उसे ख़ास बना सकते हैं । कुछ विचारशील और अर्थपूर्ण शब्दों को शामिल करें ,जो आपकी प्रशंसा और आभार व्यक्त करते हैं। जब छात्र अपने विचारों को कलमबद्ध करते हैं , तब शिक्षक को यह बहुत अच्छा लगता है | इसलिए,अपने शिक्षक को अपने हाथ से लिखी नोट के साथ प्रभावित करें। एक और रास्ता है, आप एक धन्यवाद कार्ड भी खरीद सकते हैं और इसमें कुछ अपने शब्द भी शामिल कर सकते हैं। इस प्रकार के कार्ड अमेजोन.इन पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं। या आप रुपये 379/- में ओइट्रा से 50 धन्यवाद कार्डों का एक गुच्छा खरीद सकते हैं।

इस लेख से आप जान सकते हैं और सही उपहार जो आपको सबसे जादा आकर्षित करता है उसे पाने के लिए अधिक खोज भी कर सकते हैं, | ऐसा भी हो सकता है कि आप एक महंगा उपहार खरीदते हैं ,और आप 100% सुनिश्चित हैं कि आपके शिक्षक को यह अच्छा लगेगा | ऐसी स्थिति में, आप कक्षा में कुछ दोस्तों को शामिल कर सकते हैं और अपने शिक्षक को प्रभावशाली उपहार के साथ प्रसन्न कर सकते हैं| यद्यपि कोई भी ऐसा उपहार यह दिखाने के लिए पर्याप्त नहीं है कि हम उनका कितना सम्मान करते हैं और उनकी प्रशंसा करते हैं,फिर भी उपहार के माध्यम से अपने शिक्षक की प्रशंसा करना सचमुच एक सुखद अनुभूति है। खरीदारी करने से पहले उस पर पर्याप्त विचार करना सुनिश्चित करें|

Related articles
From our editorial team

अंतिम बात

हम आशा करते हैं कि आपने पूरा अनुच्छेद पढ़ लिया होगा और अपने अध्यापक के लिए कोई ना कोई उपहार जरूर चुन लिया होगा । इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने अध्यापक को जिस दिन उपहार देने जा रहे हैं, उससे दो-तीन दिन पहले ही वह उपहार आपके हाथ में हो ताकि आप उसे अच्छे से पैक कर सके और उसे सजा सके । अनुच्छेद पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद