Related articles

शहर के सबसे अच्छे कॉलेज को कैसे चुने?

Source www.google.com
  • छात्रों का शैक्षणिक प्रदर्शन
    आपके किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले, आपको कॉलेज के बारे में सब कुछ जानना जरुरी है। आपको यह पता होना चाहिए कि संसथान कितना काबिल है और उन्होंने कोई रिसर्च पेपर लिखा है की नहीं। आपको यह भी देखना चाहिए कि उस संसथान के विद्यार्थियो ने कितने प्रतिशत और कितने अधिक अंक प्राप्त किये है। सभी कॉलेज अपने सांसे अच्छे विद्यार्थियों कि सूचि जरूर दिखाती है।

  • कौन कौन-सा पाठ्यक्रम उपलब्ध है
    कॉलेज चुनते समय, उन सभी पाठ्यक्रम के बारे में पता लगा ले जो कॉलेज आपको उपलब्ध करा रहा है और प्रवेश लेने के लिए आपको कितने अंक का कट ऑफ चाहिए। कई कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए आपको अलग से प्रवेश परीक्षा भी देनी पड़ती है। ऍम.बी.ए जैसे उच्च स्नातक पाठ्यक्रम के लिए, आपको छोटी से छोटी और आवश्यक जानकारी के बारे में पता होना चाहिए जो एक कॉलेज प्रदान करता है।

  • विभाग मानक
    कॉलेज में उपलब्ध विभागों से शिक्षा की गुणवत्ता का पता चलता है जो कॉलेज प्रदान करते है। विभाग और उनसे जुड़े कार्यशीलता को भी एक बार जरूर देख ले। यह सुनिश्चित कर ले की पूर्णकालिक विभाग अच्छी तरह कार्यशील है। वह कॉलेज सबसे अच्छे है जिनमे डॉक्टरेट योग्यता के साथ साथ अधिक विभाग उपलब्ध है।

  • विभाग की गुणवत्ता
    बहुत सारी एजेन्सिया कॉलेज की रैंक वाइज सूचि बनाते है। आप इन सूचियों को जरूर देखे और पता लगाए की आप जिस विभाग को चुन रहे है, वह प्रख्यात है या नहीं। आपको यह भी पता लगाना होगा कि विभाग कब बनाया गया है, विभाग के मुखिया की योग्यता क्या है और विभाग की गुणवत्ता कैसी है इत्यादि।

  • कैंपस की कितनी मांग है
    कॉलेज चुनने का एक महत्वपूर्ण पहलु पोस्ट-ग्रेजुएशन के बाद कैंपस से दी जाने वाली नौकरियां है। प्रोद्योगिक शहर में होने के कारन, बेंगलोर कॉलेज अच्छी नौकरियां देने के लिए जाने जाते है। आपका यह जानना जरुरी है कि कितने प्रतिशत छात्रों को प्रति वर्ष नौकरियां मिलती है।

  • भूतपूर्व छात्र और कैरियर की सम्भावनाये
    यह सोशल नेटवर्किंग का समय है। आप ऑनलाइन जानकारी इकठ्ठा कीजिये, अपनी चिंता के विषय की पूछताछ कीजिये और कॉलेज एवं विभागों के बारे में उनकी राये जानिए। किसी कॉलेज का भूतपूर्व छात्र, उस कॉलेज में दी जाने वाली शिक्षा की गहराई की जानकारी आपको दे सकता है।

बेंगलोर के सबसे अच्छे इंजीनियर कॉलेज

आई.आई.एससी, बैंगलोर

Source www.google.com

    इस सरकारी संसथान की शुरुवात 1909 में हुयी थी। यह 430 से भी ज्यादा अकड़ जमींन में फैला हुआ है। इसमें 400 से भी अधिक विभाग है और एन ए ऐ सी के द्वारा इसे ए++ की मान्यता दी गयी है।


    पाठ्यक्रम उपलब्ध सूचि - यह कॉलेज निम्नलिखित विभागों में पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है:
  • जैविक विज्ञान
  • रासायनिक विज्ञान
  • इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, और कंप्यूटर विज्ञान
  • यांत्रिक विज्ञान
  • भौतिक और गणितीय विज्ञान
  • यह कॉलेज एक विशेष अंत:विषय अनुशंधान उपलब्ध करता है जो किसी भी छात्र को किसी भी विषय पर शोध करने की अनुमति देता है। यह संसथान बीएससी,एम्टेक,ज्वाइंट एमटेक, मास्टर ऑफ डिजाइन और पीएचडी जैसे पाठ्यक्रम उपलब्ध करता है।

  • प्रवेश प्रक्रिया-
  • उम्मीदवार के पास 12वी के दौरान मुख्या विषय के रूप में भौतिक विज्ञान, गणित और रसायन विज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवार ने 12वी की परीक्षा में 60% अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किये हो।

  • विभाग और शोध -
  • यहाँ के शोधकर्ता जिनपर शोध कर रहे है उनमे कुछ नाम है - HIV से होने वाले इन्फेक्शन, वातावरण का परिवर्तित होना, कोशिकाओं की आणविक यंत्ररचना इत्यादि। इस संसथान को 2 बार भारत रत्न और 35 बार पद्मा की उपाधि दी गयी है।

  • प्लेसमेंट-
  • बीएससी के लिए, औसत वेतन 12.5 लाख सालाना है।एमबीए के लिए, अत्यधिक वेतन 19.3 लाख सालाना है और औसत 12.6 लाख सालाना है।

  • भूतपूर्व छात्र
  • इस संस्था के छात्रों के समानताएं बहुत कम हैं और अपने पूर्व छात्रों में सुनील कुमार सबसे ज्यादा चर्चित है जो यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो बूथ स्कूल ऑफ़ बिज़नेस के डीन है; उमेश्वर दयाल जो एचपी लैब इंफॉर्मेशन एनालिटिक्स लैब के डायरेक्टर है ; श्यामकांत नवाथे जैसे कुछ नाम है।

आईआईआईटी बैंगलोर - इंटरनेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी

Source www.google.com

आईआईआईटी, बैंगलोर एक विशविदयालय है जिसे यूजीसी अधिनियम के धारा 3 के तहत मान्यता प्राप्त है। इसकी स्थापना 1999 में हुयी थी और यह कर्णाटक सरकार और आईटी इंडस्ट्री के स्वामित्व में है।


  • पाठ्यक्रम उपलब्ध सूचि -
    आईआईआईटी, बैंगलोर स्नातकोत्तर पाठ्यकर्म प्रदान करता है जैसे - एम्टेक (कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग), एम्टेक (इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग) और एमएससी (डिजिटल सोसायटी) इत्यादि। यहाँ कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग के एकीकृत शिक्षा उपलब्ध करायी जाती हैं। यह संस्थान पीएचडी के लिए डॉक्टरेट शिक्षा भी प्रदान करता है।

  • प्रवेश प्रक्रिया-
    प्रवेश के लिए यह संस्थान अलग से किसी प्रकार के प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं करता है। यहाँ चुनाव जेईई मेन के पेपर-1 में प्राप्त अंक और गेट में प्राप्त अंक पर निर्भर करता है। एमएससी (डिजिटल सोसायटी) और शोध पाठ्यक्रम के लिए इंटरव्यू और प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया जाता है। इसके शैक्षणिक वर्ष जुलाई और अगस्त में शुरू होते है।

  • विभाग और शोध -
    इस संस्थान में लगभग 60 विभाग है और सभी पूर्णकालिक विभागों के पास पीएचडी और विश्व संस्थान शिक्षा अनुभव है। इस संस्थान के विभागों ने 60 से अधिक पत्रिकाओं में पत्र प्रकाशित किए हैं।

  • प्लेसमेंट-
    2019 में, इस संस्थान का 100% शानदार प्लसमेंट रिकॉर्ड रहा है। 231 विद्यार्थियों ने प्लेस्मेंट प्रक्रिया में भाग लिया था। और इनमे से 55.3% छात्रों को सबसे अच्छी कंपनियों में नौकरिया मिली।

  • भूतपूर्व छात्र
    इस संस्थान के 3100 से ज्यादा स्नातक है जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में अच्छे पदों पर काम कर रहे है। भूतपूर्व छात्र पुरे विश्व में फैले हुए है और उद्यमियों और शोधकर्ताओं के रूप में रुतबा हासिल कर रहे हैं।

बैंगलोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी

Source www.google.com

बैंगलोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की शुरुवात 1979 में हुयी थी। यह संस्थान पहला ऐसा कॉलेज था जिसने कर्नाटक में पूर्ण धारित कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग उपलब्ध कराया। इस संस्थान के वर्तमान में 9 स्नातक, 10 स्नातकोत्तर और 13 अनुसंधान केंद्र हैं।पाठ्यक्रम उपलब्ध सूचि -यह कॉलेज कई मुख्यधारा विभागों में अंडरग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेड पाठ्यक्रम प्रदान करता है


  • सिविल,
  • यांत्रिक,
  • इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स,
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार,
  • कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग
  • ,
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन,
  • दूरसंचार इंजीनियरिंग और सूचना विज्ञान और इंजीनियरिंग

  • प्रवेश प्रक्रिया
  • स्नातक के लिए, वह छात्र जो बी इ डिग्री में प्रवेश लेना चाहते है, उनका 12वी किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से पास किया होना आवश्यक है। उनका कम से कम 45% अंक प्राप्त किया होना आवश्यक है।स्नातकोत्तर के लिए, एम्टेक के उम्मीदवारों का तकनीकी शिक्षा में स्नातक की डिग्री पूरी की होनी चाहिए। उनका कम से कम 50% अंक प्राप्त किया होना आवश्यक है।

  • विभाग और शोध
  • संस्थान में छात्रों के 1:19 के अनुपात में विभाग उपलब्ध है और कुल 290 विभाग सदस्य है जिनमे से 83 विभाग सदस्यो के पास पीएचडी की डिग्री है और शेष 71 पीएचडी कर रहे है।

  • प्लेसमेंट
  • कॉलेज के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट केंद्र की स्थापना 1994 वर्ष में हुयी थी। 2018 में इस कॉलेज की प्लेसमेंट दर 55% थी। बी इ का औसत वेतन 6.5 लाख सालाना है। इन कंपनियों में एसेंचर, एडोब, ऐमेज़ॉन, बॉस, कैपेगेमिनी, इंफोसिस, माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कम्पनिया शामिल थी।

आर वी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, बैंगलोर

Source www.google.com

आर वी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना 1963 में हुयी थी और इसे राष्ट्रीय शिक्षण समिति ट्रस्ट नामक एक संस्था चलाती है। ये 25 से अधिक संस्था चलाते है और आरवीसीई इनका मुख्या संस्था है। पाठ्यक्रम उपलब्ध सूचि -आरवीसीई 12 अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम, 21 मास्टर डिग्री प्रोग्राम और डॉक्टोरल की शिक्षा प्रदान करता है। संसथान निम्नलिखित स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है


  • एयरोस्पेस
  • जैव प्रौद्योगिकी
  • रासायनिक इंजीनियरिंग
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • कंप्यूटर विज्ञान
  • इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन
  • औद्योगिक इंजीनियरिंग और प्रबंधन
  • सूचना विज्ञान और इंजीनियरिंग
  • मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स
  • यांत्रिक इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग (टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग)
  • बेसिक साइंस, साथ ही बी इ, बीटेक, एम्टेक, एमसीए, बीआर्क कोर्स भी उपलब्ध है।

  • प्रवेश प्रक्रिया
    बी इ के लिए, उम्मीदवार को कर्नाटक परीक्षा विभाग द्वारा आयोजित कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा पास करना आवश्यक है।एम्टेक के लिए, विद्यार्थी को पोस्ट ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (पीजीसीईटी) या ग्रेजुएट एप्टीटुड टेस्ट इंजीनियरिंग पास करना आवश्यक है।एमसीए के लिए, विद्यार्थी को पोस्ट ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (पीजीसीईटी) या कर्नाटक मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट पास करना आवश्यक है। कॉलेज अलग से भी एक प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराती है।

  • विभाग और शोध
    इस संसथान के शिक्षण और इंडस्ट्री के अनुभव के साथ 100 से ज्यादा विभाग है। यह संस्थान शोध के विषय में समृद्ध है और औद्योगिक अनुसंधान में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ रहा है।

  • प्लेसमेंट
    2019 में, इस संसथान को 1450 से ज्यादा प्लसमेंट के ऑफर मिले थे। जिसमे सबसे अधिक वेतन 50 लाख सालाना और औसत वेतन 8-9 लाख सालाना था। लगभग 230 कम्पनिया कैंपस में प्लेसमेंट देने आयी थी। इन कंपनियों में डेलोइट, किर्लोस्कर, ऑयल इंजन, एसेंचर, एडोब जैसी बड़ी कम्पनिया शामिल थी।

बैंगलोर के सबसे अच्छे एमबीए कॉलेज

आई.आई.एम, बैंगलोर

Source www.google.com

आई.आई.एम, बैंगलोर देश के सबसे अच्छे व्यावसायिक विद्यालय में से एक के नाम से जाना जाता है। यह संसथान राष्ट्रीय महत्त्व रखता है। 11 विषयो के आलावा भी, इसके 10 ऐसे केंद्र है जो विभिन्न प्रकार के प्रभंधन शिक्षा उपलब्ध कराते है।


    पाठ्यक्रम उपलब्ध सूचि - यह संसथान निम्नलिखित पाठ्यक्रम प्रदान करता है
  • प्रबंधन में स्नातकोत्तर जिसे हम एमबीए डिग्री के नाम से जानते है (2 वर्ष लगातार);
  • प्रबंधन में कार्यकारी के रूप में स्नातकोत्तर जिसे हम एमबीए डिग्री के नाम से जानते है (1 वर्ष लगातार);
  • डॉक्टरेट शिक्षा (पीएचडी) (5 वर्ष लगातार).
  • यह संस्थान सार्वजनिक नीति और प्रबंधन, एंटरप्राइज़ प्रबंधन और व्यवसाय विश्लेषण में स्नातकोत्तर की शिक्षा भी उपलब्ध करता है।
  • प्रवेश प्रक्रिया
    इस संस्थान में प्रवेश राष्ट्रीय स्तरीय प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर होता है। एमबीए और पीजीपी कार्यक्रम के प्रवेश कैट परीक्षा और इंटरव्यू तथा रिटेन एबिलिटी टेस्ट के आधार पर होता है।

  • विभाग और शोध
    विभाग के सदस्य प्रबंधन के हर क्षेत्र पर शोध करते है। इस संस्थान के विभाग सदस्यो ने उच्च प्रशस्ति पत्र सूचकांक और प्रभाव कारक के साथ प्रमुख शैक्षिक पत्रिकाओं में भी लिखा है। यह संस्थान शोध गतिविधियों का केंद्र रहा है और यहाँ के सदस्य उद्योग का सहयोग करते हैं।

  • प्लेसमेंट
    प्लेसमेंट तीन वर्ष के अंदर ही पूरा हो गया जहा 428 विद्यार्थियों को 518 प्लेसमेंट ऑफर प्राप्त हुए थे। कुछ महत्वपूर्ण और नामी कम्पनिया जो कैंपस में नोकरिया देने आयी थी उनमे ऐमेज़ॉन, एक्सेल, बीसीजी, डेलोइट इत्यादि शामिल थे। इनका औसत वेतन 25 लाख सालाना था।

  • भूतपूर्व छात्र आई.आई.एम.बी. के कुछ छात्र आज व्यवस्या की दुनिया की उच्चइयो को छू रहे है। इस संस्थान के सबसे प्रसिद्ध भूतपूर्व छात्र
  • पुनीत डालमिआ (पीजीपी 1997), प्रबंध संचालक, डालमिआ भारत ग्रुप
  • दामोदर मॉल (पीजीपी 1986), प्रबंध संचालक, रिलायंस रिटेल
  • दीपक ओहरी, प्रबंध संचालक, लेबुआ होटल्स एंड रिसॉर्ट्स
  • मालविका हरिता (पीजीपी 1982), प्रबंध संचालक, साची एंड साची फोकस

स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट, एन.एम्.आई.एम्.एस बेंगलुरु

Source www.google.com

देश के सूचना प्रौद्योगिकी के राजधानी में स्थित, अपनी स्थापना के सात सालो के अंदर ही एन.एम्.आई.एम्.एस देश के सबसे अच्छे व्यावसयिक विद्यालयो में गिना जाता है। इस संस्थान ने एसोसिएशन ऑफ एमबीए (एएमबीए), यूनाइटेड किंगडम से अपने प्रबंधन कार्यक्रमों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है, ये भारत के चुनिंदा 8 व्यावसयिक विद्यालयो में से एक है। पाठ्यक्रम उपलब्ध सूचि, यह संसथान निम्नलिखित पाठ्यक्रम प्रदान करता है

  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट इन फाइनेंस, मार्केटिंग, मानव संसाधन, बैंकिंग व वित्त
  • एग्जीक्यूटिव सर्टिफिकेट इन बिज़नेस एनालिटिक्स
  • सर्टिफिकेट इन इनोवेशन मैनेजमेंट फॉर ग्रोथ एंड स्ट्रेटेजिक चेंज
  • सर्टिफिकेट इन सेल्स मैनेजमेंट
  • बी.ए. अलअल.बी. (ऑनर्स)
  • बी.बी.ए. अलअल.बी. (ऑनर्स)
  • बी.एससी. इन फाइनेंस, एप्लाइड स्टेटिस्टिक्स एंड एनालिटिक्स एंड इकोनॉमिक्स
  • बी.कॉम. (ऑनर्स)

  • प्रवेश प्रक्रिया
    स्नातक में प्रवेश,पुरे देश में आयोजित किये जाने वाले एनपीएटी परीक्षा के माध्यम से किया जाता है। क़ानूनी पाठ्यक्रम में प्रवेश क्लैट के माध्यम से किया जाता है। स्नातकोत्तर में प्रवेश, पुरे राष्ट्र में होने वाले जी एम एस ई परीक्षा के एनएमएईटी के माध्यम से होता है। पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट इन फाइनेंस के लिए, सेपरेट एप्टीटुड टेस्ट्स, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू का आयोजन किया जाता है।

  • विभाग और शोध
    इसके ४० से अधिक विभाग है। यह संस्था और इसके विभाग कई गहन शोधो से जड़ित है।

  • प्लेसमेंट
    पिछले वर्ष, इस संस्था की प्लेसमेंट दर 100% थी। इनका औसत वेतन 10.5 लाख सालाना थी जबकि सवार्धिक वेतन 21.38 लाख सालाना थी। 91 कंपनियों ने प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लिया था जिनमे 21 नयी कम्पनिया थी।

सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट, बैंगलोर

Source www.google.com

इस कॉलेज की स्थापना 2008 में हुयी थी जिसका लक्ष्य विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देना और व्यवसायी दुनिया के लिए तैयार करना है। प्रसिद्ध विभागों में विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ परिपूर्ण शिक्षा पर ध्यान रखने वाले शिक्षा शास्त्र है। पाठ्यक्रम उपलब्ध सूचि, यह संसथान निम्नलिखित पाठ्यक्रम प्रदान करता है


  • एम.बी.ए. इन फाइनेंस, मार्केटिंग, ऑपरेशन्स मैनेजमेंट, अच्आर मैनेजमेंट
  • एम.बी.ए. इन फॅमिली मैनेज्ड बिज़नेस एंड एंट्रीप्रेणेउर्शिप
  • एम.बी.ए. इन (एग्जीक्यूटिव) – पार्ट-टाइम
  • एग्जीक्यूटिव डेवलपमेंट प्रोग्राम्स
  • एम.बी.ए. (क्वांटिटेटिव फाइनेंस)
  • एम.बी.ए. (बिज़नेस एनालिटिक्स)

  • प्रवेश प्रक्रिया
    प्रवेश के लिए कॉलेज राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा और साथ ही एक समूह व्यायाम, व्यक्तिगत बातचीत और लेखन क्षमता परीक्षण का आयोजन करता है। उम्मीदवार के पास स्नातक में 50% अंक होने आवश्यक है।

  • विभाग और शोध
    इस संस्था में 20 से अधिक विभाग यही जिनमे अधिकतर के पास डॉक्टरेट की उपाधि है। संस्थान ने अनुसंधान गतिविधियों को बढ़ाव देने के लिए एक आधुनिक पहल की शुरुवात की है।

  • प्लेसमेंट
    2019 में औसत वेतन 9.79 लाख सालाना थी जबकि जो सर्वाधिक वेतन का ऑफर दिया गया था वह 28.56 लाख सालाना थी।

टी.ए.पी.एम्.आई. मणिपाल: टी ए पाई मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट

Source www.google.com

टी.ए.पी.एम्.आई. या टी ए पाई मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट की स्थापना 1980 में हुयी थी। यह संस्था भारत के उन 7 संस्थानों में शामिल है, जिन्हें प्रसिद्ध एसोसिएशन ऑफ़ एडवांस कॉलेजिएट स्कूल ऑफ बिजनेस से मान्यता प्राप्त है।पाठ्यक्रम उपलब्ध सूचि, टी.ए.पी.एम्.आई. संसथान चार पोस्ट-ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम प्रदान करता है


  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट
  • और अन्य प्रोग्राम्मस इन बैंकिंग एंड फाइनेंसियल सर्विसेस
  • ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट
  • और मार्केटिंग एंड सेल्स मैनेजमेंट

  • प्रवेश प्रक्रिया
    वे सभी छात्र जो टी.ए.पी.एम्.आई. में प्रवेश लेना चाहते है उन्हें कैट, जीमेट की परीक्षा देनी पड़ती है। छात्रों को चुनते समय, संस्था छात्र के पुराने (10वी, 12वी, ग्रेजुएशन इत्यादि) शैक्षणिक अभिलेखो और कार्य अनुभवों की जांच करती है। साथ ही, छात्र को प्रवेश लेने के कारन को बताना पड़ता है। चुने गए छात्रों को रिटेन एबिलिटी टेस्ट देना पड़ता है जिसके बाद एक ग्रुप डिस्कशन राउंड भी होता है। आखिरी राउंड के तौर पर छात्र को कलबोरेटिवे प्रॉब्लम-सॉल्विंग एबिलिटी राउंड में भाग लेना पड़ता है।

  • विभाग और शोध
    इस संस्था के विभाग अपने क्षेत्र और गहन शोधो के लिए जाने माने है। यहाँ लगभग 60 विभाग है जिनकी अपनी अपनी दक्षता है। व्यावसायिक और शैक्षणिक दुनिया के बीच एक बेहतर सुधार लाने के लिए, संस्थान और उसके विभाग अनुसंधान के व्यापक दायरे को बनाए रखते हैं।

  • प्लेसमेंट
    पिछले कुछ वर्षो में टी.ए.पी.एम्.आई. की प्लेसमेंट दर 100% रही है। 2019 में, सर्वाधिक वेतन 20 लाख रु सालाना थी और औसत वेतन 11 लाख रु सालाना थी।

बैंगलोर के सबसे अच्छे जनरल डिग्री कॉलेज

माउंट कार्मेल कॉलेज, बैंगलोर

Source www.google.com
  • माउंट कार्मेल कॉलेज, बैंगलोर
    माउंट कार्मेल कॉलेज कर्नाटक के जाने मने संस्थाओ में से एक है जो समग्र शिक्षा प्रदान करता है और स्वयं भी विद्यार्थियों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में भाग लेता है।

  • पाठ्यक्रम उपलब्ध सूचि
    कॉलेज विभिन्न प्रकार के विज्ञान, मानविकी, वाणिज्य और प्रबंधन, और एडुकेशन में स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रम प्रदान करता है।

  • प्रवेश प्रक्रिया
    कॉलेज छात्रों को उनके मेरिट के अनुसार चुनता है। अधिकतर कार्यक्रमों के लिए छात्रों का चुनाव इंटरव्यू के माध्यम से होता है। बी.बी.ए, कम्युनिकेशन स्टडीज, बी.एससी आई डी.एम् प्रोग्रम्मस में प्रवेश एक लिखित परीक्षा के माध्यम से होता है।

  • विभाग और शोध
    कॉलेज के हर विषय का अपना एक विभाग है जिनमे अधिकतर स्नातकोत्तर है, उनमे से कुछ डॉक्टरेट डिग्री है। यह कॉलेज प्रकाशनों और पत्रिकाओं के माध्यम से अन्य शिक्षण में भी योगदान देता है। यह विभागों द्वारा किये गए गहन शोधो के कारन ही संभव है।

  • प्लेसमेंट
    पिछले कुछ सालो से प्लेसमेंट बहुत अच्छी रही है। आमतौर पर सर्वाधिक वेतन 7-7.5 लाख सलाना और और औसत वेतन 3 लाख सालाना होती है।

सेंत. जोसफ कॉलेज, बैंगलोर

Source www.google.com

सेंत. जोसफ कॉलेज, बैंगलोर की स्थापना 1882 में हुयी थी और यह एनएएसी द्वारा ए प्लस प्लस मान्यता प्राप्त वाला दक्षिण भारत का सबसे बेहतरीन शिक्षा का केंद्र बन गया। यह कॉलेज स्नातक, स्नातोकत्तर और व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रदान करता है। आज 2019 में, यह कॉलेज बी.सी.ए की शिक्षा देने वाला सबसे अच्छो में 8 वे नम्बर पे आता है।


  • पाठ्यक्रम उपलब्ध सूचि
    यह कॉलेज बी.ए. इन जर्नलिज्म, साइकोलॉजी, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र इत्यादि पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है। यह एकाउंटिंग एंड इंटरनेशनल फाइनेंस में बी.कॉम पाठ्यक्रम प्रदान करता है। यह कॉलेज रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जूलॉजी, पर्यावरण विज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी, जैव प्रौद्योगिकी, भौतिकी, गणित, इलेक्ट्रॉनिक्स, सांख्यिकी और अर्थशास्त्र विषयो में बी.एससी पाठ्यक्रम प्रदान करता है।

  • प्रवेश प्रक्रिया
    यह कॉलेज अधिकतर स्नातक पाठ्यकर्मो में प्रवेश के लिए 10+2 में प्राप्त अंको के आधार पर करता है। . बी.एससी में प्रवेश के लिए छात्रों का विज्ञानं विषय के साथ पास होना आवश्यक है। यह संस्था बी.ए (विजुअल कम्युनिकेशन), इजेपी, बीसीए, और बीवॉक (विजुअल मीडिया एंड फिल्म-मेकिंग) पाठ्यकर्मो के लिए एक प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाती है। स्नातोकत्तर पाठ्यकर्मो के लिए, कॉलेज एक प्रवेश परीक्षा का आयोजन करती है।

  • विभाग और शोध
    कॉलेज में 40 से अधिक विभाग है जिनमे अधिकतर पीएचडी धारक है। विभाग सदस्यों ने पिछले पांच वर्षों में लगभग 57 शोध पत्र प्रकाशित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

क्राइस्ट कॉलेज, बैंगलोर

Source www.google.com

क्राइस्ट विश्वविद्यालय की स्थापना क्राइस्ट कॉलेज के रूप में 1969 में हुयी थी। और 2004 में इसे स्वत्व अधिकार प्राप्त हुआ पाठ्यक्रम उपलब्ध सूचि ,वर्त्तमान में, यहाँ ९ विषय उपलब्ध है


  • वास्तु-कला
  • व्यवसाय अध्ययन और सामाजिक विज्ञान
  • कानून
  • आर्ट्स एंड हुमानिटीज़
  • इंजीनियरिंग
  • सामाजिक विज्ञान
  • विज्ञानं
  • प्रबंधन
  • वाणिज्य

इन विषयो में, यह कॉलेज कई स्नातक, स्नातोकत्तर और व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रदान करता है। यह कई पीजी डिप्लोमा भी प्रदान करता है I

  • प्रवेश प्रक्रिया
    बीटेक में प्रवेश लेने के लिए, छात्र को विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी I यहाँ एक इंटरव्यू के साथ एक स्किल परीक्षा भी देनी पड़ती है। बीकॉम और बीबीए के लिए, छात्र को एक छोटी सी प्रेजेंटेशन कॉलेज को जमा देनी पड़ती है। बीआर्क में प्रवेश करने के लिए, छात्र को जेईई मेन पेपर 2 की परीक्षा पास करने पड़ती है।

विभाग और शोध- इस संस्थान के पास अनुसंधान के लिए केंद्र है जो विभाग द्वारा संरक्षित है। इस विश्वविद्यालय में 900 से अधिक अध्यापक है जो विद्यार्थियों को उनके विषय में अच्छी शिक्षा प्रदान करते हैं। विद्यार्थी निम्नलिखित विषयों पर शोध कर सकते हैं

  • मानविकी और समाज विज्ञान
  • विज्ञान
  • इंजीनियरिंग
  • वाणिज्य और प्रबंधन
  • कानून

  • प्लेसमेंट्स
    2,019-20 का सत्र प्लेसमेंट के लिए काफी अच्छा रहा था। यहां 335 स्नातक विद्यार्थी और 101 स्नातक कोर पाठ्यक्रम के विद्यार्थी थे। सर्वाधिक वेतन 13 लाख रु सालाना थी और औसत वेतन 6.75 लाख रु सालाना थी। इन कंपनियों में डेलोइट, केपीएमजी, एसेंचर, आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कम्पनिया शामिल थी।

जैन यूनिवर्सिटी, बैंगलोर

Source www.google.com

इस विश्वविद्यालय की स्थापना 1990 में हुयी थी। सबसे अच्छे छात्रों की उत्पत्ति के इतिहास के साथ, इस विश्वविद्यालय को 2017 में ए ग्रेड से सम्मानित किया गया। इस विश्वविद्यालय के 17 केंद्र और विद्यालय है जो स्नातक, स्नातोकत्तर और डॉक्टरेट की शिक्षा देते है।


  • पाठ्यक्रम उपलब्ध सूचि
    वर्त्तमान में, इस विश्वविद्यालय में 58 स्नातक और 51 स्नातोकत्तर पाठ्यक्रम की शिक्षा दी जाती है। यह विश्वविद्यालय शिक्षा के अन्य माध्यम भी प्रदान करते है जैसे - व्यावसायिक पाठ्यक्रम, ऑनलाइन पाठ्यक्रम, ओपन पाठ्यक्रम इत्यादि।

  • प्रवेश प्रक्रिया
    वह छात्र जो किसी भी विषय में इस विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना चाहता है उसे जैन प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है। यह परीक्षा देने के लिए आपको अपनी 10 + 2 की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। प्रवेश परीक्षा पास करने के पश्चात् छात्र को रिटेन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू भी पास करना होता है।

  • विभाग और शोध
    यह कॉलेज कई विषयो में शोध कार्यकर्म से जुड़ा हुआ है। यहाँ के जाने मने विभाग, पोस्ट डॉक्टोरेट सदस्य छात्रो के लिए अनुसंधान और प्रशिक्षण के अवसर पैदा करने की दिशा में काम करते हैं।

  • प्लेसमेंट्स
    2019 में यहाँ 150 से अधिक कम्पनिया आयी जिन्होंने छात्रों को नोकरिया प्रदान की। सर्वाधिक वेतन 30 लाख रु सालाना थी और औसत वेतन 7 लाख रु सालाना थी। यहाँ कुल 98.5% छात्रों को नोकरिये के आवेदन मिले।

Related articles

From our editorial team

एक अंतिम बात

हम आशा करते हैं कि आपने पूरा अनुच्छेद ध्यान से पढ़ लिया होगा । आपको वही कॉलेज चुनना चाहिए जो आपके घर के करीब हो ताकि आपका आना जाना आसान रहे और अगर आप हॉस्टल में रहने जा रहे हैं तो उसका भी रेंट कॉलेज से पूछ ले । हम आपके अच्छे भविष्य के लिए कामना करते हैं ।