Related articles

हांगकांग की यात्रा जरूर यादगार रहेगी

Source www.google.com

हॉंग-कांग', मैंडरिन भाषा में इसका पूर्ण शाब्दिक अर्थ होता है, 'सुगंधित बंदरगाह', इस आधुनिक संसार का एक मनमोहक शहर है, जहां से अक्सर धन और आर्थिक सफलता की खुशबू आती है। वैश्विक वित्तीय केंद्रों की सूची में यह प्रमुख पांच शहरों में आता है, जिसमें आने वाले अन्य शहर है लंदन, न्यूयॉर्क, टोक्यो तथा सिंगापुर जैसी वैश्विक वित्तीय महाशक्तियां।यह दुनिया की उन कुछ चुनिंदा जगहों में शुमार है, जहां चाय का सबसे अधिक सेवन किया जाता है। यहां लगभग 8000 स्काईस्क्रेपर्स हैं, जिनमें हर इमारत में औसतन रूप से 14 मंजिलें हैं जिससे इस बात का पता चलता है कि इस शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर कितना अधिक आधुनिक है और यह इस शहर को इस की प्रसिद्ध स्काईलाइन मुहैया करवाता है।आसमान को छूती इमारतों को अगर नज़र-अंदाज भी कर दिया जाए, तब भी ऐसा बहुत कुछ है जो हांगकांग में देखने लायक है। इस शहर का मनमोहक रोशनी और संगीत का शो, सिंफनी ऑफ लाइट्स, दुनिया के सबसे बड़ी स्थाई, लाइट और साउंड शो के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है, ऐसे उन अनेकों आकर्षणों में से एक है जिनके बारे में आप इस आर्टिकल में पढ़ने जा रहे हैं।

आखिर क्यों आपको हांगकांग जरूर जाना चाहिए

Source www.google.com

अपनी सेवा और सुरक्षा के लिए हांगकांग का हवाई अड्डा, विश्व के दस सर्वोच्च हवाई अड्डों में से एक गिना जाता है, यहां पर परेशान कर देने वाली वीजा की औपचारिकता भी नहीं है। हांगकांग में ढेर सारे मनोरंजक आकर्षण है, जैसे कि मैडम तुषाद और डिज्नीलैंड और, उन लोगों के लिए जिन्हें शॉपिंग का बेहद शौक है, यहां पर हांगकांग का आर्ट मॉल,के -11है, जिसमें आपकी हर जरूरत व पसंद के मुताबिक खरीदारी करने के लिए स्टोर हैं, उन्हीं के साथ कई अलग-अलग प्रकार के स्टोर भी।जब हम विदेश यात्रा करते हैं तो भाषा सदैव ही एक चिंता का विषय बनी रहती है, पर हांगकांग में आपको वाद विवाद के विषय में कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। यहां पर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी बोलने वाले लोग हैं और सभी साइन बोर्ड्स भी अंग्रेजी में ही है। यहां पर रहने वाले क्षेत्रीय लोग भी अंग्रेजी अच्छी तरह बोलना जानते हैं इसलिए आपको किसी भी जगह को ढूंढने और आसपास घूमने में कोई दिक्कत नहीं होगी। हांगकांग का पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम भी काफी उम्दा है और यातायात की सुविधा बेहद आसानी से उपलब्ध हो जाती है, यह भी कुछ और कारण है जिनकी वजह से हांगकांग यात्रियों के लिए एक सुरक्षित और मनोरंजक अनुभव साबित होता है।

ढेर सारी दर्शनीय पर्यटन स्थल

Source www.google.com

मेगापॉलिस तक जाने कि आप की यात्रा अधूरी ही रहेगी जब तक कि आप इन कुछ चुनिंदा जगहों पर नहीं जाते, जिनकी वजह से वहां ‌का नाम रोशन होता है, इन जगहों के अंतर्गत आते हैं आईएफसी टावर की छत, आईपीसी मॉल‌ का रूफटॉप गार्डन, और हांगकांग का स्काय 100 सर्वेक्षण डेक, शहर का सबसे ऊंचा आंतरिक सर्वेक्षण देख जिससे आप आसपास के पहाड़ों और समुद्र के साथ साथ हांगकांग महाद्वीप और कोउलून जैसी जगहों का नजारा ले सकते हैं।मैडम तुसाद के साथ ही साथ यहां पर शिम शा शुई नामक क्षेत्र है जहां पर एवेन्यू ऑफ स्टार्स, नाम की जगह पर भी आप जैकी चैन जैसे प्रसिद्ध सितारों के साथ तस्वीरें ले सकते हैं और उनकी ऑटोग्राफ्स भी ले सकते हैं।अगर आप इतिहास में रुचि रखते हैं तो आप हांगकांग के ऐतिहासिक म्यूजियम में भी जा सकते हैं, आप चाहे तो बुधवार को वहां जा सकते हैं क्योंकि बुधवार को एंट्री मुफ्त होती है। अगर आपको टैंग वंश का इतिहास देखना है तो आप लुंग यूक ताऊ हेरिटेज ट्रेल पर जा सकते हैं। यहां पर ढेर सारे दर्शनीय प्रार्थना स्थल भी है पर ध्यान रखिएगा कि ज्यादातर में पैदल चलकर जाना ही सही रहता है।हांगकांग में देखने और करने के लिए बहुत कुछ है, यही कारण है कि हॉन्ग कोंग बड़े बुजुर्गों व जवान लोगों के साथ साथ छोटे बच्चों के भी एक घूमने के लिए एक उत्तम स्थान है।

घूमने व देखने के लिए एक सुरक्षित शहर

Source www.google.com

मीडिया में हॉन्ग कोंग की दिखाई जाने वाली छवि के विपरीत, हांगकांग जुर्म से सना हुआ एक शहर नहीं है। बल्कि ठोस तथ्यों के आधार पर देखा जाए तो हांगकांग सबसे कम जुर्म की दरों वाले देशों में से एक है। हत्या और ड्रग्स के मामले में यून की सूची में यह निम्न तीन में आता है, तथा महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित देशों की सूची में यह छठे नंबर पर आता है।हांगकांग की जनसंख्या लगभग 70 लाख है, और 127-129 लेटन रोड, 6-8 कैस्विक स्ट्रीट पर इसका अपना वाणिज्य दूतावास भी है जहां पर एटीएम कार्ड्स पासपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण कागजातो के खो जाने के मामलों को संभाला जाता है। इसके साथ साथ ऐसे कई और पहलू हैं जिनके कारण हांगकांग घूमने के लिए सबसे सुरक्षित जगहों में से एक बन जाता है।

अंग्रेजी का इस्तेमाल

हांगकांग ऐसा शहर है जहां के निवासी मूल रूप से चीन के हैं और यही कारण है कि बहुत सारे लोगों के मन में यह भ्रांति बैठ जाती है कि अपनी यात्रा के दौरान वे क्षेत्रीय लोगों के साथ वाद संवाद नहीं कर पाएंगे पर यह एक बहुत बड़ा भ्रम है, हांगकांग भी भारत की ही तरह ब्रिटिश राज्य के अंदर आता था जिस कारण उनकी बोलचाल इतिहास और संस्कृति में अंग्रेजी रची बसी हुई है।हालांकि वहां पर अधिक बोली जाने वाली प्रसिद्ध भाषा का कैंटोनीज है पर फिर भी वहां के सारे साइन बोर्ड्स में अंग्रेजी भी लिखी हुई, पर्यटन के लिए सारी प्रमुख जगहों में भी अंग्रेजी में साइन बोर्ड लगे हुए हैं ताकि यात्रियों को कोई भी परेशानी ना हो।

शॉपिंग के दीवानों के लिए स्वर्ग

Source www.google.com

आप जैसे ही हांगकांग के बंदरगाह पर अपनी नांव से उतरेंगे, शहर के ढेर सारे शॉपिंग सेंटर्स आपका स्वागत करेंगे। अगर आपको लगता है कि हांगकांग में आप केवल शॉपिंग मॉल्स में ही शॉपिंग कर सकते हैं तो इसके बारे में एक बार फिर से सोचिए। शॉपिंग मॉल्स को छोड़कर भी यहां ऐसे ढेर सारे मार्केट हैं जहां पर आप को टी-शर्ट, खिलौनों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक चीजें और बहुत सारी रुचि पूर्ण और यादगार चीजें मिल जाएंगी और वह भी काफी कम कीमत पर। कुछ ऐसे बाजार जहां पर आपको जाना ही चाहिए, वे हैं, मोंगकॉक का लेडीस मार्केट और नेथन रोड का स्ट्रीट मार्केट।आप में से उन लोगों के लिए जिन्हें महंगी चीजें खरीदने का शौक है, आप हांगकांग द्वीप के कॉजवे बे पर जा सकते हैं जहां पर ब्रांडेड कपड़े बेचे जाते ,हैं जैसे कि सोगो, गिओरदानों और ऐसे ही अन्य और वह भी उचित दामों पर।

हांगकांग में छुट्टियां मनाने के लिए कुछ सलाहें

अपनी हांगकांग यात्रा की योजना बनाते समय आपको बस अपने पसंदीदा कपड़े चुनने, और घूमने के लिए प्रसिद्ध जगहों का चुनाव करने से कुछ अधिक भी करने की जरूरत है। उदाहरण के लिए आपको मौसम का ख्याल रखने की भी जरूरत है, हांगकांग का गर्मी का मौसम नम और उमस से भरा हुआ होता है, और जाड़े का मौसम काफी सूखा रहता है, इन बातों का ध्यान आपको पहले से ही रखना चाहिए और उसी के मुताबिक तैयारी करनी चाहिए। साथ ही साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके पास हर वक्त हांगकांग का एक नक्शा हो जो आपको रास्ता ढूंढने में मदद करेगा और वहां खो जाने से बचाएगा।हांगकांग घूमने जाते समय आपको अपने साथ में वेट वाइप्स भी रखनी चाहिए, क्योंकि हांगकांग में ज्यादातर आपको ड्राई टॉयलेट्स ही मिलेंगे। साथ ही साथ आपको क्षेत्रीय तौर-तरीकों और सलीको का भी ध्यान रखना चाहिए, यहां के क्षेत्रीय लोग, तौर तरीके से चलना पसंद करते हैं जैसे कि अपनी बारी के लिए लाइन में सही ढंग से खड़े होना, एस्केलेटर पर एक तरफ होकर लोगों को आगे जाने के लिए जगह देना, और कुछ खास जगहों पर अथवा वाहन के अंदर होने पर खाने-पीने की चीजों से दूर रहना।

अपने साथ वेट टिश्यू जरूर लेकर जाएं

Source www.google.com

हांगकांग में आपको आम तौर पर ड्राई टॉयलेट सी मिलेंगे खासकर के पर्यटन स्थलों पर, ऊपर से कुछ कुछ टॉयलेट्स में आपको टिशूज भी उपलब्ध नहीं होंगे। इसीलिए आपको अपने साथ हर वक्त वेट टिशूज रखने चाहिए, वे केवल एक अतिरिक्त सुविधा ही नहीं बल्कि एक जरूरत साबित होंगे, इसके अलावा भी वे अन्य मौकों पर साफ सफाई के आसान वह तेज जरिया साबित होंगे।वेट वाइप्स को अपने पास रखने से केवल महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष पर्यटक भी फायदे में रहेंगे, वहां का मौसम हमेशा नमी से भरा हुआ रहता है, इसलिए शॉपिंग करते समय, धूप में घूमते समय और पर्यटन स्थलों को जाते समय आपको खुद को साफ करने का एक आसान और सुलभ सा जरिया हर समय अपने पास रखना चाहिए। हांगकांग में ठहरते समय आप वहां के सड़क के किनारे के क्षेत्रीय क्वीज़ीन का लुत्फ भी जरूर उठाना चाहेंगे, और ऐसे समय में साफ सफाई के लिए वेट टिशूज आपके काफी काम आएंगे।

जाने से पहले मौसम का ध्यान रखें

अपनी हांगकांग यात्रा की योजना बनाते समय आपको बस अपने पसंदीदा कपड़े चुनने, और घूमने के लिए प्रसिद्ध जगहों का चुनाव करने से कुछ अधिक भी करने की जरूरत है। उदाहरण के लिए आपको मौसम का ख्याल रखने की भी जरूरत है, हांगकांग का गर्मी का मौसम नम और उमस से भरा हुआ होता है, और जाड़े का मौसम काफी सूखा रहता है, इन बातों का ध्यान आपको पहले से ही रखना चाहिए और उसी के मुताबिक तैयारी करनी चाहिए। साथ ही साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके पास हर वक्त हांगकांग का एक नक्शा हो जो आपको रास्ता ढूंढने में मदद करेगा और वहां खो जाने से बचाएगा।हांगकांग घूमने जाते समय आपको अपने साथ में वेट वाइप्स भी रखनी चाहिए, क्योंकि हांगकांग में ज्यादातर आपको ड्राई टॉयलेट्स ही मिलेंगे। साथ ही साथ आपको क्षेत्रीय तौर-तरीकों और सलीको का भी ध्यान रखना चाहिए, यहां के क्षेत्रीय लोग, तौर तरीके से चलना पसंद करते हैं जैसे कि अपनी बारी के लिए लाइन में सही ढंग से खड़े होना, एस्केलेटर पर एक तरफ होकर लोगों को आगे जाने के लिए जगह देना, और कुछ खास जगहों पर अथवा वाहन के अंदर होने पर खाने-पीने की चीजों से दूर रहना।

अनुशासन

Source www.google.com

हांगकांग में आपको अनुशासन और शिष्टाचार का खास ध्यान रखने की जरूरत है, वह भी ना केवल जनता के लिए खुले स्थानों में, बल्कि हांगकांग के मास ट्रांसज़िट रेलवे में भी। हांगकांग में अच्छी तरह घूमने के लिए आपको लाइनों में लगने की आदत डालनी होगी, खास करके बस स्टॉप्स, एस्केलेटर्स, एलीवेटर्स और ट्रैवलेटर्स जैसे पब्लिक स्थानों पर।आमतौर पर हांगकांग का नियम है कि यदि आप जल्दी में नहीं है तो एस्केलेटर और एलीवेटर्स पर पर दाएं तरफ खड़े हो जाएं, लेकिन अगर आप आप जल्दी में है और आपको आगे बढ़ना है तो आप बांई तरफ से आगे जा सकते हैं। अगर आपको कहीं जाने के लिए देर हो रही है तो आप निश्चित रूप से दौड़ सकते हैं लेकिन केवल सावधानीपूर्वक और सही तरफ से। आप लोगों से यह उम्मीद मत कीजिएगा कि वह आपके लिए नियमों को तोड़ देंगे और किसी के साथ धक्का-मुक्की करने का तो ख्याल भी अपने मन में ना लाइएगा। यह बातें, ना केवल शिष्टाचार को बनाए रखने के लिए जरूरी है बल्कि अपनी खुद की सुरक्षा के लिए भी, यह तो एक साधारण सी बात है जो उन सभी जगहों में लाभकारी है जहां आप घूमने जाते हैं।

एक नक्शा तो जरूरी है

Source www.google.com

यह तो जग जाहिर सी बात है कि जब भी आप किसी नई जगह घूमने जाएं तो आपके पास उस जगह का नक्शा होना ही चाहिए। बेशक आप हर जगह लोगों से पता तो पूछ ही सकते हैं लेकिन फिर भी एक नक्शा, नई जगहों और रास्तों तक पहुंचाने में आपका व्यक्तिगत गाइड बन सकता है। एक पर्यटन स्थल में घूमते हुए आप कभी नहीं चाहेंगे कि आप रास्ता भटक जाए और आपका बाकी बचा समय रास्ता ढूंढने में बर्बाद हो। साथ ही साथ, ऐसे ढेर सारे एप्स तथा सॉफ्टवेयर भी आते हैं जिनमें आप को इनबिल्ट मैप्स की सुविधा मिल जाती है, उदाहरण के लिए गूगल मैप्स।हालांकि बीपी गाइड की तरफ से हम आपको यह नसीहत जरूर देंगे कि अपने साथ एक प्रिंटेड मैप ले जाना ना भूलें, यह खो जाने पर किसी से मदद मांगने में बेहद काम आता है। नक्शे पर अक्सर पर्यटन के कामों के लिए मैप इंडेक्सेस छपे हुए होते हैं, जो आपके लिए नक्शे को पढ़ने और अपने मन मुताबिक सही जगह पर पहुंचने को आसान बना देता है।

हांगकांग के 10 प्रमुख पर्यटक स्थल

पर्यटकों के लिए हांगकांग में हमेशा ही नई और नायाब चीजें तैयार रहती हैं, ढेर सारै शॉपिंग सेंटर्स, प्रार्थना स्थल, नायाब आर्किटेक्चरल स्टाइल के साथ भिन्न-भिन्न इमारतें, जमीन पर बेहद ही खूबसूरत लैंडस्केप्स और समुद्र, जिनमें से सब कुछ BP Guide के इस आर्टिकल में नीचे दिया गया है।नीचे दी गई सभी जगहों की पूरी जानकारी और वहां की नायाब बातें बीपी गाइड ने सूची में इकट्ठा की है, ताकि आप अपने हिसाब से अपने लिए व्यक्तिगत जगहों की सूची बना सके जहां आप जाना चाहते हैं, और आपको अपने लिए पर्यटक स्थलों का चुनाव करने में कोई भी दिक्कत या परेशानी का सामना ना करना पड़े।

हांगकांग डिज्नीलैंड

Source www.google.com

हांगकांग का डिजनीलैंड, सनी बे स्टेशन के, एमटीआर डिजनीलैंड रिजॉर्ट लाइन में स्थित है, यह एक लाजवाब एम्यूज़मेंट पार्क है जो कि लगभग 126 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैला हुआ है। क्योंकि यह सोमवार से शुक्रवार, सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक खुला रहता है तथा शनिवार, रविवार और अन्य छुट्टी के दिनों में सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक खुला रहता है, यह ढेर सारी किस्मों के आकर्षणमुहैया कराता है और इसे छोड़ देना आपकी एक बहुत बड़ी गलती होगी।उदाहरण के लिए मेन स्ट्रीट यूएसए, इस पार्क के अंदर जाने के लिए एक एंट्रेंस है जहां पर अमेरिकन और चाइनीस संस्कृति का मिश्रण दिखाया जाता है।टुमारोलैंड को एलियंस का टच दिया गया है तथा तथा इसे सितारों से इस तरह सजाया गया है कि यह काफी फ्यूचरिस्टिक लगता है, इसके अलावा यहां फैंटसीलैंड है जहां पर आप अपने नन्हे मुन्ने बच्चों को सिंड्रेला, स्नो व्हाइट, डंबो, विनी-द-पू और इन्हीं की तरह अन्य डिज्नी के कैरेक्टर्स से मिला सकते हैं।डिज्नीलैंड में ढेर सारी रुचि पूर्ण सवारिया भी हैं, एशिया में ऐसी केवल तीन जगह है जहां पर आप इन सवारियों का आनंद उठा सकते हैं जिनमें से बाकी टोकियो डिज्नीलैंड तथा शंघाई डिजनीलैंड रिजॉर्ट है, जहां पर अपनी बारी के लिए लंबी-लंबी लाइनों पर खड़े रहकर आप यकीनन थक जाएंगे।

अगर आप अंदर जाने के लिए बेहद ही अधिक बेसब्र हो, तो आप हॉन्ग कोंग डिज्नीलैंड का फास्ट पास इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि जल्दी से अंदर जाने के लिए डिज्नीलैंड के परिसर में ही मिलता है। हॉन्ग कोंग डिज्नीलैंड की एंट्रेंस फी 12 साल से 65 साल तक के लोगों के लिए एच के $619 है, जबकि, 3 से 11 साल तक के छोटे बच्चों के लिए एच के $458 और 65 साल से ऊपर के बुजुर्ग लोगों के लिए एंट्रेंस फी केवल एच के $100 है यानी कि बड़ों के लिए 5000 बच्चों के लिए 3700 तथा बुजुर्गों के लिए केवल ₹800।आवागमन को सुलभ बनाने के लिएआप हांगकांग और कॉऊलून क्षेत्र के आसपास किराए पर कमरे भी ले सकते हैं ,क्योंकि पार्क के पास में रहने से आपके यात्रा के तथा आवागमन के खर्चे भी काफी कम हो जाएंगे।

मैडम तुसाद म्यूजियम

Source www.google.com

मैडम तुसाद म्यूजियम। विक्टोरिया पीक के पीक टावर में स्थित यह म्यूजियम, दुनिया भर के सुप्रसिद्ध लोगों के साथ आपकी तस्वीर खींची जाने के बरसो पुराने आपके सपने को साकार कर सकता है, चाहे वे लोग जीवित हो या फिर मृत।फ्रांस की 'मेरी तुषाद' की ओर से की गई इस पहल के अंतर्गत इस म्यूजियम में सुप्रसिद्ध लोगों के मोम से बने हुए पुतले हैं जो की हूबहू जीवित लोगों की तरह ही दिखते हैं, मानो बस अभी बोल उठेंगे। इन बड़े से पुतलो की लंबाई व चौड़ाई ठीक जीवित लोगों की माप के बराबर ही रखी गई है, और उन पर हूबहू ही उनके शारीरिक हावभाव भी अंकित किए गए हैं। यह म्यूजियम प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से लेकर रात को 10:00 बजे तक खुला रहता है।यहां पर 'जय शोउ' और 'मिशेल येउ्ह' की तरह तमाम क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां तो है ही, साथ ही साथ आप यहां पर 'सोए्कार्णों' की मूर्ति के साथ भी तस्वीर खींचा सकते हैं जो कि इंडोनेशिया के प्रथम राष्ट्रपति थे। आप इस म्यूजियम तक सेंट्रल से नंबर 15, 15 बी, तथा 15 सी की बस पकड़ कर पहुंच सकते हैं, इसके अलावा मिनी बस रूट नंबर 1 तथा पीक ट्रैम से भी।

म्यूजियम की ओर से दावा किया जाता है कि आप यहां पर अपनी तस्वीर लेने के अनुभव को भुला नहीं पाएंगे, क्योंकि यहां पर आपको मिलेंगे हांगकांग से जुड़े हुए सभी बेहतरीन नजारे, संगीत से जुड़े सितारे, ऐतिहासिक और राष्ट्रीय हीरोज, फ़िल्मों तथा खेलों से जुड़े हुए सितारे और इसी तरह के अन्य सुप्रसिद्ध लोग।टिकटो की कीमत की शुरुआत होती है, 12 से 65 साल की उम्र के बड़े लोगों के लिए लगभग ₹2275 से, तत्पश्चात 3 से 11 साल तक के बच्चों और 65 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए के लिए ₹1750।मैडम तुषाद के अंदर जाने के लिए आपको टिकटो को, ई-,टिकट के रूप में खरीदना पड़ता है। अगर आपको म्यूजियम में घूमते घूमते बीच में ही भूख लग जाए या फिर सभी खूबसूरत मूर्तियों को देखते देखते आप थक जाएं, तो आप पास के ही 'पीक लुक आउट' रेस्टोरेंट में जा सकते हैं, इसके अतिरिक्त मैडम तुषाद के पास में ही 'बब्बा गम्प श्रिंप' कंपनी है आप वहां का भ्रमण भी कर सकते हैं।

टेंपल स्ट्रीट नाइट मार्केट

Source www.google.com

हांगकांग का 'टेंपल स्ट्रीट नाइट मार्केट', इस क्षेत्र का सबसे अधिक फूला-फला और जागृत बाजार है, और यह 'मैन मिंग लेन' के पास में पाया जाता है जोकि नैंकिंग स्ट्रीट के दक्षिण में है।यहां पर पर्यटक उचित दाम में अच्छी, फ्लैश डिस्क, घड़ियां, तथा कपड़े इत्यादि खरीदने आते रहते हैं। यह टेंपल स्ट्रीट लाइट मार्केट जॉर्डन, याउ मां तेई, कोऊलून में स्थित है, और इसकी बगल में स्थित एग्जिट 'सीएमटीआर याउ मा तेई' स्टेशन है जो कि अपने आप में एक शॉपिंग के दीवाने के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। यहां पर आप खाना बनाने की चीजें, किचन की वस्तुएं, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स इत्यादि खरीद सकते हैं।रात के समय यहां का माहौल हुबहू 'द गॉड ऑफ कुकरी स्टेशन चॉव', फिल्म की तरह होता है, यहां दोपहर 2:00 बजे से रात के 1:00 तक खुला रहता है, पर फिर भी बीपी गाइड की ओर से हम आपको यह सुझाव देंगे कि आप यहां पर शाम को 6:00 बजे के आसपास जाएं, क्योंकि इस वक्त यहां पर अधिकतर बूथ खुले हुए रहते हैं और इस मार्केट में एक त्यौहार सी चमक होती है।

इसी समय यहां पर भीड़ भाड़ होना शुरू होती है जिससे इस बाजार का माहौल बेहद उत्साह पूर्ण हो जाता है।जब आप टेंपल स्ट्रीट नाइट मार्केट में शॉपिंग करने जाएं तो हम नसीहत देंगे कि खूब सारा पैसा अपने साथ लेकर जाएं और इस मार्केट तक जाने के लिए बीपी गाइड सलाह देता है की आप एमटीआर का इस्तेमाल करें वाया एग्जिट ए, बी1 तथा सी2 जॉर्डन स्टेशन, अथवा एग्जिट ए6 पील्कीम स्ट्रीट स्टेशन, आप बस भी पकड़ सकते हैं जो आपको 'टेंपल स्ट्रीट जॉर्डन' या फिर संघाई स्ट्रीट स्टॉप तक छोड़ देगी और यह भी एमटीआर के जितना ही सुलभ और आसान होगा।

मॉंग-कॉक

Source www.google.com

यहां पर आपको ढेर सारे जीवंत आकर्षणों की विविधता देखने को मिलेगी, उदाहरण के लिए लाइव परफॉर्मेंस, सर्कस, स्ट्रीट फोटोग्राफी और आसपास के क्षेत्र में घूमते हुए लोगों का एक बहुत बड़ा समूह, यह सब साथ मिलकर 'मौंग कॉक' को एक कभी ना थकने वाला बाजार बना देता है। मौंग कॉक के सबसे प्रमुख आकर्षणों में से एक है, यहां का 'टुंग चोई' स्ट्रीट पर स्थित, लेडीस मार्केट। यह नेथन रोड के पूर्व में स्थित है जहां पर आप भिन्न-भिन्न तरह के कपड़े, एसेसरीज तथा मेकअप कॉस्मेटिक्स खरीद सकते हैं।यहां पर 8 अारगाईले स्ट्रीट, मौंग कॉक, कोऊलून में एक, 'लंघम प्लेस' नामक जगह भी है, जो कि सुबह 11:00 बजे से लेकर रात को 11:00 बजे तक खुली रहती है, इसमें सुप्रसिद्ध डिपार्टमेंट स्टोर 'एचके सीबू' है, जो उन लोगों को को संतुष्टि प्रदान करेगा जो कि एयर कंडीशनिंग के साथ शॉपिंग करना चाहते हैं, जब आप मोंगकॉक मार्केट की किसी जगह में शॉपिंग करें, तो अपने साथ ढेर सारा पैसा ले जाने से बचें।

क्योंकि ऐसा करने पर क्षेत्रीय ट्रेडर्स चौकन्ने हो जाते हैं, साथ ही साथ हांगकांग की सरकार ने भी लोगों को इस बात के लिए चेतावनी दी है, कि ऐसे लोगों के साथ सावधानी बरतें जिनके पास ढेर सारा पैसा हो। इसके अतिरिक्त हम आप को नसीहत देते हैं कि आप शॉपिंग सेंटर द्वारा मांगी जाने वाली कीमत के लगभग पांचवे हिस्से तक उनके साथ मोल-भाव करें। मौंगकौक के इस क्षेत्र तक आप टीएसटी एमटीआर के एग्जिट ए1 से बी 2 तथा एग्जिट ई 1 से ई 2 के द्वारा पहुंच सकते हैं।

स्टैनली मार्केट तथा स्टैनली बीच

Source www.google.com

हांगकांग कहां स्टैनली क्षेत्र यहां का 15 आवासीय क्षेत्र है, जिस कारण यह कोई हैरानी की बात नहीं है कि यहां के देखने लायक पर्यटन स्थल, काफी साफ-सुथरे रहते हैं तथा उन पर बड़ी ही मनमोहक रंगदारी की जाती है। उदाहरण के लिए आप स्टैनली मार्केट तथा स्टैनली बीच को देख सकते जोकि स्टैनली स्ट्रीट तथा स्टैनली मार्केट रोड में स्थित है।इस जगह पर आपको हांगकांग की ढेर सारी खूबसूरत पेंटिंग्स, बड़ों के लिए कपड़े तथा एसेसरीज, जो कि जापान के बेहद नामचीन ब्रांड्स की ओर से होते हैं पर बेहद सीमित विकल्पों के साथ, वे सब मिल जाएंगे। इन सब की खरीदारी आप एक बेहद ही खूबसूरत वह देखने लायक कोस्टलाइन के साथ साथ चलते चलते कर सकते हैं।

इस सब के साथ ही साथ, स्टैनली मार्केट तथा स्टैनली बीच में ऐसी दुकानें भी है,‌ जो की इंडोनेशियन सामान बेचती है जिसकी वजह से आपको यह लगेगा कि आप जकार्ता में आ गए हैं। स्टैनली मार्केट तथा स्टैनली तक आने के लिए आपको कई सारी बसों का विकल्प मिल जाएगा जिनका प्रयोग करके आप आसानी से यहां तक पहुंच सकते हैं, हालांकि बीपी गाइड की तरफ से हम आपको यह सलाह देते हैं कि आपको यहां से 6 एक्स बस पकड़नी चाहिए जो कि प्रतिदिन सुबह 6:50 से रात को 8:00 बजे तक चलती है और हर रोड के लिए अलग-अलग टाइमिंग के साथ इसमें कई अन्य सुविधाएं भी है।एक्सचेंज स्क्वेयर रूट के लिए बस नंबर एक्स 7:00 बजे तथा 8:20 पर चलती है, जबकि इसी बस से स्टैनली रूट जाने के लिए यह बस हर दिन 5:30 से 6:30 चलती है। स्टैनली मार्केट और स्टैनली बीच में शॉपिंग का पूरा मजा उठाने के लिए, हम आपको यही नसीहत देंगे कि आप बस से होकर वहां जाएं बस सोमवार से लेकर शनिवार तक चलती है।

ओशियन पार्क

Source www.google.com

हांगकांग का ओशियन पार्क क्षेत्र, या फिर ओशियन पार्क दो नायाब हिस्सों में बटा हुआ है। ऊपरी हिस्से में एक खूबसूरत जेली फिश एक्वेरियम है, साथ में सील्स, और ढेर सारी भिन्न-भिन्न खेलकूद से जुड़ी हुई चीजें जिनमे शामिल है एक रोलर कोस्टर भी, जबकि नीचे की मंजिल में है एक ग्रैंड एक्वेरियम, पांडा विलेज तथा हांगकांग का क्षेत्र।यहां का एम्यूज़मेंट पार्क ऐसे तैयार किया गया है कि यह पूरे परिवार के लिए एक एजुकेशनल टूर की तरह हो जिसे हर कोई कुछ न कुछ सीख सकें, पर्यटक यहां पर सिंबियों फाउंटेन भी देख सकते हैं, जो अपनी तरह में एकमात्र ऐसा फाउंटेन है जो कि 360-डिग्री में कार्य करता है और साथ में लेजर,धमाके तथा फायरवर्क्स के स्पेशल इफेक्ट्स भी दिखाता है। आप यहां मुफ्त केबल कार सर्विस का आनंद ले सकते हैं जिस पर आप पहाड़ के पीछे के टूरिस्ट एरिया से सवार हो सकते हैं, और यह आपको एमटीआर एडमिरैल्टी से सीधे-सीधे जोड़ देगी।

सोमवार से लेकर शुक्रवार तक ओशियन पार्क 10:00 बजे सुबह से शाम 6:00 बजे तक खुला रहता है जबकि, शनिवार, रविवार तथा अन्य छुट्टी के दिनों में सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुला रहता है। आप वहां तक बस नंबर 629 से भी पहुंच सकते हैं, और वहां की टिकटों की कीमत 3 से 11 साल की उम्र वाले बच्चों के लिए ₹1950 है तथा 12 साल से ऊपर के लोगों के लिए ₹3900, और ओशियन पार्क का एडमिशन गेट केवल ई-टिकट्स की ग्रहण करता है तो कृपया अपनी बुकिंग वहां जाने से पहले ही करा लें।

पीक टावर

Source www.google.com

द पीक टावर, इसे द पीक या फिर द विक्टोरियन पीक भी कहा जाता है,‌ यह तब से अधिक प्रचलन में आया जब इसे जैकी चैन की मूवी, 'रश आवर 2' में इस्तेमाल किया गया। इस इमारत की ऊंचाई समुद्र तल से लगभग 552 मीटर ऊपर है, यह 180 डिग्री के कोण पर आसपास के द्वीपों और पहाड़ों का एक खूबसूरत नजारा प्रदान करता है।इस इमारत का नायाब आकार यहां घूमने के अनुभव में चार चांद लगा देता है, और साथ ही साथ हांगकांग की खूबसूरत स्काईलाइन को देखने के अनुभव का मजा भी बढ़ा देता है। इस टावर तक पहुंचने के कई रास्ते हैं जैसे पीक ट्रैम, टैक्सी, बस नंबर 15, द पीक टर्मिनस, और इन सब में लगभग ₹150 लगते हैं।

अगर आप चाहें तो इस मौके का इस्तेमाल चीन के भरोसेमंद रिक्शा चालक के रिक्शे में बैठने में के लिए भी कर सकते हैं। आपको यहां पर एक बूढ़ा रिक्शा चालक इमारत के आसपास ही सवारियों को लाते-ले जाते मिल जाएंगा, उसे गौर से देखें, पहचाने और चाहे तो उसके साथ सवारी भी करें क्योंकि वह हांगकांग का आखिरी रिक्शा चालक है! वह अपनी परंपराओं को कायम रखता है जिस कारण वह ‌ लगभग 69 लाख पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। पीक टावर तक जाने से पहले अच्छी तरह टॉयलेट वगैराह का ध्यान रख लें, क्योंकि पीक टावर मैं आपको टॉयलेट ढूंढने में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

लान क्वाई फांग

Source www.google.com

लान क्वाई फॉंग की पहचान हांगकांग में एक जीवंत स्थान की तरह इसलिए है क्योंकि लान क्वाई फॉंग एक ऐसा पर्यटक स्थल है जो कि हमेशा ही लोगों से भरा हुआ रहता है। यहां तक हैलौवीन व नये साल का जश्न तक मनाने को लोग यहां आना पसंद करते हैं।डिस्को डिस्को तथा क्लब 97 से 1980 में इसकी शुरुआत हुई, लान क्वाई फॉंग को अब एक ऐसे रंग-बिरंगे वेन्यू में बदल दिया गया है जहां आप क्लबिंग, डांसिंग, ड्रिंकिंग इत्यादि कर सकते हैं, यहां पर लगभग 100 अलग-अलग तरह के बार, रेस्टोरेंट, पब तथा क्लब हैं, जो कि स्काईस्क्रेपरों से घिरे हुए रहते हैं।इस जगह को आम भाषा में एल के एफ कह दिया जाता है और यह थि्येटर लेन‌ तथा डिएग्युलर स्ट्रीट ‌के‌ पास‌ सेंट्रल एरिया की स्मॉल स्ट्रीट में स्थित है, यहां पर आपको विभिन्न प्रकार की बीयर तथा कॉकटेल मिल जाएगी, जिनकी कीमत लगभग ₹300 से ₹1000 के बीच होती है।

इस जगह को ढूंढना मुश्किल नहीं है, आपको बस कुछ देर एमटीआर एग्जिट डी2 की सवारी करनी पड़ेगी, तत्पश्चात केवल 5 मिनट थोड़ा सा पैदल चलना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त आप यहां पहुंचने के लिए बस नंबर 12एम, 13, 40एम की सवारी भी कर सकते हैं।लान क्वाई फॉंग आने‌और घूमने के लिए शुक्रवार तथा शनिवार सबसे उत्तम दिन साबित होते हैं, क्योंकि इन दिनो यहां पर ढ़ेर सारे स्टेज शो किए जाते हैं तथा डिनर का नजारा बेहद दिलकश होता है।

विक्टोरिया पार्क

Source www.google.com

ना केवल विक्टोरिया पार्क सबसे व्यस्त पार्को में से एक गिना जाता है, बल्कि यह उन कुछ चुनिंदा जगहों में से एक हैं जहां, यदि आप हांगकांग जाते हैं तो आपको जरुर जाना चाहिए। यहां आपको काफी हद तक इंडोनेशियन माहौल मिलेगा, और इंडोनेशियन कर्मचारी, जो कि की विभिन्न इंडोनेशियन भाषा और संस्कृतियों का प्रदर्शन करते हैं, उदाहरण के लिए जावा, सूंडा, सस्क लॉंबोक, समावा-सुंब्वा, और इसी प्रकार के कई अन्य, यह सब के सब उस क्षेत्र को, अपनी परंपरागत पोशाकों से भरे रखते हैं।अगर आप यहां के कर्मचारियों के साथ थोड़ी देर बात करने रुके, तो आप देखेंगे कि वे यहां पर टेनिस व बास्केटबॉल खेलते हैं, जोगिंग करते हैं, मार्शल आर्ट की प्रेक्टिस करते हैं, यह सब एक खास स्थल पर जो कि न कॉजवे बे में स्थित है। जो कि वान चाइ डिस्ट्रिक्ट का ही एक हिस्सा है।

आपको विक्टोरिया पार्क तक जाने के लिए ढेर सारी बसें तथा ट्रैम मिल जाएंगी, वे सब अलग-अलग रास्तों से होते हुए विक्टोरिया पार्क तक पहुंचती है। अगर आप यहां किसी ऐसे समय पहुंचे, जब जश्ने के कारण यह पर सामान्य से बेहद अधिक भीड़ है तो पर्यटक एमटीआर कॉजवे बे तथा 'टिन हाउ स्टेशन' के जरिए भी यहां पहुंच सकते हैं।विक्टोरिया पार्क के आसपास ऐसे हलचल भरे समारोहों के उदाहरण है, लूनर न्यू ईयर के अवसर पर हांगकांग का फ्लावर शो, और आमतौर पर रविवार को होने वाला सिटी फॉरम। अगर आप विक्टोरिया पार्क जाना चाहते हैं तो रविवार के साथ-साथ शनिवार भी एक अच्छा दिन है, पर इस बात का ध्यान रखें कि शनिवार को भी विक्टोरिया पार्क भीड़ से भरा हुआ रहता है।

स्काई 100 अब्जरवेशन डैक्

Source www.google.com

जैसे कि इसके नाम से पता चलता है, प्रसिद्ध स्काई 100 हांगकांग ऑब्जरवेशन डेक, दुनिया की चौथी सबसे ऊंची इमारत की 100वीं मंजिल पर स्थित है, जिनमें से अन्य तीन सबसे ऊंची इमारतें हैं, अंतर्राष्ट्रीय कॉमर्स सेंटर, शंघाई वर्ल्ड फाइनेंशियल टावर, तथा बुर्ज खलीफा। हांगकांग का यह रिट्ज़-कार्लटन इस इमारत की ऊपरी 17 मंजिलों में स्थित है (102 से लेकर 118), ऑब्जरवेशन डैक् के ठीक उपर, जो कि इसे दुनिया का सबसे ऊंचाई में स्तिथ होटल बनाता है। यह संख्याएं अपने आप में बेहद हैरतअंगेज हैं, इसके अतिरिक्त 100वीं मंजिल में स्थित स्काई100 ऑब्जरवेशन डैक् आपको पूरे हांगकांग का 180 डिग्री का बेहद ही खूबसूरत नजारा प्रदान करता है।स्काई100 ऑब्जरवेशन डैक्, 100/एफ, आईसीसी टॉवर, 1 आष्टी्न रोड वेस्ट, कोउलून में स्थित है। यहां पहुंचने के लिए आपको एक एलीवेटर की सवारी करनी पड़ेगी क्योंकि जोकि आपको सिर्फ 60 सेकेंड में 100वीं मंजिल पर पहुंचा देगा।

आपको अगर यह लगता है कि इन चकरा देने वाली ऊंचाइयों तक पहुंचना ही अपने आप में बड़ी बात है, तू दिल थाम लीजिएगा क्योंकि इंडोर ऑब्जरवेशन डैक् आपकी रूह को सुकून और स्थानीय लोगों की क्रिएटिविटी को बढ़ावा देता है। ना केवल यही उजले दिन में हांगकांग का बेहतरीन नज़ारा देता है बल्कि रातों में भी एक दिलकश नज़ारा प्रदान कर के लोगों का दिल जीत लेता है। हमारी सलाह है कि आप यहां पर 5:00 बजे जाएं और हांगकांग शहर को हल्के-हल्के रोशनी में नहाता हुआ नजारा देख कर मंत्रमुग्ध हो जाए।क्योंकि यह स्काई100 ऑब्जरवेशन डैक् पर्यटकों की बीच काफी अधिक प्रसिद्ध है, इस इमारत के मैनेजमेंट नहीं ऐसे कुछ कदम उठाए हैं जिनके द्वारा आपकी स्काई100 ऑब्जरवेशन डैक् की यात्रा और ज्यादा यादगार हो जाएगी, जिनमें से एक हैं स्काय हाय फन मिरर तथा स्काय हाय 3 डि हांगकांग स्ट्रीट।यहां पर बहुत सारी मुफ्त वर्कशॉप भी हैं, जिनसे आप अपनी रचनात्मक शक्ति को बढ़ा सकते हैं और अपनी छुट्टियों को यादगार भी बना सकते हैं। इस इमारत के अंदर जाने वाली एंट्रेंस सीधे-सीधे एलिमेंट्स मौल, लेवल2(मेटल जोन) से जोड़ी हुई है, तथा एग्जिट सी1 डी1 एमटीआर कोउलून स्टेशन से आप यहां पहुंच सकते हैं।टिकटों की कीमत प्रति व्यक्ति ₹1400 तथा दो व्यक्तियों के लिए ₹3600 है साथ ही साथ एक चाइल्ड पैकेज भी मिलता है, जब आप शिखर पर पहुंचकर यादगार के तौर पर तस्वीरें लेना चाहें तो उसके लिए आपको साथ में ₹900 अतिरिक्त देने होंगे।

Related articles

From our editorial team

अंत

हमें पता है कि पहले आपको अपने लिए एक बढ़िया ट्रैवल सपाट चुनने मे काफी परेशानी आ रही होगी पर हमारे इस अनुच्छेद ने आपकी कभी मदद की होगी। जल्द से जल्द एक जगह डिसाइड कर ले जहां जाने का आप का मन है और फिर उस जगह का आनंद उठाइए।