आज के टॉप ५ ब्लूटूथ हेडफोन्स: संगीत सुनने का अंदाज़ ही बदल दीजिये और अपने मनपसंद गानों में वो सुर और ताल पाइये जो आपने शायद पहले सुना होगा (२०२०)

आज के टॉप ५ ब्लूटूथ हेडफोन्स: संगीत सुनने का अंदाज़ ही बदल दीजिये और अपने मनपसंद गानों में वो सुर और ताल पाइये जो आपने शायद पहले सुना होगा (२०२०)

अगर आप भी सर्वोत्तम ब्लूटूथ हेडफोन की तलाश में है तो आप यहां बिल्कुल सही जगह पर आए हैं । हम आपके लिए सर्वोत्तम 5-5 बेस्ट हेडफोंस लाए हैं अलग-अलग बजट के हिसाब से, तो आपको जो पसंद आए आप वह खरीद लीजिए । साथ में हमने आपको हेडफोंस के बारे में पूरी जानकारी दी है दो कि आपकी एक अच्छी च्वाइस बना सके । अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें ।

Related articles

ब्लूटूथ हेडफ़ोन खरीद के लिए मार्गदर्शिका

ब्लूटूथ तकनीक का आविष्कार ही 90 के दशक के अंत में हुआ इसीलिए इस तकनीक से लैस ताररहित हेडफ़ोन भी काफी बाद में बाज़ार में आये| कुछ साल पहले तक ऐसे ताररहित हेडफ़ोन को विभिन्न कारणों से ज्यादा उपयुक्त नहीं समझा जाता था पर समय के साथ और तकनीकी विकास की मदद से इनमे काफी बदलाव हुए और धीरे धीरे इन हेडफोन की गुणवत्ता इतनी बढ़ गयी की अब तो ये बाज़ार में काफी लोकप्रिय हो चुके हैं| इनकी लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है की कुछ मोबाइल फ़ोन कंपनियां तो अपने फ़ोन में तार वाले इयरफोन लगाने के लिए स्लॉट देना ही बन्द कर चुकी हैं| इस लोकप्रियता के कारण अब बाज़ार में बहुत उत्तम क्वालिटी के ब्लूटूथ हेडफोन मिलने लगे हैं| और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने ऐसे हेडफोन खरीदने के लिए कुछ टिप्स तैयार किये हैं और कुछ चुनिन्दा बेहतर क्वालिटी वाले हेडफोन की सूचि भी बनायीं है जिसे देखकर आप अपने लिए सही विकल्प चुन सकते हैं|

हैडफ़ोन खरीदने से पहले आपको क्या जानना ज़रूरी है?

ध्वनी गुणवत्ता और ऑडियो कोडेक

तार रहित हेडफोन ब्लूटूथ तकनीक के ज़रिये ही किसी उपकरण से जुड़ सकते हैं हालाँकि बीते वर्षो में ऐसे हेडफोन बहुत अच्छे नहीं हुआ करते थे| परन्तु तकनीकी विकास के साथ ऑडियो कोडेक काफी विकसित हुए हैं| ऑडियो कोडेक मूलतः वो सॉफ्टवेयर होते हैं जो ध्वनी को एक सिरे पर इनकोड और दुसरे सिरे पर डिकोड करते हैं और ये सॉफ्टवेयर हेडफोन और ध्वनी उत्पन्न होने वाले उपकरण (ज़्यादातर मोबाइल फ़ोन) पर काम करना चाहिए| यह सॉफ्टवेयर आधुनिक और सबसे अच्छा माना जाने वाला प्रकार है जिसको काम करने के लिए कुछ विशिष्ठ हार्डवेयर की आवश्यकता पड़ती है| फिलहाल ये सिर्फ कुछ ही मोबाइल फ़ोन जैसे की सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 या कुछ अन्य नए मोबाइल फ़ोन पर काम करता है| वैकल्पिक रूप से यह एक अच्छा सॉफ्टवेयर है और ये ज़्यादातर एंड्राइड उपकरणों पर काम करता है| ब्लूटूथ हेडफोन लेने से पहले उसके ऑडियो कोडेक के बारे में जान ले की वो आपके मोबाइल उपकरण पर भी काम करेगा या नहीं|

बैटरी क्षमता

बैटरी से कार्य करने वाले किसी भी उपकरण में बैटरी की क्षमता बहुत महत्वपूर्ण होती है और ऐसे ब्लूटूथ हेडफोन के लिए तो और भी ज़रूरी है| आपको ये बिलकुल अच्छा नहीं लगेगा की आपके हेडफोन की बैटरी बहुत जल्दी समाप्त हो जाये और आपको उसे बार बार चार्ज करना पड़े| अलग अलग ब्रांड के उत्पाद में अलग अलग क्षमता वाली बैटरी लगी होती है और ये आपका विशेषाधिकार है की आप हेडफोन खरीदने से पहले इसके बारे में जान ले| एक ज़रूरी बात और ध्यान में रखने लायक है की कंपनी के द्वारा बताई गई बैटरी क्षमता एक औसत इस्तेमाल के अनुसार दी जाती है अतः आप जब देखें अगर बैटरी की क्षमता 10 घंटे की बताई गई है तो अपने अंदाज़ से 1 या 2 घंटे कम करके जाने इससे आपको अपनी ज़रूरत के मुताबकि सही अंदाजा हो जायेगा और ये भी ध्यान रखें की बैटरी की क्षमता समय के साथ कुछ कम भी होती रहती है|

कीमत

किसी भी उत्पाद की कीमत उस उत्पाद को खरीदने का निर्णय लेने में एक महत्वपूर्ण कारक होता है और ब्लूटूथ हेडफोन इस नियम से अलग नहीं| ज़्यादातर बेहतर हेडफोन अच्छी खासी कीमत में आते हैं और अब तक का विवरण पढने के बाद आप भी ये जान चुके होंगे की ऐसा क्यूँ होता है| बहरहाल हमने आपकी इस उलझन को सुलझाने के लिए दो सूचियाँ बनाई हैं जिसमे से एक में तो सर्वोत्तम 5 हेडफोन दिए गए हैं और दूसरी सूचि में औसत बजट में उत्तम क्वालिटी के हेडफोन दिए गए हैं|

सर्वोत्तम 5 ब्लूटूथ हेडफोन

सोनी -1000एक्स म3

यह एक असाधारण हेडफोन है जिसमे अपने जैसे अन्य उत्पादों से ज्यादा खूबियाँ हैं| इस अतुलनीय हेडफोन की सबसे बड़ी खूबी इसमें मौजूद “त्वरित ध्यान मोड” की है जिसकी मदद से आप बिना हैडफ़ोन निकाले अपने आस पास लोगों की बातों को सुन भी सकते हैं और बातचीत कर भी सकते हैं| इसकी दूसरी खूबी डिजिटल शोर रद्द की है जो आपके आस पास मौजूद शोर के मुताबिक एडजस्ट होता है और अतिरिक्त शोरगुल को ख़त्म या बहुत कम कर सकता है| इस पर टच सेंसर लगे हैं जो बहुत आसानी से गानों को बदलने या ध्वनी स्तर को बदलने में सहायक होते हैं| सोनी एप्प के ज़रिये इन हेडफोन को कण्ट्रोल किया जा सकता है| पूरा चार्ज होने पर ये 30 घंटे तक काम कर सकता है और इसमें क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी भी है जिससे मात्र 10 मिनट चार्ज करने से ये 5 घंटे तक काम करने के लिए चार्ज हो जाता है| रूपए 26,990 की कीमत के साथ ये बिलकुल भी सस्ता उत्पाद तो नहीं है परन्तु इसकी खूबियाँ और ध्वनी की उच्चतम क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए ये बिलकुल मुनासिब है| आप इसे अमेज़न से खरीद सकते हैं

बोस नॉइज़ कान्सल्लिंग हेडफोन 700

अगर आप एक ऐसा हेडफोन चाहते हैं जो की आपको बेहतर क्वालिटी की साउंड दे सके और साथ ही आपके कॉल्स पर भी उतना अच्छा काम कर सके तो बोस का ये हेडफोन आपके लिए है| बोस कंपनी के उत्पाद वैसे भी अपनी उच्च क्वालिटी की साउंड के लिए जाने जाते हैं और ये हेडफोन तो और भी कई ऐसे फीचर के साथ आता है जो कहीं और नहीं मिलते| जैसे की ये हेडफोन ब्लूटूथ 5.0 पर काम करता है जिसका मतलब है की इसका दायरा और भी ज्यादा होता है और ये ज्यादा उपकरणों के साथ जुड़ सकता है| इसमें बेजोड़ 4 अनुकूलक माइक्रोफोन लगे हैं जो आपकी आवाज़ को बाहर के शोर से अलग और साफ़ सुना सकते हैं| इसका नॉइज़ कैंसलेशन सिस्टम एक नहीं दो नहीं बल्कि पुरे 11 स्तर तक के विकल्प आपको देता है और आप हर बार अपनी ज़रूरत के हिसाब से चुन सकते हैं| इसकी साइड्स में टच सेंसर लगे होते हैं जिसकी मदद से आप गानो को बदल सकते हैं और ध्वनी को नियंत्रित कर सकते हैं और इसके लिए आपको बार बार अपने फ़ोन को नहीं उठाना पड़ता| अपने काफी हलके वज़न और इयर कप के डिजाईन के कारण ये लगाने में काफी आरामदायक होते हैं| इसकी बैटरी क्षमता 20 घंटे की है जो की बहुत अच्छी है और इस हेडफोन की कीमत रूपए 34,499 है| आप इसे बोसइंडिया से खरीद सकते हैं

सेन्हेसर मोमेंटम वायरलेस 3.0

सेन्हेसर कंपनी का नया हेडफोन बाज़ार में उपलब्ध है और ये हेडफ़ोन बहुत ही आकर्षक है| इस हेडफोन में सेन्हेसर कंपनी की विशिष्ट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो इसमें आने वाली आवाज़ को बहुत साफ़ बनती है और इसके बास के स्तर को उत्तम बनाती है| एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन वाले नॉइज़ गार्ड बाहर के शोरगुल को काफी कम करने में सहायक होते हैं और आप इनके ज़रिये जो भी सुनना चाह रहे हों उसे ज्यादा ध्यान से सुन पाते हैं| ये हेडफोन ब्लूटूथ 4.0 पर काम करता है और किसी भी उपकरण से ज्यादा जल्दी पेअर करने के लिए इसे एनएफसी तकनीक भी शामिल की गयी है| इसकी बैटरी क्षमता 19 घंटे की है जो बहुत बेहतर है| ये बैटरी क्षमता एक्टिव नॉइज़ गार्ड के साथ होती है और नॉइज़ गार्ड के बिना तो ये 25 घंटे तक काम करता है| इसपे लगे हुए लेदर के इयर पैड इसको एक प्रीमियम लुक तो देते ही हैं साथ ही ये लगाने में काफी आरामदायक होते हैं| ये हेडफोन डिस्काउंट के साथ 7,490 रूपए में मिल जाता है| आप इसे अमेज़न से खरीद सकते हैं

ऑडियो टेकिना एटीज- म50

ऑडियो टेकिना कंपनी के इस हेडफोन की बैटरी क्षमता सबसे ज्यादा है जो की एक बार पूरा चार्ज होने पर अतुलनीय 40 घंटे तक काम कर सकता है| ये हेडफोन अपने यूनिक 45मिमी के अपेर्चर के साथ आता है जो उच्च आवृत्ति पर भी बेहतर और साफ़ आवाज़ देता है और इसकी बास भी काफी बेहतर होती है| ये ब्लूटूथ 5.0 पर काम करता है जिससे ये ज्यादा दायरे में अच्छा काम कर सकता है और इसपर ज्यादा उपकरण जोड़े जा सकते हैं| ये टच कण्ट्रोल भी सपोर्ट करता है और वोइस असिस्ट भी बखूबी काम करता है| इसके इयर कप में माइक लगे होते है जो कॉल करने की सुविधा देते हैं| इसका हेड बैंड उच्च क्वालिटी की प्लास्टिक से बना होता है और इसके इयर कप के ऊपर काफी अच्छी पैडिंग की गयी है जिससे ये काफी हलके और आरामदायक होते हैं| डिजाईन में ये हेडफोन कुछ पुराना लुक लिए हुए है पर इस्तेमाल करने में काफी सुलभ है| इस हेडफोन की कीमत रूपए 12,949 है, आप इसे अमेज़न से खरीद सकते हैं

बेयेर डायनामिक अमिरोन वायरलेस

सबसे उत्तम को सबसे आखिरी में बताने के लिए बचा के रखा गया है तो आइये इसके बारे में भी जान लीजिये| बेयेर डायनामिक अमिरोन वायरलेस, जी हाँ सबसे अच्छे और उच्च तकनीक के हेडफोन जो की सबसे उम्दा साउंड क्वालिटी दे सकते हैं क्यूंकि सबसे उम्दा तकनीक का इस्तेमाल भी इन्ही में होता है जो है टेस्ला तकनीक और क्वालकॉम जिससे ब्लूटूथ ट्रांसमिशन और भी बेहतर हो जाता है| इसमें आने वाली ध्वनी कुछ इस प्रकार से नियंत्रित की जा सकती है की आपको हमेशा बेहतर आवाज़ सुने पड़े चाहें आप जिस भी उपकरण से इसे जोड़ रखे हों| एप्प की मदद से आप इसमें अपनी मनपसंद साउंड प्रोफाइल बना सकते हैं, इसके टच पैड की संवेदनशीलता को नियंत्रित कर सकते है, अपने रोज़मर्रा की चुनिन्दा धुनों को भी ट्रैक कर सकते हैं| इसका नर्म हेडबैंड अल्कान्त्रा और एल्युमीनियम से बना काफी आकर्षक डिजाईन का होता है| ये हेडफोन हर किसी के लिए तो बेशक नहीं है लेकिन अगर आप जीवन में सबसे बेहतर चीज़ों को अहमियत देते हों तो एक बार इसे भी देख लेना चाहिए| इसकी कीमत 58, 999 रूपए है जो ऐसे उच्च क्वालिटी के उत्पाद के लिए मुनासिब लगती है| आप इसे अमेज़न से खरीद सकते हैं

5 सर्वोत्तम बजट ब्लूटूथ हेडफोन

म आई सुपर बास वायरलेस हेडफोन

म आई कंपनी के ये नए आकर्षक हेडफोन काफी आकर्षक लगे क्यूंकि इनमे कुछ ऐसे नए फीचर हैं जो आपको भी आकर्षित कर सकते हैं| सबसे पहले ये जान ले की ये ब्लूटूथ पर काम करता है जो इस क्षेत्र में सबसे नया फीचर है और इससे इन हेडफोन को बड़े दायरे में इस्तेमाल करने की स्वतंत्रता मिलती है और साथ ही इसकी साउंड क्वालिटी भी और अच्छी होती है| 40 एमएम का डायनामिक ड्राईवर आपको ध्वनी का बेहतर अनुभव कराती है और बास को भी अच्छा बनती है| इससे आप कॉल भी कर सकते हैं क्यूंकि इनमे माइक बने होते हैं जो वोइस असिस्टेंट पर भी काम कर सकने में सक्षम होते हैं| 20 घंटे की बैटरी क्षमता होती है और इसके साथ ही ये तार लगा के भी काम में लिए जा सकते हैं अगर इनकी बैटरी ख़त्म हो जाये तो| इसका डिजाईन काफी अच्छा है और ये इस्तेमाल करने में भी काफी आरामदायक है क्यूंकि इनके इयर कप आपके कान के हिसाब से एडजस्ट किये जा सकते हैं| इनकी कीमत रूपए 1652 है| आप इसे अमेज़न से खरीद सकते हैं

जेबीएल इनफिनिटी ग्लाइड 500 वायरलेस हेडफोन

अगर आपके मन में ख्याल आये की एक हेडफोन जो की बजट में तो हो ही साथ में बेहतर क्वालिटी का भी हो तो जेबीएल ग्लाइड 500 आपके लिए सही विकल्प हो सकता है| इसमें इक्वलाइज़र के दो मोड दिए गए हैं जो बास के नार्मल और फुल मोड के लिए बने हैं और आप इसे अपनी ज़रूरत के मुताबिक चुन सकते हैं जो की निर्भर करता है की आप क्या सुनना चाहते हैं| साउंड की अनुकूलतम सेटिंग्स के साथ इसकी बैटरी क्षमता 20 घंटे की होती है और इसे क्विक चार्जिंग की सुविधा भी होती है जिससे आप इसे मात्र 10 मिनट चार्ज करके 2 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं| इसमें हैंड्स फ्री कालिंग है और वोइस असिस्टेंट में गूगल और सीरी दोनों पर काम कर सकता है| इसका डिजाईन बेहद आकर्षक और आरामदायक है और काफी हल्का भी होता है| इसे मोड़ा भी जा सकता है जिससे इसको ले जाने के लिए पैक करने पर ये ज्यादा जगह नहीं घेरता| पॉवर और ध्वनी नियंत्रण के लिए इसमें बटन भी दिए गए हैं और इसकी कीमत रूपए 1699 है, आप इसे अमेज़न से खरीद सकते हैं

बौल्ट ऑडियो प्रोबास वायरलेस ब्लूटूथ हैडफ़ोन

बौल्ट ऑडियो प्रोबास एक अच्छा वायरलेस हेडफोन है जिसमे माइक भी लगा है जिससे आप संगीत तो सुन ही सकते हैं साथ में कॉल वगैरा अटेंड भी कर सकते हैं| उच्च क्वालिटी की साउंड के साथ ये बेहतरीन बास भी देता है जो आपको अपने संगीत का भरपूर आनंद लेने में सहायक होता है| वज़न में हल्का और आरामदायक होने के कारण इसे काफी देर तक लगाये रखा जा सकता है| पूरा चार्ज होने पर इसकी बैटरी 48 घंटो तक काम कर सकती है| ये क्षमता इस श्रेणी के उत्पादों में सबसे ज्यादा है| इसके साथ इसमें लगाने के लिए तार भी दिए जाते हैं की अगर इसकी बैटरी ख़त्म हो जाये और आप इसे तुरंत इस्तेमाल भही करना चाहते हों तो कर सकें| 10 मीटर तक काम कर सकने के लिए ये ब्लूटूथ 4.2 पर काम करता है| आपके मध्यम बजट में आने वाले इस हेडफोन की कीमत रूपए 1499 है,आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं

लीफ बास वायरलेस हेडफोन

अगर आप चाहते हैं की उचित कीमत के साथ हेडफोन में ढेर सारे फीचर भी हो तो लीफ बास का ये हेडफोन आपको देखना चाहिए| इस हेडफोन में बेहतर क्वालिटी का हाई फाई माइक लगा है जो बात करने को और सुगम बनता है और ब्लूटूथ 4.1 पर काम करने के कारण ये इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा बड़ा दायरा भी देता है| लगातार संगीत सुनते रहने पर इसकी बैटरी 10 घंटे तक काम कर सकती है और स्टैंडबाय मोड में तो ये अविश्वसनीय 200 घंटे तक काम कर सकती है| ये बहुत आरामदायक होता है और जल निरोधक भी होता है जिस वजह से व्यायाम इत्यादि के दौरान भी इनका इस्तेमाल आराम से किया जा सकता है| इनके एर्गोनोमिक डिजाईन की वजह से बाहर का शोरगुल काफी कम हो जाता है और आप अपनी पसंद के संगीत का बेहतर आनंद ले सकते हैं| इनमे लगे हुए हुए कंट्रोल्स की मदद से आप गानों को बदल सकते हैं, ध्वनी नियंत्रित कर सकते हैं या फिर काल भी अटेंड कर सकते हैं| रूपए 999 कीमत होने की वजह से आप इने बहुत आसानी से ले सकते हैं| आप इसे अमेज़न से खरीद सकते हैं

एन्वेंट बूमबड इ टी-001

एन्वेंट बूमबड की खूबी है वोइस क्लैरिटी तकनीक जिससे इनमे आने वाली ध्वनी बहुत ही साफ़ होती है और ब्लूटूथ की लेटेस्ट तकनीक होने की वजह से आप इसमें दो अलग अलग उपकरणों को एक साथ जोड़ सकते हैं| इस तकनीक की सहायता से आप दोनों उपकरणों को एक साथ नियंत्रित कर सकते हैं| जैसे की आप अगर एक उपकरण पर फिल्म देख रहे हों और तभी आपकी कॉल आ जाती है तो आप सीधे अपनी कॉल को अटेंड कर सकते हैं और फिल्म अपने आप पॉज हो जाती है| ये जानने के लिए की कॉल किसका है आपको अपने फ़ोन में देखने की ज़रूरत नहीं क्यूंकि इस दिए गए पि ए फीचर की मदद से किस नंबर से कॉल आ रही है ये सुने पड़ जाता है| पूरा चार्ज होने पर संगीत के लगातार बजने पर इसकी बैटरी 10 घंटे तक काम करती है और इसका स्टैंडबाई टाइम 200 घंटे का होता है| लगाने में ये हेडफोन काफी आरामदायक होता है क्यूंकि इसका हेडबैंड समायोज्य होता है और इसके इयर कप काफी नर्म होते हैं| इनकी कीमत रूपए 1499 है| आप इसे अमेज़न से खरीद सकते हैं

Related articles
From our editorial team

यकीन से ऑर्डर करें

हम आशा करते हैं कि आपने पूरा अनुच्छेद पढ़ लिया होगा और आप हमारे इस अनुछेद से संतुष्ट होंगे । यह सूची हमने बेहद रिसर्च करके बनाई है और आप इसके लिए हम पर यकीन कर सकते हैं । अगर आप कोई भी हेडफोन खरीदना चाहते हैं तुमने उसके लिए कभी से बाद में दिए हुए हैं आप वहां से उन्हें खरीद सकते हैं । पूरा अनुच्छेद पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ।