हैवी लहंगा किसको चुनना चाहिए? और आप किन-किन मौकों पर इन्हें पहन सकतीं है, पूरी जानकारी के साथ: यहां टॉप 10 लहंगा डिजाइंस उपलब्ध है, वो भी 10,000 रुपए के अंदर (2020)

हैवी लहंगा किसको चुनना चाहिए? और आप किन-किन मौकों पर इन्हें पहन सकतीं है, पूरी जानकारी के साथ: यहां टॉप 10 लहंगा डिजाइंस उपलब्ध है, वो भी 10,000 रुपए के अंदर (2020)

यह सत्य है की भरी लहंगा भी बड़ी आसानी से मैनेज किया जा सकता है। इसी वजह से इस पोशाक को भारत के लगभग हर राज्य में पसंद किया जाता है।यह शादी के दौरान युवतियों के लिए एक पसंदीदा विकल्प बन गया है। लहंगा रिसेप्शन के दौरान आमतौर पर पहनने लिए चुना जाता है। इस लेख में दिए गए लहंगे बजट और शैली के हिसाब से पर्याप्त विविधता रखते है। ऐसे ही लहंगों की यहाँ कुछ शानदार सूची तैयार की गई हैं,एक बार अवश्य देखें।

Related articles

हैवी लहंगा का फ़ैशन ।

एक भारतीय साड़ी के विपरित लहंगा पहनने और संभालने में काफी आसान होता है :- हैवी लहंगा भी बड़ी आसानी से मैनेज किया जा सकता है। इसी वजह से इस पोशाक को भारत के लगभग हर राज्य में पसंद किया जाता है।यह शादी के दौरान युवतियों के लिए एक पसंदीदा विकल्प बन गया है। कई मान्यताओं के साथ, लहंगा रिसेप्शन के दौरान आमतौर पर पहनने लिए चुना जाता है। आपके लिए चुनने के लिए कपड़े, बजट और शैली में पर्याप्त विविधता है। हम यहाँ कुछ शानदार हैवी लहंगा की सूची तैयार की गई हैं।

हैवी लहंगा किसको चुनना चाहिए?

Source weddingz.in

कोई भी लड़की या महिला जो अपना हैवी लहंगा सबको दिखाना चाहे वह इसे पहन सकती है :- पर यह हर किसी के लिए और हर उत्सव के लिए नहीं। खास करके ब्राइडल लहंगा सिर्फ दुल्हन या फिर अन्य खास महिलाओं के लिए होता है।

आप ब्राइडल लहंगा को किसी पार्टी या सामूहिक फंक्शन पर पहन सकती हैं :- पर इस बात का खास ध्यान रखें कि आप यह किसकी शादी पर पहन रही है।यदि आप इसे किसी खास की शादी में पहन रही है तो एसएस सीरीज और मेकओवर को सरल रखें। तो शादी के अवसरों पर कौन सा हैवी लहंगा ट्राई करना चाहिए? जवाब यहाँ प्राप्त करें।

#1 दुल्हन ।

Source weddingz.in

बिना किसी भी शक के यह कहना बिल्कुल उचित है कि हैवी लहंगा सिर्फ दुल्हन के लिए होता है :- इसकी वजह है कि उसको सबकी अटेंशन और फोकस चाहिए होता है। इसके लिए बेहतरीन रंग है मस्टर्ड, यैलो, ग्रीन, रेड विद स्वारोस्की क्रिस्टल और सिक्विन एंब्रॉयडरी अच्छी चॉइस है।

इन दिनों पीच, पिंक, स्काई ब्लू, राम ग्रीन जैसे रंग बहुत ही चलन में है :- वो इस दिन की सबसे खास महिला होती है तो उसका सबकी प्रशंसा लेना तो बनता ही है। दुल्हन सबसे खुश महिला होती है तो उसकी खुशी की झलक उसके कपड़ों में भी झलकना जरूरी है।


#2 दूल्हे या दुल्हन की मां ।

दूल्हे या दुल्हन की मां का भी स्टनिंग दिखाई देना भी उतना ही जरूरी है :- इसलिए ये दोनों महिलाएं हैवी वर्क लहंगा ट्राई कर सकते हैं। अगर वो पूरे दिन के कामों में बहुत ही व्यस्त रहीं है तो उनके लिए नेट के लहंगा को ट्राइ करना बेस्ट रहेगा। ऐसे लहंगा हैवी वर्क के तो होते हैं पर इनका वजन काफी हलका होता है। इसके रंग भी एक्सीलेंट होते हैं।

#3 होने वाली मां (गोद भराई की रसम) ।

एक महिला निश्चित रूप से अपनी शादी के दिन असीम आनन्द में है लेकिन, जब वह माँ बनती है तो वह अधिक आनन्दित होती है :- उसकी मातृत्व का जश्न मनाने का एक दिन है गोद भराई की रस्म। एक पारंपरिक बेबी शॉवर सेरेमनी के दिन होने वाली मां का सबसे सुंदर दिखना सबसे जरूरी है। यह एकदम सही समय है जब वो हैवी वर्क लहंगा को पहन सकती है। जाहिर सी बात है. कुछ सालो बाद वो दुबारा इस लहंगा को पहनना पसंद नहीं करेगी। इस अवसर पर माता की खूबसूरती दिखना भी बहुत जरूरी है।

टॉप 10 लहंगा डिजाइंस जिसे आप 1,0000 रुपए के अंदर खरीद सकते हैं।

अगर आप अपनी शादी के लिए ऐसे स्टनिंग लहंगा खरीदना चाहते हैं जिसकी कीमत 10,000 रुपए ज्यादा ना हो :- तो यहां हमने एक सूची तैयार की है जो आपको आपके खास दिन पर क्लासी और बेहतरीन लुक देने में मदद करेगी।

#1 ग्रीन एंब्रॉयडरी लहंगा चोली जैकेट के साथ ।

यह 2 लेयर वाला लहंगा जिसकी जैकेट पर बहुत ही हेवी डिजाइन और एंब्रॉयडरी है :- यह स्टनिंग जैकेट सिक्विन की बनी है। इस लहंगा को चोली के सेम डिजाइन के साथ पेयर किया गया है। दोनों का रंग हरा है। यह नेट एंब्रायडर्ड और जैक्वार्ड वोवन से बनी है। इस के साथ नेट का दुपट्टा है जिसपर लेस और एंब्रॉयडरी है। इस लहंगा को सिर्फ ड्राई क्लीन किया का सकता है। लहंगा 44 इंच लम्बा ही। और चोली 2.5 मीटर की है। इसका वजन 2.5 किलो ग्राम है। यह हरा लहंगा दुल्हन के पहनने के लिए भी अच्छी चॉइस है। इसको शादी या रिसेप्शन किसी भी उत्सव पर पहने। इसको आप पनाशइंडिया.कॉम से 9,084 रुपए में खरीद सकते हैं।

# 2 मेसमेराइजिंग ब्लू रंग का डिजाइनर कशीदाकारी बंगलोरी सिल्क लहंगा चोली ।

Source peachmode.com

यह स्टनिंग लहंगा चोली आपके जीवन के खास दिन को यादगार बना देगा :- इसका स्पेशल डिजाइन एंब्रॉयडरी और ड्रेपिंग स्टाइल बहुत ही बेहतरीन है। ब्यूटी और एलिगेंस का परफेक्ट कंबो है। यह लहंगा किसी भी शादी फंक्शन में आपकी अट्रैक्शन और एलिगेंस को चार चांद लगा सकते हैं।

यह लहंगा चोली सातिन के कपड़े का है,इसमें लेयर्स है और साथ में नेट का दुपट्टा है :- यह सेमी-स्टिच्ड ड्रेप 0.80 मीटर टॉप और 42 से 44 इंच स्कर्ट के साथ आता है। अस्तर साटन सामग्री का है, और दुपट्टा प्योर का है। वॉश केयर इंस्ट्रक्शन का कहना है कि इसे ड्राईक्लीन होना चाहिए। इस लहंगा को आप पीचमोड.इन से 3,309 रुपए में खरीद सकते हैं।

# 3 वाइन लेहेंगा चोली वीवर्स फ्लावर पॉट मोटिफ्स और बेज सिल्क दुपट्टा के साथ ।

इस प्योर सिल्क लहंगा में वाइन ह्यूज के साथ फ्लॉवर पोट मोटिफ को बुना हुआ है :- कमर से उनको सिक्विन की लेस के साथ और जरी का इस्तेमाल करके हाईलाइट किया गया है इसमें जरी, जरदोजी और सिक्विन की एंब्रॉयडरी है। इस के चोली पर बुनी हुई बूटियां बनी है।

इसकी चोली कि आधी बाजू है गोल ग्ला है और ड्रॉप कट आउट बैक है :- इसका दुपट्टा कंट्रास्ट में हेज़ल वुड बेज़ सिल्क कलर का है। ब्लाउज 16 इंच का है और एक कैनकन के साथ आता है। यह सुखदायक, उत्तम दर्जे का और सुरुचिपूर्ण दिखता है। दुल्हन या महिलाओं के लिए एक आदर्श विकल्प जो भारी लेहेंगा चाहते हैं लेकिन इसे उत्तम दर्जे का रखना चाहते हैं। इसमें एक साइड जिप है जो आपको आराम से लहंगा पहनने में भी मदद करेगा। यह लहंगा चोली सभी शादी के अवसरों, संगीत, मेहँदी, रिसेप्शन, आदि के लिए चल जाता है। इसकी कीमत कलिकाफैशन.कॉम से मात्र 9,180 रुपए है।

# 4 डार्क ग्रीन नेट डिज़ाइनर हैवी सेक्विन वर्क के साथ फ्लार्ड लेहेंगा चोली ।

Source www.saree.com

यह एक भव्य डार्क ग्रीन रंग का लहंगा चोली है जो बेज्वेल्ड टोन के साथ पारंपरिक उत्सवों पर पहनने के लिए बनाया गया है :- यह नेट का लहंगा इन्नर लाइनिंग और मैचिंग नेट ब्लाउस के साथ आता है। यह ज़री एंब्रॉयडरी और सिक्विन से पूरा भरा हुआ है। बॉर्डर लेस का है और कपड़ा बहुत ही आराम दायक है। आप अपनी चोली अपने नाप के हिसाब से बनवा सकते हैं।

यह डिज़ाइनर लहंगा चोली को आसानी के साथ कैरी किया जा सकता है :- शादी और रिसेप्शन जैसे अवसरों के लिए सही विकल्प है, जहाँ दुल्हन को अद्भुत लगना पसंद करती है, और कम्फर्टेबल महसूस करना पसंद करती है। आप इस लहंगा सारी.कॉम से 6,060 रुपए में खरीद सकते हैं।

# 5 गोपीनाथ इम्पेक्स वूमेंस आर्ट रेशम लेहेंगा चोली ।

Source www.amazon.in

यह स्टनिंग पीच कलर का लहंगा आर्ट सिल्क मटेरियल का बना है :- यह क्राफ्तेड लहंगा आपको बेहद सुंदर और बेहतरीन लुक देगा। यह किसी भी शादी, रिसेप्शन एंगेजमेंट और बेबी शॉवर जैसे खास मौके के परफेक्ट ड्रेस है। चोली एकदम लहंगा के जैसी ही है। गोपीनाथ इंपेक्स की तरफ से ये फ्री साइज ड्रेप है। और अपने नाप के मुताबिक सिलवाया जा सकता है। आप इसे 6,789 रुपए में अमेज़न.इन से खरीद सकते हैं।

#6 मस्टर्ड थ्रेड एंब्रॉयडरी नेट सेमी स्टिच्ड लहंगा चोली विद दुपट्टा ।

यह मस्टर्ड लहंगा चोली दुपट्टा के साथ आता है,यह सेमी स्टिच्ड ड्रेप है और आप इसे अपने नाप के मुताबिक सिलवा सकते है :- यह प्रीमियम क्वालिटी के फैब्रिक के साथ बना है। लहंगा चोली बारीक एंब्रॉयडरी का साथ आता था। इसका दुपट्टा बहुत ही एलिगेंट और स्टाइलिश है। इस गोल घेर के लहंगा के साथ 0.80 मीटर का ब्लाउस और नेट लाइनिंग है। यह बहुत ही स्टाइलिश आल ओवर ब्राइडल लहंगा है और इसका बॉर्डर स्टनिंग लुक देता है।

यह लंबे समय के लिए पहनने के लिए और आराम से ले जाने के लिए आसान है :- इस कपड़े में सिक्विन और एलिगेंट लुक है। मेघालय के घर से लहंगा चोली गोल गले के साथ, थ्रेड एंब्रॉयडरी और एंब्रॉयडेड पल्लू के साथ आता है। मिरराव.कॉम से आप इसे मात्र 6,220 रुपए में खरीद सकते हैं।

#7 सरपासिंग पीच कलर्ड ब्राइडल डिजाइनर हैवी वर्क कोडिंग एंड रेशम एंब्रॉयडरी वर्क लहंगा चोली ।

Source fclothing.in

ये रेशम का एंब्रॉयडरी वाला लहंगा चोली नई नवेली दुल्हन के लिए शानदार पोशाक है :- इसमें हैवी वर्क कोडिंग के साथ हैवी नेट फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। यह उन महिलाओ के लिए है जो अपनी शादी फैशनेबल दिखना चाहती है। यह पीच रंग का एंब्रॉयडरी वर्क वाला लहंगा एक बहुत ही बेहतरीन चॉइस है।

सारा मटेरियल रेशम वर्क का है और डिजाइनर कोडिंग एंब्रॉयडरी के साथ आता है :- इसकी इन्नर लाइनिंग संटून की है। इसका ब्लाउस 1 मीटर का है साथ ही इन्नर लाइनिंग भी मौजूद है। यह स्टैंडर्ड कैनकन और कैनवस स्टितिचिंग के मुताबिक सिला हुआ है। अपनी शादी पर या किसी अन्य फंक्शन पर इस ड्रेस को पहन कर झुमिए और सबकी वाहवाही बटोरिय। ऍफ़क्लोथिंग.कॉम से इस स्टाइलिश ड्रेप को आप मात्र 6,499 रुपए में खरीद सकते हैं।

# 8 श्यामल भूमिका डिजाइनर स्काई ब्लू कढ़ाई सिल्क लेहेंगा फॉर वेडिंग ।

Source yoyo.fashion

स्काई ब्लू रंग का डिजाइनर लहंगा चोली खास उस दुल्हन के लिए है जो अपनी शादी में एलिगेंट और स्टनिंग लुक चाहती है :- इस लहंगा की फ्लेयर्स 3 मीटर की है और साइज 44 इंच है। इसकी सिल्क की चोली स्काई ब्लू रंग की है जो बिल्कुल लहंगा के जैसी ही है।

इसका दुपट्टा 0.90 मीटर का हैं और येह भी नेट से बना है और कंट्रास्ट पीच कलर का है :- इस पर भी उत्तम दर्जे की कढ़ाई का काम किया है. श्यामल भौमिका से यह सेमी स्टिच्ड लहंगा चोली योयो.फैशन में उपलब्ध है, और आप इसे 3,699 रुपए में प्राप्त कर सकते हैं।

#9 मस्टर्ड और रामा ग्रीन लहंगा ।

ये मस्टर्ड और रामा ग्रीन लहंगा में एक मैजेंटा रंग का एक जॉर्जेट दुपट्टा है, जो इसे एक शानदार कॉम्बो बनाता है :- यह रेशमी चोली स्वारोवस्की और सेक्विन से जड़ी है। फैशनेबल दुल्हनों, या माताओं के लिए, यह बिना आस्तीन की चोली में लटकन भी है। जरी ने रूपांकनों को उकेरा है। इसमें अनुग्रह के साथ एक हेमेड हेमलाइन भी है। दुपट्टे में एक छोटा और पैटर्न वाला फ्लोरल जरी वर्क है। शादी और फंक्शन के दौरान स्टाइलिश लुक के लिए क्रिस्टल वर्क लहंगा और चोली का शानदार ऑप्शन् है इसे 8,780 रुपए में मीनाबाजार.कॉम से खरीदे।

# 10 मैरून चिकनकारी लहंगा चोली दुपट्टे के साथ ।

यह सजा और सिक्विन का हेवी वर्क लहंगा लावण्या की तरफ से है :- आप इस बेहतरीन लहंगा चोली को मात्र 8,999 रुपए में नयकाफैशन.कॉम से खरीद सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी ड्रेप की इंप्रेशन बहुत ही अच्छी है। और बेहतरीन लुक के लिए आप इसे हील्स या फिर एक्सेसरी साथ पेयर करें। यह क्लासी ब्राइड्स के लिए एक दम स्टाइल स्टेटमेंट का काम करेगी। आप इसे बेबी शावर के दौरान भी पहन सकते हैं। इसे पार्टीज में पहनिए है और स्वीटहार्ट नेकलाइन और शॉर्ट्स स्लीव्स को फ्लॉन्ट कीजिए

हैवी लहंगा लुक को कंप्लीट करने के लिए टिप्स ।

सिर्फ हैवी लहंगा पहन लेने से आप खूबसूरत नहीं दिखेंगी अपने लहंगा की लुक को कंप्लीट करने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को अपनाएं यह आपकी सुंदरता को निखारने में जबरदस्त काम करेंगे :

#1 सारी अटेंशन लहंगा पर रहने दे हैवी एक्सेसरीज ना पहनने ।

जब भी आप हैवी लहंगा पहने और उसको फ्लॉन्ट करना चाहे तो कोशिश करें कि साथ में हैवी एक्सेसरीज ना पहनने क्योंकि हेवी लहंगा के साथ हैवी एक्सेसरीज अच्छी नहीं लगती और दूसरी बात यह कि हैवी एक्सेसरीज पहनने से लहंगे की तरफ से सारा ध्यान हट जाएगा और आप अच्छी भी नहीं लगेगी। इसलिए जब भी हैवी लहंगा पहने तो कोशिश करें कि आपकी असेसरीज हल्की हो साथ में हिल्स या फिर अच्छे सैंडल्स पेयर कर सकते हैं।

#2 हेयर स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करें ।

आप कई हेयरस्टाइल आप्शंस की कोशिश कर सकते हैं जो आपको सूट करे। बन कई दुल्हनों के द्वारा स्टाइल करवाया जाता है। लूज़ साइड ब्रैड, कर्ली साइड ब्रैड, मिडल-पार्टेड पफ, और ब्लो ड्रायड लूज ट्रेस, बीची वेव्स, बो-स्टाइल हाफ-अप हेयरडू विथ लूज़ कर्ल, साइड-स्वेप्ट लूज़ कर्ल पासा के साथ ब्रैड हेयरस्टाइल और बनहेयर स्टाइल में से कुछ हैं जिन्हें आप चुन सकते हैं। इसके अलावा, आपको उन हेयर स्टाइल के लिए ऑप्शन्स को चुनने की ज़रूरत है जो आपके बालों की लंबाई के साथ जचते हैं। मध्य लंबाई और बालों की छोटी लंबाई के लिए भी बहुत से ऑप्शन हैं। यदि आप फूलों के साथ बन्स बनाना पसंद करते हैं, तो अपने लेहंगा रंग के साथ मैच होने वाले फूलों को चुनें। यह लहंगा से फोकस को स्थानांतरित कर देगा।

#3 सुंदर मोजड़ी के साथ पेयर करें ।

सैंडल मत भूलना। जब आप लहंगा पहनती हैं तो हील्स अच्छे ऑप्शन होते हैं। वे तस्वीरों में परफेक्ट तरीके से लैस लगे हुए बॉर्डर दिखाते हैं। आप सुंदर दिखने वाली मोजडी भी ट्राई कर सकते हैं। मोजड़ी के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसे आप अपने लहंगे के साथ आजमा सकते हैं। चमकीले गुलाबी, पीले, लाल, सफेद, और सोने के रंग की मोजड़ी आपके भारी लहंगे के कंप्लीट लुक देने के लिए ऑनलाइन उपलब्ध हैं।

Related articles
From our editorial team

हैवी लहंगा पहनने पर लुक को कंप्लीट करने के लिए कुछ बिंदुओं का ध्यान रखें ।

सिर्फ हैवी लहंगा पहन लेने से आप खूबसूरत नहीं दिखेंगी ,लहंगा की लुक को कंप्लीट करने के लिए कुछ बिंदुओं पर ध्यान दें जैसे की पूरी अटेंशन लहंगे पर रहने दे हैवी एक्सेसरीज ना पहनने,अच्छी लुक के लिए हेयर स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करें और जब आप लहंगा पहनती हैं तो हील्स अच्छे ऑप्शन होते हैं। दिए गए टिप्स को अपनाएं यह आपकी सुंदरता को निखारने में जबरदस्त काम करेंगे।