Related articles

दुनिया में मौजूद सर्वश्रेष्ठ कारें।

Source www.beautifullife.info

सर्वश्रेष्ठ कारें सिर्फ आवागमन का एक साधन होने के बजाय कला के बेहतरीन नमूने के तौर पर एकत्रित की जाने वाली वस्तु के रूप में ज्यादा लोकप्रिय होती है :- इन्हें खरीद पाना बेशक कईयों के लिए क्षमता से बाहर की बात हो पर फिर भी जैसा की कला के बेहतरीन स्वरूपों के साथ ज़्यादातर होता है की उन्हें देख भर लेना भी काफी रोमांचकारी होता है|

दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ कारें ।

Source www.luxhabitat.ae

बुगाट्टी ला वोइचर नोईर ।

Source blog.dupontregistry.com

$ 19 मिलियन की कीमत वाली ये कार दुनिया की सबसे कीमती कार है :- कंपनी की 110वीं सालगिरह पर 1930 में बनी 57SC अटलांटिक को श्रद्धांजली के रूप में समर्पित करते हुए इस कार का निर्माण किया गया| इस कार का सिर्फ एक ही मॉडल बनाया गया|

चिरोन की तरह इसमें भी क्वाड टर्बोचार्ज्ड खूबी वाला W16 8 लीटर क्षमता का इंजन लगा है :- जो 1479 हार्सपावर (1103 kW) पैदा करता है और अपने 16 सिलिंडर से 1180 पौंड फीट (1600 N.m) टौर्क पैदा करता है| कार की अधिकतम गति 261 MPH हो सकती है और ये 62 MPH की गति को महज़ 2.4 सेकंड में पा सकती है| बुगाट्टी कार का ट्रेडमार्क डिजाईन वाला फ्रंट ग्रिल इस कार में भी शोभायमान है पर इस कार के खरीददार की जानकारी एक रहस्य है|

रोल्स रोयस स्वेप्टेल ।

Source www.digitaltrends.com

रोल्स रोयस की ये कार एक ही कार बनाने का प्रोजेक्ट के अंतर्गत बनी थी और $ 13 मिलियन की कीमत के साथ ये भी सबसे महँगी कारों में से एक है ;- 4 साल में बनने वाली इस कार का डिजाईन कंपनी की 1920 से 1930 में बनने वाली कार के डिजाईन से प्रेरित है जिसकी फ़ास्टबैक रूफ पीछे की तरफ आते आते नुकीले किनारे की तरह जुडती है जिससे पीछे की ओर से देखने पर ये एक नौका जैसी लगती है| आगे की तरफ लगा हुआ ग्रिल रोल्स रोयस कारों में सबसे बड़े साइज़ का है|

कार में सिर्फ दो लोगों के बैठने की जगह है :- पीछे की जगह पर लकड़ी की खुबसूरत कवरिंग से बनी हुई सामान रखने की जगह है| कार की अधिकतम गति 150 MPH है और ये 62 MPH की स्पीड सिर्फ 5.6 सेकंड में पा सकती है| इसके बारे में और ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है|

बुगाट्टी सेंटोडीएसी।

Source www.topgear.com

ये कार चिरोन की सीमित संस्करण वाली कार है जो 1991 से 1995 तक बनायीं गयी बुगाट्टी EB110 को समर्पित है :- इस मॉडल की सिर्फ 10 कारें बनायीं गयी जिसकी कीमत $ 9 मिलियन है| बुगाट्टी ला वोइचर नोईर की ही तरह सेंटोडीएसी भी जिसका इतालियन में मतलब 110 होता है, कंपनी की 110वीं सालगिरह को दर्शाती है|

8 लीटर का W16 इंजन 1578 bhp पैदा करता है :- इसकी अधिकतम गति 236 mph है और 62 mph की गति ये सिर्फ 2.4 सेकंड में पा सकती है| 1180 का टौर्क पैदा करने वाले इंजन में 7स्पीड DCT ट्रांसमिशन है|

मर्सिडीज़ बेन्ज़ मेबैक एक्सेलेरो।

Source shoptoolreviews.com

अपनी तरह की एक ही निर्मित कार की सूचि में ये भी एक कार है :- जिसकी कीमत $ 8 मिलियन थी जब ये बनायीं गयी थी यानी की 2004 में| मुद्रा स्फीति का आंकलन किया जाय तो आज की तारिख में ये कीमत $ 10 मिलियन के ऊपर हो सकती है| इस कार को फुलड़ा कंपनी जो की गुडईयर कंपनी की एक जर्मन सब्सिडिअरी कंपनी है ने बनवाया था अपनी कम्पनी में बनाये हुए नए हाई परफॉरमेंस टायर को जांचने के लिए|

इस कार में 5.9 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन लगा है :- इसकी अधिकतम गति 218 mph है और 62 mph की गति ये महज़ 4.4 सेकंड में पा सकती है| इसका इंजन 5000 आर पी एम् पर 700 हॉर्स पॉवर पैदा करता है, और 2500 आर पी एम् पर 752 ft-lbs टौर्क पैदा करता है|

लेम्बोर्गिनी वेनेनो ।

Source www.topspeed.com

लेम्बोर्गिनी कंपनी की 50वीं सालगिरह के सुअवसर के जश्न के रूप में इस कार का निर्माण किया गया :- वेनेनो शब्द का स्पैनिश अनुवाद है ज़हर और इसका डिजाईन अपने नाम के अनुरूप है| इस कार में आगे की तरफ एक बड़ा एयरोडायनामिक विंग है| इस सुपर कार का बाह्य स्वरूप ग्रे मैटेलिक है जो कार्बन फाइबर का बना है जिससे ये एक बेहद मज़बूत गाडी बनती है|

इसका इंजन भी बहुत शक्तिशाली है जो की 6.5 लीटर का V12 प्रकार का है :- इसमें 750 bhp पैदा होता है और ये कार 62 एम् पी एच की गति को 2.8 सेकंड में पा सकती है| इसकी अधिकतम गति 221 एम् पी एच है और कार के रिलीज़ होते वक्त इसकी कीमत $ 4.5 मिलियन थी|

डब्लू मोटर्स लायकन हाइपरस्पोर्ट।

Source en.wikipedia.org

डब्लू मोटर्स की ये कार इतनी आकर्षक है की हॉलीवुड की फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरीअस 7 में इसे शामिल किया गया था :- लायकन हाइपरस्पोर्ट अरब की पहली सुपर कार है और इसकी सिर्फ 7 यूनिट ही बनायीं गयी थी जिनमे से एक अबू धाबी पुलिस ने ले ली थी|

कार का इंजन 3.7 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड फ्लैट सिक्स प्रकार का है :- जो 7100 आर पी एम् पर 780 hp पैदा करता है और 4000 आर पी एम् पर 960 एन एम् (708 lb-ft) टौर्क पैदा करता है| कार की अधिकतम गति 245 एम् पी एच है और 62 एम् पी एच की गति ये 2.8 सेकंड में पा सकती है| रिलीज़ के वक्त इसकी कीमत $ 3.4 मिलियन थी|

फेरारी पिनिन्फरिना सर्जियो ।

Source www.topgear.com

फेरारी 458 स्पाइडर पर आधारित फेरारी पिनिन्फरिना सर्जियो का निर्माण स्वर्गीय सर्जियो पिनिन्फरिना को समर्पित करने के लिए बनाया गया था :- इसकी कई विशेषताएँ 458 स्पाइडर के समान ही हैं जैसे 4.5 लीटर का F136 V-8 इंजन 562 hp के साथ| और इसमें भी कोई साइड विंडो, विंड शील्ड या छत नहीं है पर हाँ इसका वज़न 330 पौंड कम ज़रूर है जो की इसे तीव्र गति देने में सहायक है|

इसकी बॉडी और अन्तः सज्जा कुछ और नए उपकरणों और फीचर के साथ की गयी है :- 62 एम् पी एच की गति ये 3 सेकंड में पा सकती है और इसकी अधिकतम गति 198 एम् पी एच है| इसकी कीमत $ 3 मिलियन थी और इसकी सिर्फ 6 यूनिट ही बनाई गयी थी और इसके खरीददारों को कम्पनी ने खुद चुना था|

कोएनिग्सेग्ग सी सी एक्स आर ।

Source www.pinterest.cl

स्वीडिश भाषा में ट्रेविता का अर्थ होता है थ्री व्हाइट्स | स्वीडन की कंपनी कोएनिग्सेग्ग ऑटोमोटिव द्वारा निर्मित इस कार की बॉडी में डायमंड वीव प्रकार की कार्बन फाइबर फिनिश है :- इस सीमित संस्करण कार की कीमत $ 4.8 मिलियन है और इसमें 4.8 लीटर का डुअल सुपर चार्ज्ड V8 इंजन लगा है जिसकी क्षमता 1018 hp है, 6 स्पीड सिकुएन्शिअल ट्रांसमिशन और 1080 एन एम् (797 lb-ft) का टौर्क इसकी खूबी है| ये कार 62 एम् पी एच की गति 2.9 सेकंड में पा सकती है और इसकी अधिकतम गति 254 एम् पी एच है|

कोएनिग्सेग्ग जेस्को ।

Source www.roadandtrack.com

कोएनिग्सेग्ग कंपनी की जेस्को कार गति के मामले में सबसे ज्यादा तेज़ और तकनीकी नज़र से बेहद आधुनिक कार बनने वाली है| इसकी 125 यूनिट का निर्माण कार्य प्रगति पर है :- कंपनी का दावा है की इस कार की अधिकतम गति 300 एम् पी एच होगी| इसमें 5 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V-8 इंजन लगा है जो इसे 1600 hp प्रदान करता है| 62 एम् पी एच की गति ये कार महज़ 2.5 सेकंड में पा लेगी| इस कार का पॉवर-टू- वेट अनुपात 1:1 है जिसका अर्थ है की इसमें इतना हॉर्स पॉवर पैदा होता है जो कार के किलोग्राम में कुल कर्ब वेट से ज्यादा होता है|

इसके गियर बॉक्स में तीव्रता से परिवर्तित होने वाले 9-स्पीड मल्टी क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन लगे हैं :- ये कार 9 इंच के टच स्क्रीन वाले इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है जो की एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है और इसकी कीमत $ 2.8 मिलियन है|

फेरारी ला फेरारी ऍफ़ एक्स एक्स के ।

Source in.pinterest.com

फेरारी की ये कार एक ट्रैक ओनली मॉडल है जिसे फेरारी ट्रैक दिनों में चलाया जा सकता है :- इसमें 6.3 लीटर का V 12 इंजन लगा है जो की 1021 bhp और 664 lb-ft से ज्यादा टौर्क पैदा करता है| इस कार के नाम में आने वाला K अक्षर के ई आर एक्स का निरूपण है जिसका अर्थ है काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्टम जो इस कार की असीम शक्ति और अतिरिक्त टौर्क पैदा करने की क्षमता को दर्शाने के लिए काफी है| ये कार 62 एम् पी एच की गति को सिर्फ 2.8 सेकंड में पा सकती है और इसकी अधिकतम गति 217 एम् पी एच है| इस कार की कीमत $ 2.7 मिलियन के आस पास है|

दुनिया की सबसे तेज़ गति की कार।

बुगाट्टी चिरोन सुपर स्पोर्ट 300+ ।

Source www.bugatti.com

कोएनिग्सेग्ग जेस्को की अधिकतम गति की पुष्टि :- अब तक न हो पाने के कारण बुगाट्टी की चिरोन सुपर स्पोर्ट 300+ दुनिया की अब तक की सबसे तेज़ कार है 300 एम् पी एच की अधिकतम गति वाली ये पहली कार है|

इसमें 8 लीटर का क्वाड-टर्बोचार्ज्ड W16 इंजन लगा है :- जो 1600 hp पैदा करता है| महज़ 2.4 सेकंड में ये कार 62 एम् पी एच की गति प्राप्त कर सकती है| ब्रिटेन के ड्राईवर एंडी वाल्लेस ने इस कार को जर्मनी में स्थित फॉक्सवैगन एहरा-लेस्सीन टेस्ट ट्रैक पर 304.773 एम् पी एच की रफ्तार तक पहुँचाया था|

हेन्नेस्सेय वेनोम ऍफ़ 5 ।

Source en.wikipedia.org

हेन्नेस्सेय वेनोम ऍफ़ 5 कार का 301 mph की अधिकतम गति का दावा है :- इसमें लगाने के लिए कंपनी ने फ्यूरी नाम का एक नया इंजन बनाया जो की 6.6 लीटर का ट्विन चार्ज्ड V8 इंजन है और 1817 hp तथा 1193 lb-ft का टौर्क पैदा करता है| कार में 7-स्पीड सिंगल क्लच सेमी आटोमेटिक ट्रांसमिशन है| ये कार मात्र 30 सेकंड में 0 से 249 mph की गति तक जाकर वापस 0 पे आ सकती है|

इस कार के निर्माण के पीछे एक सोच तो ये है की इस कार का पॉवर टू वेट अनुपात सबसे बेहतर हो :- इसके अलावा ये बुगाट्टी चिरोन सुपर सपोर्ट 300+ की सबसे तेज़ कार होने की प्रभुता को समाप्त कर सके| जॉन हेन्नेस्सेय जो की कंपनी के संस्थापक हैं का कहना है की ये कार चिरोन से वज़न में 450 kg कम होगी और पॉवर में उससे ज्यादा होगी|

एस एस सी टुआटारा ।

Source en.wikipedia.org

बुगाट्टी चिरोन सुपर सपोर्ट 300+ की रफ़्तार को चुनौती देने के लिए ये एक और कार प्रयासरत है :- इसमें 5.9 लीटर का सुपर चार्ज्ड V8 इंजन लगा है जो E85 पर 1750 hp या फिर 91-ऑकटेन फ्युएल पर 1350 hp पैदा करता है| जेरोड शेल्बे जो की एस एस सी नार्थ अमेरिका के CEO हैं का कहना है की एस एस सी टुआटारा की एयरो डायनामिक्स बुगाट्टी चिरोन सुपर सपोर्ट 300+ और हेन्नेस्सेय वेनोम F5 से बेहतर होंगी| एस एस सी टुआटारा की 100 यूनिट का निर्माण वाशिंगटन के वेस्ट रिचलैंड में स्थित फैक्ट्री में तैयार किये जाने की योजना है|

कोएनिग्सेग्ग अगेरा आर एस ।

Source en.wikipedia.org

दस्तावेजों पर गौर करके हम ये जान सकते हैं की कोएनिग्सेग्ग अगेरा आर एस बुगाट्टी चिरोन सुपर सपोर्ट 300+ के बाद दूसरी सबसे तेज़ कार है :- कोएनिग्सेग्ग फैक्ट्री के ड्राईवर निकलस लिल्जा ने इस कार को दौड़ाकर पहले राउंड में 284.55 एम् पी एच और दुसरे राउंड में 271.9 एम् पी एच की गति प्राप्त की थी और इन दोनों का औसत 277.9 एम् पी एच होता है जो की अगेरा आर एस कार की अधिकतम रफ़्तार का रिकॉर्ड है| इस कार में 5 लीटर का ट्विन-टर्बो V8 गैस इंजन लगा है जो की औसतन 176 hp और 940 lb-ft टौर्क पैदा करता है|

हेन्नेस्सेय वेनोम जी टी ।

Source www.venomgt.com

हेन्नेस्सेय वेनोम जी टी कार की अधिकतम गति 270.4 mph को कैनेडी स्पेस सेण्टर ने सत्यापित किया है :- लेकिन चूँकि कार की रफ़्तार को दो विपरीत दिशाओं में मापकर ही उसे दर्ज कराये जाने का नियम है और वेनोम जी टी की रफ़्तार को एक ही दिशा में मापा गया था इसलिए गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इसको उस वक्त की सबसे तेज़ कार के रूप में दर्ज नहीं किया| इस कार में 7 लीटर का ट्विन चार्ज्ड V8 गैस इंजन है जो 1244 hp पैदा करता है|

भारत में उपलब्ध मध्यम दर में मिलने वाली उत्कृष्ट कारें।

एम् जी हेक्टर ।

Source www.cartrade.com

11 विभिन्न प्रकारों और 5 भिन्न रंगों में उपलब्ध इस कार की कीमत पेट्रोल इंजन के मॉडल में 12.48 लाख से लेकर 17.28 लाख है और डीज़ल इंजन में 13.48 लाख से लेकर 17.28 लाख है :- इस कार का माइलेज 13 किलोमीटर पर लीटर से 17 किलोमीटर पर लीटर तक हो सकता है| आप 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल प्रकार या फिर 2 लीटर का डीज़ल मोटर प्रकार के इंजन वाला मॉडल ले सकते हैं| पेट्रोल मोटर प्रकार 143 पी एस और 250 एन एम् टौर्क देता है जबकि डीज़ल मोटर वाला मॉडल 170 पी एस और 350 एन एम् का टौर्क देता है| इस कार में मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन के विकल्प मौजूद हैं और इसमें 5 लोगों के बैठने की क्षमता होती है|

मारुती सुज़िकी बलेनो ।

Source www.carwale.com

मारुती सुज़िकी बलेनो का माइलेज 21 किलोमीटर पर लीटर से 27 किलोमीटर पर लीटर तक हो सकता है :- जिसे यकीनन अच्छा कहा जा सकता है| और इसकी कीमत जो की पेट्रोल मॉडल के लिए रूपए 5.59-8.90 लाख और डीज़ल मॉडल के लिए रूपए 6.69 – 8.86 लाख तक का हो सकती है इस कार को वाकई में ख़रीदे जाने लायक एक बेहद शानदार कार बनाती है| कार में 13 विभिन्न प्रकार और 6 अलग अलग रंगों के विकल्प हैं|

5 लोगों के बैठने लायक जगह वाली ये कार एक हैच बैक मॉडल कार है :- इसमें मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन भी उपलब्ध हैं| इसकी मुख्य खूबियों में शामिल है पॉवर स्टीयरिंग, एंटी-लॉक ब्रकिंग सिस्टम, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, पॉवर विंडो फ्रंट, ड्राईवर एयर बैग, पैसेंजर एयर बैग इत्यादि|

मारुती डिज़ायर ।

Source www.carwale.com

बलेनो से कुछ और बेहतर माइलेज इस कार का है जो 22 किलोमीटर पर लीटर से 28 किलोमीटर पर लीटर तक हो सकता है :- | 14 विभिन्न प्रकारों में उपलब्ध इस कार की कीमत पेट्रोल मॉडल में रूपए 5.83 – 8.69 लाख और डीज़ल मॉडल में रूपए 6.67 – 9.53 लाख तक हो सकती है| इसमें भी 5 व्यक्तियों के बैठने की जगह होती है|

पेट्रोल इंजन में 82 पी एस की पॉवर और 113 एन एम् का टौर्क और डीजल इंजन में 75 पी एस पॉवर और 190 एन एम् टौर्क उत्पन्न होता है :- दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैन्युअल या आटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स हो सकता है| कुछ मुख्य विशेषताओं में पार्किंग सेन्सर्स, को-ड्राईवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, डुअल फ्रंट एयर बैग्स, स्पीड अलर्ट, ABS विद EBD इत्यादि शामिल हैं|

मारुती सुज़िकी विटारा ब्रेज्ज़ा।

Source www.marutisuzuki.com

इस कार में केवल डीजल इंजन ही उपलब्ध है :- इसके मॉडल में 9 विभिन्न प्रकार और 9 अलग अलग रंगों का विकल्प उपलब्ध है| इसकी कीमत रूपए 7.63 लाख से लेकर रूपए 10.60 लाख तक हो सकती है| 1.3 लीटर का डीजल इंजन 90 पी एस पॉवर और 200 एन एम् टौर्क उत्पन्न करता है|

इसमें 5-स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलता है :- पर आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मौजूद है| 24 किलोमीटर पर लीटर माइलेज के साथ इसकी अन्य खूबियों में ड्राईवर और पैसेंजर एयर बैग्स, येस सेंट्रल लॉकिंग, आगे और पीछे की पॉवर विंडो, ए बी एस , सेन्ट्रल लॉकिंग और फ्रंट फॉग लैम्प्स शामिल हैं|

हुंडई इलाइट i20 ।

Source www.motorbeam.com

हुंडई की ये कार 12 विभिन्न प्रकारों में और 9 अलग अलग रंगों में उपलब्ध है :- कार के कीमत पेट्रोल मॉडल के लिए रूपए 5.53 – 9.14 लाख तक और डीज़ल मॉडल के लिए रूपए 6.91 – 9.34 लाख तक हो सकती है| पेट्रोल मॉडल में 1.2 लीटर का 4 सिलिंडर वाला इंजन है जो 83 पी एस की पॉवर और 115 एन एम् टौर्क उत्पन्न करता है| और इसके डीज़ल मॉडल में 1.4 लीटर का 4 सिलिंडर वाला इंजन लगा है जो 90 पी एस की पॉवर और 220 एन एम् टौर्क पैदा करता है|

इसका माइलेज 17 से 22 किलोमीटर पर लीटर तक हो सकता है :- और इसके अलावा इसमें सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट फॉग लैम्प्स, ड्राईवर और पैसेंजर एयर बैग्स, आगे और पीछे पॉवर विंडो,ए बी एस , सेंट्रल लॉकिंग, भी शामिल है|

Related articles

From our editorial team

टेस्ट-ड्राइव जरूर ले

जब आपको अपनी पसंद दिता कार मिल जाये तब उसकी टेस्ट ड्राइव करना न भूले । डीलरशिप के इंटरनेट विभाग को टेस्ट-ड्राइव के लिए- दिन और समय निर्धारित करने के लिए -कॉल या ईमेल जरूर करें। यहाँ सेल्सपर्सन आपके लिए महान सहयोगी रहेंगे। टेस्ट-ड्राइव नियुक्ति करके, आप यह सुनिश्चित करते हैं कि आपके एजेंसी पे जाने पर आपकी मनपसंद कार आपका इंतजार कर रही होगी।