Related articles

एप का परिचय

अगर आम शब्दों में बात करें तो एप एक ऐसा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जिसे हम मोबाइल या फिर मोबाइल जैसे अन्य कोई गैजेट में डाउनलोड कर सकते हैं। आज बाजार में ऐसी हजारों ऐप उपलब्ध है। आपकी सरलता के लिए हमने इनको कुछ कैटेगरी में बांट दिया है।

यहां पर हम जब एप्स की बात कर रहे हैं तो आपके दिमाग में कई सारे सवाल आते होंगे और इन ऐप के लिए ज्यादा जानकारी पाने की जिज्ञासा भी हो रही होंगी। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी ऐप के बारे में जिस की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ रही है।

एप की विभिन्न केटेगरी

लाइफस्टाइल ऐप्स

हमारे जीवन की काफी सारी व्यस्तता के वजह से कुछ चीजों को ध्यान में रखना काफी मुश्किल हो चुका है। हमारे पास ऐसी कुछ एप्स है जिससे आपका काम काफी सरल हो जाएगा। चाहे फिर कोई व्यवसाय के संबंधित हो या फिर कोई लोगों के मिलने के बारे में हो। हमने यहां पर कुछ सबसे ज्यादा लोकप्रिय लाइफस्टाइल एप्स के बारे में बताया है।

  • लास्ट मिनट फ्लाइट : चाहे कोई परिवार की आपातकालीन स्थिति हो या फिर आपको कहीं पर जाना हो , आपको कभी भी तत्कालीन स्थिति में टिकट बुक करवाने की आवश्यकता हो सकती हैं। इस काम में यह एप आपकी मदद करेगा। इस ऐप में हवाई अडडे का नाम डालकर उपलब्ध फ्लाइट के बारे में जानकारी पा सकते हो। फ्लाइट के बारे में जानकारी पाने के लिए यह सबसे सरल उपाय।

  • फोरस्क्वेयर सिटी गाइड: इस ऐप की मदद से आप काफी सारे काम कर सकते हैं। चाहे फिर वह आपके दोस्तों की लोकेशन जानने के बारे में हो या फिर कोई होटल में चेकिंग करने के बारे में हो । आप यह सभी काम इस एप से बहुत ही आसानी से और अच्छी तरह से कर सकते हो। आपकी खोज, आपके द्वारा अनुसरण किए जाने वाले लोगों और आपके द्वारा कहे गए विषयों के आधार पर नए स्थानों के लिए फोरस्क्वेयर सिटी गाइड आपको कुछ सिफारिश भी देता है। उदाहरण के तौर पर यदि आपको कुछ खास प्रकार के भोजन में अनुरुचि हैं तो यह ऐप आपको वह भोजन ढूंढने में पूरी तरह से मदद करेगा। ये एप्प‌ स्वार्म (यात्रा से संबंधित और एक लाइफस्टाइल एप्स ) से सहयोग भी करता है, ताकि आपका काम और आसान बना सके।

  • मूव इट: आप इस बात से बेशक सहमत होंगे कि सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करना उतना आसान नहीं है और खासतौर पर जब आप भारत में रह रहे हो। यहां पर ट्रेन के शीड्युअल कोई भी वक्त बदल सकते हैं और बस में भी काफी भीड़ रहती है। इसलिए ये एप आपकी काफी मदद कर सकता है। मूव इट ऐप एक बहुत ही अच्छा नेविगेशन टूल है जो आपको ट्रेन के बदलते शिड्यूल के बारे में सभी जानकारी दे देगा। सिर्फ यही नहीं यदि आपको कोई जगह पर पहुंचना है तो यह एप की मदद से आप उस रास्ते के बारे में भी जान सकते हो जिससे आप बहुत ही कम समय में वहां पर पहुंच सकें।

खेलने के लिए ऐप्स

मोबाइल के गेम आज बहुत ही पसंदीदा बन चुके। गूगल प्ले स्टोर पर से आप कई सारी गेम को डाउनलोड कर सकते हो और इसीलिए आपका कोई बार दुविधा में भी पड़ जाते हो । काम के बीच में 10 - 15 मिनट के ब्रेक में आप सोशल मीडिया साइट के इस्तेमाल करने की जगह कोई अच्छी सी गेम भी खेल सकते हैं। हमने यहां पर आपके लिए अपने ब्रेक का सही तरह से इस्तेमाल करने के लिए कुछ अच्छी सी गेम चुनी है।

  • सुपर मारियो रन: सबका पसंदीदा - मारियो। इस मारियो की अब एप भी उपलब्ध है। इसमें पुरानी गेम का ही एक नया वर्जन है जिसमें नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। मारियो को नियंत्रित करने के लिए आपको बस एक ही काम करना है, स्क्रीन के ऊपर टेप करें और उसे दाएं या बाएं और ले जाए। इस टेप की मदद से आपका मारियो छोटी या बड़ी छलांग भी ले सकता है और हवा में कई लटक रहे कोइन को भी एकत्रित कर सकता है । यह गेम खेलने में बहुत ही आनद मिलता है। गेम को खेलते समय आप नए मोड़ भी बना सकते हो और अपना कोई आभासी साम्राज्य भी बना सकते हो। आप तो मालिक ही बन गए इस गेम के।

  • कैंडी क्रश सागा: ये एक सदाबहार मोबाइल गेम है। छोटे बच्चे से लेकर बड़े तक सभी को यह गम पसंद आती है । यहां पर आपको सिर्फ एक सरल सा काम ही करना होता है । आपको रंगों को मिलाना है। पर आप गेम में जैसे-जैसे आगे बढ़ेंगे चुनौतियां भी बढ़ती जाएंगी। इसी वजह से इस गेम का व्यसन लोगों में बढ़ रहा है। गेम में पॉइंट्स को एकत्रित करने का मजा ही कुछ और है।

  • एस्फाल्ट 9 लीजेंड्स: यह रेसिंग के लिए उपलब्ध सबसे बेहतरीन गेम में से एक है। यहां पर आपको सही लेन पसंद करना होता है और सही टाइम पर बूस्टर का इस्तेमाल करना होता है। इस बूस्टर का इस्तेमाल करके आप अपने प्रतिस्पर्धी को लेन से बाहर निकाल सकते हो। इस गेम के ग्राफिक्स भी काफी अच्छे हैं और गेम में मल्टीप्लेयर का विकल्प भी होता है। इसलिए आप अपने दोस्त के साथ मिलकर भी इस गेम को खेल सकते हो।

स्वास्थ्य संबंधित ऐप्स

Source www.google.com
आज के हमारे व्यस्त जीवन में हम हमारे स्वास्थ्य के बारे में बहुत ही कम सोच सकते हैं । पर आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है । हमारे पास यहां आपके लिए एक बहुत ही अच्छी टेक्नोलॉजी है। इस एप से आप सिक्स पैक एप्स तो नहीं बना सकेंगे परंतु यह आपको एक अच्छा सा स्वास्थ्य बनाने में काफी हद तक मदद करेगा।

  • स्लीप साइकिल: हम सब यह जानते हैं कि अच्छे से स्वास्थ्य के लिए अच्छी नींद भी काफी आवश्यक होती है। अगर आप अच्छी नींद नहीं ले रहे तो आपके शरीर को काफी नुकसान हो सकता है। ये एप आपके सोने की गुणवत्ता के साथ साथ सो जाने पर आपके हृदय की गति पर भी नजर रखता है।

  • माय फिटनेस पल: काफी लंबे समय से यह एक लोकप्रिय एप है और आज भी यह एप स्वास्थ्य के लिए एप्पल आइट्यून में सबसे अधिक पसंदीदा है। ये एप आपको एक बहुत ही सरल डाइट प्लान भी बताती है और साथ ही में पोषण के संबंधित सारी जानकारी भी देती है ।

भारत में सबसे अच्छी 10 ऐप्स

एप एनी द्वारा किए गए एक सर्वे के अनुसार भारत में आईओएस और एंड्रॉयड एप का मार्केट दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। क्या आपको यह जानना है कि भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले एप्स कौन से है? यहां पर ऐसी 10 एप के बारे में जानकारी दी गई है।

टोप 5 फ्री एप्स

यूसी ब्राउज़र

Source www.google.com

यह चीनी एप जब से लॉन्च हुई है तब से भारत में भी काफी प्रसिद्ध हो चुकी है। यह एप डेटा कंप्रेशन , यूजर प्राइवेसी और वीडियो के बारे में है । इसका नया वर्जन डेटा को 50% से भी कम इस्तेमाल करता है। इसमें डेटा सेविंग, फास्ट ब्राउजिंग, एडब्लॉकर जैसे अन्य कई विकल्प उपलब्ध है। इसको इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। इसलिए यूसी ब्राउजर सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले पांच में से एक है।

शेयर इट

Source www.google.com

लगभग ऐसी कोई ऐप नहीं है जो फाइल के आदान-प्रदान के लिए शेयर इट को टक्कर दे सके। सिर्फ 20 एम/ एस की स्पीड से फाइल का आदान प्रदान कर सकता है इसलिए यह दुनिया का सबसे तेज फाइल की आदान-प्रदान करने वाला ऐप है । इसकी और एक विशेषता यह है कि इसमें प्लैथोरा के साथ एक बिल्ट - इन मीडिया प्लेयर आता है। जिसमें आप ऑफलाइन भी एचडी क्वालिटी के वीडियो देख सकते हो। इसकी मदद से आप एक ही समय में कई सारे मोबाइल में फाइल भेज सकते हो। इसके अलावा इसकी और एक खासियत है। इस ऐप के पास अपने खुद के ही जीआईएफ , वॉलपेपर और स्टीकर्स है।

हॉटस्टार

Source www.google.com

हालांकि इस ऐप की डिजाइन उतनी आकर्षित नहीं है, पर इस ऐप में आप क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हो । अगर आपके पास नेटवर्क का 3G कनेक्शन है फिर भी इस ऐप को बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे। आपको यह जानकर बहुत ही आश्चर्य होगा कि यह एप को आप 2G नेटवर्क कनेक्शन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप में आपको पूरी दुनिया के वेब सीरीज ऑल मूवीस मिल जाएंगे । अगर ज्यादा सेवाओं और मनोरंजन का लाभ लेना चाहते हो तो आप इस ऐप के प्रीमियम पैक को भी खरीद सकते हो।

वोट्सएप

Source www.freepik.com

कहां जाता है कि यह युग टेक्नोलॉजी का युग है । लेकिन हम यह भी कह सकते हैं कि यह युग व्हाट्सएप का युग है। हरे रंग के आइकन वाला यह व्हाट्सएप का मालिक फेसबुक है । हम हमारा एक दिन पर इसके बिना नहीं सोच सकते । इस ऐप की मदद से हम दुनिया से काफी सरलता से जुड़ सकते हैं। हालांकि आप हर दिन इस एप का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन फिर भी कुछ ऐसे फीचर्स होंगे जिनके बारे में आपको पता नहीं होगा।

आपको लोगों को यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि आप उनको अनदेखा कर रहे हो । आप व्हाट्सएप के सेटिंग में उस नीले रंग के डबल टिक को बंद भी कर सकते हो। इससे उनको पता ही नहीं चलेगा कि आपने उनके संदेश को पढ़ा है या नहीं।

आप खुद अपने जीवन के मालिक हो । इसलिए आप देर रात तक भी किसी के भी साथ व्हाट्सएप में बात कर सकते हो । अगर आप चाहते हो कि किसी और को इसके बारे में पता ना चले तो आप सेटिंग में से अपने ' लास्ट सीन ' को बंद कर दीजिए।

फेसबुक

Source www.google.com

यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि भारत आज फेसबुक में ही रह रहा है। इस ऐप की मदद से हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से तो जूड़ ही सकते हैं बल्कि पूरी दुनिया के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं। अब तो फेसबुक ने स्थानीय व्यवसाई समूह और व्यक्तियों का समर्थन करना भी शुरू कर दिया है। फेसबुक 2017 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया एप था।

टॉप 5 पैइड एप्स

सॉलिड एक्सप्लोरर अनलॉकर

Source www.google.com

क्या आपके मोबाइल में कई सारी गलत फाइलें आ चुकी है? आज फाइल मैनेजर हर मोबाइल के लिए आवश्यक बन चुका है। यदि आप ऐसे फाइल मैनेजर को ढूंढ रहे हैं जो देखने में भी अच्छा हो और जिसके फीचर्स भी काफी अच्छे हो। तो यह आपके लिए बिल्कुल सही है।

हालांकि आजकल कई फाइल मैनेजर उपलब्ध है लेकिन सॉलिड एक्सप्लोरर अब्लॉकर की बात ही कुछ अलग है। यह क्लाउड सर्विस , यूएसबी , ओटीजी , एफटीपी सभी को समर्थन करता है। इसमें आप पैनल के बीच में फाइल को ' ड्रेग एंड ड्रॉप ' भी कर सकते हो। यहां पर आप आइकन के साइज, रंग , लेआउट को भी बदल सकते हो। यह गूगल प्ले स्टोर की सबसे बेहतरीन ऐप में से एक है।

कीमत : प्ले स्टोर पर 113 रुपए

फेनिक्स

Source www.google.com

फेनिक्स एक बहुत ही अच्छी तरह से डिजाइन किया गया ट्विटर ऐप ही है जिसे हम एंड्रॉइड पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आज फेनिक्स एक बहुत ही अच्छी ट्विटर ऐप बन चुकी है। उपयोगकरता इसके थीम को भी बदल सकते हैं जैसे कि वह इनके रंग को भी बदल सकते हैं। फेनिक्स को गूगल की थीम से मिलाने के लिए अपडेट भी किया गया है।

आमतौर पर अन्य ऐप में पाने जाने वाली गलितिया जैसे कि लेगी स्क्रोलिंग, एड्स आपको इस ऐप में नहीं मिलेंगी ।

कीमत : प्ले स्टोर पर 312 रुपए

बैटरी विजेट रीबॉर्न

Source www.google.com

स्मार्टफोन का सबसे महत्वपूर्ण भाग कौन सा होता है? हम कहेंगे कि वह आपके स्मार्टफोन की बैटरी है। इस बैटरी के बिना आपका स्मार्टफोन कुछ भी नहीं है ।

एप का नाम सुनकर आपको एक गलतफहमी हो सकती है कि ये एक विजेट है। पर ये एक फंक्शनल प्रोग्राम है जो बैटरी से संबंधित जानकारी देता है। इस ऐप में आप ग्राफिकल रूप में भी अपने बैटरी के इस्तेमाल को जान सकते हो। इस ऐप का फ्री ट्रायल भी उपलब्ध है।

कीमत : प्ले स्टोर पर 20 रुपए

आईए राइटर

Source www.google.com

अगर आप अपने फोन में कुछ नॉट बनाना चाहते हैं तो यह एप आपके लिए बेहतरीन विकल्प होगा। नोट बनाने के लिए यह आईओएस प्लेटफार्म की सबसे अच्छी एप है और आजकल तो यह एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर भी धूम मचा रही है। अगर आपको अंग्रेजी नहीं आती फिर भी इस एप का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो।

कीमत : प्ले स्टोर पर 70 रुपए

लक्स

Source www.google.com

आजकल हम मोबाइल फोन का कुछ ज्यादा ही इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए डेवलपर ने ये है जीवन को बचाने वाली यानी कि आंखों को बचाने वाली एप बनाई है।

अगर आप अपने मोबाइल पर कुछ ज्यादा ही समय बिताते हैं तो आपको इस ऐप का इस्तेमाल करना ही चाहिए। यह एप आपके मोबाइल की ब्राइटनेस को अपने आप ही कम या ज्यादा करता है जिससे आपकी आंखों को कम नुकसान होगा । यह अपने आप ही ये सब सेटिंग कर लेता है। आपको सिर्फ इस ऐप को इंस्टॉल कर के मोबाइल में सेटिंग में जाकर एप की प्राथमिक सेटिंग को
बदलना होगा।

कीमत : प्ले स्टोर पर 225 रुपए

Related articles

From our editorial team

रोज़मर्रा की ज़िंदगी मे एप का इस्तेमाल

ये एप्स आपके रोज़मर्रा की ज़िंदगी के कई काम आसन बना देंगे, चाहे वो आपके व्यवसाय से संबधित हो, स्वास्थ्य से संबधित हो या फिर आपकी लाइफ स्टाइल से संबधित हो| केवल यही नहीं, कुछ एप्स की मदद से आपका मनोरंजन भी हो जाएगा| आप अपनी जरूरियात के अनुसार कोइ भी पैइड या फ्री एप्स डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल कर सकते हो|