Related articles
- Gift Your Sibling Something Unique on Raksha Bandhan 2019: Choose from Our 12 Recommendations for Brothers and Sisters to Let Them Know How Much You Care!
- 8 Beautiful Rakhis for Brother and 10 Creative Rakhi Gifts for Sister (updated 2019). Plus A Look at the Traditions Surrounding Rakhi
- Celebrate Makar Sankranti the Traditional Way: What to Do and How to Do It Plus 10 Great Gifts to Give Family and Friends (2019)
मकर संक्रांति: चमचमाते आसमान, लहलहाती फसल और सूर्यपूजा का त्यौहार
एक नए साल की शुरुआत के तुरंत बाद मनाया जाने वाला पहला भारतीय त्यौहार है मकर संक्रांति। विभिन्न भारतीय राज्यों में यह त्योहार भिन्न-भिन्न नामों से जाना जाता है, पर सभी परंपराओं में यह बात समान है कि मकर संक्रांति एक नई शुरुआत करने का प्रतीक होती है, और यह सारी कड़वाहट और शिकायतों को भूलकर, रिश्तो व संबंधों की एक नई नींव रखने की प्रेरणा देती है, इसे हिंदू धर्म में भी एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है और ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मकर संक्रांति के समय सूर्य मकर राशिफल में प्रवेश करता है इसीलिए यह ग्रह-नक्षत्रों में आए बड़े बदलाव की साक्षी बनती है।
आम तौर पर इसे किसानों द्वारा फसल कटाई व नौजवानों द्वारा उड़ाई जाने वाली नई नवेली, रंग-बिरंगी पतंगों से जोड़कर देखा जाता है, और यह उन किसानों को धन्यवाद देने का एक चिह्न बनती है, जिन की कठोर मेहनत की बदौलत ही हम एक आलीशान जीवन जी पाते हैं और प्रतिदिन निश्चिंत होकर अपना पेट भर पाते हैं। पूरे देश में पतंगबाजी की प्रतियोगिताएं रखी जाती है और गुजरात में तो यह प्रतियोगिताएं गली गली में प्रचलित है, हर घर में खुशी का माहौल होता है और लोग एक दूसरे को मिठाइयां व अन्य उपहार भेंट में देकर इन खुशियों को और अधिक बढ़ा देते हैं, लोग एक दूसरे की गलतियों को माफ कर अपनी जिंदगी में एक नई उमंग के साथ आगे बढ़ते हैं, मकर संक्रांति अपने साथ यकीनन एक नई ऊर्जा व खुशहाली लाती है।
मकर संक्रांति के उपलक्ष पर 15 उत्तम शुभकामनाएं
- इस नए साल व मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर नई ऊर्जा के साथ आपको और आपके परिवार को लाख-लाख बधाइयां।
- हो खुशियों की भरमार, संग जगमगाए आपका संसार, बहुत-बहुत मुबारक हो आपको, यह मकर संक्रांति का त्यौहार।
- इस मकर संक्रांति, आपके जीवन की हो एक नए सिरे से शुरुआत, नई ऊर्जा और उमंग लिए आप मुस्कुराते रहे बस, इतनी सी हो बात।
- आपको व आपके परिवारजनों को हमारे परिवार की ओर से सप्रेम भेंटों के साथ मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
- गुड़ की मिठास से भी अधिक मीठी व सुलभ यह मकर संक्रांति आपके लिए एक नए जीवन की ओर बढ़ता प्रवेश द्वार साबित हो। हमारी ओर से मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
- नई उमंग व हर्षोल्लास के साथ आपके समस्त परिवार को ह्रदय की गहराइयों से मकर संक्रांति की हार्दिक बधाइयां।
- आशा है कि यह रंग-बिरंगी पतंगों से सजी मकर संक्रांति आपके जीवन में इतनी ही खुशहाली वह तरक्की के उज्जवल व विविध रंग ले कर आए।
- धन-धान्य की बरसात हो, अटूट आपका-हमारा साथ हो, हरी-भरी फसल का भंडार ही आपके लिए मकर संक्रांति की सौगात हो।
- सूर्य की पहली किरण व लहलहाती फसल की सुगंध के साथ महक उठे आपका अनमोल जीवन। शुभ प्रभात व मकर संक्रांति की हार्दिक बधाइयां।
- खुशहाली व उल्लास का प्रतीक यह रंग बिरंगी पतंगे मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आपके जीवन को रंगों से भरपूर कर दे। मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई।
- इस मकर संक्रांति पर हमारा परिवार हृदय की गहराइयों से आपके उज्जवल भविष्य व धन-धान्य कि तरक्की की कामना करता है।
- उज्जवल सूर्य, सुगंधमय वातावरण और जगमगाते, रंग-बिरंगे आसमान के इस पर्व पर आपको मकर संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
- भाषाएं अनेक, अनगिनत भेष, असंख्य व्यक्ति, एक है देश। नव जीवन व खुशहाली का पैगाम लाया, मकर संक्रांति का यह पर्व विशेष। मकर संक्रांति की शुभकामनाएं।
- कठोर शीत की विदाई तथा चंचल फसल की कटाई, आपको समस्त परिवार के साथ मकर संक्रांति की बधाई।
- यह नए साल की फसल आपके जीवन में सुख समृद्धि का संचार करने पाए। शुभ मकर संक्रांति।
मकर संक्रांति से जुड़ी कुछ जानने योग्य बातें
नहीं है किसी खास क्षेत्र या प्रांत तक सीमित
यह एक ऐसा त्यौहार है जो सही मायनों में भारत के अलग अलग राज्यों को एक उत्सव में साथ ले आता है और किसी न किसी रूप में भारत के हर हिस्से में मनाया जाता है। भले ही पूरे देश में मकर संक्रांति को विभिन्न नामों से जाना जाए, उदाहरणतया, गुजरात व राजस्थान में उत्तरायण, हरियाणा व पंजाब में माघी व दक्षिण भारत में पोंगल, परंतु इस उत्सव का मूल कारण देश भर में यही होता है कि यह नई फसल की कटाई के खुशहाल व समृद्धि से भरपूर समय का प्रतीक होती है।
साथ लेकर आता है कुंभ मेले व तीर्थ यात्रा की दस्तक
प्रत्येक 12 सालों में एक बार होने वाला भव्य कुंभ मेला भी मकर संक्रांति से ही शुरू होता है, कुंभ मेले में हर बार लगभग 4 से 10 करोड़ लोगों की बड़ी संख्या हिस्सा लेती है जो कि इस धरती पर इंसानों के सबसे बड़े जमावड़े का एक रिकॉर्ड भी है इसी के साथ-साथ मकर संक्रांति के समय तीर्थ यात्राओं की शुरुआत भी होती है।
एक रंगबिरंगा रूप ले लेता है आसमान भी
मकर संक्रांति के समय पतंगबाजी का चलन बेहद ही बढ़ जाता है खासतौर पर गुजरात में तो पतंगबाजी को लेकर अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है और आकाश रंग बिरंगी पतंगों से जगमगा उठता है।
एकमात्र हिंदू त्यौहार जो लंबे समय तक समान दिनांक पर मनाया जाता है
यह एकमात्र ऐसा हिंदू त्यौहार है जो लगभग प्रत्येक वर्ष एक ही तारीख पर मनाया जाता है जो कि है 14 जनवरी, लगभग पिछले 100 सालों से इसे 14 जनवरी पर मनाया जा रहा है हालांकि हिंदू कैलेंडर के अनुसार 2019 तथा इसके बाद इसे 15 जनवरी पर मनाया जाएगा।
प्रत्येक राज्य में जश्न मनाने का है एक अलग वह रुचिपूर्ण तरीका
अलग-अलग राज्यों में इस त्यौहार को मनाने के अनेक तरीके हैं जहां दक्षिण भारत में पोंगल में नौकाओं की तैराकी का चलन है वहीं गुजरात में पतंगबाजी का और पंजाब में लोहड़ी का नाम देकर लहलहाती फसल के लिए धन्यवाद देने का चलन।
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर अपने चाहने वालों को दीजिए ये 10 बेहतरीन तोहफे
काजू और बादाम से मिलकर बना हुआ यह स्वादिष्ट तोहफा
मिठाइयां तथा ड्राई फ्रूट्स मकर संक्रांति के अवसर पर रिश्तेदारों को दिए जाने वाले सबसे बेहतरीन तोहफों में से एक माने जाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम लाए हैं आपके लिए गिफ्टकार्ट की ओर से यह काजू और बादाम का कॉम्बो पैक जिसमें आपको मिलते हैं ढाई सौ ग्राम काजू तथा ढाई सौ ग्राम बादाम जोकि खूबसूरत पोटली और लकड़ी के बॉक्स में पैक किए गए हैं, यह लकड़ी का बॉक्स आयताकार है जोकि 10 इंच * 3.5 इंच * 3.5 इंच के आकार में आता है। यह बेहतरीन काजू बादाम का गिफ्ट बॉक्स आप गिफ्टकार्ट से ₹1340 में खरीद सकते हैं।
पतंगों के त्यौहार पर रंग-बिरंगी पतंगो की भेंट
खुले आसमान में शान के साथ उड़ती रंग-बिरंगी पतंगे, मकर संक्रांति की पहचान है। इसी कारण इसे पतंगों का त्यौहार भी कहते हैं, मकर संक्रांति के अवसर पर हमारे देश में पतंगबाजी की प्रतियोगिताएं भी होती है और अगर आप किसी को उपहार में कुछ देना चाहते हैं तो पतंगे भी काफी अच्छा तोहफा साबित होती हैं। ऐसी ही कुछ बेहतरीन पतंगों से मिलकर बना हुआ है यह अगला तोहफा, इस पतंगों के पैक में 20, 20 इंच * 24 इंच आकार की रंग बिरंगी चील पतंगे हैं और आप इसे येलो मार्केट डॉट कॉम से केवल ₹290 में खरीद सकते हैं।
इस मिठाई व दिये के संयोजन से भरिए उनकी जिंदगी में रौनक व मिठास
मकर संक्रांति एक सुख समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक बनने वाला त्यौहार है, यह कठोर शीत ऋतु के अंत तथा बसंत ऋतु की शुरुआत में मनाया जाता है और यह माहौल में एक खास तरह की मिठास भर देता है, इसी मिठास का जश्न मनाने के लिए आप अपने करीबियों और चाहनेवालों को दे सकते हैं बेहतरीन मिठाइयों के मिश्रण से तैयार किया गया यह मिठाइयों का यह गिफ्ट बॉक्स, जो आता है 1 किलो लाजवाब मिठाइयों के साथ, आप इस मिठाइयों के गिफ्ट बॉक्स को ऑनलाइन डिलीवरी डॉट इन से केवल ₹1695 में खरीद सकते हैं।
गुडविन उलौंग' की तरफ से यह रोज़ टी हैम्पर
हर भारतीय चाय का शौकीन जरूर होता है और मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आपके पास मौका है कि आप बेहतरीन बागानों से चुनी हुई चाय, अपने करीबियों को भेंट करके उनकी वाहवाही लूट ले। गुडविन उलौंग' की तरफ से यह रोज़ टी हैम्पर ऐसा ही एक तोहफा है जिसमें आपको मिलती है गुलाब की पंखुड़ियों के साथ शुद्ध ओलॉंग चाय, इस गिफ्ट बॉक्स का कुल भार 100 ग्राम है और यदि आप विविधताओं के शौकीन है तो एरोमेटिक जैस्मीन, मसाला चाय व दार्जिलिंग चाय जैसे अन्य विकल्प भी मौजूद है। आप इस बेहतरीन गिफ्ट हैंपर को अमेजॉन डॉट कॉम से ₹665 में खरीद सकते हैं।
खूबसूरत ढंग से हाथों से सजाई गई पूजा की थालियां
खुशहाली और समृद्धि से भरपूर यह त्यौहार, एक उन्नत फसल के लिए धन्यवाद देने का जरिया भी है इसीलिए कह सकते हैं कि भक्ति भावना से भरी पूजा के बिना मकर संक्रांति अधूरी ही रहती है। मकर संक्रांति के जश्न में पूजा-पाठ व आरती का एक बड़ा योगदान है, और यह तोहफा उसी योगदान के महत्व को समझते हुए उसका सम्मान करता है। राजस्थान के अंदर कारीगरों के परिष्कृत हाथों द्वारा बनाई गई यह पूजा की थालिया किसी भी घर के मंदिर की शोभा और अधिक बढ़ा सकती है, इस पूजा की थाली पर आप दीया, नारियल, पूजा के फूल व अन्य पूजा का सामान सुलभता के साथ है रख सकते हैं। आप इसे ₹240 में शॉप कुकी डॉट कॉम से खरीद सकते हैं।
मुरमुरे, गुड़, चिक्की व फूलों से सजा हुआ एक पारंपरिक तोहफा
गुड़ और मुरमुरे मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर परिवारों के बीच आदान प्रदान किए जाने वाले परंपरागत तोहफे हैं, जिनका महत्व कभी भी कम नहीं होता इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं ऐसा ही एक गिफ्ट पैक। बेहतरीन मिठाइयों से सजे इस त्यौहार पर भेंट में देने के लिए गिफ्ट एक्रॉस इंडिया डॉट कॉम लाया है मुरमुरे, गुड और चिक्की के संयोजन के साथ खूबसूरत गुलाब के फूलों का एक गुलदस्ता, जिसे भेंट में देकर आप मकर संक्रांति की खुशियां परिवारों के बीच बांटकर और अधिक बढ़ा सकते हैं। 6 लाल गुलाब के फूलों के साथ आने वाला यह गिफ्ट पैक आप केवल ₹949 में खरीद सकते हैं।
बॉम्बे हाट' की तरफ से रंग बिरंगी कुमकुम-हल्दी की डिबिया
मकर संक्रांति पर वातावरण में चारों और खुशहाली और खूबसूरती फैली रहती है, और ऐसी खूबसूरती के बीच भेंट में दिया जाने वाला तोहफा भी अगर उतना ही दिलकश हो तो तोहफा पाने वाले का दिल जरूर गदगद् हो जाएगा। 'बॉम्बे हॉट' की तरफ से आने वाले एक्रिलिक से बने हुए यह हल्दी कुमकुम तिलक बॉक्सेस ऐसे ही उम्दा दिखने वाले बेहतरीन तोहफे हैं, जो पहली ही नजर में किसी का भी मन मोह लेते हैं, इस गिफ्ट सेट में आपको ऐसे 12 रंग बिरंगे हल्दी कुमकुम बॉक्स मिलते हैं जिनमें छोटे-छोटे जगमगाते रत्न जड़े हुए हैं तथा जिनका 15 सेंटीमीटर * 9 सेंटीमीटर * 9.2 सेंटीमीटर है और ये प्लास्टिक से मिलकर बने हुए हैं। आप इस गिफ्ट बॉक्स को अमेजॉन डॉट कॉम से ₹499 में खरीद सकते हैं।
सुख व समृद्धि का प्रतीक कहलाने वाला बैंबू का पौधा
ऐसा त्योहार जहां पर लोग एक नई पैदावार और उम्दा फसल के लिए प्रकृति को धन्यवाद देने के लिए जश्न मनाते हैं, ऐसे त्योहार पर अपने करीबियों को प्रकृति से जोड़े रखने के लिए यह पौधा तोहफे में देना काफी बेहतरीन उपाय है। यह खूबसूरत दिखने वाला वैंबू का पौधा एक सिंगल लेयर बैंबू प्लांट है तथा इसे लोगों के लिए भाग्यवान माना जाता है, तोहफे के तौर पर इसके साथ एक ग्लास वेस भी आता है जिस पर रखकर आप इस बंबू के पौधे को कहीं पर भी सजा सकते हैं। ₹499 के मूल्य पर बिकने वाला यह बंबू का पौधा आप माय फ्लावर ट्री डॉट कॉम से अपना बना सकते हैं।
शरीर को तंदुरुस्त बनाए रखने के लिए बिंगो की ओर से एफ1 फिटनेस बैंड
मकर संक्रांति के अवसर पर हम अपने रिश्तेदारों को अच्छे अच्छे तोहफे व शुभकामनाएं प्रदान करके उनकी सुख समृद्धि और एक अच्छी सेहत की कामना करते हैं। इस तोहफे को देकर भी आप अपने चाहने वालों की अच्छी सेहत सुनिश्चित कर सकते हैं, बिंगो की तरफ से आने वाली इस फिटनेस बैंड में हर वह फीचर है जो आपके करीबियों की सेहतमंद रहने में अत्यधिक मदद करेगा, यह वाटर प्रूफ है, टच स्क्रीन के साथ आता है तथा एंड्रॉयड और आईओएस स्मार्टफोन दोनों के साथ जुड़ जाता है। यह चार्ज होने में केवल 3 घंटे का समय लेता है और एक चार्ज पर यह लगभग 3 दिन तक बिना रुके चल सकता है, काले रंग, ब्लूटूथ 4.0 और यूएसबी के साथ आने वाला यह फिटनेस बैंड आप ₹949 में स्नैपडील डॉट कॉम से खरीद सकते हैं।
अर्थन मेटल की तरफ से एक खूबसूरत सा सीलिंग लैंप
अर्थन मेटल' की तरफ से आने वाला यह एलइडी सीलिंग लैंप इतना खूबसूरत दिखता है कि पहली ही नजर में किसी का भी दिल जीत सकता है इसका अनोखा डिजाइन इसकी सबसे मनमोहक खूबियों में से एक है। यह पूर्णतया कांच से मिलकर बना हुआ है और इसकी कॉर्ड की लंबाई 14 इंच है, 400 ग्राम भार वाला यह तोहफा 11 सेंटीमीटर * 13 सेंटीमीटर की माप में आता है तथा नीले व नारंगी रंग की मिश्रित कलर स्कीम के साथ आता है। तैयार करने और लटकाने में बेहद ही आसान यह सीलिंग लैंप एक बल्ब से जुड़ने के बाद और अधिक खूबसूरत दिखने लगता है। ₹652 के मूल्य पर बिकने वाला यह लैंप आप फ्लिपकार्ट डॉट कॉम से खरीद सकते हैं।
Related articles
- Celebrate Makar Sankranti the Traditional Way: What to Do and How to Do It Plus 10 Great Gifts to Give Family and Friends (2019)
- What is Saree Kuchu and How to Find the Perfect Saree Kuchu. 10 Must-Have Designs and Why You Should Use Them (2020)
- Simple and Easy-To-Create Pongal Kolam Designs To Decorate Your Home Traditionally
- 12 Handpicked Sarees for Weddings to Look Your Best, Plus Get the Lowdown on Trending Blouse Designs in 2019
- Still, Wondering How to Pull Off the Perfect Kurta? Fret Not! Make the Right Choice to Look Distinguished at Special Occasions: 10 Best Kurta Designs for Men That will Give Sophisticated Statement (2020)
निष्कर्ष
हमें पूरी उम्मीद है कि पूरा अनुच्छेद पढ़ने के बाद आपको मकर सक्रांति के विशेष दिन पर अपने करीबियों, रिश्तेदारों, परिवारवालों आदि के लिए एक बहुत ही बढ़िया और शानदार गिफ्ट मिल गया होगा। इस अनुच्छेद में हमने आपको जिन भी गिफ्ट्स के बारे में बताया है, वह सभी एकदम अलग और खास है। आप इन्हें जल्द से जल्द ऑर्डर कर दे। अनुच्छेद पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।