Related articles

पुरषो को उपहार देना कठिन क्यों होता है ?

Source www.google.com

कहते है जोड़िया तो स्वर्ग में ही बन जाती है धरती पर तो केवल दिलो का मिलन होता है। पति पत्नी का रिश्ता इस दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है। पति पत्नी के रिश्ते में सबसे जरुरी है कि वो एक दूसरे की भावनाओ को समझे ,एक दूसरे का सम्मान करे ,एक दूसरे की इच्छाओ का आदर करे और हमेशा अपने प्यार को बढ़ाने के लिए कुछ न कुछ खास करते रहे । जैसे आप उन्हें कोई सरप्राइज गिफ्ट दे सकती है। वैसे तो आप उनकी ख़ुशी के लिए कुछ भी कर सकती है पर जब बात उन्हें उपहार देने की आती है तो आपका दिमाग काम करना बंद कर देता है। ज्यादातर देखा गया है कि महिलाओं के लिए उपहार खरीदना पुरषो के लिए उपहार खरीदने से सरल होता है क्योकि महिलाओ को उपहार देने के लिए हमारे पास ढेरो विकल्प रहते है। उपहार चुनते वक़्त हमेशा यह ध्यान दे कौन सा गिफ्ट उनके उपयोग में आ सकता है।

कई बार लोग बिना सोच समझे या जल्दबाज़ी के चक्कर में ऐसा उपहार खरीद लेते है जिसकी जरूरत सामने वालो को होती ही नहीं या फिर उसे पसंद नहीं आता। ऐसे में आपका पैसा भी खर्च हो जाता है और आपका मकसद भी पूरा नहीं हो पता। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है तो आप अपने पति से सीधे जाकर पूछ सकती है या उन्हें जो पसंद नहीं है उसकी लिस्ट बना सकती है इससे काम काफी आसान हो जायेगा।

अपने पति को कुछ अनोखा उपहार दे।

हमेशा आपने सबको यही कहते सुना होगा कि पत्नी को क्या उपहार दिया जाये कि वो खुश हो जाये परन्तु पति को उपहार देने के बारे कभी कोई बात ही नहीं करता है । पर देखा जाये तो कभी कभी आपको भी बिना किसी खास दिन या त्यौहार के अपने पति को इम्प्रेस करने के लिए उपहार अवश्य देना चाहिए। पति भी अपनी पत्नी से ऐसी बातो की उम्मीद रखते है जिनसे उन्हें ख़ुशी मिले पर ये अलग बात है की वो कभी जाहिर नहीं करते है। वैसे तो आप अपने पति की पसंद नापसंद से वाकिफ होंगे इसलिए बेहतर यही होगा की आप अपने पति को उनके पसंद का ही कोई उपहार दे। आमतौर पर पत्नी अपने पति को परफ्यूम ,जूते या टाई वगैरह ही उपहार में दे देती है पर हर बार तो आप यही सब नहीं दे सकती। इसलिए बेहद जरूरी है कि आपके पास और भी विकल्प हो जिससे आप इन सब चीज़ो से आगे बढ़कर उनको कुछ खास उपहार दे पाए। उसके लिए आपको कही बहार जाकर दर्जनों दुकानों के चक्कर काटने की जरुरत नहीं है आज आप घर बैठे ऑनलाइन भी अपने पति के लिए एक से बढ़कर एक उपहार खरीद सकती है। आधुनिक तकनीक और इंटरनेट ने हमारे लिए हर काम काफी आसान कर दिया है। कुछ साल पहले जहां लोग इंटरनेट से शॉपिंग करने को असुरक्षित मानते थे वही आज लगभग हर चीज़ को ऑनलाइन खरीदना पसंद करते है।

अमेज़न पर उपहारों की खरीदारी ।

Source www.google.com

ऑनलाइन शॉपिंग करके हम अपना काफी समय बचा सकते है। और जब बात ऑनलाइन की हो रही हो तो हर भारतीय की जुबान पर सबसे पहला और विध्वसनीय नाम ऐमज़ॉन का आता है। अमेज़न की प्रोडक्ट डिलीवरी और कस्टमर सर्विस सबका दिल जितने में कामयाब है। साथ ही अमेज़न पर आपको बहुत बढ़िया डिस्काउंट मिलते है। ऐमज़ॉन पर डिस्काउंट प्राप्त करने के ढेरो तरीके है। आप अमेज़न के प्राइम मेंबर बन कर नॉन प्राइम मेंबर की तुलना में ज्यादा डिस्काउंट का लुत्फ़ उठा सकते है वो भी केवल 499 प्रति साल की छोटी राशि देकर।

दूसरा तरीका है आप अमेज़ॅन वेयरहाउस या आउटलेट से शॉपिंग करे क्योंकि वे सेकंड हैंड उत्पाद बेचते हैं और आप मूल मूल्य से 30% या अधिक छूट प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको किसी कारणवश सामन पसंद नहीं आता है तो अमेज़ॅन की 30 दिन की वापसी नीति और अमेज़ॅन की घर वारंटी से आप उसको लौटा भी सकते है । इसके अलावा, आप उसी प्राइस से मिलते ओर भी सिमिलर तरह की डील देख सकते है।

एक मूल्य मिलान करने के लिए आपको अमेज़ॅन से संपर्क करना होगा और उन्हें कम कीमत के बारे में बताना होगा। इसे करना बहुत आसान है आपको बस: "प्रोडक्ट डिटेल्स " के तहत "टेल अस अबाउट ए लोअर प्राइस " नामक एक बटन है, इसे क्लिक करें और निर्देशों का पालन करें। फिर कुछ दिनों के लिए प्रोडक्ट पर नज़र रखें और मूल्य में गिरावट देखें।

अमेज़ॅन पुरुषों के लिए क्या उपहार प्रदान करता है?

ग्रूमिंग किट

Source www.amazon.in

चमकता चेहरा औरत हो या आदमी किसको पसंद नहीं है। सजने संवरने के नाम पर अधिकतर पुरुष सिर्फ शेविंग करना और मुँह धोना ही काफी समझते है पर बदलते मौसम ,प्रदूषण और भाग दौड़ भरी जिंदगी में उन्हें अपने ऊपर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। तो क्यों न उन्हें उपहार में एक पार्क एवेन्यू गुड ग्रूमिंग किट दी जाये जिसके साथ आपको मिलता है मुफ्त ट्रेवल पाउच विशेष ऑफ़र पैक। इसमें शामिल हैं: पार्क एवेन्यू डीओ, 150 मिलीलीटर, शेव क्रीम, 70 ग्राम, टैल्क, 100 ग्राम, साबुन, 125 जी, आफ्टर शेव लोशन ट्रैवल पैक, 50 एमएल और एक शेव ब्रश। इस स्टाइलिश ट्रेवल पाउच को आपके पति कही भी आसानी लेकर जा सकते है और इससे उनके सामान व्यवस्थित भी रहेंगे । इस उपयोगी पाउच को आप क्लाउडटेल इंडिया से 467 रूपए में खरीद सकते है जो इतने सरे प्रोडक्ट के लिहाज से काफी कम है। (कुछ अन्य विक्रेता हैं जो आपको इसे सस्ते में भी दे सकते हैं लेकिन इसकी उच्च रैंकिंग और विश्वसनीयता के कारण हम आपको यही से खरीदने की ही सिफारिश करेंगे), अमेज़न से इसे खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।

एंग्रावेड हिपफ्लास्क

Source www.amazon.in

चाहे आपके पति को लंबी पैदल यात्रा का शौक हो या मछली पकड़ने का या कैंपिंग का यह उपहार उनको इन सब कार्यो को ओर मजे से आनंद लेने के लिए उत्साहित करेगा । इस उपहार को आप उनके जन्मदिन या शादी की सालगिरह पर दे सकते है। तो हमारा अगला सुझाव है रिआज़ एंड जेनेरिक स्टेनलेस स्टील एंड स्टिचेड लेदर हिप फ्लास्क 8 आउंस(230मिलीलीटर), जॉनी वाकर डिजाइन वाला अल्कोहलिक बेवरीज होल्डर। यह कंपनी अपनी अच्छी क्वालिटी और अपने स्टाइलिश लेदर कवर जो आपके हाथो को कोल्ड स्टील से बचाता है। साथ ही यह जॉनी वाकर का लोगो इसको फैंसी लुक देता है। इसकी कीमत है मात्र 279 रूपए । अमेज़न से इसे खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।

कफलिंक्स

Source www.amazon.in

अगर आप अपने पति को काम में आने वाला और कुछ अनोखा उपहार देने की सोच रही है तो आप उनको कफलिंक्स भेंट दे। दफ्तर में काम करने वाले पुरषो के लिए कफलिंक्स से अच्छा उपहार कोई हो ही नहीं सकता। निश्चित रूप से आपके पति यह उपहार लेकर बेहद खुश होंगे। तो हमारा सुझाव है पेलुचे ब्लू इनेमल स्ट्राइप प्रीमियम कफलिंक्स। यह थोड़ा जरूर है पर इसकी क्वालिटी भी उतनी ही बढ़िया है। इसकी कीमत है 1049 रूपए। इन्हे खरीदने दो फायदे है। पहला विश्वसनीय ब्रांड जो वर्षो से अच्छा प्रोडक्ट बेचकर हमारे बिच अपनी अलग पहचान बना चूका है और सामान न पसंद आने पर हम इसको वापस करके अपना पैसा वापस ले सकते है। तो अगर किसी वजह से आपके पति को आपका उपहार पसंद नहीं आता है तो चिंता की कोई बात नहीं है। दूसरा इन कफलिंक्स को उत्तम क्वालिटी के मटेरियल से तैयार किया गया हैं, एक स्पेशल रूप से डिज़ाइन किया गया ब्रास और इसको रोडियाम प्लाटिंग से कोट किया गया है ,नेचुरल स्टोन्स और टॉप क्लास इनेमल के साथ । इन कफलिंक्स के साथ आपको मिलता है सुन्दर लकड़ी का बॉक्स और इंस्ट्रक्शन बुकलेट। यह आदमीओ के लिए बहुत ही विशेष उपहार है।अमेज़न से इसे खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।

एक स्पेशल मग या ग्लास

Source www.amazon.in

अपनों को अपने प्यार का अहसास कराना सबसे सुखद अनुभव होता है। पर हमें ये नहीं पता होता है कि ये अहसास अपनों को कैसे कराया जाये। इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप उन्हें कोई अच्छा सा उपहार दे जो उनके रोज़मर्रा के जीवन में काम आ सके। आपके पति फिर रोज़ाना जब भी उसका इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें सिर्फ और सिर्फ आपकी और आपके प्यार की याद आएगी। तो हमारा अगला सुझाव है "एक्ससिटिंग लाइव्स कलरिंग पर्सनलाइज्ड फोटो मैजिक मग, 325मिलीलीटर | यह देखने में बिलकुल आम काले रंग के मग की तरह लगता है पर जैसे ही आप इसमें कुछ गर्म चाय या कॉफ़ी डालते है तो ये तुरंत आम से खास हो जाता है और आपको अपनी फोटो नजर आने लगती है। इसे पाकर आपके पति स्माइल करने से पीछे नहीं रह पाएंगे। है न गजब का उपहार ! इसकी कीमत भी बेहद कम है मात्र 254 रूपए। अमेज़न से इसे खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।

एक पॉकेट वॉच

Source www.amazon.in

अगर आप कभी पुरषो से पूछे की वो किस चीज़ के बिना घर से निकलना पसंद नहीं करेंगे तो ज्यादातर पुरषो का जवाब होगा घडी। चाहे आपके पति थोड़े कूल हो या गर्म मिजाज ,थोड़े चूज़ी हो या हर चीज़ पसंद करने वाले घडी एक ऐसी चीज़ है जो हर पति को खूब भाती है। घडी तो अपने शायद उनको कई बार उपहार में दी होगी इस बार मौका है कुछ अलग गिफ्ट करने का। तो हमारा अगला सुझाव है "एलएमपी3 क्रिएशन क्लासिक विंटेज रेट्रो ब्रॉन्ज एंटीक फिनिश रॉयल शिप पॉकेट वॉच" । 519.रूपए में आपको इससे अच्छा तोहफा नहीं मिल सकता है । मैचिंग चैन इसे सुरक्षित रखती है और इसमें शामिल एक बैटरी के साथ इसे सीधे पहना जा सकता है। तो अगली बार जब भी आपके पति आपको शाम को बहार डिनर का वादा करके दफ्तर से घर लेट आये तो आप इसी पॉकेट वाच से उनको समय दिखाकर मीठी नोक झोक कर सकती है।अमेज़न से इसे खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।

वालेट कॉम्बो

Source www.amazon.in

जब भी किसी पुरुष को तोहफा देने की बात आती है तो सबसे पहला नाम जिस तोहफे का दिमाग में आता है वो है वॉलेट। यह एक ऐसा उपहार अगर आपको किसी की पसंद नापसंद का भी नहीं पता है आप फिर भी उसको बिना ज्यादा सोचे समझे दे सकते है। क्योकि यह हर पुरुष रखता है और ये काम में आने वाली भी चीज़ है। पर इसको स्पेशल बनाने के लिए आप साथ मे कोई अच्छा सा कीरिंग और पेन दे सकती है। घबराइए नहीं आपको ये तीनो चीज़ खोजने में अपना समय और एनर्जी नहीं गवानी पड़ेगी। क्योकि अमेज़न पर मिल रहा है एक कॉम्बो गिफ्ट बॉक्स। इसके अंदर आपको वाइल्डहॉर्न का काले रंग का लेदर से बना वॉलेट ,कीरिंग और पेन मिलता है। वॉलेट में आपको सामान रखने के लिए 8 कार्ड स्लॉट्स, 2 हिडन कार्ड स्लॉट, 1 लेदर फ्रेम वाली आईडी विंडो और 2 नोट कंपार्टमेंट दिए। वाइल्डहॉर्न खुद में एक ट्रस्टेड ब्रांड है जिसकी चीज़े बढ़ाया और टिकाऊ निकलती है।

एक दिलचस्प किताब

Source www.amazon.in

कुछ लोग अपने खाली समय में आउटिंग पर जाना पसंद करते है तो कुछ पार्टी करना ,कुछ को खाली समय में मूवी जाने का शौक होता है तो कुछ को किताबे पढ़ने का। अगर आपके पति भी किताबो का शौक रखते है तो ऐमज़ॉन पर उनके लिए है एक बेहद खास उपहार भारत के लेखक अमिश त्रिपाठी के द्वारा लिखी गयी किताब "द इम्मोर्टल्स ऑफ मेलुहा" | इस किताब को आप अपने पति को भेंट कर सकती है उम्मीद है ये उनको जरूर पसंद आने वाली है। इस किताब की खास बात है कि इसे ऐमज़ॉन के द्वारा टॉप 100 भारतीय किताबो के सुझाव में इस किताब का नाम भी शामिल है। कहानी मेलुहा की दुनिया की है और शिव के आगमन के साथ शुरू होती है, जो मेलुहांस को अपने उद्धारकर्ता नीलकंठ मानते हैं। शिव चंद्रवंशियों के खिलाफ अपने युद्ध में स्थानीय लोगों की मदद करते हैं और फिर शापित नागो के साथ लड़ते हैं। शिव की यात्रा के दौरान वह सीखते हैं कि उनकी चॉइस नकल करती जो वे बनना चाहते हैं और उन्हें भयानक परिणामों की ओर ले जाती हैं। यह एक रोमांचकारी और साहसिक कहानी है। इसे आप केवल 187 रूपए में खरीद सकते है।

पर्सनल टच वाला कुशन कवर

Source www.amazon.in

सोफा घर की वो जगह है जहाँ घंटो आपके पति लॉपटॉप और फाइल्स के साथ अपना समय बिताते है। वहाँ घंटो बैठे बैठे जाहिर सी बात है उनकी कमर भी अकड़ जाती होगी। तो उनकी कमर और उनको आराम देने के लिए उन्हें एक सॉफ्ट एंड स्वीट कुशन मिल जाये तो बस क्या कहने ! तो हमारा अगला सुझाव है इंडिगिफ्ट का 12 x 12 इंच का कुशन कवर। इंडिगिफ्ट इंडिबनी इन सब चीज़ो के लिए मशहूर है। यह किसी भी सोफे के लिए एकदम सही है, और इसका डिजाइन किसी के भी चहरे पर मुस्कान बिखेरने में सक्षम है । यह सॉफ्ट पाली साटन और डाईड कॉटन से बना है और बेहद आरामदायक है । इसे आप मात्र 299 रूपय में खरीद सकती है।अमेज़न से इसे खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।

एंग्रावेड पेन

Source www.amazon.in

कहा जाता है कलम तलवार से अधिक शक्तिशाली है। कभी कभी आपके पति अपने दफ्तर के कामो में आपको और आपके प्यार को भूल जाते होंगे तो क्यों न उनके काम में ही प्यार ढूंढ लिया जाये ? पेन जैसे मामूली उपहार न केवल आपके पति को लिखते वक़्त आपकी याद दिलाएगा बल्कि उनके कामो में उनकी मदद भी करेगा। प्रिस्टो अमेज़ॅन पर पेन के अग्रणी विक्रेता है और "आपके शिक्षक छात्र सहकर्मियों के लिए प्रेस्टो बेस्ट गिफ्ट फादर मदर ब्रदर सिस्टर अपने मनपसंद नाम एंग्रावेड वुडेन बॉक्स के साथ एनग्रेवड पेन" इस क्षेत्र में उनकी माहिरता को दर्शाता है। स्लीक मेटल बॉडी वाली पेन और वुडन बॉक्स दोनों उनके नाम के साथ व्यक्तिगत किये सकते हैं, जो पुरुषों के लिए उनकी डेस्क पर जगह बनाने में एकदम ठीक है । इसे आप खरीद सकते है केवल 350 रूपए में । एक खरीदार कहता है, "यह व्यक्तिगत प्रोडक्ट को पसंद करने वाले को देने के लिए इस तरह का सबसे अच्छा उपहार है। लकड़ी के बक्से पर नक्काशी, कलम पर प्रिंट बस साफ और अद्भुत हैं। "

फोटो कोलाज

Source www.amazon.in

उपहार बेहद खास हो सकता है जरुरत है अपनी समझदारी से उसमे थोड़ा सा पर्सनल टच ऐड करने की। हमारी खवाइश होती है कि जो उपहार हम अपने पति को दे वो उनके दिल को छू जाये। अपने पति के साथ बिताए खास पालो को आप फ्रेम में कैद करके उनको दे सकती है। आप दोनों के आपस के बीते वो लम्हे आपके आने वाले समय को ओर खूबसूरत बना सकते है। तो हमारा अगला सुझाव है “पेंटिंग मंत्र आर्ट स्ट्रीट सजावटी वुड वाल फोटो फ्रेम (काला, 6 वाल फोटो फ्रेम का सेट) । इस फ्रेम को आप मात्र 549 रूपए में अपना बना सकते है। इसकी खासियत ये है कि इसकी ऐमज़ॉन पर रेटिंग बहुत अच्छी है और यह अमेज़न के परचेस प्रोटेक्शन के अंदर आता है। यकीन मानिये आपका ये तोहफा आपके पार्टनर को बड़ा पसंद आने वाला है और आपके इस उपहार के लिए वो आपको बिना सलाम किये नहीं रह पाएंगे।

कुछ हट के उपहार देने की कोशिश करे।

आपने हमेशा महसूस किया होगा कि आप जब भी अपने पति के लिए अलग हटके और स्पेशल करती है तो वो जरूर उसकी सराहना करते है। आप उनको छोटी छोटी बातो से भी खुश दे सकती है जैसे आप उनकी पसंद का नाश्ता बना सकती है ,उन्हें प्यार भरे मैसेज भेज सकती है और उनके हिसाब से तैयार हो सकती ही। ये कहने को बहुत ही छोटी चीज़े है पर इनका असर दिलो और रिश्तो पर बहुत गहरा पड़ता है।

वुडेन स्पेक्टेकल होल्डर

Source www.amazon.in

तोहफा खरीदते वक़्त सबसे बड़ी समस्या जो हम सबके सामने आती है वो है बजट। और मान लो हम अपने बजट से बढ़कर कर कोई उपहार खरीद भी लेते है तो उसको समझदारी नहीं बेवकूफी कहा जाता है। इसलिए उपहार का चयन करने से पहले आपको अपना बजट अवश्य तय कर लेना चाहिए । ये जरूरी नहीं कीमती तोहफा ही अच्छा हो तोहफे में देने वाली की भावनाओ की ज्यादा कीमत होती है। तो अगर आपका बजट भी सिमित है तो आप अपने पति को "वियान न्यू ईयर सेल हैंडमेड वुडेन नोज शेप्ड स्पेक्टेकल होल्डर स्पेक्स फॉर ऑफिस डेस्कटो / टेबलटॉप" भेंट कर सकती हैं। 120 रूपए में आपको सुन्दर नाक के आकार का हाथ से बना स्पेक्टेकल होल्डर मिल रहा है। भला इतनी कम कीमत में इतना अनोखा उपहार कही मिल सकता है। इसको मूछों से सजाया गया है। अगर आपके पति भी अपने चश्मे को रख कर भूल जाते है तो ये उनके लिए परफेक्ट गिफ्ट है।अमेज़न से इसे खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।

कुछ बाते ध्यान देने योग्य

Source www.google.com

उपहार खरीदते वक़्त आपको कुछ बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए जैसे

  • पति से पूछने से हिचकिचाए नहीं।
  • पर्सनल टच दे।
  • ऐमज़ॉन प्राइम मेम्बरशिप के लिए साइन अप करे।
  • उनकी पसंद नापसंद का ख्याल रखे।
  • अलग और खास करने की कोशिश करे।
  • अमेज़न आउटलेट या वेयरहाउस की जाँच करें।
  • जब वो आपका गिफ्ट खोलकर देख रहे हो उस समय उनकी मुस्कराहट पर गौर कीजिये।

बोनस गिफ्ट: टैटू

Source www.google.com

आज के मॉडर्न जमाने में हमारे पास ढेरो उपहार के विकल्प है बस जरूरत है थोड़ा सोचने की । टैटू एक ऐसा उपहार है जिससे आप सामने वाले को अपनी जिंदगी में उनकी अहमियत का अहसास करा सकती है। हम सब के जीवन में कोई एक खास इंसान जरूर होता है जिससे हम अपना सुख दुःख सब बांटते है। तो इस टैटू के माध्यम से आप अपने पति को अहसास दिला सकती है कि आपके जीवन में वो खास इंसान आपके पति है।

Related articles

From our editorial team

अंतिम बात

हमआशा करते हैं किस अनुच्छेद ने आपके पति के लिए एक अच्छा उपहार ढूंढने मे काफी मदद की होगी। बस आप अपने दिल से उसे एक अच्छा सा उपहार दें, यकीन कीजिए दिल से दिए गए उपहार सभी को बहुत पसंद आते हैं। और ध्यान रखें कि आप जल्दी ऑर्डर कर दे, ताकि उपहार सही समय पर आपके पास पहुंच जाए। कृपया हमारे साथ जुड़े रहे क्योंकि हम रोज आपके लिए ऐसे ही अच्छे-अच्छे अनुच्छेद लाते रहते हैं।