Related articles
- Top Lehengas with Price for Slaying a Glamorous Look without Going Overboard(2020).
- Have a Brighter Diwali with the Trendiest Gifts: 18 Diwali Gift Ideas for 2019
- Don’t Have an Idea on How You'll Decorate Your House for the Upcoming Festivals? Don't worry! Here are 10 Best Home Decor Items on Flipkart That You Can Use to Create Your House That Shine Like a Star (2002)
भारत में शगुन की परंपरा
भारतीय लोग अपने उत्सव और त्योहार मनाने के लिए पूरे विश्व में जाने जाते हैं। भारत में कई सारे पारंपरिक रीवाज का भी अनुसरण होता है । आपने भी इन रीबाजो और अनुष्ठानों के बारे में अपने बुजुर्गों से कई सारी कहानियां सुनी होगी । इसलिए आज भी हम इन रिवाजों का बहुत ही अच्छी तरह से पालन करते हैं। हम कहानियों के माध्यम से इन रिवाजों और परंपराओं को एक माध्यम से दूसरे माध्यम तक बहुत ही आसानी से पहुंचा सकते हैं ।
हमारे यहां उपहार के तौर पे या फिर आशीर्वाद देने के लिए एक शगुन का लिफाफा दिया जाता है। चाहे फिर वह कोई शादी हो , नवजात शिशु के आने की खुशी हो, घर में कोई पूजा हो, किसी का जन्मदिन हो या किसी की सादी की सालगिरह हो, आप बड़ों को अपने साथ रंगीन लिफाफे लाते हुए देखोंगे। वास्तव में इन रंगीन लिफाफो का नकद के रूप में उपहार देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लिफाफे के बेहतरीन रंगों की वजह से ही ये बहुत ही सुंदर दिखते हैं और इसे उपहार के तौर पर दिया जा सकता है।
नकद के रूप में दिए गए उपहार को शगुन बोलते हैं । जिसे कोई भी अवसर में आशीर्वाद माना जाता है। कई बार इस शगुन को उपहार के बदले दिया जाता है और कई बार उपहार के साथ भी दिया जाता है । भारत में कोई भी अवसर पर शगुन देना बहुत ही आम बात है । इसके अलावा शगुन को शादीशुदा बेटियों को और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद के रूप में दिया जाता है ।
वास्तव में शगुन देना एक बहुत ही पुरानी परंपरा है। लेकिन आज भाषा में पुत्र कई सारे विकल्प और विचारों की मदद से आप इस सगुन के साथ कुछ नया भी कर सकते हैं। हम यहां पर आपको विभिन्न प्रकार के लिफाफे के बारे में जानकारी देने वाले हैं और साथ ही में कुछ ऐसे ट्रिक्स भी देने वाले हैं जिनसे आप इन लिफाफों को कुछ खास बना सको ।
आपके लिए पेश है 10 शगुन के लिफाफे
आज के इस बदलते समय ने बाजार में मिलने वाली कई सारी चीजों को भी बदल दिया है । यही बात बाजार में मिलने वाले शगुन के लिफाफे को भी लागू पड़ती है जो आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन भी मिल जाएंगे। हमने यहां पर आपके लिए 10 बेहद खूबसूरत शगुन के लिफाफे पसंद किए है जिसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हो।
ब्रोकेड डिजाइनिंग वाले चौकर लिफाफे
ब्रोकेड एक डिजाइनिंग का ही रूप होता है । लिफाफे के ऊपर इसकी डिजाइनिंग काफी अच्छी दिखती हैं। इसीलिए हमने यह आपके लिए पसंद किया है। इसमें आपको लाल, पीले, नारंगी, गुलामी जैसे रंगों के पांच लिफाफे मिल जाएंगे। इन सब के ऊपर ब्रोकेड के पत्ते की एक पैटर्न बनी हुई है , जो लिफाफे को काफी पारंपरिक स्पर्श देता है।
इस लिफाफे का आकार चोकोर होता है। इसलिए आप इस लिफाफे को अपने जेब या क्लच में बहुत ही आसानी से रख सकते हो। जबकि आयताकार लिफाफे को आपको हाथ में ही रखना पड़ता है।
ये लिफाफे आपको अमेजॉन पर से बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे। आपको पांच लिफाफे चाहिए तो उसकी कीमत होगी 219 रुपए और आपको 10 लिफाफे चाहिए तो उसकी कीमत होगी 319 रुपए ।
लकड़ी के पत्ता वाला लिफाफा
अगर आप उन लोगों में से एक हैं जिन्हें अलग - अलग प्रकार के लिफाफे पसंद है तो फिर लकड़ी के पत्ते वाले लिफाफे को भी पसंद कर सकते हैं।
इसके एक पैकिंग में आपको पांच अलग - अलग रंग के लिफाफे में जाएंगे । हर लिफाफे के ऊपर लकड़ी के पत्ते की बहुत ही सुंदर डिजाइन बनी हुई है।
आप इस लिफाफे को स्नैपडील पर से खरीद सकते हो। मूल रूप से इसकी कीमत 549 रुपए है पर इस वक्त आप इसे 485 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं।
व्यक्तिगत लिफाफा
किसी भी उपहार को व्यक्तिगत स्पर्श देने से अच्छा और क्या हो सकता है ? यही बात शगुन के लिफाफे को भी लागू होती है । आप समारोह के अनुरूप लिफाफे की डिजाइन पसंद करे। इसके साथ आप कई सारी शुभकामना वाला संदेश भी जोड़ सकते हैं।
ऐंग्रेव के इस लिफाफे को व्यक्तिगत स्पर्श देने के लिए आप लिफाफे के ऊपर युगल का नाम स्टाइलिस्ट अक्षरों में लिख सकते हो। लिफाफे के लिए अपनी पसंद की डिजाइन भी पसंद कर सकते हैं । लिफाफे के साथ मैचिंग नोट कार्ड भी खरीद सकते हो। इस नोट कार्ड के ऊपर आप अपना प्यारा सा मैसेज लिख लीजिए। इनसे लिफाफे को बहुत ही अच्छा व्यक्तिगत स्पर्श मिल जाएगा ।
एंग्रेव पर से आप इस 12 अलग - अलग तरह के लिफाफे को 750 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं । अगर साथ में आपको नोट कार्ड्स भी चाहिए तो फिर इसकी कीमत होगी 799 रुपए। इसमें आपको 8 लिफाफे मिलेंगे।
मखमल फैब्रिक का लिफ़ाफ़ा
पहले के दिनों लिफाफे क्राफ्ट पेपर में से बने हुए होते थे और बहुत ही सरल ही डिजाइन में मिलते थे। पर आज तो लिफाफे को कई तरह के फेब्रिक में से भी बनाया जाता है। यह लिफाफा मखमल के फैब्रिक में से बनाया गया है और इसके किनारे पर सुनहरे रंग के डिजाइन होती है। ये लिफाफा बैंगनी रंग में मिलता है। बैंगनी रंग पर सुनहरे रंग की डिजाइन बहुत ही अच्छी लगती हैं। इस लिफाफे को आप शादी जैसे कोई भी बड़े अवसरों पर शगुन देने के लिए पसंद कर सकते हो। इस लिफाफे को आप शादीलोजी.कॉम पर से 250 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं।
मार्बल डिजाइनिं वाला आधुनिक लिफ़ाफ़ा
वैसे तो शगुन के लिफाफे देना बहुत ही पारंपरिक बात हो चुकी है लेकिन आज कल इस लिफाफे में कई सारी डिजाइन उपलब्ध है ।आप आर्ट्स डिजाइन को. के सुंदर डिजाइन वाले लिफाफे खरीद सकते हो।
इस लिफाफे पर पेस्टल शेड्स की मार्बल की बहुत ही सुंदर डिजाइन होती है, जो पारंपरिक लिफाफे को एक आधुनिक स्पर्श देता है ।
आप नाइका पर से 1,200 रुपए की कीमत में इस लिफाफे को खरीद सकते हैं । इसमें आपको 20 लिफाफे मिल जाएंगे। आर्ट्स डिजाइन को. पर भी कई सारी डिजाइन वाले लिफाफे उपलब्ध है।
हीरा जडा हुआ लिफाफा
और एक बेहतरीन डिजाइन वाला शगुन का लिफाफा - इसमें हाथी के दांत और गुलाबी रंग की डिजाइन होती है और इसमें एक सोने की परत चढ़ा हुआ पन्ना भी होता है। इसकी वजह से ही ये लिफाफा और भी अधिक आकर्षित दिखता है। आप इसके ऊपर अपने पसंद के रंग और अक्षरों में अपना नाम लिख सकते हैं और इसे एक व्यक्तिगत स्पर्श दे सकते हो।
दा पापिएर प्रोजेक्ट पर से कस्टमाइज्ड लिफाफे को 1,200 रुपए की कीमत में और नॉन कस्टमाइज्ड लिफाफे को 700 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके एक पैकिंग में आपको 12 लिफाफे मिल जाएंगे ।
सुंदर ढांचे वाले पेपर के साथ व्यकितगत स्पर्श दिया हुआ लिफाफा
जब हम शगुन के लिफाफे के बारे में बात कर रहे हैं तो आप कुछ उभरी हुई या फिर हीरे जड़ी हुई डिजाइन वाले लिफाफे को पसंद कर सकते हैं । लेकिन आप कोई सुंदर ढांचे वाले कागज में से बनाइए लिफाफे के लिए भी जा सकते हैं। आप कोई आधुनिक डिजाइन वाले या पारंपरिक प्रतीकों वाले कागज को चुन सकते हैं।
इसके एक पैकिंग में आपको 20 लिफाफे मिल जाएंगे और हर लिफाफा कोई अलग अलग ढांचे वाले कागज में से बनाए गए है जैसे कि - आधुनिक डिजाइन वाले कागज, पारंपरिक प्रतीक वाले कागज, अलग - अलग रंगों की डिजाइन वाले कागज। इस लिफाफे के साथ आप कोई अच्छा सा संदेश या फिर अपनी पसंद की तस्वीर जोड़कर उसे एक व्यक्तिगत स्पर्श भी दे सकते हैं।
अमेजोन पर से आप इस लिफाफे को 270 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो। इसके एक पैकिंग में आपको 20 लिफाफे मिल जाएंगे।
पारंपरिक लिफाफा
ये लिफाफे पर आपको पारंपरिक डिजाइन मिल जाएंगी। यह हल्के गुलाबी रंग में मिलता है और उसके नीचे गोटा की डिजाइन बनाई गई है। यह बिल्कुल पारंपरिक लिफाफा है लेकिन बाकी लिफाफो से काफी अलग है।
यह लिफाफे को आप 250 रुपए की कीमत में शादियोलोजी पर से खरीद सकते हो। अगर आप ज्यादा लिफाफे खरीदना चाहते हो तो फिर आपको कीमत में कुछ डिस्काउंट भी मिल जाएगा।
सरसों के रंग और गुलाबी क्वर्की वाला शगुन का लिफाफा
जब हम लिफाफो के बारे में बात करें तो ज्यादातर चौकोर या आयताकार लिफाफो के बारे में ही सोच सकते हैं। लेकिन इस लिफाफे का आकार कुछ अलग ही होता है। लिफाफे के ऊपर बहुत ही प्यारा बटन, फूलों की डिजाइन और टाइ के आकर में रिबन पाई जाती है।
यह लिफाफा सरसों जैसे रंग और गुलाबी रंग में मिलता है जो कोई भी शादी समारोह के लिए बहुत ही प्रचलित रंग माना जाता है।
यह कुछ इस तरह का लिफाफा है जिसे आपने पहले कभी देखा ही नहीं होगा। इस लिफाफे को आप अमेजोन पर से 750 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके एक पैकिंग में आपको पांच लिफाफे मिल जाएंगे।
कुंदन जडा हुआ लिफाफा
हर शहर अपने कोई अलग - अलग हस्तशिल्प के लिए जाना जाता है। यह एक राजस्थानी स्टाइल का शगुन लिफाफा है। इस लिफाफे मे लाल और सुनहरे रंग का मिश्रण है। लिफाफे के कागज का रंग लाल होता है और इस कागज पर बहुत ही सुंदर सुनहरे रंग की डिजाइन की जाती है। लिफाफे के ऊपर कुंदन जुड़ा हुआ होता है।
पारंपरिक डिजाइन और आधुनिक रंग वाला यह लिफाफा कोई भी समारोह के लिए सही रहेगा। आप अमेजोन पर से इस लिफाफे को 1,200 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो। इस वक्त आप को इस लिफाफे पर 51% का डिस्काउंट भी मिल जाएगा और यह लिफाफे को आप 594 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो ।
शगुन लिफाफों को कुछ विशेष बनाने के लिए बोनस टिप्स
क्वर्की डिजाइन वाला लिफाफा
जब आप शगुन के लिफाफे को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो कुछ एसे डिजाइन पसंद करें जो सबसे अलग हो । आजकल तो आप कोई भी डिजाइन वाले लिफाफे ऑनलाइन भी खरीद सकते हो ।
ये क्वर्की डिजाइन वाला डिब्बा लाल और काले रंग के मिश्रण से बहुत ही अलग डिजाइन में बना है। इसमें आपके प्रिय जनों को प्यारे से संदेश देने के लिए तीन अलग - अलग क्युब आते हैं। यह क्युब डिब्बे में कहीं छुपे हुए होते हैं जिससे आपके प्रिय जनों को अच्छा सा सरप्राइस भी मिल जाएगा । बाद में आप इसे सजावट के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हो । इस के साथ आपको नोट कार्ड भी मिल जाएंगे और इस नोट कार्ड में आप अपने प्रिय जनो केे लिए प्यारे सें संदेश भी लिख सकते हो ।
अगर आप कोई बड़ी सी राशि जैसे कि 11,101 रुपए के लिए कोई शगुन लिफाफा ढूंढ रहे हो तो फिर आप शगुन केस के लिए भी जा सकते हो ।
आप अमेजोन पर से इसे डिस्काउंट के साथ 399 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं ।
लिफाफे को व्यक्तिगत स्पर्श देना
पहले के दिनों में हम कुछ आम शगुन के लिफाफे खरीद लेते थे और उन पर हमारा नाम लिखकर अपने प्रिय जनों को शगुन के तौर पर दे देते थे। लेकिन आज की बात कुछ और है। आज अगर आप चाहो तो इन लिफाफे को अपनी पसंद के अनुसार व्यक्तिगत स्पर्श भी दे सकते हो।
इन लिफाफे में आप अपनी पसंद के अनुसार रंग और डिजाइन पसंद कर सकते हो और उन पर अपना नाम कुछ अलग ही स्टाइल में यानी कि उभरी हुई स्टाइल में भी लिखवा सकते हो। इससे आपको लिफाफे के ऊपर अलग से अपना नाम और शुभकामनाएं लिखने की आवश्यकता नहीं रहेगी। और अगर आपके हस्ताक्षर इतने अच्छे नहीं हैं तब तो यह विकल्प आपके लिए बिल्कुल सही रहेगा।
कार्डा के इस लिफाफे को आप अपने नाम और अपनी पसंद के रंग के अनुसार एक व्यक्तिगत स्पर्श दे सकते हैं। इसके अलावा आप लिफाफे पर कुछ अच्छा सा लोगों या फिर सिम्बोल भी बनवा सकते हो। इसके लिए आप अपने नाम के प्रारंभिक अक्षर या फिर कोई कॉरपोरेट सेट के समारोह मैं जा रहे हो तो फिर अपनी कंपनी का सिम्बोल भी पसंद कर सकते हो।
इसके एक पैकेट में आपको 50 लिफाफे मिल जाएंगे जिसकी कीमत होगी 8,500 रुपए, जिसे आप कार्डा पर से खरीद सकते हो| इसमें आप अपनी पसंद के अनुसार रंग और डिजाइन पसंद कर सकते हो। यहां पर आपको कई सारे विकल्प की सूची दी गई है।
कोई ऐसा लिफाफा पसंद करो जो समारोह की थीम के साथ मैच करता हो
जब हम शगुन के लिफाफे के बारे में बात कर रहे तो हमें कई सारे विकल्प मिल जाएंगे। पर हमें समारोह के अनुरूप ही लिफाफे को पसंद करना चाहिए। जब आप कोई जन्मदिन की पार्टी के लिफाफा चुन रहे हो तो फिर कोई सरल सा लिफाफा ही पसंद करें। जब आप कोई शादी समारोह के लिए लिफाफा पसंद कर रहे हो तो कोई अच्छी सी डिजाइन वाला लिफाफा पसंद करें। इसलिए लिफाफे खरीदते समय इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि वे लिफाफे आप किस समारोह के लिए खरीद रहे हो।
आप इन लिफाफे को अलग-अलग समारोह के लिए कस्टमाइज्ड भी कर सकते हो। आप कुछ ऐसे लिफाफे भी खरीद सकते हो जिन पर लिखा हो जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई हो। आपके समारोह से मिलती हो ऐसी कोई भी शुभकामनाएं यहां पर आप पसंद कर सकते हो।
कुछ नए आकर के बारे में सोचें
जब आप लिफाफे को खरीदने के बारे में सोच रहे हो तब कुछ आम आकर के बदले कुछ खास हो ऐसे आकर को भी पसंद कर सकते हो। कुछ आयताकर लिफाफे की जगह आप चौकोर या फिर घनाकार बक्से को भी चुन सकते हो। इन लिफाफों में कई सारी डिजाइन भी उपलब्ध है जैसे कि मखमली फैब्रिक का लिफाफा, कुछ जटिल डिजाइन वाले लिफाफे और जूट से बने लिफाफे।
Related articles
- What If You Can Make an Exclusive Designer Dress by Re-Using Your Old Saree(2020)? Create Magic by Transforming Sarees into Lehenga Using Our Craft Ideas and Be Proud of Yourself!
- Top Diwali Gifts for 2020 to Give to Family, Friends and Associates
- Looking for the Perfect Friendship Day Gifts? Have a Look at These 10 Ideas for Your Guy and Girl Best Friends (2019)
- मकर संक्रांति पर आपके अपनों के लिए एकदम ख़ास और अलग उपहार विकल्प। साथ ही, कुछ मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, हिंदी में (2019)
- 14 Unbelievably Awesome Birthday Gift Ideas For Your Best Male Friend + How to Give Him an Unforgettable Birthday (2020)
अपने खास लोगो के लिए कुछ खास लिफाफे ही चुने|
अगर आपके प्रियजन आपके लिए कुछ खास है तो फिर उन्हें दिए जाने वाले लिफाफे आम क्यों हो? हमने यहाँ पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन डिजाईन वाले लिफाफे आपके लिए चुने है, जिसे आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन भी खरीद सकते हो| इन लिफाफे के साथ अपने प्रियजनों के लिए प्यारे से सन्देश लिख कर उसे आप और भी विशेष बना सकते हो|