Related articles
- Looking for Some Glamorous Sunglasses to Look Sharp and Stay Focused? Here are 8 Pair of Shades Will Instantly Upgrade Your Look, and Will Make You Look More Stylish (2021)
- पुरुषों के लिए इन 8 सर्वश्रेष्ठ धूप के चश्मे के साथ अपनी आँखों की रक्षा करें। कुछ बातें जिनका आपको चश्मे खरीदते समय ध्यान रखना है (2020)
- There's More to Cocktail than Just the Drink! Here is All You Need to Know about Cocktail Glasses (2020)
महिलाओं के लिए सनग्लास की आवश्यकता ।
सनग्लास की आवश्यकता महिलाओं के लिये भी उन्ही कारणों से है जैसे पुरुषों के लिये :- बस फर्क इतना है की उन्हें कुछ ज्यादा ज़रूरत इसलिये है क्यूंकि महिलाओं की त्वचा और आँखें पुरुषों से ज्यादा संवेदनशील होती हैं और इसीलिए किसी भी प्रकार के हानिकारक तत्व जैसे की तेज़ धुप, प्रदुषण वगैरा उनपर ज्यादा जल्दी बुरा असर छोड़ते हैं|
अगर इन तत्वों के प्रति सजग ना रहा जाये तो इनका बुरा प्रभाव ठहर जाता है :- फिर उसे ठीक कर पाने में बहुत मुश्किल आती है| इसलिए बेहतर है की शुरू से ही इस प्रकार के तत्वों से बचाव किया जाये जिससे भविष्य में कम से कम इन छोटी छोटी उलझनों का सामना ना करना पड़े
सूर्य की यू.वी. किरणों, तेज़ धुप और प्रदुषण से आँखों की सुरक्षा ।
सूर्य की रोशनी वैसे तो बहुत उपयोगी होती है पर साथ ही इसके बुरे प्रभाव भी देखने को मिलते हैं :- जैसे की अगर कोई ज्यादा देर तक तेज़ धुप के प्रभाव में रहे तो उसकी आँखों पर तेज़ रोशनी की वजह से देखने में धुंधलेपन की शिकायत हो सकती है| सूर्य की किरणों में हानिकारक अल्ट्रा वायलेट किरणें होती है जिनके ज्यादा प्रभाव में आने पर आँखों में मोतियाबिंद की शिकायत भी हो सकती है|
सूर्य की रोशनी के अलावा आजकल का वातावरण भी बहुत ज्यादा प्रदूषित हो चूका है :- खुली हवा में धूल, गाड़ियों से निकलने वाला धुआं और इसके अलावा अन्य कई तरह के हानिकारक तत्व मिले हुए होते हैं जो आँखों को बहुत ज्यादा नुक्सान पहुंचाते हैं| इन सभी से बचाव के लिए सनग्लास बहुत ही उपयोगी वस्तु है| अगर अपनी आखों की बेहतर और निरंतर सुरक्षा करनी है तो सनग्लास से बेहतर कोई उपाय नहीं| क्यूंकि ये आपकी आँखों को ऐसी सुरक्षा प्रदान करते हैं की जिससे आपको तेज़ धुप, प्रदुषण या फिर यू.वी. किरणों से आँखों पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव की फिक्र करने की ज़रूरत नहीं रहती|
आँख के घेरों की सुरक्षा ।
आँख की पलकों की त्वचा वैसे भी काफी संवेदनशील होती है और महिलाओं में तो और भी ज्यादा कोमल होती है :- तेज़ धुप के असर से इस त्वचा पर कालापन आने लगता है जो की दिखने में बहुत भद्दा लगता है और इसी धुप के असर से इस त्वचा पर हल्की हल्की झुर्रियां भी पड़ने लगती हैं| आँख के बाहरी किनारे पड़ने वाली इन लकीरों को क्रो फ़ीट कहा जाता है जो उनके आकार की वजह से है|
आँखों पर पड़ने वाले इन दोनों बुरे असर की वजह से आप दिखने में अपनी वास्तविक उम्र से कुछ ज्यादा की लग सकती हैं :- जो बिलकुल मुनासिब नहीं होता| इसके साथ ही एक और बड़ी मुश्किल है की त्वचा में होने वाले कैंसर के लिए भी ये त्वचा सबसे ज्यादा संवेदनशील है इसलिए आँखों के साथ साथ उसके किनारे की त्वचा की सुरक्षा भी उतनी ही आवश्यक है|
आकर्षक लुक्स और स्टाइल ।
अगर किसी वाक्य को अंडरलाइन कर दिया जाये तो ये समझने की बात हो जाती है की वो वाक्य महत्वपूर्ण है :- ठीक इसी प्रकार अगर बाकि तरीकों से एक आकर्षक लुक मिल भी जाये तो भी एक सनग्लास लगाने से उस लुक का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है|
आपके व्यक्तित्व और स्टाइल दोनों में चार चाँद लग जाते हैं अगर आपने एक बेहतरीन सनग्लास पहन रखा हो :- और ये सिर्फ एक शौक नहीं, बल्कि अगर सर्वे इत्यादि से उपलब्ध जानकारी मानी जाय तो ये एक अहम् ज़रूरत होती है| महिलाऐं अक्सर सनग्लास का चयन लुक्स में इज़ाफे के लिए करती हैं और उसकी अन्य उपयोगिताएँ तो साथ में पूरी हो ही जाती हैं|
उचित सनग्लास कैसे चुने?
सही सनग्लास चुनने के लिए आपको निम्न ज़रूरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए :
- सनग्लास के लेंस सबसे पहले महतवपूर्ण है क्यूंकि यही एक सुरक्षा कवच है जो आपकी आँखों को बचाने का काम करते है| लेंस की गुणवत्ता को सुनिश्चित किये बगैर सनग्लास नहीं खरीदने चाहिए| लेंस में यू.वी. किरणों को रोक पाने की खूबी है या नहीं, ये सब आपको पहले ही जा लेना चाहिए|
- लेंस के रंग के बारे में भी आपको अपनी ज़रूरत का ख्याल रखना चाहिए जैसे की अगर आपकी बाहर की गतिविधियाँ कुछ ऐसी हैं की आपको ज्यादा दुरी तक नज़र बनाये रखनी है तो बेहतर है की आप भूरे या अम्बर कलर के लेंस चुने क्यूंकि इस रंग के लेंस की मदद से ऐसा करना आसान रहता है और आपकी आँखों पर ज्यादा तनाव नहीं पड़ता| काले रंग के लेंस तेज़ धुप की चमक का असर काफी हद तक रोक पाते हैं| हरे रंग के लेंस की मदद से आप हर चीज़ को ज्यादा साफ़ देख पाएंगी और अगर लेंस नीले हैं तो धुप या बारिश दोनों मौसम के लिए उपयुक्त होते हैं|
- सनग्लास के फ्रेम का आकार आपके चेहरे के आकार के मुताबिक होना ही चाहिए| आपका चेहरा गोल हो सकता है, या चौरस या ओवल या फिर दिल के आकार का| आपको सनग्लास के फ्रेम का चयन इसके मुताबिक करना चाहिए जैसे की अगर आपका चेहरा ओवल है तब तो ज्यादातर फ्रेम आपके चेहरे पर ठीक लगेंगे पर यदि आपका चेहरा चौरस है तो इसपर कुछ गोलाकार फ्रेम ज्यादा बेहतर लगेंगे, और यदि आपका चेहरा दिल के आकार का है तब आपको कुछ छोटे फ्रेम जैसे की कैट आई स्टाइल आदि चुनने चाहिए|
लेंस :
लेंस का रंग :
चेहरे के आकार के मुताबिक फ्रेम का चयन :
महिलाओं के लिए 10 सबसे बेहतर सनग्लास ।
ऊपर बताई गई जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए 10 बेहतरीन सनग्लास की एक सूचि बनाई है जिनमे से आप अपनी पसंद के मुताबिक चुन कर खरीद सकती हैं :
रे बैन आर.बी.3588 यू. वी. प्रोटेक्टेड सनग्लास ।
रे बैन आर.बी.3588 सनग्लास यूनिसेक्स सनग्लास हैं यानि की ये महिलाओं और पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त हैं :- इन सनग्लास के मेटल के बने चौकोर आकार वाले फुल रिम फ्रेम में लगे हुए यू.वी. प्रोटेक्शन वाले सनग्लास जितने उपयोगी हैं उतने ही आकर्षक भी है|
इनके लेंस का रंग काला है और फ्रेम सुनहरे रंग का है :- लेंस हालांकि पोलाराइस्ड तो नहीं हैं पर यू.वी. किरणों से पूरी सुरक्षा देने में सक्षम हैं| शॉपरस्टॉप.कॉम पर ये सनग्लास आप 8,890 रूपए में खरीद सकती हैं|
टॉमी हिलफिगर फुल रिम कैट आई सनग्लास ।
अगर आपका चेहरा दिल के आकार का है या ओवल है तो टॉमी हिलफिगर के ये कैट आई सनग्लास आप पर खूब सजेंगे :- इस सनग्लास का फ्रेम मेटल और फाइबर दोनों के मेल से बना है जो इसे एक अनोखा लुक देता है और इसीलिए ये पहनने में भी बहुत आरामदायक होता है|
गहरे भूरे रंग के फ्रेम के भीतर भूरे रंग के ही लेंस लगे हैं जो काफी खुबसूरत लगते हैं :- और पहनने पर आपकी आँखों को बहुत आराम पहुंचाते हैं| शॉपरस्टॉप.कॉम पर इन खुबसूरत सनग्लास की कीमत 6,291 रूपए है
कॉलविन क्लीन सी.के.2152/00158एस ।
कॉलविन क्लीन की तरफ से सी.के.2152/00158एस सनग्लास भी कैट आई सनग्लास की श्रेणी में आते हैं :- इन सनग्लास का फ्रेम मेटल का फुल रिम वाला फ्रेम है और इसके लेंस रेगुलर यू.वी. प्रोटेक्शन वाले गहरे हरे के हैं जो आपकी आँखों की पूरी सुरक्षा करते हैं|
इसके फ्रेम में काले और सुनहरे रंगों का समायोजन बड़ी कुशलता से किया गया जिससे ये बहुत खुबसूरत दिखता है :- इन सनग्लास पर कंपनी की तरफ से 6 महीने की वारंटी मिलती है और मन्त्रा.कॉम पर आप इन्हें 9,500 रूपए में खरीद सकती हैं|
वोग यू.वी. प्रोटेक्टेड बटरफ्लाई सनग्लास ।
वोग कंपनी के ये मीडियम साइज़ वाले बटरफ्लाई सनग्लास कंपनी की तरफ से 2 साल की वारंटी के साथ आते हैं :- इनका फ्रेम उम्दा क्वालिटी की प्लास्टिक से बना है जो पहनने में काफी हल्का और आरामदायक रहता है और ये काले रंग का है| इसके हिन्ज सुनहरे रंग के होने के कारण ये सनग्लास ज्यादा भड़कीला न लगते हुए भी आकर्षक लगता है|
इसके लेंस पॉलीकार्बोनेट मटेरियल के बने हैं :- ये 100 प्रतिशत यू.वी. प्रोटेक्टेड हैं तो आपकी आँखों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित है| ज़्यादातर चेहरों पर ठीक दिखने वाले इस सनग्लास की कीमत 6,111 रूपए है और आप इसे अमेज़न.इन से खरीद सकती हैं|
गेस जी.यू.7544-एस5298बी पोलाराइज्ड राउंड सनग्लास ।
नीले रंग के बहुत ही खुबसूरत और डिज़ाइनर सनग्लास गेस कंपनी की तरफ से महिलाओं के लिए एक उत्कृष्ट उत्पाद है :- उच्च क्वालिटी की प्लास्टिक से बने ये सनग्लास पहनने में काफी हल्के और आरामदायक तो हैं ही साथ में मज़बूत और टिकाऊ भी बहुत हैं|
इसके फ्रेम का आकार राउंड श्रेणी में आता है और इसका टेम्पल डिज़ाइनर लुक में बनाया गया है :- जिसमे टेम्पल तो नीले रंग का है और रिम भूरे रंग का है जो काफी खुबसूरत दिखता है| इसके लेंस पोलाराइस्ड क्वालिटी के 100 प्रतिशत यू.वी. प्रोटेक्शन वाले हैं| अजिओ.कॉम पर ये सनग्लास 6,900 रूपए में उपलब्ध हैं|
कार्रेरा यूनिसेक्स ओवल सनग्लास 8023/एस.आर.8065डब्लू.जे ।
कार्रेरा कंपनी के ये ओवल सनग्लास यूनिसेक्स सनग्लास तो हैं ही साथ ही इनमे और भी कई खूबी हैं :- जिनमे सबसे पहले हैं इंनके लेंस जो की पोलाराइस्ड मटेरियल के बने हैं और 100 प्रतिशत यू.वी. प्रोटेक्टेड हैं| ग्रे रंग के होने के कारण ये धुप और बादल वाले दोनों मौसम के लिए उपयुक्त हैं|
इनका फ्रेम फुल रिम वाला है और मेटल का बना है और इसका रंग गनमेटल के जैसा है :- जो की अपने आप में एक अनोखा रंग है और दिखने में बहुत आकर्षक लगता है| इन सनग्लास के साथ आपको कंपनी की तरफ से 1 साल की वारंटी भी मिलती है और मन्त्रा.कॉम पर आप इन बेहद आकर्षक दिखने वाले सनग्लास को 7,370 रूपए में खरीद सकती हैं|
गेस वीमेन स्क्वायर चेन सनग्लास ।
गेस कंपनी की तरफ से इन् सनग्लास का नाम चेन सनग्लास इसलिए रखा गया है :- क्यूंकि इसके फ्रेम के टेम्पल में चेननुमा बनावट दी गई है जिससे इस सनग्लास को एक अलग ही लुक मिलता है| ये स्क्वायर आकार के सनग्लास गोलाकार या ओवल आकार के चेहरों के लिए बिलकुल उपयुक्त हैं| इनका फ्रेम उच्च क्वालिटी की प्लास्टिक से बना और चमकीले काले रंग का है और इसके टेम्पल में बनी चेन गनव्हाईट रंग की है जो स्टाइल को एक कॉन्ट्रास्ट देती है|
इनके लेंस कुछ हल्के काले रंग के हैं जो धुप या बारिश दोंनो मौसम में पहनने के लिए उपयुक्त हैं :- ये भी अच्छी क्वालिटी की प्लास्टिक से बने हैं और यू.वी. किरणों से आपकी आँखों की पूरी सुरक्षा करते हैं| अमेज़न.इन पर ये सनग्लास 4,153 रूपए में उपलब्ध हैं| इसमें रंग का एक और विकल्प मौजूद है जो और इसके साथ आपको कंपनी की तरफ से 1 साल की वारंटी भी मिलती है|
जॉन जेकब गन मेटल ग्रे ग्रेडिएंट फुल रिम ।
एविएटर स्टाइल के सनग्लास तो हर तरह के चेहरे पर आकर्षक दिखते हैं और जॉन जेकब कंपनी के ये एविएटर सनग्लास तो सभी खूबियों से लैस भी हैं :- इनके लेंस पॉलीकार्बोनेट मटेरियल के बने हैं और इन्हें यू.वी.400 मानक प्राप्त है यानी की सूर्य की यू.वी. किरणों से बेहतर सुरक्षा आपको इन सनग्लास से मिलती है| इनके फ्रेम का मटेरियल स्टेनलेस स्टील है और ये बहुत पतला होने के कारण काफी हल्का और आरामदायक है|
इसका रंग गनमेटल है जो आजकल काफी लोकप्रिय हो चला है :- ये काफी अच्छा भी लगता है| कंपनी की तरफ से 1 साल की वारंटी के साथ ये सनग्लास आप लेंस्कार्ट.कॉम से 3,500 रूपए में खरीद सकती हैं|
पोला रोइड 6070 एसएक्स जे5जी 56एसपी यू.वी प्रोटेक्टेड ।
एविएटर स्टाइल की ही श्रेणी में पोलारोइड कंपनी के ये भूरे रंग के सनग्लास जो खूबियों में भी किसी और से कम नहीं हैं :- इनके लेंस पॉलीकार्बोनेट मटेरियल के बने हैं और 100 प्रतिशत यू.वी. प्रोटेक्टेड हैं| इनका रंग हल्का भूरा है जिसे पहनने पर आप काफी आराम से और ज्यादा साफ़ देख पाती हैं और ऐसा करने पर आँखों पे ज्यादा तनाव भी नहीं पड़ता|
इसका फ्रेम मेटल का बना है और काफी पतला और हल्का है, और इसके टेम्पल टिप पर फाइबर की कोटिंग होती है :- जो की इसे पहनने में और आरामदायक बनाती है| इन सनग्लास पर कोई वारंटी तो नहीं मिल रही पर अजिओ.कॉम पर उपलब्ध छूट के कारण आप इसे 3,672 रूपए खरीद सकती हैं|
जॉन जेकब ब्लैक ग्रीन फुल रिम वेफेरर ।
एविएटर स्टाइल के बाद सबसे लोकप्रिय स्टाइल है वेफेरर और इसी स्टाइल के है जॉन जेकब कम्पनी के ये सनग्लास :- एसीटेट मटेरियल का बना इनका फ्रेम काफी हल्का होता है और बहुत ज्यादा मज़बूत भी होता है| ये काले रंग का है और इसमें लगे हुए लेंस गहरे हरे रंग के हैं जो पॉलीकार्बोनेट मटेरियल के बने हैं और 100 प्रतिशत यू.वी. प्रोटेक्टेड हैं|
ये सनग्लास महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए उपयुक्त हैं :- दिखने में बहुत स्टाइलिश लगते हैं| इनके साथ 1 साल की वारंटी भी आपको कंपनी की तरफ से मिलती है और लेंस्कार्ट.कॉम पर आप इन्हे 3,500 रूपए में खरीद सकती हैं|
कुछ अन्य ध्यान देने योग्य बातें ।
ऊपर दी गई सूचि में से आपको अपने लिए ज़रूर कोई ना कोई विकल्प पसंद आ जायेगा :- क्यूंकि इसे तैयार करने में ज़रूरत की हर बात को ध्यान में रखा गया है लेकिन अगर आप संतुष्ट ना हों और अपनी खोज जारी रखना चाहें तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है:
गहरे रंग के ग्लास से धोखा ना खाएं ।
अगर लेंस का रंग गहरा है तो ज़रूरी नहीं की ये उपयुक्त हो :- क्यूंकि हो सकता है की उसमे अपने रंग की वजह से तेज़ रोशनी से बचाव करने की क्षमता तो हो पर हानिकारक यू.वी. किरणों से बचाव कर पाने में सक्षम ना हो|
अतः आपको ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए की आप जो सनग्लास खरीद रही हैं उसमे ये विशेषता है या नहीं :- ज़्यादातर ब्रांड्स के सनग्लास वैसे तो ऐसे होते हैं पर फिर भी उनके बॉक्स पर आप खुद भी ये देख कर सुनिश्चित कर लें तो बेहतर|
लेंस के प्रकार को समझें ।
सनग्लास के लेंस बनाने में अलग अलग मटेरियल का इस्तेमाल होता है और इस मटेरियल के अनुसार सनग्लास की कीमत भी अलग अलग होती है :- तो ध्यान रखियेगा की अगर आप ज्यादा कीमत चुका रही हों तो आपको सही चीज़ मिले| जानकारी के लिए आपको बता दें की लेंस बनाने में सबसे ज्यादा इस्तेमाल ऑप्टिकल ग्लास का होता है क्यूंकि ये मजबूत होते हैं और इनपर खरोच के निशान आसानी से नहीं पड़ते लेकिन गिरने पर इनके टूटने का खतरा होता है|
दूसरा मटेरियल है प्लास्टिक जिसके बने हुए लेंस काफी हलके होते हैं और ज्यादा टिकाऊ होते हैं :- पर ये ग्लास की तुलना में कुछ अधिक मोटे होते हैं और इन्हें खरोंच से बचाने के लिए इनके ऊपर अतिरिक्त परत की ज़रूरत पड़ती है| अगला मटेरियल है पॉलीकार्बोनेट जो ऑप्टिकल ग्लास से कई गुना बेहतर मटेरियल है और हल्का होने के साथ साथ ये ज्यादा साफ़ देख पाने के लिए उपयुक्त रहते हैं|
अपने चेहरे के आकार को समझें ।
ये बात हालांकि लेख में पहले आ चुकी है पर एक बार आपके ध्यान में डालने के लिए ये बताना ज़रूरी है :- की अगर अपने चेहरे के आकार के हिसाब से आपने अपना सनग्लास नहीं चुना तो नतीजे में शायद आप वो लुक ना पा सकें जिसकी आप उम्मीद कर रही हैं|
जैसे की अगर आपके चेहरे का आकार चौरस है :- तो उसपर स्क्वायर या आयताकार फ्रेम वाले सनग्लास सही नहीं लगते बल्कि आपको कुछ गोलाकार या ओवल आकार के सनग्लास लेने चाहिए| सही चयन ही सही नतीजा दे पायेगा ध्यान रखियेगा|
Related articles
- Looking for Some Glamorous Sunglasses to Look Sharp and Stay Focused? Here are 8 Pair of Shades Will Instantly Upgrade Your Look, and Will Make You Look More Stylish (2021)
- पुरुषों के लिए इन 8 सर्वश्रेष्ठ धूप के चश्मे के साथ अपनी आँखों की रक्षा करें। कुछ बातें जिनका आपको चश्मे खरीदते समय ध्यान रखना है (2020)
- There's More to Cocktail than Just the Drink! Here is All You Need to Know about Cocktail Glasses (2020)
- यहां सर्वश्रेष्ठ 10 धूप के चश्मे हैं जो आपको आंखों की विभिन्न समस्याओं से बचाएंगे। धूप के चश्मे के फायदों के साथ-साथ आपके लिए सही धूप का चश्मा कैसे चुनें। (2020)
- Protect Your Eyes Fashionably: 10 Stunning Goggles from the Best Sunglasses Brands in India and 3 Tips to Help You Select Sunglasses!
महिलाओं के धूप के चश्मे का फिट साईज़ गाइड ।
यदि आपके पास चश्मे का एक जोड़ा है जो आपको पूरी तरह से फिट बैठता है, तो आयाम लें और यह सुनिश्चित करने के लिए उनका उपयोग करें कि आपका नया चश्मा बिल्कुल फिट होगा। माप को अक्सर चश्मे की भुजा पर तीन लगातार संख्याओं के रूप में लिखा जाता है: ब्रिज चौड़ाई, लेंस चौड़ाई और लंबाई। यह स्वयं मापना आसान है। (मिलीमीटर में मापने के लिए याद रखें!), यह भी अवश्य जानें कि आपके लेंस कितनी गुणवत्ता वाले है ।