क्या आपने घागरा साडी पेहेन के देखा है? देखिये 10 सुन्दर घागरा साड़ियां जो साड़ी और घगरा की बेहतरीन विशेषताओं को जोड़ती है (2019)

क्या आपने घागरा साडी पेहेन के देखा है? देखिये 10 सुन्दर घागरा साड़ियां जो साड़ी और घगरा की बेहतरीन विशेषताओं को जोड़ती है (2019)

अगर आप भी बेहतरीन साड़ी लहंगे और घागरे की तलाश मे है, तो हम आपकी इसमें मदद कर सकते हैं । हम आपके लिए लाए हैं 10 लहंगा साड़ी और घागरा के विकल्प जिनमें से आप कोई भी ट्राई कर सकती है । यह सभी बेहद खूबसूरत है और किसी भी औरत की शोभा बढ़ाने में कामयाब है । साथ में कुछ जरूरी टिप्स भी जो आपके बेहद काम आएंगे । अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें।

Related articles

घागरा या लेहंगा सारे के एकदम नए डिज़ाइन

साड़ी सिर्फ एक 6 मीटर लंबा कपड़ा ही नहीं बल्कि एक स्त्री को देवी की तरह भी दर्शाने में मदद करता है । लहंगा या घागरा एक पारंपरिक पोशाक हैजिसको महिलाएं बहुत पसंद करती हैं। और हमेशा यह महिलाओं का मनपसंद पोशाक रहता है। क्या अगर यह साड़ी और इस पारंपरिक पोशाक को इकट्ठा कर दिया जाए तो यह कैसे लगेंगे ?जी हां यह बहुत ही अच्छी लगेगी। यह एक नया स्टाइल बन जाएगा जो किसी भी महिला को बहुत ही सुंदर दिखाएगा ।आजकल के चलन में चलने वाले कुछ घागरा है ।जिसकी सूची हमने यहां तैयार करी है तो चलिए हम आपको बताएं

एकदम सही लेहंगा साड़ी कैसे चुनें

जैसे कि यह दो अलग पोशाकों का मिश्रण है ।तो घाघरा साड़ी अपने आप में अतुल्य पोशाक बन जाती है। इसके लिए किसी भी राइट टाइप या फिर मॉडल की आवश्यकता नहीं पड़ती। यह अपने आप में एक अद्भुत मिश्रण है। यह आपको सबसे ज्यादा आकर्षित और सुंदर दिखाने में मदद करेगा। सिर्फ इन नीचे लिखे गए सुझावों को अपनाएं और अपने आप को सुंदर दिखाएं ।हमें उम्मीद है जब आप इसे पहनेंगी तो हर किसी की आंखें सिर्फ आपको देखती रह जाएंगी।

एकदम सही कपड़ा चुनें

एक खूबसूरत लहंगा साड़ी खरीदते समय सबसे पहले इसके कपड़े का ध्यान रखें। इस चीज का ध्यान जरूर रखें कि कपड़ा और क्वालिटी दोनों आपस में मेल खाते हो। यह कपड़ा हाथ लगाने पर और पहनने पर आरामदायक हो। दिखने में महंगा भी हो। चाहे खरीदने में महंगा नहीं हो। अगर आप इसे ऑनलाइन खरीद रहे हैं तो इस उत्पाद की डिस्क्रिप्शन का ध्यान जरूर रखें। अगर यह आपको अच्छा ना लगे तो बेशक इसे ना खरीदें।

क्लासिक रंगो का चुनाव करें

हमेशा जब भी आप लहंगा साड़ी खरीदें तो अपनी त्वचा के रंग के साथ मेल खाते रंग को ही चुने ।जैसे कि लहंगा साड़ी अलग-अलग डिजाइंस में और कलर्स में उपलब्ध है ।तो हमें यह उम्मीद है कि आपकी त्वचा के साथ मेल खाता रंग भी जरूर अवेलेबल होगा ।इसलिए खुद को बेहतर दिखाने के लिए रंगों का चुनाव एकदम सही करें। साड़ी की एक खूबियत है की यह अनेक रूप में पहनी जा सकती है, और घागरा साड़ी चाहे तो नाम का साड़ी है, इसमें यह बात नहीं है। परन्तु उचित रंग इस छोटी कमी को पूरी कर सकता है।

एक बहुर्मुखी पीस का चुनाव करें

एक ऐसे घाघरा साड़ी का चुनाव करें जिसको आप अलग अलग तरीके से स्टाइल कर सकें। एक बहुमुखी पीस को चुनने की कोशिश करें ।जैसे कि इसमें अलग होने वाला दुपट्टा हो या फिर जिसमें घागरा ज्यादा हैवी हो। ऐसे पोशाक हमेशा बहुमुखी और अपने आप में अलग होते हैं। और इनको आप किसी भी तरीके के साथ पहन सकती हैं।

बहुत अच्छे डिज़ाइन का स्कर्ट चुनें

एक घाघरा साड़ी चुनने के समय इस चीज का ध्यान रखें कि उसकी स्कर्ट या लहंगा किस पैटर्न का बनाया गया है। हमेशा इस चीज का ध्यान रखें कि वह एक नॉर्मल स्कर्ट है, एक मरमेड कट है ,एलाइंस कट है है या फिर कुछ और है। इन सभी सुझावों को अपनाकर आप अपने को सुंदर शेप में दिखा सकती हैं। इसलिए जैसे आपके शरीर की बनावट है उसी तरीके के लहंगे स्कर्ट की चुनाव करें। अगर आपका बॉडी टाइप मरमेड कटका पहनने की इजाजत देता है तो इसे पहनने से कतराए नहीं।

ऐसे डिज़ाइन चुने जो सदाबाहर हो

चलन का चुनाव अंधा धुंध ना करें। इसलिए ऐसे से डिजाइन को चुने जो हमेशा चलते रहे। क्योंकि लहंगा साड़ी हमेशा ही चलन मे रहती है। यह एक पारंपरिक पोशाक है ,इसमें बहुत से रंग डिजाइंस और एंब्रायडरी होती है जो कि आपको बहुत सुंदर दिखाने में मदद करती है ।तो हमेशा ऐसे डिजाइन का चुनाव करें जो लंबे समय तक चलते रहे और टिकाऊ हो।

स्टाइलिंग टिप के टॉप 10 घागरा और साड़ी लेहंगा

हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसी सूची जिसमें आपको मिलेंगे बेस्ट क्वालिटी लहंगा और घागरा ।यह आपको बहुत ही सुंदर और आकर्षक दिखाने में मदद करें गे ।इन लहंगा चोली लहंगा घागरा के डिजाइंस के साथ आपको प्यार हो जाएगा और आप बहुत आरामदायक भी महसूस करेंगे।

नेट से बना साडी लेहंगा

एक चीकू और संतरी रंग का डिजाइनर साड़ी लहंगा मेररो डॉट कॉम से बहुत आसानी से मिल जाएगा। इसमें स्कर्ट के ऊपर भी एकदम सेम पेटर्न का डिजाइन है जो प्लेटेड है ।इसके साथ दुपट्टा अटैच है ।जिससे कि इसको लपेटना आसान हो जाता है। यह एक बहुत ही अद्भुत स्कर्ट दुपट्टा और ब्लाउज का कॉन्बिनेशन है ।जो रेडीमेड है। यह आपको एक बहुत ही सुंदर साड़ी की फिनिशिंग देगा ।स्कर्ट और दुपट्टा के ऊपर बहुत ही सुंदर शेडिंग जोकि हल्के भूरे रंग और संतरी रंग को मिलाकर की गई है ।इसका ब्लाउज लाल रंग का है ।सभी पीसों पर बहुत ही अच्छे सुनहरे एंब्रॉयडरी के साथ काम किया है। यह अपने आप में बहुत ही आकर्षक और अलग पीस है ।यह पीस आपको बहुत ही आरामदायक महसूस करवाने में मदद करेगा। तो इसको पहने और अपना स्टाइल सबको दिखाएं।इस लहंगे साड़ी को आप संत्री या फिर भूरे रंग के ब्लाउज के साथ भी पहन सकते हैं ।अगर आप किसी गुजराती फंक्शन में जा रहे हैं तो इसे आप गुजराती स्टाइल में लपेट सकते हैं ।इसके गर्दन पर बहुत अच्छी एंब्रॉयडरी मिल जाएगी ।इसके साथ आप सिर्फ एयरिंग्स और मांग टीका पहने। यह लहंगा साड़ी 10276 ₹ में उपलब्ध है।

डिज़ाइनर लयक्रा साडी लेहंगा

Source www.saree.com

यह एक आसमानी रंग का लाइक्रा डिजाइनर लहंगा साड़ी है ।जिसके ऊपर हाथ से काम किया गया है। यह साड़ी डॉट कॉम पर बहुत ही आसानी से मिल जाएगी। यह लहंगा किसी भी भारतीय फंक्शन या शाम की पार्टी के लिए बहुत ही अच्छा चुनाव होगा ।इसमें थोड़ा भी मॉडर्न टच नहीं है। यह पूरी तरह पारंपरिक पोशाक है ।इसका कपड़ा लाइक्रा का है जो आपके फिगर को बहुत ही अच्छा दिखाने में मदद करेगा ।इसकी स्कर्ट और दुपट्टा एक रंग के हैं। और एक ही डिजाइन के हैं। इसके ऊपर फ्री फ्लोइन पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है। इसके ऊपर सिर्फ हाथ से काम किया गया है ।जो कि ब्लैक टॉप को बनाने में काफी मददगार रहा है। इसका ब्लाउज बहुत ही स्टाइलिश है। जिसका बैक ओपन है। इसमें काली नेट और हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज को भी जोड़ा गया है। यह लहंगा साड़ी किसी भी सफेद सलेटी या फिर उसी रंग के ब्लाउज के साथ पहनी जा सकती है। अगर आप चाहे तो इसे सफेद कमीज के साथ भी पहन सकते हैं और एक विदेशी लुक दे सकते हैं। दुपट्टा कमर पर बांध कर इसे फ्री लुक दीजिए। इसको आप किसी भी चोकर या मांग टीका या फिर बड़े ईयर रिंग के साथ पहन सकते हैं ।इस साड़ी की कीमत 11625/- है।

सीक्विन से भरा वेलवेट लेहेंगा साड़ी

Source www.saree.com

वेलवेट हमेशा पारंपरिक वेशभूषा के लिए सही कपड़ा माना जाता है। यह पहनने वाले महंगा लुक प्रदान करता है । पोशाक अधिक महंगी होती हो जाती है जब उसके खासकर वेलवेट के कपड़े पर बनाया जाता है। और जब घागरा साड़ियों की बात आती है तो वेलवेट के कपड़े की कैसे बात ना हो ।मखमल लहंगा साड़ी भी एक दुल्हन के लिए बढ़िया ऑप्शन है जो अपनी शादी के दिन साड़ी है लहंगा पहनना सहज नहीं समझती ।यह पहनने में बहुत आरामदायक भी होता है। बैंगनी और आडू रंग के डिजाइनर लहंगे साड़ी के साथ सएक्वीन का काम साड़ी डॉट कॉम द्वारा किया जाता है ।यह एक सुंदर बैंगनी मखमल लहंगा साड़ी है। ब्लाउज में भी बड़ी भारी कढ़ाई की गई है ।जिसकी गर्दन पर बहुत अच्छी एंब्रायडरी है ।

दुपट्टे की स्कर्ट और बॉर्डर पर भी इसी तरह के पैटर्न को दिया गया है ।लहंगा साड़ी एक बैंगनी रंग में बहुत ही अच्छा कॉन्बिनेशन है। जिसमें आडू रंग का पल्लू और भारी रूप से डिजाइन किया गया ।यह शादी हो या किसी अन्य भारतीय फंक्शन के लिए पहने जाने वाली एकदम सही पोशाक है ।लहंगा साड़ी को पहनने के लिए आप किसी भी पैटर्न को चुन सकते हैं ।इसे गोल्डन रंग के सिंपल ब्लाउज के साथ भी जोड़ा जा सकता है ।और वेस्टर्न लुक हासिल करने के लिए लहंगे को ऑफ शोल्डर टॉप के साथ शेयर किया जा सकता है। ज्वेलरी को कम से कम रखें और लहंगे एंब्रॉयडरी पर सबका ध्यान आकर्षित होने दें ।जब आप इसे पहनने तो एक हेयर डू करना ना भूले। इसकी कीमत 10,075 रुपए हैं ।

कला सिल्क लेहंगा साड़ी

आर्ट या फिर कला सिल्क लहंगा अपने आप में एक पारंपरिक दक्षिण भारतीय पोशाक है ।इसका चमकदार रंग और बढ़िया कपड़ा आपको रीगल लुक देने में काफी मदद करते हैं। इस कला सिल्क लहंगा की सबसे बड़ी खासियत है इसके पारंपरिक डिजाइन जिसका किसी भी अन्य डिजाइन के साथ कोई कंपैरिजन नहीं है ।यह अपने आप में अलग है और भारत की परंपरा को दर्शाते हैं।यह कढ़ाई दार कला सिल्क लहंगा लाल और हरे रंग में उत्सव फैशन डॉट कॉम का एक बहुत ही उम्दा और बढ़िया पारंपरिक पीस है ।इसको जरी, रेशम ,पत्थर और पैच वर्क बॉर्डर के साथ बनाया गया है ।स्कर्ट में लाल और हरे रंग का पैटर्न है ।इस साड़ी को बहुत ही भारी तरीके से किसी भी भारतीय शादी विवाह के फंक्शन में पहनने के लिए बनाया गया है। इसे लाल ,हरे, गोल्डन या किसी भी एंटीक रंग के ब्लाउज के साथ पहनी जा सकती है। बेहतर होगा अगर आप ब्लाउज को प्लेन और सिंपल रखें ।क्योंकि ऐसा करने से देखने वाले का ध्यान आपकी साड़ी की तरफ ज्यादा आकर्षित होगा। इसके साथ आप कुंदन के इयररिंग्स और एक सुंदर हेयर स्टाइल कर सकते हैं ।हो सके तो बालों में गजरा भी लगाएं। इसका मूल्य केवल 1 1136/- है

चमकदार क्रेप लेहंगा साड़ी

चमकदार कपड़े शुरुआत से ही भारतीय सभ्यता का एक बहुत ही अटूट हिस्सा हैं। पर हर किसी को ऐसे चमकदार कपड़े पसंद नहीं होते। पर हां अगर बात करें पसंद की तो बहुत से लोग ऐसे कपड़े पसंद करते भी हैं। हम आपके लिए एक कढ़ाई दार क्रेप लहंगा स्टाइल साड़ी लाए हैं जो कि उत्सव फैशन डॉट कॉम का बहुत ही अच्छा पीस है। इस लहंगा स्कर्ट और ब्लाउज को काले रंग की नेट के साथ बनाया गया है और इसके ऊपर बहुत ही खूबसूरत पैच वर्क भी है ।दुपट्टा को स्कर्ट के साथ जोड़ा जा सकता है ताकि आपको एक साड़ी का लुक मिले। किसी भी शाम के फंक्शन या छोटे फंक्शन के लिए यह पोशाक एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। दुपट्टा के ऊपर किया गया पैच वर्क अपने आप में इसको रॉयल लुक देता है ।स्कर्ट का बॉर्डर मोटा है और ऐसा ही डिजाइन ब्लाउज पर भी है। इतना ही नहीं इस लहंगा को आप सलेटी रंग के प्लेन ब्लाउज के साथ भी पहन सकते हैं। इसको और सुंदर दिखाने के लिए आप सुनहरी रंग के झुमके पहने और अपने बालों को खुला छोड़े। साथ में अपनी हील्स पहने और सबका मन जीत ले। इसका मूल्य केवल 5648/- रुपए है।

प्रिंटेड शिफॉन लेहंगा साड़ी

परफेक्ट इंडो वेस्टर्न लुक के लिए सॉफ्ट शिफॉन लहंगा साड़ी का चुनाव करें। सूक्ष्म पेस्टल और म्यूट टन के साथ, यह सुंदर लहंगा साड़ी निश्चित रूप से आपके दिल के तार को टग करेगी। इस लुक का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे जरूरत के अनुसार ऊपर और नीचे स्टाइल किया जा सकता है। यह एक समुद्र तट शादी के लिए एकदम सही पोशाक है, फ्लिपकार्ट.कॉम का प्रिंटेड फैशन शिफॉन साड़ी सफेद और गुलाबी रंग का सही मिश्रण है। सूक्ष्म प्रिंट, जो की इनपर लाइट पड़ने से चमकते हैं, लहंगा साड़ी में स्कर्ट और ब्लाउज दोनों के लिए समान कपड़े होते हैं। ब्लाउज हाई नैक है और स्कर्ट ए-लाइन है।

यह सही मात्रा में फिट होने वाली पोशाक है। गुलाबी दुपट्टे को सही लुक हासिल करने के लिए सबसे खूबसूरत अंदाज में प्लेज किया गया है। प्रिंट दुपट्टे से बेबी पिंक के सूक्ष्म संकेत के साथ जोड़ा गया है । दुपट्टा बॉर्डर भी इसमें शामिल है। इस लेहेंगा साड़ी को शादी की पोशाक के लिए सरल मनके झुमके और अंगूठी के साथ स्टाइल किया जा सकता है। बालों को ढीली लहरों में रखें, आप समुद्र तट की शादी को रॉक करने के लिए तैयार हैं। जब यह भारतीय पारंपरिक शादी की बात आती है, तो स्टड और मंगा टीका के साथ स्टैक्ड अनकट कुंदन लेयर्ड नेकलेस पहनें। इस भव्य पेस्टल लेहेंगा की कीमत है। 1,979 रुपये है ।

कढ़ाई दार लेहंगा साड़ी

कढ़ाई की सुंदरता हमेशा के लिए बेजोड़ है। कढ़ाई किसी भी कपड़े में और भी जायदा आकर्षण जोड़ देती है । जब यह एक लहंगा साड़ी की बात आती है, तो यह सबसे बेहतर होगा की अगर किसी हल्के कपड़े पर कढ़ाई दी जाती है। यह लहंगा साड़ी पहनने के लिए और अधिक आरामदायक होने और भारी उपस्थिति को कम करने में मदद करता है। छाबड़ा 555, मिंत्रा डॉट कॉम की ब्लैक कढ़ाई वाली पार्टीवियर लेहेंगा साड़ी सफेद और लाल कढ़ाई के साथ एक भव्य ब्लैक नेट साड़ी है। सबसे आकर्षक संयोजन देने के लिए तीन रंग एक साथ खूबसूरती से मिश्रण करते हैं। लेहेंगा साड़ी का पल्लू और ब्लाउज पहले से सिला हुआ होता है । यह परफेक्ट ईवनिंग पार्टी लुक के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है ।

इस सुंदर साड़ी को किसी भी फैशन के लाल या काले रंग के ब्लाउज के साथ बाँधें और इस पहन कर आप बहुत ही खूबसूरत लगेंगी । परफेक्ट इवनिंग लुक के लिए खुले बालों और इयररिंग्स को पहने । एक इंडो वेस्टर्न लुक के लिए, बहुत कंफर्टेबल ऑफ शोल्डर टॉप या विंटर्स के लिए टर्टल नेक का इस्तेमाल करें । इस लुक को ब्लैक स्लिंग बैग और हाई बन के साथ रॉक करें। इस लेहेंगा साड़ी की कीमत रु 7875 है ।

रुफल लेहंगा साड़ी

रफल्स नया ट्रेंड है। चाहे वह पश्चिमी हो या भारतीय कपड़े, रफल्स की वजह रेट्रो शैली ने वापसी की है। और हमें यकीन है कि यह शैली वापस आ ही गयी है तो जरूर लम्बे समय तक टिकेगी । रफल्स कोई भी सादा पहनावा और हॉटनेस का कॉम्बिनेशन हैं। रफ़ल लेहेंगा साड़ी, साड़ियों में रफ़ल लाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है,अगर बस साड़ी की तरह टक किया जाए तो ये हैवी प्लीट्स कैरी करने के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।एकेएस,मस्टर्ड येलो सॉलिड लेहेंगा साड़ी मिंत्रा डॉट कॉम से एक बिलकुल न्य डिज़ाइन है। रफल्ड स्कर्ट को एक साथ पल्लू के साथ दुपट्टा के साथ तैयार किया गया है और एक साथ सिला हुआ है। फ्लोरल कॉलर वाले ब्लाउज के साथ पेयर होने से यह प्लेन लहंगा साड़ी को एकरसता से बहुत जरूरी ब्रेक देता है। इस साड़ी को बिना प्लीट्स के पहना जा सकता है।

जब स्टाइल की बात आती है, तो यह लहंगा साड़ी किसी भी कंट्रास्ट ब्लाउज या वेस्टर्न लुक के लिए शर्ट के साथ पहनी जा सकती है । इसे बोल्ड टैसल इयररिंग्स और परफेक्ट ब्रंच या डेट लुक के लिए मेस्सी बन के साथ पेयर करें। यह लहंगा साड़ी आपके वॉर्डरोब में होनी ही चाहिए। यह आपको एक ऐसा लुक देगा, जिसे आप अपनी इच्छानुसार पहन सकते हैं। अपने पसंदीदा स्टिलेटोस पहनें और रॉक करें। इस लेहेंगा साड़ी की कीमत रु। 1,649 है ।

फॉक्स जॉर्जेट लेहंगा साड़ी

Source www.amazon.in

जॉर्जेट एक ऐसा कपड़ा है जिसको हम कभी भी भूल नहीं सकते खासकर जब बात लहंगा और साड़ी की हो। यह कपड़ा बहुत ही हल्का और आरामदायक होता है। यह आपके शरीर के ऊपर बहुत है जचता है ।और यदि आपका फिगर एक परफेक्ट बॉडी फिगर है तो यह आपके कृवस को और भी ज्यादा उभार कर दिखाएगा ।जयपुरी फैशन मूवमेंट फॉक्स जॉर्जेट लहंगा स्टाइल पैच वर्क साड़ी फ्री साइज है ।इसे आप ऐमेज़ॉन डॉट कॉम पर खरीद सकते हैं ।इसमें आपको तीन अलग रंगों का कॉन्बिनेशन मिल जाएगा। गाडा और हरा ऑफ शोल्डर ब्लाउज इसके साथ बहुत ही खूबसूरत लगेगा। इसके साथ सुनहरी रंग के लटकन बॉर्डर है जो डिटेलिंग का काम करते हैं ।इसके ब्लाउज के ऊपर गोल्डन वर्क है ।यह किसी भी शादी फंक्शन में पहनने के लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। इसके साथ आप कुंदन की ज्वेलरी और हाई हील्स पहन सकते हैं। अपने बालों को खुला छोड़े और इस खूबसूरत लहंगे को आप सिर्फ 2999 रुपए में खरीद सकते हैं।

प्रिंटेड लेहंगा साड़ी

Source www.amazon.in

सबसे आखिर में सही पर किसी से कम नहीं।अगर प्रिंट बहुत ही बड़े होते हैं जो कि लहंगा साड़ी को बहुत आकर्षित दिखाते हैं ।बल्कि अगर हम छोटे प्रिंट्स के साथ जाएं जो पूरे कपड़े के ऊपर फैले होते हैं यह भी अपने आप में बहुत सुंदर लगते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि इनके साथ पहनने वाले या ब्लाउज या तो प्लेन हो या फिर बहुत ही छोटी छोटी प्रिंटिंग के साथ हो। यह किसी भी दिन के लिए आपको बहुत सुंदर दिखाने में मदद करेंगे ।यह एक परफेक्ट आउटफिट है। जो आपको किसी भी भारतीय फंक्शन पर बहुत ही आकर्षक दिखाएगा इसके ब्लाउज के साथ एक हाई कॉलर नेक है। जिसके ऊपर अलग-अलग डिजाइन बने हैं जो हाथ से बनाए गए हैं इसका दुपट्टा प्लेटेड है और स्कर्ट के साथ इसको खोल कर लिया जा सकता है ।अगर इसके दुपट्टे के बॉर्डर की बात करें तो यह ब्लाउज के साथ मेल खाता है ।ब्लाउज के ऊपर बहुत ही सुंदर सिल्क की कढ़ाई को दिखाया गया है यह पहनने में बहुत ही आसान है। इस को अलग-अलग शर्ट शॉर्ट्स के साथ भी पहना जा सकता है। आप इसको पहन कर बहुत ही खूबसूरत दिखेंगी और इसकी कीमत सिर्फ 2199 है। आप इसे अमेजॉन से खरीद सकते हैं ।

Related articles
From our editorial team

अंतिम बात

हम आशा करते हैं कि आपने अपने लिए एक बेहतरीन साड़ी लहंगा चुन लिया होगा । यह वस्त्र आपको एक सनातन रूप देगा जिसके कारण आप सुंदर लगेगी । हम लोग आजकल नए-नए विदेशी वस्त्र पहनते हैं लेकिन हमें अपने प्राथमिक वस्त्र( जैसे-लहंगा, साड़ी) भी नहीं भूलने चाहिए क्योंकि इनसे ही हमारी पहचान है । उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह अनुच्छेद दिलचस्प लगा होगा । पूरा अनुछेद पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ।