Related articles
- What to Buy in Jaipur: Pick Up These 10 Mesmerising Things from the Pink City Before You Head Back Home (2019)!
- Discover the Magic of Auroville Through Their Products - Food, Clothes, Homeware and More (2019)!
- A Trip to Assam is Incomplete Without Laying Your Hands on These Local Goodies! Find Out What to Buy in Assam, a Gem in the North-East of India (2019)
कोलकाता : खरीदारी करने के लिए एक स्वर्ग
क्या खरीदे?
कोलकाता के बाजार में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है यदि आप नहीं जानते कि आपको कौन सी चीज खरीदनी है। कोलकाता की बाजार में आपको कई सारी विविधता मिल जाएगी। इसलिए खरीदारी का सबसे अच्छा अनुभव करने के लिए आपको ये पता होना चाहिए कि आपको क्या खरीदना है। कोलकाता की कई सारी चीजें प्रसिद्ध है लेकिन यहां की मिठाइयां और सारि सबसे अधिक प्रसिद्ध है।जिन लोगों को पुस्तक से प्यार है उन लोगों के लिए भी कोलकाता काफी अच्छा रहेगा। इसलिए आप कोलकाता में से क्या खरीदेंगे वह आपकी पसंद पर भी निर्भर रहेगा।
जो लोग सारीया खरीदना चाहते हैं वे जामदानी, डोनखली, फुलिया तांत और निश्चित रूप से भव्य बालूचरी से अपनी सारी खरीद सकते हैं। अगर आप कोलकाता में कुछ अधिक समय रहने की योजना बना रहे हैं तो फिर आप यहां के कुछ पारंपरिक गहने भी खरीद सकते हो। यहां के बंगाल के आभूषण काफी लोकप्रिय है। यदि आप एक स्ट्रीट शोपर है तो फिर आप गरियाहाट और एस्प्लेनेड के सड़क किनारे आई हुई बाजारों की मुलाकात ले सकते है। वहा से आप आभूषण, सिरेमिक वेयर, टेराकोटा आइटम, जूते और बैग जैसी वस्तुएं खरीद सकते हैं।
उसकी खरीदारी कहा से करे
कोलकाता के हर विस्तार में आपको सड़क के किनारे कोई ना कोई बाजार तो मिल ही जाएंगी। उत्तर में हैतिबागान बाजार, हॉग बाजार, बॉब बाजार और एस्प्लेनेड बाजार हैं। दक्षिण में गरियाहाट, दक्शिनपान कॉम्प्लेक्स हैं। इसके अलावा कोलकाता में कई सारे शॉपिंग मॉल भी है। हर बाजार में से आपको कोई ना कोई अच्छी चीज मिल ही जाएगी। हालांकि कुछ वस्तुएं ऐसी भी होगी जो आपको सभी बाजार में मिलेंगि। लेकिन फिर भी कुछ ना कुछ ऐसी चीजे भी हैं जो सिर्फ उन्हीं की बाजार में मिलती है।
उदाहरण के लिए, गरियाहाट बाजार में सड़कों के किनारे कई प्रकार के बंगाली अचार, और अन्य स्वादिष्ट भोजन पचाने वाली गोलियां, जिसे हाजमे के नाम से जाना जाता है मिलती है। इसी प्रकार, एस्पलेनैड बाजार में आप को किफायती दाम में केई सारे अच्छे से कपड़े मिल जाएंगे। सुडर स्ट्रीट पर आपको कई सारे विदेशी लोग दिखाई देंगे। इसमें कुछ स्टोर हैं जो बोहेमियन शैली के कपड़े बेचते हैं। यदि आपको फ्लॉपी ड्रेस और कलरफुल पजामा पसंद है तो फिर आपको इसकी मुलाकात करनी ही चाहिए।
गलियों की बाजार और मोल
गलियों के बाजार के अलावा कोलकाता में कई सारे शॉपिंग मोल भी है। सबसे पुराना मोल एल्जिन रोड पर आया हुआ फोरम मॉल है। इसके अलावा साउथ सिटी मॉल, मणि स्क्वायर मॉल, एक्रोपोलिस और क्वेस्ट है, जिसमें फैशन के कुछ सबसे बड़े नाम जैसे गुच्ची, एम्पोरियो अरमानी और बरबेरी की वस्तुएं आपको मिल जाएंगी। स्वोंकी मॉल में खरीदारी करना आपको ज्यादा आरामदायक लगेगा क्योंकि इस मोल में सेंट्रल एयर कंडीशन है और साथ ही में आपको स्वादिष्ट भोजन भी मिल जाएगा। इतना ही नहीं यहां पर आपको जो भी चीजें खरीदनी है वह सब मिल जाएंगी।
लेकिन फिर भी लोग छोटी-छोटी बाजार में से खरीदारी करना अधिक पसंद करते हैं। क्योंकि यहां पर मिलने वाले वस्तुओ के दाम भी मॉल में मिलने वाली वस्तुओं से काफी कम होते हैं। इन बाजार का और एक लाभ यह भी है कि आप इसमें वस्तुएं की दाम पर सौदेबाजी भी कर सकते हो। यहां पर आपको कभी-कभी काफी कम दाम में बहुत ही अच्छी वस्तुएं भी मिल जाती है। जब की मोल में आप कोई भी वस्तुओं के दाम पर कोई भी सौदेबाजी नहीं कर सकते और वहां वस्तु के दाम भी निश्चित ही होते हैं।
कोलकाता में खरीदारी करने के लिए 10 जगह
नई बाजार या हॉग बाजार
कोलकाता में मोल या एयर कंडीशनर बाजार से पहले नई बाजार या होग बाजार आती है। ये बाजार हर तरह के दुकानदार के लिए एक सोने की खान जैसा ही है। यहां पर पुरानी परंपरा के कपड़े, कपड़े, सिलाई की वस्तुएं, अधोवस्त्र, मेकअप, क्रॉकरी, आभूषण, खाना पकाने के बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्कूल की वस्तुएं, खिलौने, बैग, जूते, चॉकलेट, पके हुए सामान, पैकेज्ड भोजन और अन्य सब कुछबेचने वाली दुकानें हैं जो आप कभी सोच भी नहीं सकते। अगर आपको पता नहीं है कि आपको कौन सी वस्तुएं खरीदने हैं तो फिर आपको यह बाजार में काफी आसानी रहेगी।
लेकिन हॉग मार्केट में कुछ ऐसे स्थान जहां पर आपको जाना ही चाहिए वह है नहूम की बेकरी, एक पुराने मिष्ठान्न कि बेकरी, चंबा लामा, जो सुंदर आदिवासी चांदी के गहने बेचती हैं, जॉनसन जो अपने पनीर के संग्रह के लिए जाना जाता है। यदि आप इस बाजार की मुलाकात करने के बारे में सोच रहे हैं तो फिर हम आपको यह सुझाव देंगे कि आप अपने साथ कुछ नकद ले जाए क्योंकि यहां पर कुछ दुकानें ऐसी हैं जहां पर कार्ड का स्वीकार नहीं किया जाता और हां वस्तुओं के दाम पर सौदेबाजी करना ना भूले।
गरियाहाट बाजार
गरियाहाट बाजार कोलकाता में दक्षिण की ओर आई हुई है जहां पर आपको सड़क के दोनों किनारे बाजर लगी हुई दिखाई देंगी। हालांकि यहां पर कुछ ऐसे भी दुकानें हैं जो यहां ही स्थित है। यहां के कपड़े, आभूषण, जूते, बैग और क्रॉकरी बेचने वाले मेकशिफ्ट रोडसाइड स्टॉल में आप मोलभाव भी कर सकते हैं। आपको यहां पर काफी किफायती दाम में कुर्ती और नाइटवेयर मिल जाएंगे। आपको यहां से सिरामिक और कांच में से बनी काफी कम दाम वाली क्रोकरी भी मिल जाएंगी। यदि आपको सस्ते दर पर कटोरे, प्लेट, कांच की बोतलें, मग और कप लेने है, तो फिर इस स्थान पर जाएं। लेकिन यहां पर आपको अच्छे दाम में वस्तुएं खरीदने के लिए थोड़ा सा अधिक घूमना होगा। आप बंगाली अचार, सॉस, भोजन के बाद लिया जाने वाला माउथ फ्रेशनर और पाचक, सूखे मसाले वाले स्वादिष्ट अदरक और कच्चे आम को भी यहां से उठा सकते हैं।
हतिबागान
हतिबागान मार्केट गरियाहाट के बाजार जैसा ही है लेकिन यह शहर से थोड़ा दूर उत्तर के विस्तार में आया हुआ है। यहां पर पहले पशु और पक्षियों को बेचा जाता था और उसी के पर से ये नाम आया है। अब ये जगह सड़क के किनारे आई हुई दुकानों की वजह से प्रसिद्ध है। जहां पर आपको कई सारी वस्तुएं मिल जाएंगी। यहां पर लोग सभी समारोह के लिए खरीदारी करने आते हैं क्योंकि यहां पर एक अच्छा सा डिस्काउंट भी आपको मिल जाएगा और खासतौर पर सारियो पर। अगर आपको कॉटन और सिल्क में से बनी हुई सारी खरीदनी है तो फिर आपको यह जगह की मुलाकात करनी ही चाहिए। हालांकि इस जगह पर दुर्गा पूजा के समय काफी भीड़भाड़ रहती है क्योंकि कोलकाता मै लोग इसी समय पर अपनी अधिकतर खरीदारी करते हैं। अगर आप अपने रिश्तेदार या फिर अपने दोस्त के लिए सारी खरीदना चाहते हैं तब तो आपको इस जगह की मुलाकात करनी ही चाहिए।
बुर्राबाजार
यह बाजार सबसे पुराने बाजार में से एक है। जो महात्मा गांधी रोड मेट्रो स्टेशन के नजदीक आया हुआ है। हम आपको यह सुुजा देंगे कि अगर आपको कुछ भी खरीदारी नहीं करनी है फिर भी आपको इस बाजार की मुलाकात करनी चाहिए। लेकिन यहां पर आपको सभी वस्तुएं मिल जाएंगी। यहां पर से आप सारी, मिठाइयां, घर सजावट की चीजें जैसी कई सारी वस्तुएं खरीद सकते हो। इस बाजार के 4 हिस्से होते हैं - तुलापट्टी, फैंसिपट्टी, धोतीपट्टी और चिनिपट्टी। इनके नाम वहां पर बिकने वाली वस्तुओं पर से है। यदि आप काफी सारी वस्तु एक किफायती दाम में खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तब तो आपको इस जगह की मुलाकात करनी ही चाहिए। यही नहीं लोग शादियों की खरीदारी करने के लिए भी इस जगह आते हैं।
दक्शिनपन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स
यह कोलकाता के दक्षिण विस्तार में आया हुआ है। यदि आपको घर सजावट की चीजे और हस्तकला लेने का शौक है तब तो आपको इस जगह की मुलाकात अवश्य ही करनी चाहिए। यह एक सरकारी सुपरमार्केट है। यहां से आप सारी, कपड़े, घर सजावट की वस्तुएं, फर्नीचर जैसी कई सारी वस्तुएं ले सकते हो। कलाप्रिय लोगों के लिए यह जगह एक स्वर्ग जैसी है। यहां पर आपको कुछ ऐसी भी चीजे मिलेंगी जो आपको भारत के सिर्फ कुछ राज्य में हीं मिलेंगी।
यहां पर आपको राजस्थानी बांधनी से लेकर कश्मीर के दुपट्टे तक कि सभी वस्तुएं मिल जाएंगी। कुछ ऐसी दुकान जहा पर आपको जाना ही चाहिए वह है मृगनयनी। जिसमें गुजरात और राजस्थान के राजाओं के कुछ सामान, साड़ी, कपड़े, रेडीमेड ब्लाउज, चांदी के गहने जैसी सारी बेहतरीन वस्तुएं मिल जाएंगी।इसके अलावा आपको पारंपरिक बंगाली तांट, ऊनी में से बनी हुई सारी भी मिल जाएंगी। दुकानों के बाहर बैठने वाले दर्जी हैं, जो ऑर्डर करने पर सलवार सूट और ब्लाउज बनाते हैं।
कॉलेज गली
कॉलेज गली पर कई सारी बड़ी-बड़ी विश्वविद्यालय और शिक्षण संस्थाएं आई हुई है। यहां पर बोई पार भी है, जहां पर जाकर आप पुरानी और नई पुस्तकें खरीद सकते हो। यह दुनिया का दूसरे नंबर का सबसे बड़ा पुस्तक बेचने वाला बाजार है। पुस्तकों के अलावा कॉलेज गली से आपको कुछ खेल संबंधित वस्तुएं भी मिल जाएंगी। यदि आप शादी समारोह के लिए खरीदारी करना चाहते हैं फिर भी आप इस जगह की मुलाकात ले सकते हो। यहां से आपको बेहतरीन सारी भी मिल जाएंगी। पर यहां का मुख्य केंद्र बिंदु पुस्तक है। यहां से आपको प्रसिद्ध साहित्य रचना की पुस्तकें भी मिल जाएगी लेकिन आपको उसे ढूंढने में थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी। जब आप इस जगह की मुलाकात कर रहे हैं तब इस जगह का प्रसिद्ध भारतीय कॉफी हाउस की मुलाकात लेना ना भूले।
सुडर गली
सुडर गली पार्क गली के नजदीक आई हुई हैं जो विदेशियों का मुख्य आकर्षण है। यहां पर हर समय हलचल होती रहती है। यहां पर बोहो शैली के कपड़े और सामान बेचने वाली कुछ दुकानें भी हैं। यदि आप को साइकेडेलिक प्रिंट्स, मंडला डिजाइन, ढीले-ढाले पायजामा स्टाइल पैंट, ड्रॉस्ट्रिंग स्कर्ट, रंग-बिरंगे झोला बैग पसंद करते हैं तब तो आपको यह जगह भी पसंद आने वाली है। यहां की सनशाइन नामक एक दुकान में हीपी फैशन के कपड़े मिलते हैं जो काफी लोकप्रिय है। इसके अलावा और भी कई सारी दुकाने हैं। यहां के राज के स्पेनिश कैफे की मुलाकात लेना ना भूले। जहां पर आपको काफी कम दाम में बहुत ही स्वादिष्ट भोजन मिलने वाला है। इस कैफे के साथ एक दुकान भी आई हुई है।
ऑक्सफोर्ड बुक स्टोर
यह प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड बुक स्टोर लेंड मार्क पार्क होटल के पास आया हुआ है। अगर आपको पुस्तकें और चाय पसंद है तो फिर आपको इस जगह की मुलाकात अवश्य ही करनी चाहिए। यहां पर आपको पुस्तक के अलावा मग, सुगंधित मोमबत्तियाँ, स्मृति चिन्ह, पेन और पोस्टकार्ड जैसी वस्तुएं भी मिल जाएंगी। अगर आपको वास्तविक दुनिया से कुछ आराम की जरूरत है तो फिर यह बिल्कुल सही जगह है। यहां की लकड़ी के पैनल की अद्भुत डिजाइन चैतन्य का अनुभव करती है। यहां पर एक छोटा सा चार बार नाम का एक कैफे भी आया हुआ है। यहां पर आपको गर्म और ठंडी चाय के साथ साथ अच्छा सा नाश्ता भी मिल जाएगा। खरीदारी के बाद कि पूरे दिन की थकावट को दूर करने के लिए यह एक बिल्कुल सही जगह है।
एस्पलेनैड
एस्पलेनैड कोलकाता का सबसे व्यस्त इलाका है। यहां पर आपको दुकान के साथ-साथ फुटपाथ पर फेरी लगाने वाले लोग भी मिल जाएंगे। इस बाजार में आपको खिलौनों से लेकर आभूषण तक, कपड़े, जूटे, अधोअस्त्रों जैसी सभी चीजें मिल जाएंगी। यहां पर आपको काफी कम दाम में बेग, सनग्लास और बेल्ट भी मिल जाएगा। लेकिन आपको यहां से खरीदारी करते समय थोड़ी सी सावधानी रखनी होगी क्योंकि यहां पर बिकने वाले सभी वस्तुओं की गुणवत्ता अच्छी नहीं होती। लेकिन यदि आप थोड़ा सा और घूमोगे तो फिर आपको कम दाम में भी काफी अच्छी वस्तुएं मिल जाएंगी। यहां पर आपको चमड़े में से बनी वस्तुएं की भी काफी सारी दुकान मिल जाएंगी। लेकिन आप कोई भी वस्तु खरीदते समय वस्तुओं के दाम पर सौदेबाजी करना ना भूलें।
चांदनी चौक बाजार
चांदनी चौक बाजार कार्यालय के पास में ही आया हुआ है और यह बाजार उसके कम दाम में बिकने वाले विद्युत उपकरणों की वजह से काफी लोकप्रिय हैं। लोग यहां पर उनके घर के सारे विद्युत उपकरण जैसे कि संगीत सिस्टम, लैपटॉप, टीवी इत्यादि खरीदने के लिए जाते हैं। यहां पर आप पावर बैंक, डिजिटल कैमरा, स्पीकर, लाइट, लैंप जैसे सभी विद्युत उपकरण खरीद सकते हो। यहां पर दीवाली और क्रिसमस के दिनों काफी हलचल होती है क्योंकि इन दिनों लोग अपने घर को सजाने के लिए लाइट की खरीदारी करते हैं। कई दुकानों पर आप अपने पुराने विद्युत उपकरण की मरम्मत भी कर सकते हो।
खरीदारी करने के लिए सबसे अच्छा समय
यदि आप कोलकाता से खरीदारी करने के बारे में सोच रहे हो तो फिर कौन सा समय ज्यादा उचित रहेगा इसके बारे में भी आपको पता होना चाहिए। कभी-कभी इन बाजारों में काफी अच्छा डिस्काउंट होता है। यह समय खरीदारी करने के लिए सबसे सही रहेगा। वैसे तो बंगाली लोग कई सारे उत्सव मनाते हैं लेकिन अधिकतर खरीदारी साल में दो समय हीं की जाती है। बंगाली नए साल से पहले और दुर्गा पूजा से पहले। इसलिए इस समय आपको कोई भी वस्तु का ताजा स्टोक भी मिल जाएगा। लेकिन अगर आपको भीड़ अच्छी नहीं लगती तो फिर आप सप्ताह के दिन में ही खरीदारी करने के लिए जाए।
Related articles
- If You are Planning a Trip to Pondicherry in 2020, These are the Places to Visit for Foodies, Beach Bums and Shopaholics!
- Add More Excitement to Your Trip to India's Silicon Valley by Visiting these Top 10 Malls in Bangalore in 2019
- A Shopaholic's Guide for Things to Buy from Goa! Beautiful Souvenirs Ideas Capture The Spirit of This Sunny Beach Destination!
- What to Buy in Jaipur: Pick Up These 10 Mesmerising Things from the Pink City Before You Head Back Home (2019)!
- When in Bangalore, Shopping Has to Be Part of the Itinerary! Here's What to Buy in Bangalore and Where From (2020)
हर मार्केट कुछ खास है
हमें यकीन है कि आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा । ऊपर बताई गई कोलकाता की जानी मानी मार्केट है और हर एक मार्केट की अपनी एक अलग खासियत है जो हमने आपको हमारे इस आर्टिकल के द्वारा बताई है । तो देर ना कीजिए और जल्द से जल्द इन्हें विजिट करें । अनुच्छेद पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ।