Related articles

कपडों को चुनते समय ध्यान में रखने वाली कुछ चीजे

न तो हम अपने आप को ज्यादा कपडों में लपेटना चाहते है और न तो कुछ इस तरह के कपड़े पहनना चाहते हैं जो सामरोह की थीम के साथ अच्छे से मिल ना सके। आजकल तो सभी लोग ऐसे ही कपड़े पहनना चाहते है जो फैशनेबल भी हो और साथ ही में आरामदायक भी। इन सभी बातों के साथ-साथ ऐसी कुछ बाते है जिनको ध्यान में रखना चाहिए जैसे कि उन पोषक को बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कपडे का प्रकार, पोषक में पाए जाने वाले सभी रंग एक - दूसरे के साथ अच्छे से मिल रहे है कि नहीं और सबसे महत्वपूर्ण बात किन कपड़ों के साथ कोंन सी साज-सजावट की चीजे ज्यादा अच्छी लगेंगी।

कपड़ों का फैशनेबल होने के साथ साथ आरामदायक होना भी उतना ही आवश्यक है। एसा ना हो कि आपने गर्मियों के मौसम में कुछ ऐसा पहन लिया जिसकी वजह से और भी ज्यादा गर्मी महसूस करे या फिर ठंडी की मौसम में कुछ ऐसा पहन लिया जिसकी वजह से आप पूरे जम ही जाओ। इसलिए कपड़ों को चुनते समय शादी किस मौसम में रखी गई है वो भी ध्यान मे रखे। अगर पार्टी गर्मियों की मौसम में है तो कुछ हल्के रंग के डेनिम, लिनन में से बनाए गए कपड़े पसंद करे। I इन दिनो में पॉलिस्टर, रेयोन, सिल्क में से बनाए गए कपड़े पहनना सही नहीं होगा। उन पर पसीने के दाग़ - ध्ब्बे भी ज्यादा दिखाई देंगे। सर्दियों के दिनों में उनी से बने कपड़े पहने जिनसे आपको ठंड भी कम लगे।

दूसरा साज-सजावट का समान

Source www.dream-weddings-magazine.co.uk

आप हर कपड़ों के साथ मैच आनेवाली कलाई घड़ी के साथ कलाई बैंड, कफ़लिंक, टाई बार, पॉकेट में रखने के लिए कोई फेंशी रुमाल रख सकते हो। पर हां वो आपके पोशाक, शेरवानी ब्रोच, कमर बैंड, दुपट्टे और स्टोल के साथ मैच होना चाहिए।

पुरषों के लिए शादी के 10 बेहतरीन कुर्ते

Source www.blingsparkle.com

कुर्ता और कोट

Source www.manyavar.com

अपने पारंपरिक फुल स्लीव कुर्ते के साथ पश्चिमी स्टाइल का हाफ स्लीव का कोट भी पहन सकते हो। कुर्ते को आप चूड़ीदार पजामा के साथ पहन सकते हो। कुर्ते के पॉकेट में कोई अच्छा सा पॉकेट स्क्वेयर रख दो। अगर फॉर्मल लुक चाहते हो तो आप टाइ भी पहन सकते हो। थोड़ा सा अलग दिखना चाहते हो तो आप एसेमेंट्रिक कोट भी पहन सकते हो और बेशक लोग आपको देखते ही रह जाएंगे।

हमारे पास यहाँ आधुनिक प्रिंट वाले नीले और सफेद रंग के कोट है जिसे आप क्रीम रंग के कोटन कुर्ता पजामा जौड़े के साथ पहन सकते हो। जो आपको manyavar पर से 7999 रुपए की कीमत में मिल जाएगा।

कुर्ता और जैकेट

Source m.indiamart.com

अगर घुटनों तक की लंबाई वाले लंबे कुर्ते आपको पसंद नहीं हो तो आप फुल स्लीव के जैकेट भी पहन सकते हो। खादी में से बने इस जैकेट को आप कोई रंगीन या फिर सफेद रंग के कुर्ते पर भी पहन सकते हो। इस कुर्ते की लंबाई घुटनों से कुछ कम होगी। इस कुर्ते को आप चिनोस पेंट पर भी पहन सकते हो । पॉकेट में एक पॉकेट स्क्वेयर रख दीजिए और कोई अपनी पसंद की अच्छी सी घड़ी पहन लीजिए । शाम के समारोह के लिए यह सबसे बेहतरीन पहरवेश होंगा।

हमने आपके लिए एक बहुत ही आकर्षक फुल स्लीव्स एंब्रोडरी जैकेट चुना है जिसे आप सफेद रंग के कुर्ता पजामा के साथ पहन सकते हो। इसे पर आप indiamart पर से 18500 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

चूड़ीदार कुर्ता पजामा

Source www.mangaldeep.co.in

अगर आप पूर्ण-परम्परागत रुप से किसी शादी समारोह में जाना चाहते है तो कुर्ता के साथ चूड़ीदार पजामा पहनने के अलावा कोई अन्य विकल्प नही है। आप अपने पुराने कुर्ते को भी चुन सकते है जौ आपने पिछली दीवाली कि पार्टि में खरीदा था, पर हम इसे कुछ अलग तरीके से पहनेंगे। हम इसे कोलहापुरी और जयपुरी जुत्ती के साथ पहनेंगे। जिससे आप शानदार और शाही दिखने वाले हो। आप इसके साथ कोई दुपट्टा भी चुन सकते हो जो आपके पजामा से अच्छी तरह से मिलता हो। हमारे पास आपके लिए कुछ हरा-पिस्ता रंग का सिल्क चुडिदार कुर्ता पजामा चुना है। इसे आप mangaldeep पर से मात्र 2,320 रुपए में खरीद सकते है।

धौती-पैन्ट

Source www.manyavar.com

खासतौर पर हल्दी समारोह के लिए पहने जाने वाले या शादी के दिन पहने जोने वाले धौती-पैन्ट जिसे कोई भी पहन सकते है। धौती पेंट के ऊपर कुछ एंब्रॉडरी काम किया हुआ कुर्ता और कुर्ते के ऊपर कोई स्टाइलिस्ट दुपट्टा पहन लीजिए । बस हो गए तैयार आप कोई भी समारोह में जाने के लिए । अगर कुछ अलग दिखना चाहते हो तो आप इसके साथ सफेद रंग के स्नीकर भी पहन सकते हो। नीले और सुनहरे रंग के कॉन्बिनेशन वाला यह धौती कुर्ता आपको manyavar पर से 4999 रूपये की कीमत में मिल जाएग।

पंजाबी कुर्ता

Source m.indiamart.com

पंजाबी लोग अपने भांगड़ा के लिए जाने जाते हैं। कोई भी शोर-शराबे वाली पार्टियां भांगड़ा के बिना अधूरी ही होती है। अगर आप भी भांगड़ा स्टार बनना चाहते हो तो हाफ या फुल स्लीव पंजाबी कुर्ता पजामा के साथ पंजाबी जूत्ती पहन लीजिए। इस पंजाबी कुर्ते के ऊपर आप कोई हाफ जैकेट भी पहन सकते हो। इस कोटन के नीले रंग के पंजाबी कुर्ता और सफेद रंग के पजामा को आप indiamart पर से 495 रूपये की कीमत में खरीद सकते हो ।

शेरवानी

Source www.manyavar.com

खासतौर पर दुल्हे के लिए तैयार की गई शेरवानी जो कि शताब्दियों से दुल्हे की पसंद रह चुकी है। इस एंब्रॉयडरी शेरवानी कुर्ते को आप अल्लादीन पेंट या सीधे पजामे के साथ पहन सकते हो। इसके साथ आप कोई अच्छी मैचिंग जूती पहन लीजिए। वैसे तो शेरवानी सदियों से पहनी जाती है लेकिन लगातार इन शेरवानी में कुछ नया बदलाव लाया जाता है। आजकल आधुनिक डिजाइन और जेब वाली नवाबी शेरवानी लोगों में कुछ ज्यादा ही प्रचलित है।

हमने आपके लिए शानदार डिजाइन और मैंडरिन कोलर वाली सदाबहार नीले रंग की शेरवानी चुनी है जिसे आप क्रीम रंग के चूड़ीदार पजामा के साथ पहन सकते हैं। यह शेरवानी manyavar पर 11,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध है।

काउल कुर्ता

Source www.amazon.in

अगर आप अपने आप को सधारण न होकर, एक खास परिन्दे की तरह किसी पार्टि (समारोह) में पेश करना चाहते है तो इसके लिए थोडा फैशनेवल काउल कुर्ता पहन सकते है। इस कोउल कुर्ते के साथ एक आकर्षित पेन्ट और पजामा पहन लीजिए और तैयार है आप समारोह के आकर्षण का केन्द्र बनने के लिए। इसके अतिरिक्त आप दुसरे आकार में उपलब्ध काउल कुर्ते ( जिसमे साधारण कट ही होते है ) को भी चुन सकते हो। इस के साथ जुती या फिर स्नीकर भी अच्छे लगेंगे। अपने दौस्तो और परिवार के सामने अपनी अद्भुत फैशन की समझ का प्रदर्शन करने के लिए आप तैयार हो।

हमने आपके लिए आधुनिक डिजाइन वाला, आकर्षित काउल कुर्ता चुना है जिसे खासतौर पर ग्रीष्म ऋतु में पहन सकते है। यह आपके लिए amazon पर मात्र 1799 रुपए में उपलब्ध है।

पथानी सूट

Source www.pantaloons.com

हमारे भारतीय रीति-रिवाज के अनुकूल एक सुन्दर परम्परागत पथानी शाही सूट आपकी भी पसंदो में से एक होगा। यह कई तरह के रंग और आकार में उपलब्ध होते हैं। यह शाही लिबास फैशनेबल होने के साथ-साथ बहुत ही आरामदायक भी है। घुटनों तक की लंबाई वाला फुल स्लीव का यह पठानी कुर्ता रेयोन फेब्रिक में से बना है। इसे आप pantaloons पर से 715 रुपए में खरीद सकते है।

असिमेट्रिक कुर्ता

Source www.amazon.in

आपको फैशनेबल और आधुनिक रखने के लिए यह असिमेट्रिक कुर्ता सबसे अच्छा विकल्प होगा। लोगो को आकर्षित करने वाला यह असिमेट्रिक कुर्ता काफी सारे विविधताओं में उपलब्ध है। इसके बटन बीच में ना होकर थोड़ी सी डायनी और होते हैं। गर्दन का आकार वी आकार या बोट आकार होता है। यह आकर्षित असिमेट्रिक कुर्ता काफी सारे विविधताओं में उपलब्ध है। इसके बटन बीच में ना होकर थोड़ी सी डायनी और होते हैं। गर्दन का आकार वी आकार या बोट आकार होता है।

बहुत ही अनोखा और स्टाइलिश असिमेट्रिक कट वाला यह कुर्ता नरम रेयोन फेब्रिक में से बना है। इसे आप amazon पर से 1679 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

अचकन (एक लम्बा पहनावा)

Source www.myntra.com

अचकन, अपनी आधी लंबाई तक ही बटन वाली, सामने से खुली पतली पट्टी वाली पोषाक को आप पेन्ट, पजामा और धोती-पेन्ट के साथ पहन सकते है। जौ आपको एक शाही नवाबी रुप देगी। ये दुल्ले की खासतौर पर पसंद रही है। आजकल तो यह कई तरह के रंग, एंब्रॉयडरी और कट में मिलने लगे हैं । इसे बनाने के लिए वेलवेट से लेकर सिल्क तक के सभी फेब्रिक का इस्तेमाल होता है। इसके साथ आप कंधों पर कोई दुपट्टा भी रख सकते हो और कोई मैचिंग जूती भी पहन सकते हो।
भूरे और काले रंग के इस कुर्ते को आप myntra पर से मात्र 2,796 रुपए की कीमत में खरीद सकते है।

लखनबी चिकन खाड़ी कुर्ता

Source www.manyavar.com

कुछ नैतिक पहनावा,जौ कितने लम्बे समय से प्रचलन में चल रहा है और आज भी ट्रेंड में है वह है लखनबी चिकन खाड़ी कुर्ता। लखनऊ की चिकन एंब्रायडरी आज भी लोकप्रिय है चाहे वह सारी में की गई हो, शर्ट में की गई हो या फिर कोई कुर्ते में की गई हो। धागों की बहुत ही आकर्षित डिजाइन वाला यह कुर्ता सिर्फ दिवालि या इद के लिए ही नहीं बल्कि शादी के कोई भी समारोह लिख के लिए भी सही रहेगा, चाहे वह मेहंदी हो या संगीत। अपने मनपसंद रंग का लखनबी कुर्ता पहन लीजिए और लाइमलाइट में आने के लिए हो जाइए तैयार। हमने आपके लिए पीले रंग का बहुत ही सुन्दर लखनवी कुर्ता चुना है जिसे आप manyavar पर से 7,999 रुपए में खरीद सकते हो।

इंडो वेस्टर्न कुर्ता

Source www.utsavfashion.com

अपने पारंपरिक भारतीय रूप को कुछ पश्चिमी स्पर्श देने के लिए आप इस इंडो वेस्टर्न कुर्ते को चुन सकते हो। कुर्ता पजामा के साथ ब्लेजर और स्नीकर्स - बेहतरीन विकल्प है। आज बाजार में कई तरह के इंडो वेस्टर्न कुर्ते उपलब्ध है। यह काफी लोकप्रिय भी हो रहे हैं क्योंकि इसमें आपको पारंपरिक और पश्चिमी दोनों तरह का रूप मिल जाएगा। आप कोई कोटन के कुर्ते को आरामदायक जींस के ऊपर भी पहन सकते हैं जो कोई भी पार्टी के लिए सही रहेगा। ये भारतीय और पश्चिमी परिधान के अच्छे से मिश्रण को आप utsavfashion पर से 11880 रुपए में खरीद सकते है।

कुर्ता और नेहरू जैकेट

Source www.myntra.com

शादी के इस मौसम में अपने पापा की अलमारी में से कोई भी एक नेहरू जैकेट ले लीजिए जिसे आप कोई भी कुर्ते के ऊपर पहन सकते हो। जेब में कोई अच्छा सा पॉकेट स्क्वेयर रख लीजिए और हो गए ना तैयार बिलकुल नेहरूजी जेसे। आप इस नेहरू जैकेट को कोई भी समारोह में जाने के लिए चुन सकते हैं।

पेश है आपके लिए मरून और सफेद प्रिंट वाला नेहरू जैकेट जो सिल्क फैब्रिक में से बने सफेद रंग के चूड़ीदार कुर्ता पजामा पर बहुत ही अच्छा लगता है। इसे आप myntra पर से 1924 रुपए की कीमत में खरीद सकते हो।

खाडी कुर्ता

Source www.iwearkhadi.in

भारतीय परम्परा और पहनावे की बात करे और खाडी कुर्ते को ही सामिल ना करे ये तो असम्भव है। सदियों से प्रचलित यह खाड़ी का कुर्ता पूरे विश्व में भारतीय पेहरवेश का प्रतिनिधित्व करता है। अगर आप असली भारतीय की दिखना चाहते है तो आप इस कुर्ते को चुन सकते हो। जिसे पैन्ट और जीन्स के साथ पहना जाता। आपके सामने यहां दोहरा रंग और मैडरिन कोलर वाला खाड़ी का कुर्ता प्रस्तुत है जिसे आप iwearkhadi पर से 1199 रुपए मे खरीद सकते हो।

आपके शादी के पोशाक को एक आधुनिक स्पर्श (कुर्ते का विकल्प)

अगर आपके पास पहले से ही बहुत सारे कुर्ते हो और इसे आप दौबरा शादी समारोह में नहीं पहनना चाहते तो आपके पास पश्चिमी पोशाक के भी काफी सारे विकल्प है।

फॉर्मल सूट

Source www.myntra.com

यह आवश्यक नहीं है कि आपके पास तीन पीस वाला टक्सीडो ही हो। आप कोई भी सफेद शर्ट के साथ पेंट और ब्लेजर पहन ले या फिर आप सूट भी पहन सकते हो। अगर आप चाहे तो इसके साथ टाइ भी पहन सकते हो। इसमें फूलों की प्रिंट वाला पॉकेट स्क्वेयर ज्यादा अच्छा लगेगा। यदि आप चाहें तो इसके साथ कुछ नया आजमा सकते हो। इस पश्चिमी पहनावे के साथ आप भारतीय जूती या फिर कोल्हापुरी चंपल भी पहन सकते हो।

सेमी-फॉर्मल सूट

Source www.myntra.com

अगर आप दुविधा में हैं कि क्या पहने फॉर्मल या फिर इन - फॉर्मल तो फिर आप सेमी - फॉर्मल के लिए जा सकते हो। इसमें आप अपनी पसंदीदा आरामदायक जींस पहन ले और उसके ऊपर कोई बंद गला वाला जैकेट। यदि हम समारोह में जाने की अंतिम क्षणों तक यह तय नहीं कर पा रहे कि क्या पहना जाए तो फिर सेमी - फॉर्मल एक बेहतरीन विकल्प होगा।

ट्रेंडी कैजुअल

Source www.myntra.com

अगर आप शादी में कुर्ता पजामा नहीं पहनना चाहते और आपको फैशन की भी इतनी समझ नहीं है तो फिर आप यह ट्रेंडी कैजुअल के लिए जा सकते हो। इस में आप टी - शर्ट और जींस के ऊपर एक ब्लेजर पहन ले। या फिर आप कोई भी फॉर्मल शर्ट और पेंट भी पहन सकते हो जिसके साथ अच्छे से पॉलिश किए हुए काले जूते पहन ले। इन कपड़ों में आप आरामदायक भी महसूस करेंगे और आपको तैयार होने में अधिक समय भी नहीं लगेगा।

Related articles

From our editorial team

देर किस बातकी? हो जाए तैयार|

अब तो आप भी बिना किसी हिचकिचाहट के शादी के इस मौसम मे अपने आपको एक से बढकर एक कुर्ते मे सज्ज करके सबसे अलग दिख सकते हो|