समय आ गया है पुरुषों के फैशनेबल होने का

जब हम फैशन की बात करें तो हमारे दिमाग में फैशन के साथ सिर्फ महिलाओं का नाम ही जुड़ा है। आज तक आपने पुरुषों के कपड़ों के विज्ञापन कितने देखे हैं? निसंदेह बहुत ही कम देखे होंगे। जबकी महिलाओं के लिए कपड़ों और फैशन के विज्ञापन हर जगह पाए जाते हैं। हालांकि महिला पुरुषों से कुछ ज्यादा फैशनेबल होती हैं पर अब पुरुषों के लिए थी फैशनेबल होने का समय आ गया है। अच्छा दिखना किसे पसंद नहीं है? आजकल पुरुष भी अच्छे कपड़े पहनकर को दूसरे से अलग और अच्छे दिखना चाहते हैं। आमतौर पर लोगों के दिमाग में यह गलतफेमी होती है कि पुरुष काफ़ी कम खरीदारी करते हैं। तो आइए आज हम यह गलतफहमी तोड़ देते हैं ।

कपड़ों की खरीदारी करते समय हमें सिर्फ वह कैसे दिखते हैं यही ध्यान में ना रखकर और कई सारी बातों को ध्यान में रखना चाहिए जेसे कि उन कपड़ों की ब्रांड कपड़ों की कीमत। पुरुष आमतौर पर ज्यादातर आरामदायक और सरल दिखने वाले कपड़े पसंद करते हैं।

पुरुषों के लिए कपड़ों के प्रकार

आमतौर पर अलग-अलग अवसर पर पहने जाने वाले कई प्रकार के कपड़े होते हैं। पर मुख्य रूप से कपड़ों के दो प्रकार होते हैं हालांकि कपड़े का तीसरा प्रकार भी है जो खासतौर पर कोई सादी - समरोह में पहने जाते हैं जिसे ' एथेंनिक वियार 'कहते हैं । यहां पर हम कपड़ों के दो मुख्य प्रकारों के बारे में बात करेंगे ।

कैजुअल कपड़े

कैजुअल कपड़े पश्चिमी कपड़े जैसे ही होते हैं । यह कपड़े आज के लोगों की पहली पसंद होती है। यह कपड़े स्टाइलिश भी होते हैं और साथ में आरामदायक भी होते हैं। जींस, टीशर्ट, शर्ट शॉर्ट्स ये सब कपड़े कैजुअल कपड़ों में आते हैं जो आमतौर पर सभी को पसंद है। कैजुअल कपड़ों में ऐसे कई सारी ब्रांड के कपड़े भी मिलते हैं जिन्हें गर्मियों के मौसम में पहन सकते हैं , जो काफी आरामदायक होते हैं और स्टाइलिश भी लगते हैं। यह कपड़े आज की पीढ़ी की पहली मांग होती है। इन कपड़ों का रंग भी काफी हल्का होता है जो गर्मियों के दिनों में सही रहेंगे।

फॉर्मल कपड़े

व्यवसायिक लोगों के लिए आजकल फॉर्मल कपड़े भी बहुत ही आवश्यक बन रहे हैं। पहले के दिनों में फॉर्मल कपड़े के लिए सूट और टाई को आमतौर पर पसंद किया जाता था। जिसे कोई मीटिंग या फिर उस तरह के कोई अवसर पर पहना जाता था। पर आजकल लोगों को आरामदायक कपड़े ज्यादा पसंद है और ऐसे कपड़े जिनसे वह हम स्मार्ट भी देखें । 21वीं सदी की शुरुआत में टाइट शर्ट को फॉर्मल कपड़ों के लिए चुना जाता था । आजकल लोग फॉर्मल कपड़ों के लिए ऐसे कपड़े को चुनते हैं जो आरामदायक हो, ट्रेंड में भी हो और उनके ऊपर अच्छे लगे।

पुरुषों के लिए दुनिया के सबसे अच्छे ब्रांड

आज की सदी के लोग ट्रेंड शब्द को कुछ ज्यादा ही पसंद कर रहे हैं। जब हम पुरुषों के कपड़े की खरीदारी की बात करें तो आपके दिमाग में ऐसे कई सारे ब्रांड के नाम आते होंगे। पर क्या कभी आपने दुनिया के सबसे अच्छे ब्रांड के बारे में सोचा है ? हमारे पास यहां दुनिया की सबसे अच्छी ब्रांड है। जिन ब्रांड के कपड़े पहनकर कोई भी पुरुष स्मार्ट और केस्जुअल दिख सकते हैं।

लिवाइस

Source www.levi.in

यह इतना लोकप्रिय ब्रांड है कि इसे कोई परिचय की आवश्यकता नहीं है। इसके कैजुअल कपड़े काफी लोकप्रिय है। लिवाइस के पास पुरुषों के कपड़े और अन्य साज - सजावट के सामान के कई सारे प्रकार है। और इन सब में लिवाइस के जींस पूरी दुनिया में पसंदीदा कपड़ों में से एक है । 160 साल पहले से यानी कि 1960 - 1970 से लेविस के कपड़े लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं । लेविस के पास जींस, ट्राउजर, शर्ट, टी शर्ट, शॉर्ट्स, जैकेट स्वेटर और अन्य सजावट के सामान के कई सारे प्रकार उपलब्ध है। उसका सबसे लोकप्रिय पेहरवेश यानी कि जींस के भी कई सारे प्रकार है जैसे कि - फिट, स्किनी, स्ट्रेट, स्लिम, बूटकट और रिलैक्स।

पेपे जीन्स

Source www.pepejeans.com

1973 में लंदन में इस ब्रांड की स्थापना हुई थी । इस ब्रांड में भी कपड़ों के कई सारे प्रकार मिल जाते हैं। इस ब्रांड में भी आपको जींस के कई सारे प्रकार मिल जाएंगे जैसे कि स्लिम, फिट, स्किन टाइट, रिलैक्स, रेगुलर। इस ब्रांड के पास डेनिम के भी कई सारे विविधता है जैसे की जैकेट, कोट, टी शर्ट, ट्राउजर। आम दिनों में पहनने के लिए आपको सभी कपड़े इस ब्रांड से मिल जाएंगे।

एडिडास

Source m.shop.adidas.co.in

ऐसा कोई भी नहीं होगा जिन्होंने एडिडास का नाम ना सुना हो। बाजार में इस ब्रांड के स्पोर्ट्स जूते बहुत ही लोकप्रिय हैं। शुरुआती दिनों में एडिडास सिर्फ जूते ही बेचते थे, पर आज इसने शर्ट , जैकेट , ब्राउज़र जैसे कई सारे कपड़े बेचना शुरू कर दिया है। इस ब्रांड के खेल में पहनने वाले कपड़े सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। लोकप्रिय खिलाड़ियों के जैकेट , स्वेटर और जर्सी में आपको इस ब्रांड का लोगो देखने मिलेगा । कहां जाता है कि जहां भी खेल है वहां एडिडास है। आजकल तो एडिडास के डिओड्रेंट, बैगपैक, जैकेट एसी कई सारी वस्तुएं मिलने लगी है।

नाइकी

Source www.nike.com

एडीडास का प्रतिस्पर्धी यानी कि नाइकी। नाइकी भी अपने जूतों के लिए काफी लोकप्रिय है। जूतों के अलावा आपको इस ब्रांड के टीशर्ट, शर्ट ,जैकेट ,स्वेटर, हुडिस, शॉट्स, ट्राउजर और अन्य कई सारे कपड़े मिल जाएंगे । इसके अलावा यह ब्रांड बैग, बेग पेक, टोपी, दस्ताने और हैंडबैंड भी बेचती है।

वान ह्युसेन

Source www.vanheusenindia.com

यह एक अमेरिका की कंपनी है । इसे फिलिप्स वान ह्युसेन कॉर्पोरेशन के नाम से जाना जाता है। इस ब्रांड के आपको फॉर्मल और केस्जुअल दोनों तरह के कपड़े मिल जाएंगे । पुरुषों के लिए आपको इस ब्रांड के जींस ,शर्ट , सूट, जैकेट की कई डिजाइन मिल जाएंगी। इसके जूते , ट्रैक पैंट्स, इनरवियर , जोगर्स सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। पूरी दुनिया में यह ब्रांड सबसे लोकप्रिय ब्रांड है।

लुईस वुइटन

Source us.louisvuitton.com

यह कंपनी 150 साल पुरानी है। ब्राड को उसके नाम के प्रारंभिक अक्षर एलवी से भी जाना जाता है । इसकी शुरुआत एक छोटे से लेबल से हुई थी पर यह आज पूरी दुनिया में लोकप्रिय बन चुकी है। इस ब्रांड की चीजे थोड़ी सी महंगी आती है पर उनकी गुणवत्ता भी उतनी ही अच्छी होती है। इस ब्रांड से आपको कैजुअल और फॉर्मल दोनों तरह के कई सारे कपड़े मिल जाएंगे । इसके अलावा यह ब्रांड बैगपैक और पुरुषों के लिए अन्य सजावट की वस्तुएं भी बेचती है।

हर्मीस

Source www.cataloguing.info

हर्मीस‌ के फॉर्मल कपड़े ज्यादा प्रसिद्ध है हालांकि इस ब्रांड के कई सारे कपड़े मिलते हैं। इस ब्रांड के शर्ट, सूट , टाइ, बैग, खड़ी, बेल्ट और अन्य कई सारी वस्तुएं मिलती है । 2015 में इस कंपनी में एप्पल के साथ भागीदारी की थी। और तब एप्पल ने स्मार्ट वॉच लॉन्च की थी जो भी काफी लोकप्रिय है। ये घड़ी काफी सारी डिजाइन में उपलब्ध है। अगर आप एक ऐसे इंसान हो जिनको टेक्नोलॉजी से काफी प्यार है तो फिर आपको यह घड़ी खरीदनी ही चाहिए।

प्रादा

Source www.vogue.com

यह एक इटालियन कंपनी है। यह लेधर के जूते , लेेधर के बैग, इत्र और पुरुषों के लिए मिलने वाली अन्य साज - सजावट की वस्तुएं बेचती है। प्रादा के पास दुनिया के 618 बुटीक की डिजाइन है।

इसके अलावा आपको इस ब्रांड के वॉलेट, टीशर्ट , पोलो शर्ट और सनग्लास भी मिल जाएंगे। ये दुनिया भर में पुरुषों के लिए कई सारे फैशन शो का भी आयोजन करता है।

शनेल

Source www.google.com

यह एक फ्रेंच की ब्रांड है । इसके कपड़े भी काफी आरामदायक होते हैं। ये काफी सारे प्रकार के कपड़े बेचते हैं। स्विमिंग सूट से लेकर जैकेट तक सभी कपड़े आपको इस फ्रेंड से मिल जाएंगे। इसके अलावा इस ब्रांड से आफ जूते, हेड वियर, सनग्लास और बेल्ट भी खरीद सकते हो।

पुरुषों के लिए सबसे अच्छी भारतीय फॉर्मल और कैजुअल ब्रांड

कैजुअल ब्रांड

पीटर इंग्लैंड

Source www.peterengland.com

पुरुषों के कपड़ों के लिए लोकप्रिय इस पीटर इंग्लैंड ब्रांड को 2000 की साल में भारत के आदित्य बिरला ग्रुप ने खरीदा था‌। इको नोमिक टाइम्स द्वारा किए गए सर्वे ने इस ब्रांड को लगातार सात बार टॉप 5 ब्रांड में से एक घोषित किया था। आपको इतने कम दाम में इतने अच्छे और आरामदायक कपड़े और कहीं नहीं मिलेंगे। इस ब्रांड के डेनिम के, लिनन के, समारोह में पहनने के लिए और भारतीय कुर्ते जैसे कई कपड़े मिल जाएंगे।

पीटर इंग्लैंड के 700 से अधिक ब्रांड आउटलेट और 3000+ मल्टी-ब्रांड आउटलेट हैं, इसलिए अगर आपको भी ऑफलाइन खरीदी करना पसंद है तो इस ब्रांड की कोई अच्छी सी दुकान अपने शहर में ढूंढ लीजिए।

मौंटे कारलो

Source www.montecarlo.in

क्या आपको भी ये लग रहा था कि मोंटे कारलो एक विदेश की ब्रांड है ? तो ये आपकी गलतफहमी है। ये एक भारतीय ब्रांड है जो 1984 में ओसवाल वूलेन मिल्स लिमिटेड द्वारा स्थापित की गई थी और इसका मालिका लुधियाना, पंजाब में आई हुई मूल कंपनी नाहर ग्रुप है।

उनके पूरे भारत में 1,300 से ज्यादा मल्टी-ब्रांड आउटलेट हैं। इस ब्रांड से आपको पुरुषों के लिए शर्ट्स, जैकेट, बरमूडा, शॉर्ट्स, ट्रैक सूट, ट्राउजर, डेनिम शर्ट, लोअर सेट और अन्य कई सरी वस्तुएं मिल जाएंगी । इसकी गुणवत्ता भी काफ़ी अच्छी होती है। इतने कम दाम में इतनी अच्छी गुणवत्ता आपको और कई नई मिल सकती।

फ्लाइंग मशीन

Source www.myntra.com

इस कंपनी का मालिक अरविंद लिमिटेड है। जो भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में सबसे बेहतरीन डेनिम के उत्पादकों में से एक है। इस ब्रांड से पुरुषों के लिए आपको टी-शर्ट्स, शर्ट्स, पोलो शर्ट्स, स्वेटर और स्वेटशर्ट्स, जैकेट्स से लेकर जींस, ट्राउज़र, जॉगर्स तक की कई सारी वस्तुएं मिल जाएंगी। वे अपनी जींस और कैज़ुअल कपड़ों के लिए सबसे ज्यादा पसंदीदा है।

मुफ्ती जीन्स

Source in.pinterest.com

यह ब्रांड सिर्फ अपने कैजुअल कपड़े के लिए जानी जाती है। इस ब्रांड को दिन ब दिन अधिक लोकप्रियता मिल रही है। इस समय पूरे भारत में इस ब्रांड के बड़े स्टोर, मल्टी-ब्रांड आउटलेट और अन्य ब्रांड आउटलेट के 1500 से ज्यादा आउटलेट हैं। शर्ट, जींस, जैकेट, ब्लेज़र, पैंट, टी-शर्ट और जूते जैसे कई सारे फैशनेबल कपड़े इस ब्रांड से मिल जाएंगे ।

पुरुषों के लिए कपड़ों के फॉर्मल ब्रांड

रेमंड

Source raymondcustomtailoring.com

रेमंड यानी कि विश्वास और संतोष । एक भारतीय फैशन रिटेलर है जो मुंबई, महाराष्ट्र में आई हुई है। अपने फॉर्मल कपड़ों के लिए ज्यादा प्रसिद्ध है। इस ब्रांड से आपको पुरुषों के लिए सूट-शर्ट, ट्राउजर, फॉर्मल पैंट, टाई और अन्य कई सारी वस्तुएं मिल जाएंगी। रेमंड एक ऐसी ब्रांड है जिसे सभी उम्र के लोग पसंद करते हैं।

लुईस फिलिप

Source www.myntra.com

एक और इसी ब्रांड जिसका नाम सुनकर आपको लगेगा कि ये विदेश की ब्रांड है पर नहीं यह सत प्रतिशत भारत की ही ब्रांड है। यह ब्रांड भी सिर्फ़ पुरुषों के कपड़ों के लिए ही प्रसिद्ध है । ये कंपनी का मालिक मदुरा फैशन एंड लाइफस्टाइल है जो आदित्य बिरला ग्रुप का एक भाग है। लुईस फिलिप 2018 तक भारत की कपड़ों ले लिए सबसे ब्रांड थी। इस ब्रांड से आपको पुरुषों के लिए केजुअल कपड़े, फॉर्मल कपड़े, सेमी फॉर्मल कपड़े और डेनिम के कपड़े ऐसे सभी तरह के कपड़े मिल जाएंगे। 25 सालों के बाद ये ब्रांड ना केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में लोकप्रिय बन चुकी है।

ब्लैकबेरी

Source m.blackberrys.com

भारत की एक ऐसी ब्रांड जिस में से आपको पुरुषों के लिए कैजुअल और फॉर्मल दोनों तरह के कपड़े मिल जाएंगे। इस ब्रांड में से आप शर्ट्स, ब्लेज़र, सूट, ट्राउज़र, पैंट, डेनिम और नाइट आउटफिट्स जैसे कपड़े खरीद सकते हो। यह ब्रांड के फॉर्मल जूते भी काफी पसंदीदा है। पूरे देश में इसके 200 से भी ज्यादा आउटलेट है।

मयूर

Source www.mayurfabrics.in

मयूर शूटिंग, जिसे मयूर से नाम से ही जाना जाता है। इस ब्रांड के भी आपको फॉर्मल और कैजुअल दोनों कपड़े मिल जाएंगे, लेकिन ये ज्यादातर फॉर्मल कपड़े के लिए ही प्रसिद्ध है। इस ब्रांड से आपको लिनन, सादी के लिए, सफारी सूट, यूनिफ़ॉर्म और कैजुअल कपड़े मिल जाएंगे। यह ब्रांड भारत की अन्य ब्रांड जितनी प्रसिद्ध नहीं है, पर यह कम कीमत में काफी अच्छी गुणवत्ता वाले कपड़े देती हैं।

ऑनलाइन + ऑफलाइन शॉपिंग के लिए टिप्स और ट्रिक्स

फैशनेबल कपड़ों की खरीदारी करते समय, नीचे दी गई बातों को ध्यान में रखें:

गुणवत्ता
चाहे आप ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हो या ऑफलाइन, लेकिन कपड़े में इस्तेमाल किए गए फैब्रिक की गुणवत्ता की जांच कर ले। हालांकि यह सब एक से एक बढ़िया ब्रांड है लेकिन फिर भी हम कभी कभी धोखा खा सकते हैं। ये जांच भी कर ले कि आप कपड़ों के लिए जो कीमत दे रहे हो उन कीमत के अनुरूप आपको गुणवत्ता भी मिल रही है कि नहीं ।

हमेशा रिव्यू और रेटिंग की जाँच करें
यह उन लोगों के लिए है जो ऑनलाइन खरीदारी करना चाहते हैं। बहुत से लोग इस पहलू को ध्यान में नहीं रखते और दूसरे लोगों की उस कपड़ों के बारे में क्या राय है यह जाने बिना ही कपड़ों की खरीदारी कर लेते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि ऑनलाइन जो दिखाया जाता है उससे काफी अलग वस्तुएं ही हमें मिल जाती है। इसलिए खरीदारी करते समय रिव्यू और रेटिंग को भी जांच ले।

केवल प्रामाणिक ऑनलाइन स्टोर से ही खरीदे
आजकल कई सारे नकली ऑनलाइन स्टॉल भी आ रहे हैं । अगर कोई ऐसा ऑनलाइन स्टोर है जो आपको काफी अच्छा डिस्काउंट दे रहा है तो वह नकली भी हो सकता है। आपको इन सब से बचना चाहिए। यह सब आप को लूटने की ही कोशिश करते हैं।

सीओडी का उपयोग करें
जहां तक हो सके कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन ही चुने। जब आपको सही तरह से वस्तु मिल जाए तभी उसकी कीमत चुकाए।

कूपन और ऑफ़र
कैशबैक और कूपन के रूप में आपको कई सारे डिस्काउंट भी मिल सकते हैं। उन कूपन और डिस्काउंट की अच्छी तरह से जांच कर ले। अलग-अलग ऑनलाइन स्टोर पर एक ही वस्तु की कीमत जांच करें और जहां से आपको सबसे अच्छा डिस्काउंट मिले वहीं से खरीदारी करें।

आरामदायक कपड़े सबसे पहले पसंद करे
इसका कोई मतलब नहीं रहेगा कि आपने बहुत ही फैशनेबल शर्ट खरीद लिया है लेकिन शर्ट को पहनते ही आपको अधिक गर्मी महसूस हो रही हैं और आप आरामदायक महसूस नहीं कर रहे| इसलिए कपड़ों में इस्तेमाल किए गए फेब्रिक भी ध्यान में रखें। ऐसे ही कपड़े चुने जो स्टाइलिश भी हो और आरामदायक भी।

Related articles

From our editorial team

पुरुषो के लिए फैशन और स्टाइल की दुनिया

अब कोइ भी पुरुष भी इन ब्रांड के कपड़ो और अन्य साज - सजावट की वस्तुओं की मदद से महिला जितने ही, बल्कि उनसे अधिक फैशनेबल और स्टायलीस्ट दिख सकते है| हो जाए तैयार, फेशन की दुनिया मे महिलाओ को पीछे छोड़ने के लिए|