समय से पहले त्वचा में झुर्रियां आने के पूर्व के कुछ संकेत जिन्हें आपको नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए

20 की उम्र में ही आँखों के किनारे काले घेरे

Source www.google.com

हमें अपनी त्वचा के अच्छी देखभाल करनी ही चाहिए चाहें हमारी उम्र कुछ भी हो| अगर आप मॉइस्चराइजर या फिर अच्छी क्वालिटी की सन ब्लाक क्रीम का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो मुमकिन है की त्वचा में समय से पहले झुर्रियां पड़ने के पहले के संकेत आपको 20 की उम्र में ही देखने को मिल जाएँ| ऐसी अवस्था में आपको एंटी एजिंग फोर्मुले वाली क्रीम इत्यादि लगाने की आवश्यकता पड़ सकती है| ऐसे कुछ संकेतों में से एक है आँखों के किनारे काले घेरे| आँखों के नीचे की त्वचा काफी कोमल होने के कारण सबसे जल्दी असर दिखाती है, यह काफी ढीली लगने लगती है और बाकि चेहरे की त्वचा से अधिक गहरे रंग की दिखने लगती है| अगर आप ऐसे घेरे अपनी आँखों के किनारे देखें तो आपको तुरंत अपनी त्वचा की देखभाल की ओर ध्यान देना चाहिए|

नाक और ऊपरी होंठ के पास महीन लकीरें

Source www.google.com

कभी कभी ये लकीरें इतनी हलकी होती हैं की आप इन्हें नज़रअंदाज कर देते हैं लेकिन ये लकीरें भी त्वचा के जल्दी बूढ़े होने का संकेत हो सकती हैं| हो सकता है की आपकी त्वचा ऐसे संकेत देकर आपको आगाह कर रही हो| आपको तुरंत इसपर ध्यान देकर उचित देखभाल शुरू कर देनी चाहिए वर्ना शायद त्वचा को ज्यादा नुक्सान हो जाय|

त्वचा की अति रंजकता (हाइपर पिगमेंटेशन)

Source www.google.com

इस अवस्था में त्वचा का रंग असमान होने लगता है और त्वचा पर कई जगह गहरे रंग के धब्बे नज़र आने लगते हैं| ऐसा आमतौर पर त्वचा में मौजूद मेलानिन के असमान स्तर की वजह से होता है, इसलिए कभी तो यह धब्बे हलके लगते हैं लेकिन ज्यादा गंभीर स्थिति में यह धब्बे बहुत गहरे रंग के होते हैं और काफी भद्दे लगते हैं| आपको ऐसी स्थिति में अपनी त्वचा की पूरी देखभाल करना बेहद ज़रूरी हो जाता है जिससे हाइपर पिगमेंटेशन की परेशानी को काबू में कर सकें| यह मुख्यतः चेहरे में गालों पर, होठों के किनारे, नाक पर या फिर माथे पर दिखाई देता है|

भारत में मिलने वाली सर्वोत्तम एंटी एजिंग क्रीम

ओले रिजेनेरिस्ट माइक्रो स्कल्पटिंग क्रीम

Source www.purplle.com

एंटी एजिंग क्रीम के लिए ओले कंपनी का नाम ऐसे लोगों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है, जो 30 की उम्र से ही त्वचा की ऐसी समस्याओं से उलझ रहे हैं| हम आपको ओले की रिजेनेरिस्ट एडवांस्ड एंटी एजिंग माइक्रो स्कल्पटिंग स्किन क्रीम इस्तेमाल करने की राय देते हैं| यह क्रीम कुछ ऐसे एडवांस्ड फोर्मुले के साथ आती है जो 20 से 40 तक कि उमर की महिलाओं के लिए उपयुक्त होती है| वास्तव में इस क्रीम के इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा की दिखने वाली उम्र को लगभग 4 साल कम कर सकते हैं, पर हाँ ऐसा एक ही रात में तो नहीं हो सकता, इसके लिए आपको इस क्रीम के इस्तेमाल के साथ थोडा धैर्य रखना भी ज़रूरी है| यह क्रीम त्वचा की बाहरी परत को सुधारती है और त्वचा की कोशिकाओं को ताज़ा करती है| इस क्रीम से त्वचा को मिलने वाली नमी बिलकुल भी चिपचिपी नहीं होती जिससे पुरे दिन त्वचा को एक चिपचिपाहट रहित सुखद एहसास होता रहता है| हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त इस क्रीम का इस्तेमाल कोई भी आँख मूँद कर कर सकता है| इस क्रीम को आप पर्पल डॉट कॉम से रूपए 1699/- में खरीद सकते हैं|

अल्युवा एंटी एजिंग रेजुविनेटिंग आयुर्वेदिक क्रीम

Source www.snapdeal.com

अल्युवा एक विश्वसनीय नाम है जो की प्राकृतिक नुस्खों से त्वचा की ऐसी समस्याओं के लिए उत्पाद बनाता है| इस कंपनी की एंटी एजिंग रेजुविनेटिंग क्रीम महिलाओं और पुरुषों के लिए समान रूप से फायदेमंद होती है| ये क्रीम कुछ कुछ चेहरे के लेप या हर्बल फेस मास्क के जैसी होती है बस ये की एक क्रीम के रूप में आती हैं| इसमें इस्तेमाल होने वाले घटक पूरी तरह प्राकृतिक होते हैं जैसे जौ, खीरे के बीज, शता धौता घ्रिता, मंदुक्परनी का अर्क और अन्य आवश्यक तेल जैसे जोजोबा, कैलेंडुला, आर्गन इत्यादि| यह कमाल की क्रीम हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है और यह त्वचा की 7 परतों के नीचे जाकर असर दिखाती है और त्वचा को भीतर से तारो ताज़ा बनाती है| इसीलिए इसका असर भले थोडा देर से हो लेकिन बहुत अच्छा होता है| फ्लिपकार्ट से यह क्रीम रूपए 560/- में खरीदी जा सकती है|

गार्निएर रिंकल लिफ्ट एंटी एजिंग क्रीम

Source www.amazon.in

अगर आपका बजट कुछ कम है तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्यूंकि गार्निएर कंपनी की यह क्रीम भी एक सही विकल्प है जो ज्यादा महंगी भी नहीं है| चेर्री और बिल्बेर्री के मिले हुए अर्क को इस्तेमाल करके बनी यह क्रीम आपकी त्वचा को कसा और तारो ताज़ा रखती है, और यह त्वचा के ऊपर एक अलग से परत की तरह जमी नहीं रहती जिससे आपकी त्वचा बिलकुल प्राकृतिक लगती है| मुख्यतः झुर्रियों वाली त्वचा पर काम करती है और त्वचा में एक कसाव पैदा करती है| इस तरह की त्वचा के लिए गार्निएर की ये क्रीम काफी बेहतर नतीजे देती है और इसका प्रो-रेटिनल फार्मूला आपकी त्वचा के ढले हुए स्वरूप को सुधरने में मदद करता है| ऐमेज़ॉन पर रूपए 221/- यह क्रीम खरीदी जा सकती है|

नयूट्रोजेना रैपिड रिंकल रिपेयर मॉइस्चराइजर

Source www.amazon.in

नयूट्रोजेना का मॉइस्चराइजर एसपीएफ 30 फार्मूला वाला एक बेहतरीन उत्पाद है, ये फार्मूला आपकी त्वचा को यूवी ए और यूवीबीकिरणों से होने वाली क्षति को ख़तम करता है, जिससे त्वचा की कई और तकलीफें जैसे रंजकता, या त्वचा का ढलना भी ख़तम होता है| इस मॉइस्चराइजर में रेटिनॉल एस.ए., ग्लूकोस काम्प्लेक्स और ह्यालुरोनिक एसिड भी होता है जो त्वचा को प्राकृतिक नमी बनाये रखने के लिए मदद करता है| असल में कंपनी एक हफ्ते में ही दिखने वाले नतीजों का दावा भी करती है| त्वचा में मौजूद झुर्रियन या महीन लकीरें दूर करने के साथ साथ ये त्वचा की पूरी रंगत को भी निखरती है| आप इसके इस्तेमाल से क्रो फीट जैसी समस्या जो की आँखों के किनारे पर देखने को मिलती हैं का निवारण भी कर सकते हैं| प्रतिदिन इस्तेमाल करके आप एक महीने में बेहतर नतीजे देख सकते हैं और इसे आप नायिका डॉट कॉम पर रूपए 1123/- में खरीद सकते हैं|

वाओ स्किन साइंस एंटी एजिंग नाईट क्रीम

Source www.snapdeal.com

अगर आपकी त्वचा नाज़ुक है तो पैराबेंस और मिनरल ऑयल्स से परहेज रखना ज़रूरी है| और इसीलिए आप वाओ कंपनी की इस क्रीम पर भरोसा कर सकते हैं| एंटी एजिंग के लिए बाज़ार में मिलने वाले सबसे बेहतर उत्पादों में से एक है ये क्रीम| और क्यूंकि ये एक नाईट क्रीम है अर्थात इसे रात में सोने से पहले लगाया जाता है तो पूरी रात का शांत और सुकून भरा वातावरण इसे मिलता है आपकी त्वचा पर काम करने के लिए जिसका काफी अच्छा असर भी होता है| हर प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त यह क्रीम काफी हलकी भी होती है| इस क्रीम के फोर्मुले में अलोए की पत्तियों का रस, जैतून का तेल, ग्लिसरीन, शेया बटर, ह्यालुरोनिक एसिड और विटामिन्स मौजूद होते हैं जो आपकी त्वचा की खोई हुई ज़िन्दगी लौटने में मदद करते हैं| किसी भी प्रकार के हानिकारक केमिकल इसमें न होने के कारण यह काफी सुरक्षित होती है और यह कोलाजन संस्लेषण बढाने का काम करती है जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है| रूपए 640/- में आप इसे snapdeal.com से खरीद सकते हैं|

लैक्मे यूथ इनफिनिटी स्किन फर्मिंग डे क्रीम

Source www.amazon.in

त्वचा की पुनर्रचना करने के लिए अगर आप एंटी एजिंग क्रीम ढूंढ रहे हैं तो लैक्मे की यह क्रीम भी आपको मालूम होनी चाहिए| उम्र के साथ या फिर उम्र से पहले ही त्वचा की ऐसी समस्या जैसे त्वचा का ढलना, धब्बे होना, जलन होना, झुर्रियां होना, महीन लकीरें होना आदि के लिए यह क्रीम कारगर साबित होती है| यह क्रीम त्वचा में एक चमक पैदा करती है और आपके चेहरे पर एक नया तेज उबह्र कर आता है| इसमें मौजूद एसपीएफ15पिए ++ आपकी त्वचा को यूवी किरणों से बचाता है| इसके मुख्य घटक में आने वाले इन्स्टा कोलेजन त्वचा के कसाव को बनाये रखने का काम करता है| 30 से ऊपर की उम्र के होने पर भी आप अपने आप को 20 के आस पास वाली उम्र का महसूस करेंगे| इसका इस्तेमाल करते वक्त इसे चेहरे पर अच्छे से मसाज करते हुए लगाये जिससे इसके तत्व आपकी त्वचा में अवशोषित हो सकें| ऐमेज़ॉन पर रूपए 558/- में आप इस क्रीम को खरीद सकते हैं|

बायोटिक बायो यूथफुल नरिशिंग नाईट क्रीम

Source www.amazon.in

नाईट क्रीम के सेक्शन में यह एक और अच्छा विकल्प है जो की एंटी एजिंग के लिए बेहतर काम करती है| इसके घटकों में व्हीट जर्म, बादाम का तेल, सूरजमुखी का तेल, गाज़र और गलंगल का अर्क और मल्टी विटामिन्स होते हैं| जहाँ एक तरफ व्हीट जर्म और विटामिन्स त्वचा को अन्दर से मज़बूत बनाने का और उसे जवां दिखने का काम करते हैं वहीँ दूसरी तरफ विभिन्न तेल त्वचा की नमी को बरकरार रखने का काम करते हैं| व्हीट जर्म एक बहुत ही संवेदनशील तत्व होता है और ये त्वचा के भीतर से इसकी खुश्की और तनाव को बाहर निकलता है| ये जान लेना भी ज़रूरी है की इस क्रीम में कोई भी हानिकारक परिरक्षक तत्व या केमिकल नहीं होते| रूपए 173/- नायिका डॉट कॉम पर यह क्रीम उपलब्ध है|

लोटस हर्बल एंटी एजिंग ट्रांस्फोर्मिंग क्रीम

Source www.amazon.in

हर्बल और प्राकृतिक उत्पादों की श्रंखला में लोटस हर्बल एक विश्वसनीय नाम है| इसका सबसे लोकप्रिय उत्पाद है यूथ आरएक्स एंटी एजिंग ट्रांस्फोर्मिंग डे क्रीम| इस क्रीम की सबसे बड़ी खूबी यह है की इसमें एसपीएफ– 25 शामिल है और यह पूरी तरह से परिरक्षक तत्व और पैराबेन से मुक्त है| त्वचा की उम्र वाली समस्याओं जैसे त्वचा का ढीलापन, झुर्रियां आदि पर तो यह क्रीम काम करती ही है इसके साथ ही मुहांसों और दाग धब्बों पर भी यह उतनी ही कारगर साबित होती है| त्वचा की ऊपरी सतह पर काम करने के बजाय यह त्वचा के भीतर समा कर इसे एक नया निखार देती है| यह क्रीम एक gel के रूप में होती है जो की चिपचिपा बिलकुल नहीं होता और त्वचा पर डे क्रीम की तरह बहुत अच्छा काम करता है| इसमें पाए जाने वाले घटकों में जिनेप्लेक्स यूथ कंपाउंड होता है जो त्वचा को उभारने और कसा बनाये रखने का काम करता है| बेहतर नतीजे के लिए इसे एक महीने तक लगा कर देखें| लोटस हर्बल डॉट कॉम पर यह क्रीम रूपए 540/- में मिल जाएगी|

पौन्ड्स ऐज मिरेकल डे क्रीम

Source www.flipkart.com

पौन्ड्स कंपनी की यह क्रीम कुछ समय से बाज़ार में है और महिलाओं को आश्चर्यजनक नतीजे दे रही है| इस क्रीम मेंए सपीएफ 18 होता है जो सूर्य की हानिकारक युवी किरणों से रक्षा करता है| यह क्रीम पौन्ड्स की विकसित नै तकनीक और फोर्मुले रेटिनॉल सी काम्प्लेक्स पर आधारित है| ये कंपाउंड त्वचा के भीतर से त्वचा को ज़रूरी पोषण देता है और रेतिनोइड को उत्सर्जित करता है जो 24 घंटे तक काम करता है| यह क्रीम चेहरे के महीन लकीरों पर, झुर्रियों पर और तेज में कमी पर सीधे काम करती है और असर दिखाती है जिससे त्वचा काफी कोमल और आकर्षक नज़र आने लगती है| इसीलिए काफी महिलाऐं इस क्रीम को चुनती हैं| विटामिन बी3 होने से यह क्रीम त्वचा को मजबूती दिलाने में भी सहायक होती है जो लम्बे समय के लिए फायदेमंद होती है| नायिका डॉट कॉम पर यह क्रीम रूपए 449/- पर उपलब्ध है|

हिमालया हर्बल्स रिवाईटलाइज़िंग नाईट एंटी एजिंग क्रीम

Source www.flipkart.com

सर्वोत्तम 10 एंटी रिंकल क्रीम की सूचि में आखरी यह क्रीम जो की हिमालया कंपनी की है| कंपनी के अन्य सभी उत्पादों की तरह ही ये क्रीम भी किसी प्रकार के हानिकारक केमिकल और पैराबेन से मुक्त है इसलिए इसे संवेदनशील त्वचा के लिए भी उपयोग में लिया जा सकता है| यह क्रीम महिलाओं की कैसी भी त्वचा के लिए उपयुक्त है और यह पूरी तरह प्राकृतिक तत्वों से निर्मित है| इसमें इस्तेमाल होने वाले पदार्थ हैं क्रैब एप्पल, गेहूं, विभिन्न किस्म के तेल, निम्बू का अर्क, विटामिन सी इत्यादि| ये सारे घटक इस क्रीम को संवेदनशील त्वचा पर भी इस्तेमाल करने लायक बनाते हैं| झुर्रियों आदि जैसी समस्याओं के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं| रात में सोने से पहले रोज़ इसे लगायें और महीने भर में नतीजा खुद ही देख लें| फ्लिपकार्ट पर रूपए 221/- में इसे खरीद सकते हैं|

बढती उम्र वाली त्वचा की देखभाल कैसे करें

इन समस्याओं के लिए क्रीम तो अपना काम करती ही हैं पर आपको अपनी तरफ से भी कुछ कोशिशें करनी चाहियें| हम आपको यहाँ कुछ दे रहे हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं|

सूर्य की किरणों से त्वचा के सुरक्षा

Source www.google.com

यह सुरक्षा आपकी त्वचा के लिए हमेशा ज़रूरी है| चाहे जैसा भी मौसम हो अपने चेहरे पर सनस्क्रीन लगन मत भूलें क्यूंकि सूर्य की किरणों में UV किरणे त्वचा को बहुत नुक्सान पहुंचती हैं|

त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगायें

Source www.google.com

यह तो आपने बहुतों से सुना ही होगा और आप खुद भी जानते होंगे की त्वचा की नमी को बनाये और बचाए रखने से त्वचा लम्बे समय तक स्वस्थ रहती है| और इसके लिए बाज़ार में अनेकों बेहतरीन मॉइस्चराइजर मिलते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप यह काम कर सकते हैं| इससे त्वचा को ज़रूरी पोषण भी मिलता है जो अप अपनी चेहरे की चमक से समझ सकते हैं|

सफाई दिन में दो बार

Source www.google.com

अगर आप ये सोचते हैं की सुबह एक बार ही चेहरे को साफ़ कर लेना काफी है तो आपका यह जानना बहुत ज़रूरी है की दिन भर की धुप और प्रदुषण से आपके चेहरे को काफी नुक्सान होता है आगा यह गंदगी चेहरे पर जमी रह जाय तो और ज्यादा नुक्सान करती है और चेहरे पर मुहांसे या धब्बों की समस्यां बढ़ सकती है| अतः आपको शाम के वक्त भी चेहरे को अच्छी तरह साफ़ करना चाहिए|

अपने खाने और नींद को संतुलित रखें

Source www.google.com

एंटी एजिंग फोर्मुले वाली इतनी सारी क्रीम बाज़ार में उपलब्ध हैं पर आपको भी इस दिशा में अपने प्रयास करने चाहिये| आप कैसा खाना खाते हैं ये आपकी त्वचा पर असर ज़रूर डालता है| ज्यादा मीठा और दुग्ध वाले उत्पाद का सेवन न करें और पानी ज्यादा पीयें| और हाँ अच्छी नींद लेना भी सुनिश्चित करें|

From our editorial team

इसका भी ध्यान रखें

अब तक तो आप सब कुछ जान ही गए होंगे, कि कैसे इस समस्या से लड़ा जाए और उसे दूर किया जाए । साथ में यह भी ध्यान रखें कि आप हर क्रीम पर उसकी इंफॉर्मेशन ध्यान से पढ़ ले और जान ले कि कहीं वह करीम आपके लिए एलर्जीक तो नहीं है और अगर है तो उसका प्रयोग बिलकुल मत कीजिए, ऐसा करने से आपका चेहरा खराब हो सकता है । हम आशा करते हैं कि आपको अपने चेहरे के हिसाब से कोई ना कोई बढ़िया क्रीम मिल ही गई होगी । अनुच्छेद पढ़ने के लिए अपना धन्यवाद ।